इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Pan Card पर कितना loan मिल सकता है?
दोस्तों पैसों की जरूरत हर किसी के जीवन में होती ही है, अब जिस व्यक्ति के पास जरूरत के समय उतने पैसे ना हो, उसके पास जो एक तरह से एकमात्र विकल्प बचता है, वह है loan लेने का ।
वर्तमान में किसी भी Bank या वित्तीय संस्थान से अलग-अलग कामों के लिए loan लिया जा सकता है।
आज के समय में तो ऐसे Mobile Application और दुसरी सुविधाएं भी आ गए हैं, जिनसे आप घर बैठे ही loan के लिए आवेदन करके पैसे ले सकते हैं।
Loan लेने के लिए कई Documents लगते हैं, और PAN card loan लेने के लिए एक महत्वपूर्ण Documents है।
संभवत: आपने Aadhar Card से loan के बारे में सुना होगा पर कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि उन्हें आधार कार्ड पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है या Pan Card पर कितना loan ले सकते हैं?

यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर यही जानेंगे कि Pan Card पर कितना loan मिल सकता है?
या कोई व्यक्ति Pan Card से कितने तक का loan ले सकते हैं?
पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है (pan card par kitna loan mil sakta hai)

PAN Card पर आप कुछ mobile applications से 10,000 से लेकर 50,000 रुपए तक का loan ले सकते हैं।
असल में बात यह है कि सिर्फ PAN card पर आपको loan नहीं मिलता है।
Bank या loan देने वाली दूसरी संस्थाओं की बात करें तो वे आपको केवल Pan Card पर loan नहीं देती है।
Direct Pan Card या सिर्फ Pan Card पर आपको loan नहीं मिल सकता है।
और यदि आपसे कोई कहता है की आपको सिर्फ Pan Card पर loan मिल जायेगा, तो ज्यादा संभावना यही है कि आपके साथ Fraud करने का प्रयास किया जा रहा है।
हो सकता है कि आज के समय में Internet पर आपको कुछ ऐसी Mobile Application मिले जो सिर्फ आपको आपके Pan Card की Details के आधार पर loan दे,
लेकिन ज्यादातर मामलों में ऐसे Application trusted नहीं होते हैं, इसके द्वारा आप सही माने तो Fraud भी किया जा सकता है।
हां, Pan Card जरूरी दस्तावेज होता है, कोई भी loan लेने के लिए किंतु केवल Pan Card के आधार पर आपको Loan नहीं दिया जा सकता है।
किसी भी प्रकार का Loan लेने के लिए Bank आपसे दस्तावेज के रूप में Pan Card की मांग ज़रूर करता है।
बिना PAN Card कोई भी bank या वित्तीय संस्था आपको loan नहीं दे सकती है।
PAN card के साथ कई ज़रूरी Documents की आवश्यकता पड़ती है, जो Documents Loan लेते वक्त जरूरी होते हैं।जैसे –
- Aadhar Card
- Voter Card
- Address Proof
- Income Proof
- Bank statement
इन सारे Documents के साथ PAN card होना जरूरी है
क्योंकि अगर उधारकर्ता को Bank से सिर्फ PAN Card पर loan दे दिया जाता है, और यदि उधारकर्ता Loan की रकम को नहीं चूकता है, तो Bank के पास उस loan की रकम को Recover करने का कोई तरीका नहीं होता है।
इसी कारण Bank आपको सिर्फ PAN Card के आधार पर Loan नहीं दे सकती है।
पैन कार्ड पर लोन चाहिए चाहिए (PAN Card पर mobile applications से loan ले सकते हैं)
हमने ऊपर बताया कि Bank या दूसरे वित्तीय संस्था आपको सिर्फ Pan Card पर Loan नहीं देती हैं।
लेकिन कुछ ऐसी Online Websites और Online Mobile applications हैं, जिनके माध्यम से आप Pan Card पर loan ले सकते हैं।
लेकिन किसी भी app या website से loan लेते समय बहुत ही ध्यान देने की जरूरत होती है, क्योंकि Online Loan Application द्वारा कई बार ऐसा देखा गया है कि लोगों से से बहुत ही महंगी ब्याज दरें वसूलते हैं।
सामान्यत: यह देखा जाता है कि Loan Applications उपभोक्ताओं से 35% से लेकर 40% वार्षिक दर से ब्याज वसूलते हैं। इसके अलावा इसमें और भी कई सारे शुल्क जुड़ जाते हैं।
जिससे कुल मिलाकर Loan लेने वालों को नुकसान ही होता है।
जो भी Mobile Application से कहता है कि वह Pan Card के आधार पर आपको Loan दे देगा, तो सबसे पहले जरूरी है कि आप उसके Authoritication की जांच कर लें, कि वह app genuine है या नहीं।
क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है कि कई सारे loan application लोगो के साथ Fraud भी कर देते हैं।
एक बार आपको app की authenticity पता चल जाए ,उसके बाद आपको ब्याज दरों और Processing fees जैसे दूसरे Charges के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए और उसके बाद इनसे loan लेने के बारे में सोचना चाहिए।
यहां से loan लेते समय जरूरी है कि आप loan के नियम और शर्तों को पूरी अच्छी तरह से पढ़ कर समझ ले और उसके बाद ही किसी भी प्रकार का Online loan लेने के विषय में सोचें।
पैन कार्ड पर कितने पैसे मिलते हैं (mobile app से pan card पर कितना loan ले सकते हैं)
इस बारे में भी हमने ऊपर चर्चा की है। Online loan देने वाले Mobile Application से आप सामान्यतः 20000 से 50000 हजार तक का loan ले सकते हैं।
लेकिन फिर बात वही है कि Mobile app और website के जरिए लिए जाने वाले loan पर आपको भारी ब्याज दरों का भुगतान कराया जाता है।
कुछ ऐसे trusted mobile applications हैं, जिनसे आप pan card पर loan ले सकते हैं।
पर आपको ब्याज दरों में Loan की शर्तो आदि को अच्छे से जान लेना जरूरी है।
पैन कार्ड पर लोन (pan card पर loan देने वाले कुछ मुख्य apps)
Pan Card पर आप Mobile Application के जरिए Loan ले सकते हैं।
Mobile Application में Pan Card से Loan लेने के लिए खास प्रावधान होता है।
इस तरह से Loan देने वाले Mobile applications में से कुछ मुख्य Mobile application इस प्रकार है-
- Buddy loan
- True balance loan
- Indian lands
- CASHe
- CashFish app
- Dhani
- Nira
- Payme Indian
- Flipcash
- Home credit
इसे भी जरूर पढ़ें
पैन कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं?
अब बात करें कि इन Mobile Application से Pan Card पर Loan कैसे ले सकते हैं? तो सबसे पहले आप जिस भी App से Loan लेना चाहते हैं, आपको उस पर Register करना होता है।
उसके बाद आपको उसमें Loan का चुनाव करना होता है, कि आप कितना Loan लेना चाहते हैं।
उस Loan application के आवेदन वाले Option को चुनकर आप Loan के लिए online apply कर सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ जरूरी Documents Upload करने होते हैं, जिसकी जानकारी आपको उस App पर ही अच्छे से मिल जाएगी।
Loan लेने से पहले इससे संबंधित सभी जरूरी बातें अच्छे से जांच लेनी चाहिए।
पेन कार्ड लोन 20000(pan card Loan 20,000)
पेन कार्ड के जरिए आप ₹5000 से ₹20000 का लोन आसानी से ले सकते हैं। इस लोन को चुकाने की अवधि 3 महीने से 1 वर्ष तक की होती है।
आप विभिन्न app के जरिए विभिन्न प्रकार से इस लोन की प्राप्ति कर सकते हैं। प्रत्येक app के लिए अलग-अलग पुर्नभुगतान अवधि तय की जाती है।
यह आप पर निर्भर करता है कि आपकी किस app के जरिए पैन कार्ड (Pan Card) से लोन लेना चाहते हैं। विभिन्न प्रकार के apps के विषय में मैंने आपको ऊपर के अंशो में ही जिक्र किया है।
यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस app का चयन करके ₹20000 की राशि पैन कार्ड (Pan Card) के जरिए पाना चाहते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि पैन कार्ड से आप ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का लोन आसानी से किसी भी आरबीआई द्वारा रजिस्टर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ले सकते हो।
Pan card पर सिर्फ कुछ mobile applications के जरिए ही loan लिया जा सकता है।
Bank या दूसरे वित्तीय संस्थान आपको सिर्फ Pan Card से Loan नहीं देती हैं, इसके साथ दूसरे जरूरी Documents भी लगते हैं।
यहां हमने PAN card पर loan देने वाले कुछ Mobile Applications के बारे में भी जानकारी हासिल की है।
धन्यवाद
FAQ: पैन कार्ड लोन से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
पेन कार्ड पर हमें आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड सरकारी बैंक तथा प्राइवेट बैंक के द्वारा लोन मिल रहा है। साथ ही मनी व्यू, ट्रू बैलेंस, कैपिटल फर्स्ट, एरियर सैलरी इत्यादि जैसे एप्लीकेशन जो आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड है उनके द्वारा भी लोन के लिए आवेदन किया जाता है।
नहीं, केवल पैन कार्ड के जरिए हमें कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकती है। उसके साथ आधार कार्ड और एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता होती है।
पेन कार्ड पर बैंक द्वारा ₹10000 से ₹50000 तक का लोन दिया जाता है उसके लिए आवेदक का 7 इसको 750 या उससे अधिक होना अनिवार्य है।
Loan chiya
Loan chye
Mujhe lon mil skta he kya sar