सरकारी बैंक से लोन | Sarkari Bank se loan kaise le

दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि सरकारी Bank से Loan कैसे लें? सरकारी बैंक से लोन कैसे मिलेगा?

सरकारी बैंक से Loan कैसे लिया जाता है? पैसों की जरूरत इंसान को किसी भी आपातकालीन स्थिति या किसी जरूरी काम जैसे व्यापार आदि के लिए कभी भी पड़ सकती है।

और कई बार ऐसा हो ही सकता है कि हमारे पास उस काम पर खर्च करने के लिए खुद के पैसे न हो। तब यहां पर बात आती है loan की।

Emergency या Business के अलावा भी, किसी Personal काम के लिए, घर बनाने के लिए, या वाहन आदि खरीदने के लिए भी हम loan ले ही सकते हैं। 

Loan हम banks से ही लेते हैं, और Bank सरकारी तथा प्राइवेट दोनों तरह के होते हैं।

Government के भरोसे के कारण ज्यादातर लोग सरकारी Bank से Loan लेना पसंद करते हैं।

अब कई लोगों को इसकी सही जानकारी नहीं होती की सरकारी बैंक से Loan कैसे लें?

सरकारी बैंक से लोन कैसे लें?

या सरकारी बैंक से लोन कैसे मिलता है? यहां इस लेख में हम इसी को अच्छे से समझने का प्रयास करेंगे कि सरकारी बैंक से Loan कैसे लिया जाता है?

इसके लिए किन चीजों की जरूरत होती है? आदि।

सरकारी बैंक से लोन कैसे मिलेगा (Sarkari Bank se loan kaise le)

सरकारी बैंक से Loan के लिए आवेदक 2 तरीकों से Loan ले सकते हैं –

  • Online
  • Offline

जब हम बात करते हैं कि सरकारी बैंक से Loan कैसे लें? तो सिर्फ Loan कह देने से इसमें सभी तरह के Loan आ जाते हैं।

सभी तरह के Loan का मतलब है, कि चाहे हम Personal Loan की बात करें, या Business Loan की, या फिर Home Loan की, या फिर Vehicle Loan की, या फिर Education Loan की, देश में जितने भी मुख्य सरकारी बैंक है, वे सभी तरह के Loan प्रदान करते हैं।

यह आवेदक पर निर्भर करता है कि वह किस Loan के लिए apply करता है, लोगों की जो भी जरूरत होगी वह उस loan के लिए सरकारी Bank में आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी Bank से आवेदन करके आवेदक 2500000 रुपए से ₹5000000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं; किंतु Bank आपको कितना Loan देगा यह आपके आय के ऊपर निर्भर करता है।

अलग-अलग Loan की अलग-अलग requirements( जरूरतें) होती हैं, यदि आवेदक उन शर्तों को पूरा करता है तो Bank द्वारा उसे Loan की मंजूरी मिल जाती है और फिर वह Loan प्राप्त कर सकता है।

सरकारी बैंक अपने स्तर से तो Personal Loan, Home Loan, Education Loan, Business Loan, Vehicle Loan आदि देते ही हैं।

साथ ही सरकार द्वारा शुरु की गई कई योजनाओं के अंतर्गत भी सरकारी बैंकों को यह निर्देश दिया जाता है, कि वे सामान्य उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार व्यापार शुरू करने के लिए Business Loan, उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए Education Loan , आदि अच्छी सुविधाओं के साथ प्रदान करें।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, Aadhar Card Loan योजना आदि जैसी और कई सारी योजनाएं चलती रहती है।

जिनके अंतर्गत सरकारी और साथ-साथ कई बार Private Bank भी अलग-अलग प्रकार के Loan Customers को प्रदान करते हैं।

कौन-कौन सरकारी बैंक लोन देती है?

जब हम सरकारी Bank से Loan की बात करते हैं तो हम देश के सिर्फ Public Sector Banks की ही बात करेंगे।

भारत के सरकारी बैंकों की सूची में निम्नलिखित नाम आते हैं –

  • भारतीय स्टेट बैंक  (SBI)
  • इंडियन बैंक (Indian Bank)
  • केनरा बैंक    (Canara Bank)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  • पंजाब एंड सिंध बैंक  (Punjab & Sind Bank)
  • बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
  • इंडियन ओवरसीज बैंक  (Indian Oversized Bank)
  • यूको बैंक  (UCO Bank)
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)

इसे भी जरूर पढ़ें

सरकारी बैंक से ऑनलाइन लोन कैसे लें (loan kaise le bank se)

आजकल ज्यादातर काम online ही किए जा रहे हैं।

इसी में यदि आप सरकारी Bank से Loan लेना चाहते हैं, तो लोन के लिए भी आप Online Apply कर सकते हैं।

सबसे पहले तो यह है कि आप कौन सा Loan लेना चाहते हैं? यानी कि Business Loan,Education Loan या Home loan में से कौन-सा Loan लेना चाहते हैं यह पहले decide कर ले।

उदाहरण के लिए यदि आप Education loan लेना चाहते हैं तो आपको उसके लिए कुछ easy से steps करने होंगे जो इस प्रकार है:-

  • आप जिस भी सरकारी Bank से Loan लेना चाहते हैं, उस Bank की official website पर जाएंगे।
  • वहां पर आपको Education Loan के लिए Apply करने का option देखने को मिल जाएगा।
  • या फिर आप Bank का नाम और Education loan लिखकर भी Search कर सकते हैं।
  • जैसे कि SBI education loan और वहां से भी आपको loan के लिए apply करने का option मिल जाएगा।
  • LOAN से संबंधित सारी जानकारी भी detail में आपको Online उपलब्ध हो जाती है।चाहे आप किसी भी Loan के लिए apply करें।
  • सबसे पहले आपको Loan के लिए एक Online Form भरना होगा, जिसमें आप अपनी सारी details भरेंगे।
  • और वह form submit करने के बाद आपको अपने documents upload करने होते हैं।
  • आवेदक का AadHar Card,Pan Card, Passport, Driving License, Address proof, Bank statement, income proof आदि सामान्य Documents upload करने के लिए कहा जाता है।
  • हालांकि Loan के हिसाब से अन्य कुछ documents भी मांगे जा सकते हैं जैसे, Education loan के लिए आपका admission letter, या business loan के लिए आपके business का ब्योरा आदि।
  • यदि सारे Documents सही रहते हैं, तो verification के बाद आपका loan approved हो जाता है।
  • और कुछ समय बाद Loan की राशि आपके Account में जाती है।
  • आप जिस भी सरकारी Bank से Loan लेना चाहते हैं, उस Bank की official website पर जाएंगे।
  • वहां पर आपको Education Loan के लिए Apply करने का option देखने को मिल जाएगा।
  • या फिर आप Bank का नाम और Education loan लिखकर भी Search कर सकते हैं।
  • जैसे कि SBI education loan और वहां से भी आपको loan के लिए apply करने का option मिल जाएगा।
  • LOAN से संबंधित सारी जानकारी भी detail में आपको Online उपलब्ध हो जाती है।चाहे आप किसी भी Loan के लिए apply करें।
  • सबसे पहले आपको Loan के लिए एक Online Form भरना होगा, जिसमें आप अपनी सारी details भरेंगे।
  • और वह form submit करने के बाद आपको अपने documents upload करने होते हैं।
  • आवेदक का AadHar Card,Pan Card, Passport, Driving License, Address proof, Bank statement, income proof आदि सामान्य Documents upload करने के लिए कहा जाता है।
  • हालांकि Loan के हिसाब से अन्य कुछ documents भी मांगे जा सकते हैं जैसे, Education loan के लिए आपका admission letter, या business loan के लिए आपके business का ब्योरा आदि।
  • यदि सारे Documents सही रहते हैं, तो verification के बाद आपका loan approved हो जाता है।
  • और कुछ समय बाद Loan की राशि आपके Account में जाती है।

सरकारी बैंक से ऑफलाइन लोन कैसे लें (Bank se loan)

यदि Online आवेदन ना करके आप Offline आवेदन करना चाहते हैं।

तो उसके लिए आपको कुछ Steps follow करने होंगे, जिसके पश्चात आप Loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं-

  • जिस भी Bank से loan लेना चाहते हैं, आपको उसके अपने नजदीकी branch में visit करना होता है।
  • आप अपने नजदीकी Bank में जाएंगे, और वहां जाकर Bank अधिकारी से संपर्क करेंगे।
  • आप जो भी Loan लेना चाहते हैं, उस Loan से संबंधित पूरी जानकारी आपको Bank अधिकारी के द्वारा दे दी जाएगी।
  • इसके बाद आवेदन करने के लिए आपको loan का form भरकर Bank में या उसी Bank अधिकारी को Summit करना होता है।
  • आपसे जो documents मांगे जाते हैं, उन्हें भी आपको वहीं Bank में जमा कराना होता है, जिसके बाद उन सभी की verification की जाती है। 
  • आप जो भी Loan लेना चाहते हैं, उससे संबंधित जो निर्धारित प्रक्रिया होती है;उसके पूरा होने के बाद यदि सब कुछ ठीक रहता है, तो Bank द्वारा आपका Loan approved कर दिया जाता है।
  • और फिर Loan की रकम आपके Bank खाते में Transfer कर दी जाती है।

सरकारी बैंक से लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज

सरकारी Bank से Loan लेने के लिए आपको निम्नलिखित जरूरी दस्तावेजों (Documents) की जरूरत पड़ती है जैसे –

  • पहचान का प्रमाण (Aadhar Card)
  • निवास का प्रमाण (Address Proof)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • बैंक पासबुक (Bank Pasbook)
  • आय प्रमाण (Income certificate)
  • पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement)
  • Income tax Return
  • Balance Sheet/ Salary slip

सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी पात्रता

  • आवेदक भारतीय होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • नौकरी पेशों के लिए मासिक वेतन 15,000 रुपये से ऊपर होना चाहिए।
  • Business Man के लिए मासिक आय कम से कम 18 हजार रुपए होनी चाहिए।
  • 6 महीने से 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

केनरा बैंक सरकारी है या प्राइवेट

केनरा बैंक सरकारी बैंक है और यह भारत सरकार के स्वामित्व में आता है। इस बैंक की बैंकिंग सेवा काफी अच्छी खासी है और यह जरूरतमंदों को लोन भी प्रदान करते हैं। केनरा बैंक आज के समय में कई राज्यों में बसा हुआ है, जहां पर बैंक के खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहता है।

इस दौरान कोई भी व्यक्ति केनरा बैंक जाकर बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकता है। वह हर बैंक की तरह रविवार को केनरा बैंक बंद रहता है और साथ ही साथ महीने के 2nd तथा 4th शनिवार को भी या बैंक बंद रहता है। पब्लिक होलीडे के अलावा भी जिस राज्य में बैंक के ब्रांच है, उस राज्य के अनुसार भी केनरा बैंक में लोकल छुट्टियां मिलती है।

केनरा बैंक से लोन कैसे लें (Canara Bank se loan kaise le)

केनरा बैंक से लोन लेने के लिए आपको केनरा बैंक ब्रांच में जाना होगा या आप चाहे तो घर बैठे भी केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। घर पर बैठकर आप ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करें या फिर बैंक में जाकर बैंक कर्मचारी से संपर्क करके लोन के लिए अप्लाई करें, दोनों ही प्रक्रिया लगभग एक समान होती है।

जब आप बैंक ब्रांच में जाते हैं तो बैंक कर्मचारी आपको लोन के लिए आवेदन देता है, उसी प्रकार जब आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाते हैं तो वहां पर भी आपको लोन का एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाता है। जहां पर आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर सबसे पहले दर्ज करना होता है। जिसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है, जिसे दर्ज करने के बाद आपका आगे का प्रोसेस शुरू हो जाता है।

उसके बाद आपसे कुछ पर्सनल जानकारियां मांगी जाती है, जिसे आपको सही-सही भरना होता है और केवाईसी पूर्ण करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करने के लिए कहा जाता है। उसके बाद आपके सारे दिए गए जानकारी के अनुसार आपकी योग्यता जाती जाती है।

अगर आप उस लोन को लेने के लिए योग्य माने जाते हैं तो फिर बैंक आपसे संपर्क करता है और आपसे पर्सनल जानकारियां जैसे बैंक अकाउंट नंबर इत्यादि साझा करने के लिए कहता है और उसके बाद बैंक की ओर से आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है और इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे या फिर ब्रांच जाकर केनरा बैंक से लोन ले सकते हैं।

Bank of India se loan kaise le (BOI se Loan Kaise le)

अगर आपकी आयु न्यूनतम ए किस वर्ष तथा अधिकतम 60 वर्ष है और आपका सिविल इसको 750 से ऊपर है तो आप आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन ले सकते हैं। आप बैंक ऑफ बड़ौदा से न्यूनतम ₹50000 तथा अधिकतम 2000000 रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, किंतु उसके लिए आपका न्यूनतम मासिक आय ₹25000 होनी चाहिए।

बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप लोगों के ऑप्शन पर चले जाएं, वहां पर आपको कई प्रकार के लोग के ऑप्शन नजर आएंगे। उसमें आपको जिस भी प्रकार के लोन की आवश्यकता है, उसका चयन करें। उसके बाद उस लोन का एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने खुलकर सामने आ जाएगा।

उसके बाद मांगी गई सारी जानकारियों को सही पूर्वक भर दे, उसके आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच बैंक करता है। इसलिए हमेशा सही जानकारी भरें।

उसके बाद आपसे आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड अपलोड करने के लिए कहा जा सकता है,जिसे अपलोड कर दें। उसके बाद आपके सिविल स्कोर की जांच की जाएगी है। अगर आप इस लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपके दिए गए बैंक अकाउंट में आपके लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।

कोई भी Loan लेने से पहले उससे संबंधित हर प्रकार की जानकारी ले लेनी चाहिए, और यदि सब कुछ ठीक रहता है तो आप सरकारी bank से Loan ले सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में मैंने बताया कि सरकारी बैंक से लोन कैसे ले?

Loan कई प्रकार के होते हैं और देश में जितने भी मुख्य सरकारी Bank है वे सभी अलग-अलग प्रकार के Loan देते हैं।

Loan लेने के लिए आवेदक online या Offline आवेदन कर सकता है।

अलग-अलग लोन की अलग-अलग requirements होती हैं, जिनकी सही तरह से जानकारी लेने के बाद आवेदक सरकारी Bank से Loan के लिए आवेदन कर सकता है।

अगर आपको सरकारी Bank से Loan कैसे लें? इससे संबंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment कर कर अपना सवाल पूछ सकता हूं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *