आज के समय में हर किसी को पैसों की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में वह पैसों की कमी को पूरा करने के लिए Loan लेते हैं, किंतु बहुत बार यह देखा जाता है कि हम जिस प्रकार का Loan Bank से लेते हैं; वह मजदूरों को नहीं मिल पाता है।
आपके मन में यह प्रश्न अवश्य आया होगा कि मजदूरों को लोन कैसे मिलेगा? तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको उसी के संदर्भ में बताने जा रही हूं। आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जानेंगे कि मजदूरों को लोन कैसे मिलेगा?
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि किस प्रकार मजदूरों को लोन मिलेगा? जिससे कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करके अपनी कुछ कठिनाइयों को दूर कर पाएंगे।
मजदूरों पर Loan मिलने में परेशानी ज्यादातर आती है; क्योंकि मजदूरों के पास अधिक दस्तावेज नहीं होते हैं और Loan लेते वक्त हमें कई प्रकार के दस्तावेजों को Bank में जमा करना होता है।
उसके अलावा उनके पास आय के स्रोत (Income Source) का भी कोई प्रमाण नहीं रहता है। जिस कारण से उन्हें Bank Loan नहीं दे पाती है और अगर देती भी है तो वह भी कुछ कारण से।
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि मजदूरों को Loan कैसे मिलेगा? तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा, जिससे आपको यह जानकारी पूर्णता प्राप्त हो जाएगी कि मजदूरों को लोन कैसे मिलेगा?
मजदूरों को लोन कैसे मिलेगा (लेबर कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा)

आज के समय में Bank भले ही मजदूरों को Loan ना दे, लेकिन कई सरकारी योजनाओं के तहत ऐसे गरीब मजदूर जिनको पैसों की जरूरत है। उन्हें Labour Card के जरिए Loan सरकार दे रही है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि Labour Card क्या है? Labour Card पर Loan कैसे मिलेगा? तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते जाइएगा आपको सारी जानकारियां पूर्णता मिलते जाएगी।
मजदूरों को लेबर कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा?
लेबर कार्ड पर मजदूरों को Loan की प्राप्ति कैसे होती है? इससे पूर्व हम यह जान लेते हैं कि Labour Card क्या है?
अगर आसान भाषा में आपको बता दू कि Labour Card को हिंदी में श्रमिक कार्ड कहते हैं। इस Card के जरिए कोई भी श्रमिक/मजदूर आवेदन कर सकता है। जिसका PF account नहीं है।वह इस योजना के तहत आवेदन करके सरकारी योजनाओं के जरिए Loan की राशि प्रदान कर सकता है।
अगर आप श्रमिक असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो आप इस योजना के तहत आसानी से Loan की प्राप्ति कर सकते हैं।
इस योजना को खास करके उत्तर प्रदेश के समय मजदूरों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत एक से अधिक लाभ श्रमिकों को दिया जाता है। इस योजना से Loan भी ले सकते हैं।
तो चलिए अब हम जानते हैं लेबर कार्ड पर मजदूरों को लोन कैसे मिलेगा?
अगर आप एक मजदूर है और आप Labour Card से Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको Labour Card (श्रमिक कार्ड) के लिए apply करना होगा।
यदि आपका Labour Card बन जाता है तो उसके बाद आप कई सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करके उसका लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
इस योजना के तहत सरकारी कई योजनाओं का लाभ श्रमिकों यानी मजदूरों के द्वारा लिया जा सकता है। इसके जरिए मजदूर आसानी से Loan की भी प्राप्ती कर सकते है।
किंतु इस बात का ध्यान रहे अगर आपके पास Labour Card नहीं होगा तो आप किसी भी प्रकार के सरकारी योजनाओं तथा Loan की प्राप्ति नहीं कर पाएंगे।
इसके अलावा अगर कोई मजदूर अपना खुद का घर बनाना चाहता है तो ऐसी स्थिति में वह Labour Card के जरिए घर बनवाने के लिए भी Bank से Loan ले सकता है और घर बनवाने के लिए सरकार की ओर से श्रमिक मदद भी ले सकता है।
मजदूर अपने जरूरत के हिसाब से Bank से ऋण(Loan) ले सकता है और उस पैसे को लगाकर घर का निर्माण करवा सकता है। उसके बाद उस ऋण राशि को Bank को किस्तों में वापस करके कम ब्याज दरों पर आसानी से Loan की प्राप्ति कर सकता है।
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया था कि मजदूरों को Loan लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है; किंतु अगर आपने श्रमिक कार्ड बना लिया है तो आप आसानी से Bank से ऋण(Loan) की प्राप्ति कर सकते हैं।
अगर आपके पास Labour Card (श्रमिक कार्ड) है- तो Bank आपको काफी आसानी से Loan दे देगा। जिससे आप अपनी इच्छा की पूर्ति कर पाएंगे और उसके बाद आसान किस्तों में वह राशी आप Bank को चुका सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें
- आधार कार्ड लोन 50000 Sbi
- पीएम स्वनिधि लोन योजना 2023
- बजाज फिनसर्व ग्रामीण होम लोन
- लोन चाहिए अर्जेंट ?
मजदूरों को लेबर कार्ड से Loan कितने दिनो मे मिलता है?
अधिकतर मजदूरों के मन में यह प्रश्न होता है कि Labour Card हमने बना तो लिया तो हम Labour Card से Loan कितने दिन में प्राप्त कर सकते हैं, लेबर कार्ड से लोन मिलने का कोई निश्चित समय नहीं है ये इस बात पर निर्भर करती है कितने दिनों में आपकी एप्लीकेशन को रिव्यू किया जाता है।
तो मैं आपको बता दूं कि यह एक सरकारी योजना है,जिसके तहत सरकार मजदूरों को Help कर रही है; जिससे कि वह उनकी आर्थिक स्थिति को सुधार सकें।
अगर आप इस योजना से लाभ लेना चाहते हैं तो आप अपने आपको E-sharm website(www.e-sharm.gov.in) से पंजीकृत कर सकते हैं। वहां पर आप समय-समय पर जांच करें।जहां से आपको यह पता चल जाएगा कि Labour Card से Loan का पैसा कब तक मिलेगा।
मजदूरों को मिलने वाला लेबर कार्ड का पैसा कैसे check करें?
मजदूरों को मिलने वाला Labour Card का पैसा का Status Check करने के लिए सबसे पहले मजदूरों को e-sharm के website पर अपने आपको register कराना होगा।
अगर आपने e-sharam.gov.in पर रजिस्टर कर लिया है तो आप Labour Card पर आए पैसे की जांच यहां से कर सकते हैं, अन्यथा आप चाहे तो अपना Bank account भी Bank जाकर जांच करवा सकते हैं।
जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि श्रमिक कार्ड का पैसा श्रमिक के account में आया है कि नहीं। अगर आप Debit card यानी ATM का इस्तेमाल करते हैं तो आप ATM मशीन से भी इसकी जांच कर सकते हैं।
मजदूरों को लेबर कार्ड से मिलने वाले लाभ
आज के समय में सरकार मजदूरों को Labour Card के जरिए कई सारे लाभ प्रदान कर रही है; जो कुछ इस प्रकार है-
- इसके जरिए सरकार श्रमिकों का बीमा करा रही है।
- श्रमिक कार्ड के जरिए ही आपको ऋण(Loan) की सुविधा सरकार के तरफ से मिल पा रही है।
- श्रमिक कार्ड के जरिए श्रमिकों के परिवार को भी सहायता राशि प्रदान की जाती है।
- लड़कियों की शादी में भी श्रमिक कार्ड के जरिए मदद मिलती है।
- बच्चों की पढ़ाई के खर्च में भी मदद श्रमिक कार्ड के जरिए लिया जा सकता है।
- बिजली पर subsidy का लाभ भी श्रमिक कार्ड के जरिए उठाया जा सकता है।
- श्रमिक कार्ड के जरिए मजदूरों को पेंशन योजना का भी लाभ मिलता है।
- इन सबके अलावा सरकार के द्वारा ₹500 का भत्ता भी 4 माह तक श्रमिकों को मुहैया कराया जाता है।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि मजदूरों को लोन कैसे मिलेगा?मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर मजदूरों को लोन कैसे मिलेगा? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी हासिल हो गई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा ।
अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमें बेझिझक comment box मे comment करके अपना सवाल पूछ सकते हैं। आपका comment हमारे लिए काफी जरूरी होता है ।
धन्यवाद