मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है? | Mudra loan kaun si bank deti hai?

अगर आप भी बिजनेस संबंधित लोन को लेना चाह रहे हैं तो आप अवश्य ही मुद्रा लोन के विषय में सोच रहे होंगे। मुद्रा लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले उन सभी बैंकों के बारे में जानना जरूरी है, जो मुद्रा लोन प्रदान करती है। 

अगर आप भी इस जानकारी को जानना चाहते हैं कि मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है? तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा, जिससे आपको काफी कम ब्याज दरों पर बिजनेस लोन मिल सके।

मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है?
मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है?

मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है?

मुद्रा लोन हमें सभी सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और नॉन बैंकिंग सेक्टर की बैंक देती है। आइए उन सभी बैंकों के नाम जानते हैं।

मुद्रा लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट 2023

  1. State Bank of India 
  2. Allahabad Bank
  3. Bank of India 
  4. IDBI Bank 
  5. Citi Bank 
  6. Punjab and Sind Bank 
  7. ICICI Bank 
  8. Dena Bank 
  9. Indian Bank 
  10. Karnataka Bank 
  11. Bank of Maharashtra 
  12. Indian Bank 
  13. Tamilnad Mercantile Bank 
  14. Punjab National Bank 
  15. Federal Bank 
  16. Axis Bank 
  17. Kotak Mahindra Bank 
  18. Canara Bank 
  19. Indian Overseas Bank 
  20. UCO Bank
  21. Saraswat Bank 
  22. HDFC Bank 
  23. Bank of Baroda 
  24. Commerce Bank of Commerce 
  25. Central Bank of India 
  26. United Bank of India 
  27. Union Bank of India 
  28. Corporation Bank
  29. Coprative Bank
  30. Gramin Bank

मुद्रा लोन में कितनी छूट मिलती है?

जैसा की आप सभी को पता होगा कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत तीन प्रकार के मुद्रा लोन दिए जाते हैं।

जैसे शिशु लोन योजना जिसमें आप ₹50000 तक के लोन पा सकते हैं, दूसरा किशोर लोन योजना जिसके तहत आप ₹500000 तक के लोन पा सकते हैं, वहीं अंतिम है तरुण लोन योजना जिसमें आप ₹1000000 तक के लोन को आसानी से काफी सस्ते ब्याज दरों पर पा सकते हैं। 

ऐसे में अगर आप मुद्रा लोन योजना लेते हैं और उसका सही समय पर भुगतान करते हैं तो सरकार की ओर से आपको ब्याज दरों पर 3% की छूट दी जाती है।

मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है?

जब भी आप किसी बैंक में मुद्रा लोन के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक आपके आवेदन एवं डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आवेदक के क्रेडिट स्कोर के आधार पर मुद्रा लोन पास करने में 7 दिनों से 10 दिनों का समय लगाता है। अलग-अलग बैंकों की बैंकिंग प्रक्रिया अलग-अलग होती है। इसलिए यह समय कम या ज्यादा भी हो सकता है।

अगर आप का क्रेडिट स्कोर 700 या उससे नीचे पाया जाता है तो आपको किशोर लोन और तरुण लोन मिलने में परेशानी हो सकती है। वही अगर आपका क्रेडिट स्कोर 700 या उससे ऊपर पाया जाता है तो आप किसी भी प्रकार के मुद्रा लोन की प्राप्ति आसानी से कर सकते हैं।

मुद्रा लोन ना चुकाने पर क्या होता है?

अगर आप सही समय पर मुद्रा लोन नहीं चुकाते हैं तो निम्नलिखित चीजें हो सकती है-

  1. आपसे ज्यादा ब्याज वसूला जा सकता है।
  2. आपको डिफॉल्टर माना जा सकता है, जिससे आपको भविष्य में लोन लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  3. आवेदक को जेल भी हो सकती है।
  4. समय पर मुद्रा लोन नहीं चुकाने पर आपको अधिक पैसे भी भरने पड़ सकते हैं, जो जुर्माने के रूप में हो सकते हैं।
  5. सही समय पर मुद्रा लोन नहीं चुकाने पर आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ सकता है, जिससे आपको भविष्य में दिक्कत आ सकती है।

मुद्रा लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए-

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. निवास प्रमाण पत्र 
  4. बिजनेस प्रमाण पत्र 
  5. बैंक पासबुक का जेरॉक्स 
  6. आवेदक की आयु का प्रमाण पत्र 
  7. आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  8. जिस कारोबार के लिए आप लोन ले रहे हैं, उसका स्थापना प्रमाण पत्र।
  9. मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
  10. आवेदक का भारतीय होना अनिवार्य है।

सरकारी बैंक के द्वारा मुद्रा लोन के लिए आवेदन हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

विभिन्न बैंकों में लगने वाले मुद्रा लोन की ब्याज दरें

Bank NameInterest RateTenure
State Bank of India7% to 8.5%1 to 5 years
IDBI Bank7.9% to 8.8%1 to 5 years
UCO Bank8.85% p.a. onwardsDepends on Bank (बैंक के ऊपर निर्भर)
Bank of Baroda 9.65% p.a. onwardsDepends on Bank (बैंक के ऊपर निर्भर)
Indian Overseas BankAs per bank guidelines (बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार)Depends on (बैंक के ऊपर निर्भर)
Bank of India 7.30% p.a. onwardsAt the discretion of the bank (बैंक के ऊपर निर्भर)
HDFC Bank8% to 9.5%At the discretion of the bank (बैंक के ऊपर निर्भर)
Canara Bank9% to 9.8%Upto 7 years
Allahabad Bank 9.2% to 9.95%1 to 5 years
Bank of Maharashtra 9.25% p.a.At the discretion of the (बैंक के ऊपर निर्भर)
ICICI Bank Linked to MCLR1 to 7 years
Vijaya Bank9.65% p.a.At the discretion of the (बैंक के ऊपर निर्भर)
Punjab & Sind BankAs per banks guidelines(बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार) At the discretion of the bank (बैंक के ऊपर निर्भर)
Tamilnad Mercantile Bank8.95% p.a. onwards1 to 7 years
Punjab National Bank 9.39% to 9.95%1 to 5 years 

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि कौन-कौन से बैंक हमें मुद्रा लोन देती है? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर मुद्रा लोन से संबंधित कई विषयों के विषय में जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *