आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की Marksheet पर Loan हम किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप पढ़े-लिखे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए या अन्य किसी अपने व्यवसाय को खोलने के लिए पैसों की कमी होने पर Bank से ऋण प्राप्त करते होंगे ताकि आपको जहां भी पैसों की दिक्कत न आए।
ऐसे में अगर आप Bank से Loan लेना चाहते हैं तो Bank आपसे तरह-तरह के कागजात की मांग करता है।
ऐसे में अगर बात की जाए Marksheet पर Loan चाहिए? (Marksheet par loan chahiye) तो बैंक आज के समय में आपको आपके Marksheet पर भी Loan Provide करता है।
जी हां, आपने सही सुना Marksheet पर Loan. अगर आप एक शिक्षित युवा है तो आज के समय में सरकार हमारे शिक्षित युवाओं को दसवीं कक्षा की Marksheet पर Personal Loan या अन्य Loan Provide करती है।
जिससे उनके कार्य रुके ना और वह आसानी से अपने दसवीं कक्षा के Marksheet के माध्यम से कम ब्याज दर पर आसानी से Loan प्राप्त कर पाए।
अगर आप भी यह जानने के लिए इच्छुक है कि Marksheet पर Loan चाहिए यह हम कैसे प्राप्त करें? तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा।
आज के आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह समझ में आ जाएगा कि Marksheet पर Loan कैसे मिलेगा?
तो चलिए ज्यादा समय को ना गवाते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं मार्कशीट पर लोन चाहिए के विषय में संपूर्ण जानकारी।
मार्कशीट पर लोन चाहिए (Marksheet Par Loan Chahiye)

आज के समय में ऐसे युवा जो पैसों की कमी के कारण अपनी उच्च शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं या यूं कहे की पढ़ाई के बाद अगर वह खुद का अपना व्यवसाय खोलना चाहते हैं तो पैसों की कमी के कारण वह उस व्यापार को सही ढंग से चला नहीं पाते है।
ऐसे में अधिक पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए आज के समय में अधिकतर लोग Bank से Loan प्राप्त करते हैं।
ऐसे में चाहे सरकारी Bank हो Private Bank वह आपको Loan देते वक्त आपसे Guaranty के रूप में Property या गहनो की मांग करता है, किंतु सभी लोगों के पास इतनी Property या गहने नहीं होते है, जिससे कि सरकार उन्हें Loan दे सकें।
ऐसे में आज के समय में सरकार ऐसे युवाओं के लिए जो पढ़े लिखे हैं, और आगे पढ़ना या अपना खुद का व्यवसाय चलाना चाहते हैं उनको उनकी 10वीं की Marksheet पर भी Loan प्रदान कर रही है।
जिससे कि वह अपने सपनों को पूरा कर सके और अपना बेहतर भविष्य बना सके, किंतु इस बात का ध्यान रहे कि Marksheet पर Loan आप किसी भी Bank से ले तो सकते हैं, लेकिन सभी बैंकों का अलग-अलग नियम व शर्तें होती है।
इसे आपको जानना बेहद जरूरी है, इसीलिए आप जिस भी Bank से Loan लेना चाहते हैं; उस Bank के सभी नियम व शर्तों को पहले सही ढंग से जान ले, समझ ले; उसके बाद ही दसवीं पास Marksheet पर Loan के लिए आवेदन करें।
अब आप सोच रहे होंगे कि वह कौन-कौन सी Bank है जो Marksheet पर Loan दे रही है तो घबराइए नहीं अब मैं आपको उन्हीं संस्थानों के बारे में बताने जा रही हूं।
मार्कशीट पर लोन देने वाले बैंक व संस्थाएं
आज के समय में बहुत सारे ऐसे Bank है, जो आपको Marksheet पर Loan देने के लिए कुछ नियम व शर्तें तैयार की है और Marksheet Par Loan दे रही है;वह Bank कुछ इस प्रकार है-
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- Dena Bank
- Canara Bank
- Union Bank
- Reliance Marksheet Loans
- SBI loans
- United Bank
- PNB Bank
- Bank of Baroda
- UCO Bank
- Mahindra Finance Marksheet Loans
- Bajaj Finance
- Muthoot Finance
- Aditya Finance Group
इन सारे बैंकों व संस्थानों के अलावा ऐसी और कई सारी Finance कंपनियां है,जो आपको Marksheet पर बहुत ही कम ब्याज दरों पर Loan Provide प्कर रही है।
अब मैं आपको बता दूं अगर आप किसी Bank या संस्थान के द्वारा Marksheet पर Loan लेना चाहते हैं तो आप Online या Offline दोनों माध्यम से Marksheet पर Loan के लिए Apply कर सकते हैं।
Marksheet Loan चाहिए उसके लिए Online आवेदन कैसे करें?
अगर आप Online माध्यम से Marksheet पर Loan के लिए apply करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस Bank या संस्थान की official Website पर जाना होगा।
जिससे आप Loan लेना चाहते हैं, Website पर आपको अपना Account का सारा detail डालकर login करना होगा।
उसके तत्पश्चात Marksheet से संबंधित जानकारियों को वहां भरना होगा।
उसके बाद सारे शर्तों को ठीक तरह से पढ़ने के पश्चात आपको Loan के Form को वहां summit करना होगा।
इस प्रकार Online Form में पूछी गई सारी जानकारियों को बिल्कुल सही तरीका से भरने के बाद आप उसमें जो भी जरूरी Documents मांगे जाए, उसे उसके साथ Scan करके Upload कर दें।
इस तरह से आप आसानी से online माध्यम से Marksheet पर Loan के लिए apply कर सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें
Marksheet पर Loan चाहिए उसके लिए offline आवेदन कैसे करें?
अगर आप Marksheet के माध्यम से Offline Loan लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी Bank शाखा में जाना होगा।जिसमें आपका खाता हो।
इसके बाद आपको Ban के अधिकारी से Marksheet Loan से संबंधित बातचीत करनी होगी और सारी जानकारियां हासिल करनी होगी।
जानकारियां प्राप्त करने के बाद आपको Marksheet Loan हेतु आवेदन Form लेना होगा और उसमें लिखे सारी जरूरी चीजों को सही-सही भरना होगा।
Form भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों की प्रतिलिपि के साथ Application form को Bank के अधिकारी के पास जमा कर दें।
Form भरने के दौरान सभी शर्तों और नियमों को ठीक से जरूर पढ़ें। इस तरह आप आसानी से Bank में जाकर Marksheet Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Marksheet से Loan के लिए जरूरी दस्तावेज(Document)
अगर आप Marksheet के जरिए Bank या किसी संस्थान से Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है, जो कुछ इस प्रकार है-
- Aadhar Card
- Pan Card
- मतदाता पहचान पत्र
- Passport size photo
- Address proof
- Income certificate
- बैंक का 3 महीने का statement
- गारंटर का प्रमाण पत्र
- Ration Card
- Signature
Marksheet पर Loan लेने के लिए योग्यता
अगर आप Mark के जरिए Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होना जरूरी है जैसे-
- आपके पास दसवीं कक्षा उतरने का Marksheet होना चाहिए जिसके माध्यम से आप आवेदन कर सके।
- आप जैसी Bank द्वारा Loan प्राप्त करना चाहते हैं उस Bank में आपका खाता होना चाहिए।
- आपका मानसिक संतुलन बिल्कुल स्वस्थ होना चाहिए।
- आपके ऊपर किसी भी प्रकार का Bank का Loan पहले से ना हो।
- जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
Marksheet पर कितना Loan मिलता है?
अगर आप Marksheet पर Loan लेना चाह रहे हैं तो आपके मन में सबसे पहला सवाल यह जरूर उठा होगा की Marksheet पर कितना Loan मिलता है
तो आपको मैं बता बता दू कि Marksheet पर आपको 50,000 से ₹100000 तक का Loan 7 वर्ष की समय अवधि के लिए 13% की ब्याज दर पर मिलता है।
इस लोन को आप किसी भी मान्यता प्राप्त Bank द्वारा ले सकते हैं और अपनी शिक्षा को आगे बढ़ा कर अपना एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।
मार्कशीट लोन लेने से सावधान
मार्कशीट लोन लेने वालों से सावधान !आपको बता दें कि आजकल जालसाजी तेजी से बढ़ती जा रही है।
ऐसे में कई फर्जी लोग भोले भाले लोगों को Marksheet loan के नाम पर ठगते हैं और उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं।
अगर आपको कोई Marksheet Loan की जानकारी दे रहा है और आपसे पैसे की मांग कर रहा है तो आप ऐसे लोगों से सतर्क और सावधान रहें ।
Marksheet Loan लेने के लिए किसी को पैसे ना दें और भलीभांति उसका जांच कर ले |
Conclusion
आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपने जाना की मार्कशीट पर लोन चाहिए, यह कैसे प्राप्त होगा? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल उठ रहा हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment करके अपना सवाल पूछ सकते है।
धन्यवाद