अगर आपको भी लोन की आवश्यकता है और आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के द्वारा लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आज मैं इस आर्टिकल में उसी के संदर्भ में जानकारी दूंगी।
आज मैं आपको बताऊंगी कि किस प्रकार आप जरूरत पड़ने पर घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से भी लोन ले सकते हैं।
आप मोबाइल एप के द्वारा लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं? चाहे वह लोन किसी भी काम के लिए हो; जैसे- बिजनेस के लिए ,शादी के लिए या अपने छोटे बड़े काम करने के लिए।
ऐसे में हर किसी की इच्छा होती है कि वह यह जान पाए कि मोबाइल से लोन कैसे ले सकते हैं? तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको उसी के संदर्भ में बताऊंगी। जिसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नही होगी।
आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, किंतु इस बात का ध्यान रहे कि लोन लेने के लिए मोबाइल द्वारा आवेदन आप खुद करते हैं।
इसीलिए उसे सावधानी पूर्वक भरे, जिससे लोन लेने में परेशानी का सामना ना करना पड़े तो चलिए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं कि मोबाइल से लोन कैसे ले?
मुझे उम्मीद है कि अधिकतर उम्मीदवार को इस संदर्भ में परेशानी होती है। इसीलिए आज मैं इसके समाधान के साथ आपके साथ मौजूद हूं और आज मैं आपको बताऊंगी कि मोबाइल से लोन कैसे ले सकते हैं?
तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा तभी आपको इस संदर्भ में पूर्ण जानकारी मिल पाएगी और आपको इससे लाभ पहुंचेगा।
मोबाइल से लोन कैसे लें? (Mobile se loan kaise le)

आज के समय में मोबाइल से लोन अधिकतर व्यक्ति लेते हैं, क्योंकि उन्हें इससे सुविधा होती है और बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
ऐसे में बहुत सारे app है, जिसके जरिए आप मोबाइल के द्वारा लोन ले सकते हैं; जैसे:-
- Dhani Mobile app
- Smart coin app
- Money tap app
- Handy Loan app
- Kisst : Instant Line of credit app
- Money view app
- KreditBee app
- Cash Bean app
- True balance app
- Branch Personal loan app
- Bajaj Finance limited
- Refilo app
- CASHe Personal Loan app
- Stashfin app
- RupeeRedee app
- PaySense app
- RupeeWay app
- Loan Assist app
- Alexandria app
- NIRA app
- KreditBee
- HomeCredit
- Navi Personal loan app
- MoneyView App
किंतु आज मैं आपको सबसे Popular दो ऐसे mobile app है, जिसको आज के समय में काफी ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया जा रहा है, उनके विषय में बताऊंगी।
जिससे आप आसानी से घर बैठे मोबाइल के द्वारा लोन ले सकते हैं।
Dhani App
दोस्तों आप लोगों में से अधिकतर ने Dhani app का नाम अवश्य सुना होगा। आए दिन TV में अलग-अलग प्रचार हमें सुनने को मिलता है।
उसमें से एक धनी मोबाइल ऐप (Dhani mobile app) के विषय में भी हमें बताया जाता है। जिससे हम पर्सनल लोन घर बैठे आसानी से ले सकते हैं।
अगर आप भी धनी मोबाइल एप से लोन लेना चाहते हैं तो आपको यहां आवेदन करने से पहले यह पता होना चाहिए कि इस app के द्वारा आप 1000 से 1500000 रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही आपको इस loan को EMI पर चुकाना होता है। जिसमें हमसे 12% से 28% interest लिया जाता है।
अगर आप भी Dhani app को इस्तेमाल करना चाहते हैं, जिससे आप घर बैठे लोन ले सके तो मैं आपको काफी easy method में इसके विषय में बताऊंगी।
जिससे आप आसान से कुछ steps को follow करके आसानी से Dhani app के द्वारा लोन ले सकते हैं:-
Step 1:- अगर अब Dhani app से लोन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर धनी एप (Dhani mobile app) को install करना होगा।
Step 2:- फिर अब आपको Dhani app open करना होगा और उसमें अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से resigter करना होगा।
Step 3:- जैसे ही आप Dhani app पे sign in कर लेंगे,उसके बाद आपका Dhani app में account बन जाएगा।
Step 4:- Account बन जाने के बाद जैसे ही आप धनी एप एप्लीकेशन को open कीजिएगा।
आपको home page पर Personal Loan का option दिखाई देगा, उस Personal Loan के option पर आप click कर दें।
Step 5:- जैसे ही आप पर्सनल लोन के option पर click कीजिएगा आपसे कुछ आपकी जानकारियां मांगी जाएगी।
जिसे आप भर दे और उसके बाद next के option पर click कर दे।
Step 6:- जैसे ही आप अपने सारे information को fill करेगे , उसके बाद आपसे कुछ जरूरी कागजात upload करने के लिए कहा जाएगा।
जैसे :-आधार कार्ड, पैन कार्ड, Bank statement ,salary slip इत्यादि। इन सभी चीजों को upload करने के बाद application को summit कर दें।
Step 7:- जैसे ही आप form को summit कर देंगे, उसके बाद आपके मोबाइल पर 24 घंटे के बाद Notification आएगा कि आपको लोन मिलेगा या नहीं।
अगर आपका सिविल इसको (cibil score) अच्छा हुआ तो आपको लोन आसानी से approved हो जाएगा, किंतु अगर आपका सिविल score थोड़ा खराब हुआ तो आपको लोन मिलने में दिक्कत आ सकती है।
Step 8:- अगर आपका लोन approve हो जाता है तो आपसे आपका account number , IFSC code इत्यादि महत्वपूर्ण चीजें बैंक के विषय में मांगी जाएगी।
जिसके बाद आपके Bank में लोन की राशि transfer कर दी जाएगी।
इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे धनी मोबाइल ऐप (Dhani mobile app)के जरिए लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें
- आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन इंट्रेस्ट रेट कितना है?
- महिला पर्सनल लोन कैसे लें?
- धनी वन फ्रीडम कार्ड क्या है।
Money tap App
आज के समय में यह कंपनी काफी demand में है, जिससे आज के समय में अधिकतर लोग Personal Loan घर बैठे ले रहे हैं।
इसके माध्यम से आप Online Loan आसानी से ले सकते हैं। इससे आप 3000 से ₹500000 तक के लोन को प्राप्त कर सकते हैं।
इस app की खासियत यह है कि यह आपको Personal Loan के साथ-साथ Credit Card भी मुहैया कराता है। जिससे आप आसानी से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
अगर आप भी Money tap app के द्वारा मोबाइल से घर बैठे लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो मैं आपको कुछ easy से steps बताने जा रही हूं।
जिसे follow करके आप आसानी से Money Tapp app के जरिए लोन प्राप्त कर सकते है, जो कुछ इस प्रकार है:-
Step 1:- Money tap app से लोन लेने हेतु सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में इस एप्लीकेशन को download करना होगा।
Step 2:- Application के download हो जाते हैं, आप इसमें अपने मोबाइल नंबर या Gmail ID से account को register कर ले।
Step 3:- Register हो जाते ही आप इस app को open करें और उसके home page पर आपको लोन से संबंधित option दिखाई देंगे, जिसे आप click करें।
Step 4:- उसके बाद उसमें पूछे गए सभी जानकारियों को डालें, जिससे आपके पास pre-approval का message आएगा।
Step 5:- फिर जैसे ही final approval हो जाएगा ,उसके बाद बैंक से आपके दस्तावेजों और KYC verify करने के लिए agent आपके घर आएगा और आपकी पर्सनल लोन की formalities को पूरा करेगा।
Step 6:- उसके बाद अगर आपकी सारी जानकारियां सही होती है तो बैंक आपके उस लोन को approved कर देगा और कुछ ही दिनों में के लोन की राशि आपके खाते में transfer कर दी जाएगी।
इस प्रकार आप आसानी से Money tap app के जरिए घर बैठे मोबाइल फोन के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि मोबाइल से लोन कैसे लें? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इस संदर्भ में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य कीजिएगा।
अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद