LIC का जीवन अक्षय प्लान क्या है?

अगर आप एलआईसी अंतर्गत बीमा कराना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बीमा धारक एलआईसी अक्षय प्लान के विषय में अवश्य बताएंगे। यह सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी का सबसे बेहतर बीमा में से एक माना जाता है। 

एलआईसी अपने निवेशकों को उनके भविष्य और मुख्य रूप से उनकी सेवानिवृत्ति को सुरक्षित करने के लिए अनुमति देता है और लोगों का बड़ा विश्वास हासिल किया हुआ है। 

इस कारण से अधिकतर लोग एलआईसी के अंतर्गत बीमा कराना पसंद करते हैं। अगर आप एलआईसी के अंतर्गत बीमा कराना चाहते हैं तो आपको अवश्य ही एलआईसी का जीवन अक्षय प्लान के विषय में जानकारी प्राप्त होना चाहिए।

जिससे आप एक बेहतर बीमा को करा सके तो आइए जानते हैं कि LIC का जीवन अक्षय प्लान क्या है?


LIC का जीवन अक्षय प्लान क्या है?

एलआईसी का जीवन लक्ष्य प्लान को खासतौर पर रिटायरमेंट प्लान के तौर पर तैयार किया गया है। इसमें निवेश करके कोई भी व्यक्ति जीवन भर पेंशन प्राप्त कर सकता है। पेंशन की राशि की कैलकुलेशन आपके निवेश के हिसाब से की जाती है। 

60 के बाद आप इसके अंतर्गत निवेश करके भविष्य के लिए एक अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।जीवन लक्ष्य पॉलिसी के तहत आपको डेट बेनिफिट का भी लाभ दिया जाता है।

जीवन अक्षय पॉलिसी सिंगल प्रीमियम नॉन लिंक्ड नॉन पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल annuity प्लान है। इस पॉलिसी के अंतर्गत आप एक बार किस्त देखकर जिंदगी भर की इनकम का फायदा उठा सकते हैं। 

जीवन अक्षय पॉलिसी में न्यूनतम एक लाख तक निवेश किया जा सकता है और अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नहीं है। इस पॉलिसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है।

जीवन अक्षय पॉलिसी बीमा खरीदने के लिए बीमाधारक की न्यूनतम उम्र 30 साल तथा अधिकतम उम्र 65 वर्ष तक होनी चाहिए।

जीवन अक्षय पॉलिसी pdf download 2023


जीवन अक्षय पॉलिसी में 1 लाख के निवेश पर कितना पेंशन मिलता है?

एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में अगर आप 1 लाख का निवेश करते हैं तो आपको ₹12000 तक सालाना पेंशन प्राप्त होता है। पेंशन के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक का भी विकल्प दिया जाता है।

आप अपनी जरूरत के हिसाब से पसंदीदा विकल्प चुन सकते हैं। एलआईसी की इस पॉलिसी को आप सिंगल या जॉइंट रूप से भी खरीद सकते हैं। पॉलिसी जारी होने के 3 महीने बाद आपको लोन की सुविधा भी दी जाती है। 

अगर आप 70 साल की उम्र में इस पॉलिसी में 610800 रुपए एक साथ डालते हैं तो उसका समय सिर्फ ₹600000 होता है। 

इस तरह आपकी सालाना पेंशन 76,650 रुपए होती है, छमाही पेंशन 37035 रुपए, तिमाही आधार पर ₹18,225 और मासिक आधार पर ₹6,008 का लाभ आपको मिलता है, जो जीवन भर आप को मिलते रहता है।

AgeOption 1Option 2Option 3Option 4Option 5Option 6Option 7
307190716068905250708069706860
407510744069305610731071206890
508140795070006280776074206930
609350879071107530864080307010
701788098307260102201056093707130

जीवन अक्षय पॉलिसी के लिए पात्रता

  • Minimum age at entry: 30 years
  • Maximum age at entry: 65 years
  • Minimum purchase price of annuity: Rs.1,00,000
  • Maximum purchase price of annuity: No limit
  • LIC Premium Payment modes- Annual, biannual, quarterly, monthly.
CriteriaMinimumMaximum
Age 3085
Purchase price of annuityRs.1,00,000No limit

LIC जीवन अक्षय पॉलिसी की विशेषताएं

  • प्रीमियम का भुगतान एक ही बार किया जाता है।
  • अगर आप इसे ऑनलाइन तरीके से खरीदते हैं तो आप को न्यूनतम ₹1 लाख का भुगतान करना होता है तथा अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
  • आप रिटर्न के पैसे को किस आधार पर (मासिक, तिमाही, छमाही, वार्षिक) चाहते हैं, यह आप खुद निर्धारित कर सकते हैं।
  • इस पॉलिसी को आप सिंगल यह जॉइंट रूप में भी खरीद सकते हैं।
  • पॉलिसी धारक अपने लिए या अपने और जीवन साथी के लिए संयुक्त रूप से विभिन्न एन्युटी भुगतान विकल्पों में से कोई भी भुगतान तरीके को चुन सकते हैं।
  • अगर पॉलिसी धारक ऑनलाइन 2.5 लाख या उससे अधिक प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो उनकी ब्याज की गणना उच्च दर पर की जाती है।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत किसी भी तरह के मेडिकल प्रशिक्षण की जरूरत नहीं होती है।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत एन्युटी की खरीदी मूल्य के ऊपर कोई भी ऊपरी सीमा शुल्क नहीं ली जाती है।

एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी शर्तें

 कम से कमअधिक से अधिक
एन्युटी(वार्षिकी) क्रय राशि(रु.)1,50,000 (ऑनलाइन सेल्स से)
1,00,000 (अन्य माध्यम से)
कोई सीमा नहीं
प्रवेश आयु(वर्ष में)3085
एन्युटी(वार्षिकी) भुगतान मोडमासिक, तिमाही, छमाही, वार्षिक

एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी मिलना कब शुरू होगा

आपके शुरूआती भुगतान मोड चयन के आधार पर आप भुगतान प्राप्त करेंगे.

मासिक मोडएन्युटी(वार्षिकी) खरीदने के 1 महिने बाद से
तिमाही मोडएन्युटी(वार्षिकी) खरीदने के 3 महिने बाद से
छमाही मोडएन्युटी(वार्षिकी) खरीदने के 6 महिने बाद से
वार्षिक मोडएन्युटी(वार्षिकी) खरीदने के 12 महिने बाद से


Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में अपने जीवन अक्षय पॉलिसी के विषय में विस्तार पूर्वक जाना। आज आपने जाना कि जीवन अक्षय पॉलिसी क्या है? जीवन अक्षय पॉलिसी की क्या विशेषताएं हैं?

जीवन लक्ष्य पॉलिसी में 1 लाख के निवेश पर कितना पेंशन मिलता है? जीवन अक्षय पॉलिसी प्लान कब शुरू होता है?

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इस संबंध में जानकारी मिल गई होगी। 

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल  पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कुछ सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : जीवन अक्षय पॉलिसी से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

जीवन अक्षय कितना पेंशन मिलेगा?

जीवन अक्षय प्लान के तहत सालाना ₹12000 की पेंशन मिलती है। इस पॉलिसी में अगर आप थोड़ा सा निवेश कर सकते हैं तो आप आसानी से चलाना ₹12000 तक की पेंशन पा सकते हैं।

सबसे अच्छा पेंशन प्लान कौन सा है?

सबसे अच्छा पेंशन प्लान जीवन अक्षय पॉलिसी को माना जाता है। उसके अलावा एसबीआई लाइफ सरल पेंशन प्लान भी सर्वश्रेष्ठ पेंशनो में से एक है।

एक आदमी कितनी पेंशन ले सकता है?

एक आदमी न्यूनतम ₹3500 प्रतिमाह तक का पेंशन ले सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *