आज के समय में बिना मोबाइल फोन के हमारा जीवन अधूरा सा हो गया, चाहे कोई भी छोटे-मोटे काम हो हमें फोन की आवश्यकता हो ही जाती है।
ऐसे में अगर कभी जरूरत पड़ने पर हमारा मोबाइल फोन खराब हो जाए या नया मोबाइल फोन लेने की आवश्यकता हो और हमारे पास इतने पैसे ना हो जिसे आप फोन खरीद सके। ऐसे में आपके मन में यह प्रश्न होता है कि हमे लोन पर फोन लेना है,वह कैसे ले?
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको उसी के विषय में बताऊंगी कि आप smartphone लोन के द्वारा कैसे ले सकते हैं? अगर आप भी सोच रहे होंगे कि लोन पर फोन कैसे मिलेगा? लोन पर फोन कैसे ले?
तो मैं आपको बता दूं कि आज के समय में बाजार में कई सारी कंपनियां है, जो फोन के लिए लोन देने की पेशकश कर रही है ताकि ग्राहकों को जरूरत पड़ने पर सेवाएं मिल सके और ऐसी कंपनियों से मोबाइल online किस्तों पर आसानी से आप खरीद सकते हैं।
मोबाइल फोन के लिए आपको monthly किस्तों में पैसों को चुकाना पड़ता है। उसमें आपसे कुछ interest भी लिया जाता है, जितना ज्यादा समय के लिए आपके चुकाएंगे आपको interest भी उतना ही ज्यादा लगेगा।
ऐसे में अगर आप भी लोन पर फोन लेना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाला है। आज मैं आपको बताऊंगी कि लोन पर फोन लेना है (Loan par Phone lena hai) , वह आप किस प्रकार ले सकते हैं तो चलिए ज्यादा समय को ना जाया करते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं लोन पर फोन कैसे ले?
लोन पर फोन लेना है (Loan Par Phone Lena hai)

पहले के समय में लोग समय को देखने के लिए घड़ी का प्रयोग करते हैं, लेकिन अब घड़ी जैसे विलुप्त हो चुका है।आज के समय में सारी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग फोन पर ही निर्भर हो चुके हैं।
आज के समय में फोन से सिर्फ समय ही नहीं बल्कि लोग Movie, Serial , Game , Study सभी अपनी जरूरतों की चीजों को पूरा कर रहे हैं। ऐसे में आज के समय में smartphone के बिना जैसे हमारा जीवन अधूरा सा हो गया है।
आज हर कोई Smartphone पर Whatsapp use करता है, जिसके जरिए वह कुछ ही समय में एक दूसरे को Photo या Video को share कर पा रहे हैं और आज के समय में smartphone के जरिए व्यक्ति देश के किसी भी कोने से एक दूसरे को देखते हुए वीडियो calling पर बात भी कर पा रहे हैं।
आज के समय में अधिकतर नौकरियां भी हमें Smartphone के जरिए Online ही ढूंढनी पड़ती है। चाहे किसी भी जॉब का notification क्यों ना आए,हमें इस Smartphone के जरिए ही उसके विषय में सबसे जल्दी पता चल पाता है।
बिजली का Bill हो या Mobile Recharge करना, चाहे Online Game खेलना हो। आज के समय में सब काम Smartphone के जरिए ही किए जा रहे हैं। ऐसे में Phone की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही है। जिस कारण से अलग-अलग कंपनियां जैसे-
- एप्पल (Apple)
- सैमसंग (Samsung)
- वनप्लस (One Plus)
- वीवो (Vivo)
- ओप्पो (Oppo)
- रेडमी (Redmi)
- रियल मी (Relme)
- पोको (Poco)
- नोकिआ (Nokia)
- इन पिक्स (Infinix)
- माइक्रोमैक्स (Micro Max)
- इंटेक्स (Intex)
- ऑनर (Honor)
- मोटरोला (Motorola)
- लावा (LAVA)
यह सारी कंपनियां हर महीने अपने latest Mobile फोन launch करते रहती है, लेकिन अब सवाल यह होता है कि आपको कौन सा Phone लेना है, आप कौन से Company के Phone को Loan पर लेना चाहते हैं।जिससे आप आसान किस्तों में उसे चुका कर अपनी जरूरत को पूरा कर सकें।
आज के समय में अधिकतर लोग Online EMI के जरिए loan पर smartphone को खरीद रहे हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। आज मैं ऐसे बहुत सारे तरीके बताऊंगी, जिसके जरिए आप आसान किस्तों पर loan के जरिए Phone को खरीद पाएगा।
लोन पर फोन लेने के तरीके-
- Amazon द्वारा
- Flipkart द्वारा
- Bajaj Finance द्वारा
- Zest money द्वारा
- Kredit Bee द्वारा
- Mobikzip द्वारा
- Service Center द्वारा
- Local Market द्वारा
आज के समय में बहुत सारे ऐसे तरीके हैं, जिसके द्वारा आप लोन पर फोन ले सकते हैं। ऐसे में मैंने आपको कुछ तरीकों के विषय में बताया। जिसमें से आज के समय में जिसे लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं उन तरीकों को मैं विस्तारपूर्वक अब आपको बताने वाली हूं कि जिससे आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से लोन पर फोन ले पाए ।
Amazon से लोन पर फोन कैसे लें?
आज के समय में Amazon काफी Popular app बन चुका है, जिसके जरिए लोग घर बैठे shopping कर रहे हैं। अगर आप Amazon app से लोन पर Phone लेना चाहते हैं तो आप आसानी से Amazon के द्वारा Phone ले सकते हैं।
Step 1 – सबसे पहले आपको अपने Phone पर Amazon App Download करना होगा।
Step 2 – इसके बाद आपको amazon app पर अपना account बनाना होगा। जिसमें आप मोबाइल नंबर या अपना Gmail account से account बना सकते हैं।
Step 3 – इसके बाद आप जिस भी Company के Phone को लेना चाहते हैं, उसे Amazon app के home page के Search bar पर जाकर Search कर ले और Phone का चयन कर ले।
Step 4- फोन का चयन हो जाते हैं, आप Buy Now के option पर Click कर दें।
Step 5- इसके बाद आपको Payment करने का माध्यम नजर आएगा, जिसमें आपका जिस भी बैंक मैं आपके पास Credit Card है, उस Bank का चयन कर ले ।
इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपके पास Credit Card नहीं है तो बिना Credit Card के आप amazon से EMI पर Phone नहीं खरीद पाएंगे।
किंतु अगर आपके पास किसी Bank का Credit Card उपलब्ध है तो आप Payment करने पर 10% से 15% तक का Discount भी पा सकते हैं, क्योंकि Credit Card पर No कॉस्ट EMI Scheme होता है।
जिसमें आपको कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ता है। जिससे आप आसानी से कोई भी Branded Phone का चयन करके उसे बिना किसी ब्याज के EMI पर ले सकते हैं।
Flipkart से लोन पर फोन कैसे लें?
Amazon की तरह Flipkart भी आज के समय में E- commerce Platform पर काफी ज्यादा Popular हो चुका है। जहां पर आप अपनी छोटी-मोटी जरूरतों की shopping घर बैठे करते रहते हैं।
Flipkart पर Cash on delivery, Replacement , Return सभी प्रकार के option available होते हैं, जिससे आज के समय में लोग आसानी से घर बैठे खरीदारी कर पाते हैं।
अगर आप Flipkart के जरिए फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Bank का Credit Card होना चाहिए।
अगर आपके पास Bank का Credit कार्ड नहीं है तो आप Flipkart के Regular Customer होने चाहिए, जिससे आपको Flipkart की तरफ से Flipkart Plus Membership हासिल हुई हो।
Flipkart Plus Membership हासिल करने से यह हो जाता है कि Flipkart आपको कुछ समय पश्चात EMI और Flipkart Pay Later की सुविधा उपलब्ध कराते हैं।
जिसके जरिए आप आसानी से Flipkart के जरिए फोन को खरीद सकते हैं तो मैं आपको stepwise बता दूं कि आप किस प्रकार फ्लिपकार्ट के जरिए Credit Card और EMI से फोन खरीद सकते हैं।
Step 1- सबसे पहले आपको अपने Phone पर flipkart app download करना होगा और उस पर अपना account बनाना होगा।
Step 2- उसके बाद आप जिस भी Company के Phone को लेना चाहते हैं, उसे select करना होगा।
Step 3- Phone का चयन हो जाने के बाद आप Buy Now के Option पर Click कर दें। उसके बाद अपने सही address को fill करें और paymentके option पर चले जाए।
Step 4 – Payment के option पर जाने के बाद अगर आपके पास किसी Bank का Credit card है तो क्रेडिट कार्ड के option को चयन कर ले।
जिसमें आपको EMI पर बिना ब्याज के Phone मिल जाता है नहीं तो आप अगर Flipkart Member Plus के Member है तो आप EMI के option को select कर ले और अपना order confirm कर दें।
Step 5 – Order Confirm हो जाते ही आपको तारीख पता चल जाएगी कि किस तारीख को आपका Phone आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
- Bajaj Finance से लोन पर फोन कैसे लें?
जैसा की आप सभी को पता होगा Bajaj Finance गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है, जो Electronics के सामान खरीदने के लिए आसान किस्तों पर loan की सुविधा उपलब्ध कराती है।आजकल Bajaj Finance के स्मार्टफोन , होम अप्लायंस के showroom हर छोटे- बड़े शहर में उपलब्ध रहते हैं।
अगर आप बजाज फाइनेंस के द्वारा अपने मनपसंद कंपनी के फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप बजाज फाइनेंस से उसके वेबसाइट पर online check करके अपने पसंदीदा Phone को खरीद सकते हैं।
उसके लिए आपको चुनिंदा कुछ steps को follow करने होंगे जो कुछ इस प्रकार है:-
Step 1- सबसे पहले आपको अपने Phone में बजाज फाइनेंस ऐप Download करना होगा।
Step 2 – उसके बाद आपको उसमें अपना account बनाना होगा और यह confirm करना होगा कि आप Bajaj Finance Card के लिए eligible है या नहीं।
अगर आपका cibil score अच्छा होगा तो आपको card तुरंत प्राप्त हो जाएगा, किंतु अगर आपका cibil score अच्छा नहीं हुआ तो आपको card मिलने में परेशानी हो सकती है।
Step 3 – Bajaj Finance Card उपलब्ध हो जाते हैं, आप उस ऐप के माध्यम से जिस भी Phone को खरीदना चाहते हैं उसका चयन कर ले।
Step 4 – उसके बाद उस फोन को खरीदारी करते हुए अपने सही पते को अंकित कर दें और Term and Conditions को पढ़कर अपने order को confirm कर दें।
Step 5- इसके बाद कुछ दिनों के अंदर आपके पते पर आपका order किया हुआ phone delivery हो जाएगा और आप आसान किस्तों में फिर फोन के पैसे को भर सकते हैं।
अगर आपको Bajaj Finance से Phone लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप उसके Customer Care अधिकारी से भी direct बात कर सकते हैं।
जिसका नंबर मैं आपको नीचे provide कर रही हूं। जिसकी मदद से आप किसी भी परेशानी का समाधान पा सकते हैं।
Customer Care Number – +918698010101
इसे भी जरूर पढ़ें
- मोबाइल के लिए लोन कैसे लें?
- ईएमआई (EMI) नहीं चुकाने पर क्या होता है?
- पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
Local Market से लोन पर फोन कैसे लें?
अगर आपको किस्तों पर मोबाइल खरीदना है और आप आप अपने नजदीकी लोकल मार्केट से किस्तों पर मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी दुकानदार को बताना होगा कि आपको किस्तों पर मोबाइल लेना है।
अगर दुकानदार मोबाइल को किस्तों पर देता होगा तो वह आपको सारी जानकारियां प्रदान करेगा। जिससे आप 10000 से 50000 तक के मोबाइल को लोकल मार्केट से आसानी से किस्तों पर ले सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ जरूरी Documents दुकानदार द्वारा मांगे जाएंगे जैसे:-
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank खाता का statement या Cheque book
- Address
- आपका Photo और signature
Service Centre से लोन पर मोबाइल कैसे ले?
आप जिस भी कंपनी के मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं। आप उस company के service centre में जाकर भी Phone की जानकारी लेकर मोबाइल को test करके Service Centre के द्वारा भी Loan पर मोबाइल खरीद सकते हैं।
सर्विस सेंटर से मोबाइल लेते वक्त आपको मोबाइल के कुछ Downpayment पहले ही देने होते हैं और उसके बाद आपको सर्विस सेंटर के कर्मियों द्वारा यह बताया जाता है कि आपको प्रत्येक महीने कितने की राशि जमा करनी है।
Service Centre से Phone लेने पर आपसे कुछ जरूरी कागजात मांगे जाते हैं जैसे:-
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank Passbook or Cheque Book
- Full Address
- Photo and signature
आज के समय में दुनिया इतनी ज्यादा develop कर गई है कि हर नए दिन हमें नए नए प्रकार के स्मार्टफोन नए features के साथ देखने को मिलते हैं। ऐसे में अगर आप भी loan के द्वारा phone ले रहे हैं तो Phone खरीदते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।
लोन से फोन खरीदते वक्त कुछ बातों का रखें ख्याल:-
आज के समय में अधिकतर लोग लोन से फोन खरीद रहे हैं ऐसे में आपको कुछ बातों का ख्याल रखना काफी आवश्यक है जैसे:-
- आप जिस भी website के द्वारा मोबाइल ले रहे हैं वह website fraud तो नहीं है।
- लोन से Phone लेते वक्त हमें फोन की राशि के अलावा ब्याज को भी चुकाना पड़ता है तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप जैसी website से खरीद रहे, उसमें कहीं आपको ज्यादा ही ब्याज नहीं ना चुकाना पड़ रहा।
- आपसे भी इस्तेमाल के लिए Phone खरीद रहे हैं, उस हिसाब से RAM, ROM, Display, Camera,Battery Backup इत्यादि चीजों का चयन करके ही Phone को खरीदें।
- अगर आप Loan पर मोबाइल ले रहे हैं तो सही समय पर पैसे को चुकाए नहीं तो आपका cibil score खराब हो सकता है, जिससे आप बाद में जरूरत पड़ने पर loan द्वारा फोन को नहीं खरीद पाएगा।
- Loan से Phone लेते वक्त यह देखे कि आपको फोन की Warranty मिल रही है या नहीं, क्योंकि बिना Warranty के Mobile खरीदने पर आपका नुकसान हो सकता है।
Conclusion-
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि अगर आपको Loan पर Phoneलेना है तो आप किस प्रकार लोन पर फोन ले सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर बहुत सारी ऐसी website or company के नाम मालूम हुआ होगा,जिसके जरिए आप loan द्वारा Phone को आसान किस्तों द्वारा खरीद सकते हैं।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों तक भी अवश्य शेयर कीजिएगा ताकि उनको भी यह जानकारी पहुंच सके और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर कर इससे संबंधित सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद