लोन चाहिए अर्जेंट 2022 | Loan chahiye urgent 2022

दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि अर्जेंट लोन कैसे लें? 

यदि किसी को अर्जेंट लोन चाहिए तो वे तुरंत लोन कैसे ले सकते हैं? 

दोस्तों कई बार हमारे साथ ऐसे ही स्थिति होती है, जब हमें किसी अर्जेंट काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाती है, और हमें तुरंत लोन की जरूरत होती है। 

आज के समय में लोन लेना काफी आसान हो गया है, लेकिन सामान्यत: लोन के लिए आवेदन करने से लेकर लोन approve होकर पैसे हमारे account में आने तक की प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो जाती है। 

पर कई बार लोगों के पास इतना वक्त नहीं होता है, और उन्हें तुरंत के तुरंत, कुछ ही मिनटों या घंटों में पैसों की जरूरत होती है। 

ऐसे में लोग अक्सर इस बात की जानकारी चाहते हैं कि उन्हें अर्जेंट लोन चाहिए (emergency loan) , तो वे कैसे ले सकते हैं?

लोन चाहिए अर्जेंट ?

यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी के बारे में बात करने वाले हैं। 

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कोई व्यक्ति अर्जेंट लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं? 

Instant loan कोई कैसे ले सकते हैं? तुरंत लोन लेने के लिए क्या तरीका है? आदि।

लोन चाहिए अर्जेंट (mujhe urgent Loan chaiye)

दोस्तों आज का समय इंटरनेट का समय है, और आज कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही अपने जरूरी काम अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकता है, और इसी में एक काम ही लोन लेना भी है। 

मोबाइल फोन या कहें smartphone तो आज के समय में हर किसी के पास होता ही है। 

और अर्जेंट लोन लेने का सबसे अच्छा विकल्प यही है कि आप अपने स्मार्टफोन से ही instant loan के लिए apply करें।

Generally, लोन लेने के लिए यदि आप Online या Offline apply करते हैं, तो आपने जिस भी बैंक या वित्तीय संस्था से लोन के लिए apply किया होगा, उन्हें आपको लोन का फॉर्म भरकर जरूरी Documents आदि के साथ summit करने होते हैं।

जिसके बाद उनके द्वारा उनका verification किया जाता है, और फिर सब कुछ सही रहने के बाद आपका loan approve होता है, और उसके कुछ दिन बाद loan की रकम आपके account में आती है।

पर इंस्टेंट लोन (Instant loan) मामले में ऐसा नहीं होता है। 

Mobile से instant loan आप कुछ mobile applications के जरिए ले सकते हैं। 

Mobile application के जरिए आप 5 से 10 मिनट के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

लोन के लिए apply करने के steps भी साधारण ही रहते हैं। Mobile application के जरिए लोन के लिए online apply करने पर आवेदक को कोई बहुत ज्यादा information/ Documents भी नहीं देनी होती है। 

Online verification के लिए आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड ही मांगा जाता है, इसके अलावा कुछ अन्य सामान्य Documents ही Instant loan approval के लिए पर्याप्त होते हैं। 

और फिर थोड़ी ही देर में आपका Loan approve हो जाता है, और पैसे आपके Bank Account में आ जाते हैं। 

पर इन mobile application से instant loan लेने पर ब्याज की दर कई बार थोड़ी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि ये mobile applications आपको जो लोन देते हैं, वे उतने secured भी नहीं होते हैं। 

इसके अलावा आप instant loan में इनसे थोड़ी कम amount ही लोन के रूप में ले सकते हैं। 

ज्यादा instant loan के लिए आपको ज्यादा Documents और लंबे प्रक्रिया से गुजरना होता है।

इन mobile application के अलावा Instant loan के लिए अन्य कुछ विकल्प भी मौजूद है। 

जैसे कि बंधन बैंक इंस्टेंट लोन का विकल्प देता है, जिससे आप कुछ ही मिनटों में यहां से लोन के लिए apply करके loan प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा बजाज फिनसर्व भी एक ऐसा विकल्प है, जिसके माध्यम से आप तुरंत अर्जेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं।

(मुझे तुरंत लोन चाहिए) Best Instant loan apps in hindi

वर्तमान समय में कई ऐसे मोबाइल एप्लीकेशंस हैं, जिनके माध्यम से आप कुछ ही मिनटों में इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

इनमें से कुछ मुख्य मोबाइल एप्लीकेशंस निम्नलिखित हैं –

  • Google pay
  • Phone pe
  • True balance
  • Money view
  • MPokket
  • Ample cash
  • Dhani app
  • Navi
  • Kreditbee
  • Branch
  • Kredititzy
  • Zestmoney
  • Statshfun
  • Moneytap
  • GotoCash
  • Upward
  • Pay Me India

यह सब कुछ popular mobile application है, जिनका इस्तेमाल आप या कोई भी व्यक्ति Instant loan यानी कि अर्जेंट लोन लेने के लिए कर सकता है। 

ऊपर दिए गए यह सारे apps Instant loan के लिए trusted applications हैं। 

इनका इस्तेमाल बहुत से लोग urgent loan लेने के लिए करते हैं, और इनमें से लगभग सारे ही apps को आप Google Play store से Download करके अपने मोबाइल में install कर सकते हैं।

इन सारे मोबाइल एप्लीकेशंस से online Instant loan के लिए apply कर के लोन प्राप्त करने के steps simple ही रहते हैं। 

हालांकि जाहिर है, कि सारे apps में आपको कुछ कुछ अलग देखने को मिलता है। 

आप जिस भी मोबाइल ऐप से इंस्टेंट लोन के लिए apply करना चाहते हैं उसे अपने मोबाइल में install कर सकते हैं। 

जिसके बाद आपको आगे के steps की जानकारी उस mobile app में हीं देखने को मिल जाएगी। 

आपको बताए गए कुछ आसान steps follow करने होते हैं, और कुछ साधारण documentation और जानकारी देकर आप Instant loan प्राप्त कर सकते हैं। 

अलग-अलग मोबाइल एप्लीकेशंस में Maximum Loan Amount की सीमा अलग-अलग हो सकती है, पर सामान्यत: आप यहां से कुछ हजार रुपयो से लेकर लगभग 1 लाख तक का instant लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Bajaj finserv से instant loan ले सकते हैं (urgent paise chaiye)

इसके अलावा Instant loan लेने में वर्तमान समय में एक लोकप्रिय नाम बजाज फिनसर्व का भी आता है। 

बजाज फिनसर्व से कोई व्यक्ति ₹50,000 तक के पर्सनल लोन के लिए आसानी से apply कर सकता है और लोन approve होने पर instantly loan प्राप्त कर सकता है। 

बजाज फिनसर्व से भी आप बहुत ही आसान डॉक्यूमेंटेशन (documentation), और आसान ब्याज दर और नियम और शर्तों आदि के साथ Instant loan प्राप्त कर सकते हैं। 

बजाज फिनसर्व की लोन पात्रता पुरी करने और document summit करने के 5 मिनट के अंदर आपको loan approval मिल जाता है, और उसी दिन 24 घंटे के भीतर लोन की रकम आपके account में आ जाती है। 

यहां से instant loan लेने पर आपको कुछ विशेष ऑफर, आसान Loan management आदि जैसी अन्य कई सुविधाएं मिलती है।

इसे भी जरूर पढ़ें

Bandhan Bank से instant loan ले सकते हैं (loan chaiye)

कई बार बैंक से लोन लेना ज्यादा भरोसेमंद रहता है। अर्जेंट लोन अगर आपको चाहिए तो आप बंधन बैंक से लोन ले सकते हैं। 

बंधन बैंक से इंस्टेंट लोन के लिए आपको बंधन बैंक की की Official website से online आवेदन कर सकते हैं। 

आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official website) पर जाकर लोन के लिए apply now का विकल्प चुने। 

जिसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आपको सही-सही भर देना है। 

लोन का online form भरकर आप summit कर देंगे। जिसके बाद आपको message आएगा, और फिर Bank की तरफ से phone करके आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी। 

सभी जानकारियां और बाकी सब कुछ सही रहने पर आपको तुरंत loan दे दिया जाता है। 

Online में, आपको कुछ जरूरी Documents भी upload करने होते हैं, इसकी जानकारी आपको बैंक ही दे देता है।

Conclusion

यहां ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि अर्जेंट लोन कैसे लें

कई कामों के लिए लोगों को urgently लोन की जरूरत पड़ सकती है। 

ऐसे में, कई ऐसे मोबाइल एप्लीकेशंस हैं, जिनके जरिए आप कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके अलावा बजाज फिनसर्व या फिर बंधन बैंक आदि से भी आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

ऊपर हमने इन्हीं सब के बारे में अच्छे से बात की है। 

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *