मुद्रा लोन फॉर्म डाउनलोड sbi | SBI Mudra loan form download

इस आर्टिकल में हम मुद्रा लोन फॉर्म डाउनलोड एसबीआई (mudra loan form download SBI) कैसे करें? इस बारे में जानेंगे। 

दोस्तों देश की अर्थव्यवस्था का एक बहुत बड़ा भाग लघु और कुटीर उद्योग यानी कि छोटे व्यापार हैं। 

MSME (Micro Small and Medium Enterprises) में बहुत से लोग कार्यरत हैं, और छोटे उद्योगों में सबसे बड़ी समस्या पूंजी यानी पैसों की ही रहती है। 

छोटे व्यापारियों को बिजनेस के लिए लोन लेने में कई बार असुविधा होती है, और इसी समस्या के समाधान में नाम आता है मुद्रा loan का। 

वर्तमान समय में यह एक काफी popular योजना है, mudra loan के अंतर्गत बहुत से लोगों ने loan लिया हुआ है। 

इसके लिए online आवेदन किया जा सकता है, और इसी से संबंधित बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न रहता है कि Sbi मुद्रा लोन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?

MUDRA loan form download SBI

इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर MUDRA loan form download SBI के बारे में ही अच्छे से जानेंगे। 

यहां हम मुद्रा लोन फॉर्म डाउनलोड sbi के बारे में step by step जानेंगे। 

इसके अलावा मुद्रा लोन से संबंधित दूसरी जरूरी बातों पर भी चर्चा करेंगे।

MUDRA loan क्या है (Mudra Loan)

सबसे पहले मुद्रा लोन क्या है? इस बारे में थोड़ा बात करते हैं। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY – Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत, Micro Units Development and Refinance Agency (MUDRA) loan scheme भारत सरकार की एक ऐसी पहल है, जिसका उद्देश्य मुख्य तौर पर छोटे व्यापारियों को, या कहें कि SME (Small Medium Enterprises) और MSME (Micro Small and Medium Enterprises) को loan प्रदान करने का है। 

आसान शब्दों में, छोटे व्यापारी, कोई नया Business शुरू करने या फिर पहले से चल रहे Business को बढ़ाने के लिए काफी आसान शर्तो पर बैंकों से मुद्रा Scheme के अंतर्गत loan ले सकते हैं। 

इसके तहत 3 लोन योजनाएं हैं, जिसमें पहला शिशु लोन (50,000 तक का लोन), दूसरा किशोर लोन (50,000 से 5,00,000 तक का लोन) और तीसरा तरुण लोन (अधिकतम 10,00,000 तक का लोन) है।  

मुद्रा लोन की खासियत यह है कि इसे लेने के लिए आवेदक को Banks को कोई Guaranty देने या गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है। 

इस loan का भुगतान उधारकर्ता 3 साल से 5 साल तक के समय में कर सकते हैं। 

यह loan सरकार की तरफ से दिया जाता है, और इसे सरकारी बैंकों से ले सकते हैं, जिसमें SBI जैसे बैंक का नाम सबसे पहले नामों में आता है। 

मुद्रा लोन फॉर्म डाउनलोड sbi (SBI Mudra loan form)

मुद्रा लोन के लिए apply आवेदक Online या Offline दोनों तरीके से कर सकता है। 

सिर्फ SBI ही नहीं बल्कि दूसरे सभी मुख्य बैंक भी मुद्रा लोन स्कीम के अंतर्गत loan देते हैं। चूंकि SBI बड़ा सरकारी बैंक है, इसलिए बहुत से लोग यहां से मुद्रा लोन लेना prefer करते हैं। 

Online apply करने के लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की official website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

वहां आपको Online ही form भर कर, सारे जरूरी Documents आदि भी submit करने होते हैं। 

इसके अलावा आप जिस बैंक से मुद्रा लोन लेना चाहते हैं, उसकी Official website पर जाकर mudra loan का विकल्प चुन सकते हैं। 

वहां से भी आप online form भरकर लोन के लिए apply कर सकते हैं। 

Offline आवेदन करने के लिए आप जिस भी Bank से मुद्रा loan चाहते हैं, उसकी अपने नजदीकी शाखा में जाकर visit कर सकते हैं। 

वहां इस loan से संबंधित पूरी जानकारी लेकर Online form भरकर आवेदन कर सकते हैं।

आप Mudra loan form download कर सकते हैं और इसके अंतर्गत बताए गए सभी जरूरी Documents संलग्न करके Bank में जमा करवा कर loan के लिए apply कर सकते हैं। 

तो आप मुद्रा लोन का फॉर्म डाउनलोड करके उसे SBI या अन्य किसी भी बैंक में जमा करवा सकते हैं, और loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें

मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड (Mudra form download)

Step 1 – इसके लिए सबसे पहले आप मुद्रा योजना की official website पर जाएँ। सबसे पहले आपके सामने इसके website का Home Page खुल जायेगा।

Step 2 – इस Home Page पर आपको नीचे मुद्रा योजना के प्रकार दिखाई देंगे। शिशु, किशोर और तरुण। आपको जिस भी loan के लिए आवेदन करना हो उस पर click करें।

Step 3 – Click करने के बाद आपके सामने एक Page खुल जायेगा, जहां आपको application form download  करने का option दिखाई देगा।

Step 4 – यहां से आप अपने loan के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे। Form download करने के steps यहीं तक थे। इसके आगे –

Step 5 – Form download करने के बाद आवेदक को इसमें पूछी गयी सारी जानकारी बहुत ही ध्यान से भरनी होती है और जानकारी भरने के बाद आपको form के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज (required documents) संलग्न करने होते हैं।

Step 6 – इसके बाद आवेदक एक बार अपने form की जाँच कर सकते हैं और फिर उसे उस भरे हुए form को अपने नजदीकी Bank में जमा कर देना होता है, जिस भी Bank से वे loan लेना चाहते हों।

Step 7 – इसके बाद आपके आवेदन का Verification करके सामान्यतः 30 दिनों के भीतर आपको loan प्रदान कर दिया जाता है।

यदि आप SBI से मुद्रा लोन चाहते हैं, तो मुद्रा लोन का form भरकर, सभी जरूरी Documents उसके साथ लगाकर अपने नजदीकी SBI Branch में जमा कर सकते हैं। 

Bank जब आपके form, सारे जरूरी Documents और दूसरी कुछ जरूरी चीजों का verification कर लेगा।

तब आपका लोन approved हो जाता है, और कुछ समय के अंदर Loan के पैसे account में आ जाते हैं।

मुद्रा लोन लेने के लिए जरूरी Documents

मुद्रा लोन के लिए apply करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने चाहिए –

  • Aadhar Card
  • PAN card
  • बैंक अकाउंट (Saving/Current)
  • Business का address proof
  • GST नंबर, उद्योग आधार नंबर
  • आपके Business के documents
  • मुद्रा आवेदन पत्र
  • Passport size photo
  • Income Certificate
  • बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने)

मुद्रा लोन के लिए सामान्यत: यही सारे दस्तावेज मांगे जाते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने मुद्रा लोन फॉर्म डाउनलोड sbi के बारे में बात की है।

मुद्रा लोन के अंतर्गत आज बहुत से लोगों ने लोन लिया हुआ है। 

इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

बहुत से लोग इस बात की जानकारी चाहते हैं कि मुद्रा  लोन के लिए अप्लाई करने के लिए मुद्रा लोन का फॉर्म डाउनलोड कैसे करें? 

ऊपर इस लेख में हमने इसी के बारे में अच्छे से बताने का प्रयास किया है।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *