आज के समय में लड़कियों की शादी करना हर मां- बाप का सपना होता है। ऐसे में अच्छा वर कि उन्हें तलाश होती है, जिनके हाथों में वह अपनी लड़की का हाथ सौंप सकें।
एक पिता के लिए बेटी के कन्यादान को हमारे धर्म में महादान माना जाता है। ऐसे में इस रस्म के बाद बेटी को विदा किया जाता है और उन्हें अपने पति के साथ जिंदगी बितानी होती है।
ऐसे में हर मां बाप का सपना होता है कि वह अपनी लड़की की शादी धूमधाम से करें, जिससे शादी के दौरान मां -बाप को लड़की की शादी के लिए अनेक प्रकार के कार्य करने पड़ते हैं;जिसके लिए उन्हें काफी पैसे की जरूरत होती है।
बहुत सारे परिवार के लोग ऐसे होते हैं, जो बेटियों की शादी के लिए पहले से ही धन जमा करने लगते हैं; किंतु बहुत सारे मां-बाप ऐसे होते हैं, जिनके पास पैसों की कमी होती है और वह चाहते हैं कि
वह अपनी बेटी की शादी में उसकी हर एक ख्वाब को पूरा कर सके जिससे की शादी में कोई कमी ना रहे। ऐसे में पूरी पैसों की काफी मात्रा में जरूरत पड़ती है।
ऐसे में कोई -कोई तो अपने रिश्तेदारों से उधार ले लेते हैं, किंतु बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो रिश्तेदारों से मांगने में झिझक करते हैं ऐसे में वह लोग बैंक का सहारा लेते हैं।
अगर आप भी लड़कियों की शादी के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा। आज मैं आपको बताऊंगी की लड़कियों की शादी के लिए लोन कैसे लें? कौन-कौन से बैंक है, जो आपको लड़कियों की शादी के लिए Loan Provide करते है।
जिसे पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है कि अगर आपको Loan की आवश्यकता होगी तो आप लड़कियों की शादी के लिए लोन आसानी से ले पाएगा तो चलिए ज्यादा समय को ना गांवाते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं लड़कियों की शादी के लिए लोन कैसे लें?
लड़कियों की शादी के लिए लोन

आज के समय में अधिकतर मां-बाप लड़कियों की शादी के लिए अपने saving को खर्च करते हैं, लेकिन शादी की सारी तैयारियों के लिए उनके saving भी कम पड़ जाते हैं। ऐसे में वह परेशान हो जाते हैं और फिर पैसों का इंतजाम करने लगते हैं।
ऐसे में अगर आपको भी पैसों की दिक्कत है और आप लड़कियों की शादी के लिए पैसे की जरूरत को पूरा करना चाहते हैं तो आप लड़कियों की शादी के लिए Loan भी ले सकते हैं।
आज के समय में बहुत सारे ऐसे बैंक है, जो मां-बाप को लड़कियों की शादी के लिए Loan Provide कर रही है।जिनमें से बहुत सारे Bank ऐसे होंगे जो आपके नजदीकी क्षेत्र में ही मौजूद होंगे, वह निम्नलिखित Bank इस प्रकार है-
- State Bank Of India
- Bank Of Baroda
- Central Bank Of India
- Bank of India
- ICICI Bank
- IDBI Bank
- Punjab National Bank
- Bandhan Bank
- HDFC Bank
- Kotak Mahindra Bank
अगर आपको भी लड़कियों की शादी के लिए पैसों की दिक्कत है तो आप इन निम्नलिखित बैंकों के द्वारा लड़कियों की शादी के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।
अब आपके मन में यह प्रश्न होगा कि इन बैंकों के द्वारा Loan कैसे मिलेगा तो घबराइए नहीं!
अब मैं आपको आज के समय में सबसे ज्यादा Popular Bank SBI जो कि लड़कियों की शादी के लिए Loan Provide कर रहा है और लोग सबसे ज्यादा SBI Bank द्वारा Loan ले रहे हैं।
जिसके विषय में पूर्ण जानकारी दूंगी, जिसके बाद आपको यह समझ में आ जाएगा कि आप किस प्रकार Bank द्वारा लड़कियों की शादी के लिए Loan प्राप्त कर सकते हैं।
SBI द्वारा लड़कियों की शादी के लिए लोन कैसे प्राप्त करें?
एसबीआई द्वारा अगर आप लड़कियों की शादी के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप 2 तरीके से लोन के लिए apply कर सकते हैं जैसे-
- SBI की official website से
- YONO App से
अब चलिए जानते हैं कि इन दोनों माध्यम से किस प्रकार हम Loan के लिए apply कर सकते हैं-
SBI की official website से लड़कियों की शादी के लिए लोन apply कैसे करें?
SBI की official website से loan की प्राप्ति हेतु आपको कुछ steps follow करने होंगे;जैसे-
Step 1- सबसे पहले आपको SBI की official website www.sbi.in पर जाना होगा।
Step 2- SBI की official website जाते ही आपके सामने SBI का Homepage खुलकर सामने आएगा, उसमें Grahak Setu option पर क्लिक करें।
Step 3- Graham setu Option पर जाने के बाद आपके सामने कई सारे option खुलकर सामने आएंगे, जिसमें Personal के option पर click कर दें।
Step 4- पर्सनल के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको तरह-तरह के ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे-
- Accounts
- Investment & Deposit
- Loans
- Cards
- Digital
- Information & Services
इन option में से Loans के Option को select करें और Click कर दे।
Step 5- Loans के option पर जाते ही आपके सामने screen में Apply Now का option दिखाई देगा, जिस पर click कर दे।
Step 6- Apply now पर click करने के बाद आपको कुछ simple details आपके विषय में पूछे जाएंगे, जिसे भर दे और summit कर दे।
इस प्रकार आप आसानी से कुछ steps को follow करके SBI की official website से Loan के लिए apply कर सकते हैं और कुछ ही दिनों में Loan की प्राप्ति करके अपनी सारी इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हैं।
YONO App द्वारा लड़कियों की शादी के लिए लोन apply कैसे करें?
YONO App SBI द्वारा registered app है, जिसके अंतर्गत आपको SBI account के सारे detail digital wayमिल जाते हैं।
अगर आप भी YONO App द्वारा लड़कियों की शादी के लिए लोन apply करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे जैसे-
Step 1- सबसे पहले आपको Playstore से YONO App Download करना होगा,YONO App Download हो जाने के बाद उसमें register करें।
Step 2- Register हो जाने के बाद आपको ऊपर की तरफ तीन line का option दिखेगा, उस पर click कर दे।
Step 3- उसके बाद आपको loan का option दिखाई देगा, उस पर click करते ही loan के option पर click कर दे।
Step 4- उसके बाद आपको SBI XpressMusic Credit Personal Loan का option दिखेगा, उस पर click करके Apply now के Page पर चले जाएं।
Step 5- उसके बाद आपको कुछ basic Details मांगी जाएगी जिसे डाल दें और application को summit कर दे।
इस प्रकार आसानी से आप YONO के द्वारा भी Loan के लिए apply कर सकते हैं। Apply करने के कुछ ही दिन बाद आपको Bank से Call आ जाएगा और bank के staff द्वारा आपको basic details पूछे जाएंगे; उसके बाद आपका Document Verification किया जाएगा।
इसके बाद यदि Personal Loan लेने के लिए आप योग्य होंगे तो बहुत ही कम समय में आपके Bank Account में Loan की राशि transfer कर दी जाएगी।
SBI Bank द्वारा लड़कियों की शादी के लिए Loan लेने हेतु जरूरी दस्तावेज-
SBI Bank अपने ग्राहकों को Loan देने हेतु निम्नलिखित दस्तावेज की मांग करता है,जो इस प्रकार है-
- Pan Card / Voter Id/Passport/ Driving License
- Aadhar Card
- पिछले 3 महीने का Bank statement
- Salary slip
- 2 Passport size Photo
- Signature
- Processing fee cheque
इन documents के अलावा आपका ID proof और Address proof Bank के पास पहले से ही मौजूद होता है।
जब आप अपना Account SBI Bank में open करवाते हैं तो वह अन्य Documents KYC के दौरान ही ले लेते हैं। इसीलिए आपको Loan लेते वक्त कुछ ही Documents आवश्यकता पड़ती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि SBI द्वारा हमें लड़कियों की शादी के लिए Loan कितना प्राप्त हो सकता है तो अब मैं आपको इसके विषय में भी बता दूं कि आप SBI द्वारा 25000 से 2000000 रुपए तक का Loan प्राप्त कर सकते है तो चलिए अब इसके विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें
SBI द्वारा लड़कियों की शादी के लिए लोन कितना मिलता है?
आज के समय में SBI अपने ग्राहकों को न्यूनतम ₹25000 से 2000000 रुपए तक की loan की राशि Provide करता है;किंतु इस बात का ध्यान रहे कि ज्यादातर आपके monthly income के 24 गुना तक की loan की राशि आप प्राप्त कर सकते हैं। बहुत कम लोग ही इससे ज्यादा Loan ले पाते हैं।
आप SBI द्वारा 2 condition में Loan की प्राप्ति कर सकते हैं-
Term Loans
Term loans के अंतर्गत आपको loan की न्यूनतम राशि ₹25000 से अधिकतम loan की राशि ₹2000000 तक प्राप्त हो सकती है। जिसे आपको 6 महीने से 72 महीने यानी 6 साल की समय सीमा के अंतर्गत Bank को वापस करना होता है। Repayment करने के लिए आपको Bank जाने की जरूरत नहीं होती है।आप चाहे तो अपनी Salary Amount को इस Bank से Open करवा सकते हैं। जिससे हर महीने Loan की राशि EMI के तौर पर automatic आपके Bank Account से काट ली जाएगी।
Term Loan में आपका Interest Principal Loan amount पर लगता है।
Overdraft Loan
Overdraft Loan के अंतर्गत आपको loan की न्यूनतम राशि ₹500000 से अधिकतम राशि ₹2000000 तक प्राप्त हो सकती है।
जिसे आपको Bank को 6 महीने से 72 महीने यानी 6 साल की समय सीमा के अंतर्गत Bank को वापस करना होता है।
Repayment करने के लिए आपको Bank जाने की जरूरत नहीं होती है।आप चाहे तो अपनी Salary Amount को इस Bank से Open करवा सकते हैं। जिससे हर महीने Loan की राशि EMI के तौर पर automatic आपके Bank Account से काट ली जाएगी।
यदि आपके पास कहीं से extra पैसे आ जाते हैं तो उस पैसे से आप अपने Overdraft Loan में जमा कर सकते हैं, जिससे आपको बाकी बचे हुए Loan Balance पर ही interest चुकाना पड़ेगा।
इस प्रकार आप आसानी से विभिन्न बैंकों द्वारा भी लड़कियों की शादी के लिए Loan की प्राप्ति कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो अपनी नजदीकी Bank शाखा में जाकर भी इस विषय में जानकारी प्राप्त करके Bank द्वारा भी Loan के लिए apply कर सकते हैं। जिससे जरूरत पड़ने पर आपको पैसों की कमी ना हो और आप अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर पाए।
Conclusion
आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आप किस प्रकार लड़कियों की शादी के लिए लोन की प्राप्ति Bank द्वारा कैसे कर सकते हैं? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इस संदर्भ में पूर्ण जानकारी मिल गई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों से अवश्य share कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।
धन्यवाद