आज के समय में हमें एक बैंक से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक के लाइन में नहीं लगाने पड़ते हैं। हम ऑनलाइन आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
आज के समय में कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना नहीं आता हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जिनको ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने नहीं आते हैं तो आज के इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें।
जिससे आपको सरलता पूर्वक यह जानकारी मिल पाएगी कि ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कैसे करें?
आज हम जानेंगे -
दोस्तों भारत में 2017 में हुए नोटबंदी के बाद से ही ऑनलाइन भुगतान का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है। लोग अब घर बैठे काफी आसानी से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर पा रहे हैं।
इसके माध्यम से आप घर बैठे हुए लोगों से कोसो दूर रहने पर भी अपने परिजनों और अन्य लोगों को पैसा सीधा अपने खाते से उनके खाते में भेज सकते हैं।
इसलिए यह डिजिटल भारत का डिजिटल भुगतान माना जाता है। अगर आप भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं
तो आइए जानते हैं की उन एप्स के बारे में जिनके जरिए हम ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
गूगल पे ऐप के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करें
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से google pay एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।
- उसके बाद बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से google pay ऐप्स को sign up कर ले।
- उसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर या ईमेल पर ओटीपी आएगा, जिसे डालकर रजिस्टर करें।
- इसके बाद आपको इसमें अपना बैंक खाता जोड़ना होगा।
- बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आपके पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड होना चाहिए।
- अपने कार्ड की पूरी जानकारी दें।
- सारी जानकारी डालने के बाद आपका पंजीकरण google pay में हो जाएगा।
- इसके बाद आप सरलता पूर्वक ट्रांसफर बैंक अकाउंट सेक्शन, यूपीआई या मोबाइल नंबर के सेक्शन पर जाकर आसानी से google pay से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।
फ़ोन पे ऐप के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करें
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Phone Pe एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।
- उसके बाद बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Phone Pe ऐप्स को sign up कर ले।
- उसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर या ईमेल पर ओटीपी आएगा, जिसे डालकर रजिस्टर करें।
- इसके बाद आपको इसमें अपना बैंक खाता जोड़ना होगा।
- बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आपके पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड होना चाहिए।
- अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की पूरी जानकारी दें।
- सारी जानकारी डालने के बाद आपका पंजीकरण Phone Pe में हो जाएगा।
- इसके बाद आप सरलता पूर्वक ट्रांसफर बैंक अकाउंट सेक्शन, यूपीआई या मोबाइल नंबर के सेक्शन पर जाकर आसानी से Phone Pay से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।
Paytm ऐप के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करें
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर Paytm एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले।
- पेटीएम एप्लीकेशन को खोलें और रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और otp, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट करें।
- अगर आपने पहले से पेटीएम पर रजिस्टर नहीं किया है तो पहले sign up करें।
- उसके लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी द्वारा उसे वेरीफाई कराना होगा।
- इसके बाद आपको इसमें अपना बैंक खाता जोड़ना होगा और इसके लिए आपके पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड होना अनिवार्य है।
- अपनी कार्ड की पूरी जानकारी दें और इसके साथ ही आपका रजिस्टर Paytm पर हो जाएगा।
- उसके बाद आप आसानी से पेटीएम के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।
Yono से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करें
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आप आसानी से Yono एप्लीकेशन के जरिए घर बैठे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Yono एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
- उसके बाद आईडी पासवर्ड से Yono एप्लीकेशन login कर ले।
- मोबाइल बैंकिंग ऐप में login करने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग-अलग ऑप्शन नजर आएंगे।
- उसके बाद पैसे ट्रांसफर करने के लिए फंड ट्रांसफर के ऑप्शन का चयन करें।
- अब आपको पैसे ट्रांसफर करने का विकल्प दिखाई।
- यहां आप अपने अनुसार बैंक सेलेक्ट कर सकते हैं।
- आपको जिस भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने हैं, उसकी जानकारी डाल दें।
- आप सबसे पहले Mode of Transfer में IMPS, NEFT या RTGS का सिलेक्शन करें।
- अगर आप जल्दी से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यहां IMPS के ऑप्शन का चयन करें।
- इसके बाद जिसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना है, उसका नाम और बैंक अकाउंट बेनिफिशिरी लिस्ट से सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको कितना पैसा ट्रांसफर करना है, उसे भरे।
- फिर पैसे ट्रांसफर करने का उद्देश्य लिखें तथा summit के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
- उसके बाद स्क्रीन पर पैसे ट्रांसफर करने का पूरा विवरण दिखाई देगा।
- जहां आप बेनेफिशरी का नाम और अकाउंट नंबर चेक करें, इसके बाद कितना पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं, उसका अकाउंट चेक करें।
- सभी डिटेल चेक करने के बाद confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- डिटेल्स कंफर्म करने के बाद आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक high security OTP कोड आएगा, इसे ध्यान से निर्धारित बॉक्स में भरे और सबमिट कर दे।
- जैसे ही ओटीपी कोड वेरीफाई होगा पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।
- इसका कंफर्मेशन मैसेज भी आपको आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।
इस प्रकार आप आसानी से मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने से लाभ
- ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने से हमारा काफी समय बचत होता है।
- इससे व्यापार बेहद सरल और सुलभ बन जाता है।
- सरलता से हम मिलो कोसों दूर बैठे लोगों को पैसे भेज पाते हैं।
- किसी भी व्यक्ति को बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं।
- हमारी जागरूकता बढ़ती है।
- हम डिजिटल युग के साथ आगे बढ़ पाते हैं।
- ऑनलाइन भुगतान से हमें कई तरह से आकर्षण योजनाओं का लाभ मिलता है।
- ऑनलाइन भुगतान करने पर हमें कई सारे कैशबैक में मिलते हैं।
- इसके जरिए बिजली बिल, पानी का बिल, गैस, डीटीएच का भुगतान सभी हम कर सकते हैं।
- हम ऑनलाइन भुगतान ऐप्स के जरिए मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि ऑनलाइन पैसे कैसे ट्रांसफर करें? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इस संदर्भ में जानकारी मिल गई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
FAQ : ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
मोबाइल से गूगल पे,पेटीएम, फोन पे एप्लीकेशन के जरिए कैसे ट्रांसफर किया जाता है।
आप ऊपर बताए गए मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आसानी से एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
ऑनलाइन एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने में 1 से 5 मिनट का समय लगता है।
जी हां, आप फोन पे, पेटीएम, गूगल पे के जरिए मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, किंतु इस बात का ध्यान रहे आप जिसे भी पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं उसका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।