दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि मुद्रा लोन का फॉर्म कैसे भरें? मुद्रा लोन का फॉर्म कैसे भर सकते हैं?
दोस्तों भारत की जनसंख्या का एक काफी बड़ा भाग, MSME (Micro Small and Medium Enterprises) में कार्यरत है, आसान भाषा में इसका मतलब है छोटे और लघु उद्योग।
छोटे उद्योगों में एक सबसे बड़ी समस्या पूंजी यानी पैसों की ही रहती है।
कई कारणों से देश के छोटे व्यापारियों को Business के लिए Loan लेने में कई बार असुविधा होती है।
ऐसे में इसी समस्या के समाधान में नाम आता है, मुद्रा योजना या कहें मुद्रा लोन का।
वर्तमान में बिजनेस लोन के लिए यह एक काफी popular scheme है, Mudra loan के अंतर्गत बहुत से छोटे व्यापारीयों ने लोन लिया हुआ है, हर साल इसकी संख्या बढ़ रही है।

दूसरे किसी भी लोन की तरह इसके लिए भी apply करने के लिए फॉर्म ही भरना पड़ता है।
ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि मुद्रा लोन का फॉर्म कैसे भरें? या मुद्रा लोन का फॉर्म कैसे भर सकते हैं?
यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी के बारे में बात करेंगे।
मुद्रा लोन का फार्म कैसे भरें (How to fill mudra loan application form)
आज हम जानेंगे -

पहले थोड़ा सा Mudra Loan की बात कर लेते हैं।
Mudra Loan का पूरा नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) है, यह सरकार की ओर से non-corporate व्यापारिक संस्थाओं को सहायता प्रदान करने की एक पहल है।
कई बार proprietorship या partnership वाले MSME यानी छोटे व्यवसायों के पास पैसों की कमी होती है, क्योंकि मालिकों के पास बैंक से लोन के लिए गिरवी रखने के लिए कुछ नहीं होता है।
ऐसे में यह योजना छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार लाकर उनका विकास तेज़ी से किया जा सके।
Mudra Loan के तहत किसान 50,000 से लेकर 10,00,000 का loan Business के लिए, आसान शर्तों पर और बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं।
अब सीधा बात करें कि मुद्रा लोन का फॉर्म कैसे भरें, तो इसके लिए फॉर्म आप online या offline दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
यहां Form भरने का मतलब है कि शुरू से आवेदन करने लेकर लोन मिलने तक की प्रक्रिया क्या होती है?
Form की बात करें तो MUDRA loan का फॉर्म सभी Banks और NBFCs (जो आधिकारिक रूप से मुद्रा लोन जारी करने के योग्य हैं) के official online portal पर उपलब्ध है।
इसके अलावा आप PMMY की Fficial Website से भी इसका फार्म Download कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन फार्म 2022 (Mudra loan form kaise bhare)
देश में 29 ऐसे बैंक हैं, जिनकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Websitr) पर जाकर मुद्रा लोन के लिए online आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा कुछ Non Banking financial institutions भी हैं, जो मुद्रा लोन देते है।
ये बैंक ग्रामीण, सार्वजनिक और प्राइवेट सेक्टर क्षेत्र के बैंकों में शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए Online आवेदन करने के steps निम्नलिखित हैं –
Step 1 – सबसे पहले मुद्रा लोन के लिए जरूरी required documents को अच्छे से तैयार कर लें।
Step 2 – आप अपने नजदीकी ऐसे Bank या NBFCs के बारे में पता करें, जो कि मुद्रा लोन प्रदान करते हों। यह आपको आसानी से मिल जाएंगे।
Step 3 – अब आपको मुद्रा लोन ऑनलाइन apply करना होगा। मुद्रा योजना के लिए online apply करने के लिए आप उस Bank या Financially company की official website पर जाएं।
जिस Bank से आप बिज़नेस लोन लेना चाहते हैं या आपका जिस Bank में खाता हो वही आपके लिए अच्छा हो सकता है।
Step 4 – Bank की website के Home Page पर उस button पर click करें, जिसपर मुद्रा लोन online apply लिखा हुआ हो।
Step 5 – इसके बाद आपके सामने इसका form खुलेगा, सब कुछ सावधानी से भरने के बाद आप Form summit कर देंगे।
इसके साथ ही आपको सारी जरूरी Documents भी summit करने होते हैं।
Step 6 – summit कर देने के बाद Bank की जो निर्धारित प्रक्रिया होती है, उसके तहत इसका verification आदि होता है, और सब कुछ सही रहने पर आपका loan पास कर दिया जाता है।
कुछ दिनों के अंदर आपको loan की रकम अपने Bank Account में मिल जाती है।
Offline Mode to apply Mudra Loan
Offline आवेदन करने के लिए आप जिस भी Bank से मुद्रा लोन लेना चाहते हैं, उसकी अपने नजदीकी शाखा में चले जाएं।
वहां बैंक के अधिकारी से मुद्रा लोन की पूरी जानकारी लेकर वही form भरकर, सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ Bank में जमा कर सकते हैं।
बाकी की प्रक्रिया वही है verification आदि होने के बाद ही आपका loan approved होता है।
MUDRA loan के फॉर्म में क्या-क्या भरना होता है?
इसका फॉर्म सभी बैंकों और NBFCs के आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर भी उपलब्ध है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का application form काफी बढ़ा होता है, और इसमें कई sections होते हैं।
तथा आवेदक को सही दस्तावेज भी form के साथ ही जमा करने होते हैं।
मुद्रा लोन (Mudra) application form के लिए अलग-अलग sections इस प्रकार हैं:
कार्यालय के प्रयोग हेतु
- Enterprise (कंपनी) का पूरा नाम
- Application Serial Number
- Branch name
- Loan Category – शिशु, किशोर या तरुण
Business की जानकारी
- Company का पूरा नाम
- Company की व्यवस्था- Proprietorship या Partnership या Private limited company या अन्य कोई
- वर्तमान व्यवसाय का पता- राज्य और pin code सहित
- व्यापार परिसर स्वयं का हैं, या किराए पर है
- Telephone और Mobile Number
- संपर्क के लिए email ID
- मौजूदा और प्रस्तावित Business activity
- व्यापार शुरू करने की अनुमानित तारीख
- Unit का registration
- यदि यह Registered है, तो
- Registered Number
- अधिनियम जिसके तहत यह Registered है।
- कार्यालय का registered address
- आवेदन के लिए Category : अनुसूचित जाति या जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग या कोई अन्य अल्पसंख्यक समुदाय।
Proprietor/Partner/Director की पूरी जानकारी
- Name, Serial Number, लिंग, जन्म तिथि और अन्य व्यक्तिगत जानकारी
- Email ID, फोन नंबर, Registered आवासीय पता जैसे संपर्क जानकारी
- शैक्षिक योग्यता और Professional Degree
- पहचान और पते का प्रमाण
- Pan Card की एक copy
- सभी Director के लिए Director Identity Number या DIN
- वर्तमान व्यापार के क्षेत्र में कुल अनुभव
- अन्य अधिकारियों/Director आदि के साथ संबंध
Associate Concern और उनके association के प्रकार के नाम
- Associate concern के नाम
- सहयोगी कंपनियों के पते
- वर्तमान Bank Statement
- Association की कंपनियों के प्रकार (नेचर)
- मालिक या Patner के रूप में या Director के रूप में या एक निवेशक के रूप में Patner संस्था में instant की सीमा
मौजूदा Banking/credit facilities (in rupees)
- Saving Bank Account, Current Account या नकद क्रेडिट अकांउट या Fixed Loan या Later of Credit or Bank Guaranty
- वर्तमान Bank statement
- कुल सीमा का लाभ उठाया जा चुका हो
- तिथि के अनुसार कुल बकाया
- दर्ज की गई Securities
- संपत्ति वर्गीकरण की स्थिति
- वर्तमान में इस Bank के साथ बैंकिंग के मामले, जिसमें ग्राहक ID प्रदान करने की आवश्यकता है
- आवेदक को एक clarification statement देना होगा कि धारा E में उल्लिखित के अलावा किसी अन्य Bank या Finance संस्थान से कोई loan नहीं लिया गया था।
कुल क्रेडिट सुविधाएं प्रस्तावित (in rupees)
- नकदी या Credit या Term Loan या later of guarrnty या Bank Guaranty के संदर्भ में सुविधाओं का प्रकार
- पूरी राशि
- उद्देश्य जिसके लिए यह आवश्यक है
- Security सें जुड़ी सभी जानकारी (अनुमानित मूल्य के साथ)
Working Capital के मामले में, नकद क्रेडिट सीमा के आधार पर लागू
- पिछले दो वर्षों में वास्तविक बिक्री
- बिक्री, renvue, list, working cycle, लेनदार और देनदार, Promotor का योगदान, कुल सीमा, आदि के अनुमानित आंकड़े।
Fixed Loan के मामले में, मशीनरी/उपकरण की जानकारी
- मशीन या उपकरण का प्रकार
- उद्देश्य जिसके लिए यह आवश्यक है
- Supplier का नाम
- मशीन की कुल लागत
- रु.में प्रमोटरों द्वारा किया जा रहा कुल खर्च
- Loan की कुल राशि, जो आवश्यक है
- प्रतिबंध अवधि के साथ repayment की अवधि के लिए अनुरोध।
पिछला प्रदर्शन/भविष्य का अनुमान
वास्तविक, अनुमानित और प्रस्तावित परिदृश्य के लिए
- नेट बिक्री (Net Sale)
- नेट लाभ (Net Profit)
- केपिटल (कंपनियों के मामले में उसकी कीमत) Capital
वैधानिक बाध्यताओं के बारे में
हर वैधानिक दायित्व के लिए, आवेदक को जवाब ‘हां’ या ‘न’ में देना होता है। लागू नहीं है तो NA साथ ही, फॉर्म में ‘Remarks’ के कॉलम में, संबंधित दायित्व के संबंध में जानकारी दिया जाए।
वैधानिक दायित्व में
- दुकानें और स्थापना अधिनियम के तहत registration
- MSME के अंतर्गत registration(अस्थायी / अंतिम)
- Drugs License
- Sales tax के लिए latest return
- Income tax return के लिए latest return
- वैधानिक आवश्यकता के लिए कोई अन्य बकाया राशि।
Declaration
- प्रोपराइटर/ पार्टनर्स / डायरेक्टर के फोटोग्राफ और हस्ताक्षर
- तिथि और स्थान का उल्लेख
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन आवेदन के लिए पर्ची
मुद्रा लोन के form में कुल मिलाकर इतनी चीजें भरनी पढ़ सकती हैं। सबसे जरूरी यही होता है कि आवेदक form को अच्छी तरह से भरे ताकि लोन approval जल्दी से मिले।
इसे भी जरूर पढे
मुद्रा लोन सब्सिडी 2022 (Mudra Loan Subsidy)
मुद्रा लोन सब्सिडी योजना (PMMY) की शुरुआत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के साथ की गई है। इनका मुख्य उद्देश्य है कि यह सूक्ष्म और लघु व्यवसाय (Micro and small scale Business) को setup करने मे वित्तीय सहायता प्रदान करना।
इस योजना के तहत किसी प्रकार की सब्सिडी प्रदान नहीं की जाती है बल्कि आसान नियमों और शर्तों (Terms and conditions) के साथ व्यावसायिक इकाइयों को ऋण दी जाती है।
मुद्रा लोन सब्सिडी योजना अधिकतम 5 वर्षों की अवधि के लिए प्रदान की जाती है।
MUDRA का फुल फॉर्म होता है Micro Units Developments and Refinance Agency.
मुद्रा सब्सिडी योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के साथ शुरू की गई थी। यह योजना सरकार के द्वारा चलाई जाती है। जिसमें बैंकों द्वारा असहाय लोगों को मुद्रा लोन प्रदान किया जाता है।
इस लोन को आप Commercial Bank, Regional Rural Bank, Cooperative Banks, Small Finace Banks and Financing Institutes जैसे- NBFCs or Microfinace Institutes द्वारा लिया जा सकता है।
Mudra Loan Helpline Number (Mudra Loan Contact number)
Helpline Number 022 6753 1100
Website www.mudra.org.in
Email ceo@mudra.org.in
National Toll Free Number
1800 180 1111
1800 11 0001
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि मुद्रा लोन का आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
यहां हमने मुद्रा लोन के बारे में बात की है, इसके अलावा मुख्य तौर पर हमने मुद्रा लोन के लिए फॉर्म भरने (Online और Offline दोनों ही) के बारे में जाना है।
साथ ही हमने यह भी जाना की मुद्रा लोन के लिए फॉर्म में क्या-क्या चीजें भरनी पड़ती हैं।
धन्यवाद