क्रेडिटबी ऐप से लोन कैसे लें | kreditbee app se loan kaise le

आज के समय में लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सबसे अहम हिस्सा बन चुका है- पैसा ।अगर हमारे पास इस युग में अगर पैसा नहीं होता है तो हम अपनी बहुत सारी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं।

ऐसे बहुत सारे काम है, जो पैसे के बिना नहीं किए जा सकते हैं। जैसे- घर में आवश्यक वस्तुओं को खरीदना, बच्चों की शिक्षा, मकान का निर्माण करना, नया रोजगार चालू करना इत्यादि इन सभी चीजों के लिए हमें कहीं ना कहीं पैसों की काफी ज्यादा मात्रा में जरूरत पड़ती है।

ऐसे बहुत सारे काम हमारी आम जिंदगी में होते हैं, जिसको हम पैसों के बिना नहीं कर पाते हैं।अगर आपको भी तुरंत पैसों की जरूरत है

और आप किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना चाहते है या आप किसी से मांगते हैं और आपको वह पैसे नहीं मिल पाते तो आप क्रेडिटबी एप के जरिए आसानी से लोन ले सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि क्रेडिटबी एप से लोन कैसे लें? तो आपको मैं बता दूं क्रेडिटबी एप के जरिए लोन किस प्रकार लेना है?

इस के संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रही हूं। आज मैं आपको बताऊंगी कि क्रेडिटबी लोन कैसे लें?

जिसे पढ़ने के बाद आपको संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी और आपको आसानी से यह चीज समझ में आएगी और आप लोन ले पाएगा तो चलीए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं क्रेडिटबी से लोन कैसे लें? (KreditBee se loan kaise le?)

क्रेडिटबी से लोन कैसे लें (Kreditbee se loan kaise le)

क्रेडिटबी एप से लोन कैसे लें?

KreditBee एक मोबाइल application है, जिससे आप मोबाइल के जरिए instant पर्सनल लोन ले सकते हैं।  यह ऐप एनबीएफसी(NBFC) के द्वारा approved किया गया है,

और आरबीआई के नियमों के अनुसार यह काम करती है। इसे 2018 में गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश किया गया था और अब तक इस लोन एप को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है,

और वह इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। 2018 से ही क्रेडिटबी मोबाइल एप्लीकेशन पूरे भारत में जरूरतमंद लोगों को लोन देने का कार्य कर रही है।

क्रेडिटबी एप के जरिए आप ₹1000 से ₹200000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। इसके जरिए आप तीन अलग-अलग प्रकार की केटेगरी में लोन प्राप्त कर सकते हैं। जैसे:-

  1. Flexi Personal Loan
  2. Online Purchase Loan
  3. Personal Loan Salaried

अब आप सोच रहे होंगे कि या अलग-अलग प्रकार के कैटेगरी है क्या तो घबराइए नहीं मैं आपको इसके विषय में विस्तार पूर्वक बताऊंगी।

जिसके बाद आपको यह तीनों कैटेगरी के लोन के विषय में अच्छी तरह जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आप जिस भी लोन को प्राप्त करना चाहते हैं, आप उस कैटेगरी के according  उसे प्राप्त कर सकते हैं।

Flexi Personal Loan कैसे लें (Kreditbee se loan kaise lete hai)

इस कैटेगरी के तहत आप 11000 से ₹15000 तक का लोन ले सकते हैं, किंतु इसके अंतर्गत सीमा अवधि बढ़ा दी गई है।

अगर आप 11000 का लोन लेते हैं तो आप इसे सिर्फ ओर सिर्फ 3 महीने के लिए ही प्राप्त कर सकते हैं और आपको 3 महीने के अंतर्गत ही इसे चुकाना होता है।

वहीं अगर आप ₹15000 का लोन लेते हैं तो आपको इसको 4 महीनों के लिए ले सकते हैं। अगर आप ₹11000 का लोन 3 महीने के लिए इस ऐप से लेते हैं

तो आपको Processing fess से ₹745 ,agreement fees ₹20 और GST ₹138 कंपनी के द्वारा यह सारी फीस पहले ही काट ली जाती है और आपके बैंक खाते में ₹10900 भेजा जाता है।

kreditBee Loan की राशि को आपको 3 महीने में भुगतान करना होता है। उसी प्रकार अगर आप ₹15000 तक का लोन लेते हैं तो प्रोसेसिंग फीस ,एग्रीमेंट फीस और जीएसटी काटने के बाद ही वह राशि आपके बैंक खाते में डाली जाती हैं। जिसे आपको 4 महीने में वापस भुगतान करना होता है। 

Online Purchase Loan कैसे लें (Kreditbee loan kaise le)

इस दूसरे कैटेगरी के अंतर्गत आप ₹26300 तक का लोन 6 महीने के लिए ले सकते हैं। इस लोन को आप आसानी से पा सकते हैं और इसके द्वारा आप अलग-अलग प्रकार की खरीदारी कर सकते हैं।

जैसे :-आज के समय में बहुत सारे ऐसे online application से जिसके जरिए खरीदारी करते हैं।

जैसे :- Flipkart, Amazon इत्यादि इन सारी online shoping website से आप खरीदारी KreditBee loan app अवसर के द्वारा कर सकते हैं, जो आपको इस कैटेगरी के तहत प्राप्त होती है।

इसे भी ज़रूर पढ़ें

Personal Loan Salaried कैसे लें?

इस तरह category के अंतर्गत अगर आपको पैसों की काफी ज्यादा मात्रा में जरूरत है तो आप इसके जरिए ₹200000 तक का लोन पूरे 12 महीने के लिए ले सकते हैं।

अगर आप Salaried person है या  आप जरूरी दस्तावेजों के साथ अपना सैलरी स्लिप भी दिखा सकते हैं तो आप क्रेडिटबी लोन एप के जरिए उसमें sign in करके पर्सनल लोन सैलरीड लोन आसानी से प्राप्त करके अपनी सारी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

Personal loan Salaried लोन सभी लोगों को नहीं दिया जा सकता है, जो भी लोग सैलरीड पर्सन है; वहीं लोगों को यह लोन मुहैया कराया जाता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि इस प्रकार के लोन को हम किस तरह प्राप्त कर सकते हैं तो घबराइए नहीं मैं आपको stepwise क्रेडिटबी एप के जरिए लोन कैसे लें?

इसके विषय में बताऊंगी। जिसके बाद आप उन steps को फॉलो करके आसानी से इस ऐप के जरिए लोन को प्राप्त कर सकते हैं:-

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल एप्लीकेशन में गूगल प्ले स्टोर से Kredit bee loan  एप को इंस्टॉल करना होगा।
  2. इस ऐप को आपको तो फेसबुक या फिर अपने गूगल अकाउंट से sign in करना होगा।
  3. आपको जिस भी कैटेगरी वाली लोन की आवश्यकता है, आपको उस कैटेगरी को चयन करना होगा।
  4. ऑप्शन का चयन करते ही आपसे कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएगी जिसे आप वहां पर fill कर ले।
  5. इसके बाद आपसे कोई जरूरी दस्तावेज जैसे:- पैन कार्ड, आधार कार्ड,  फोटो, बैंक खाते का स्टेटमेंट इत्यादि चीजें मांगी जाएगी,जिसे आपको अपलोड करना होगा।
  6. जब यह सारी चीजें अपलोड होने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट का सारी जानकारी जैसे Account number, IFSC code, Addressइत्यादि डालना होगा।
  7. इसके बाद आपका लोन approval की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आपका लोन approve होते ही आपको बैंक के द्वारा या फिर आपके मोबाइल  में मैसेज के द्वारा आपको लोन के विषय में जानकारी दी जाएगी।
  8. इसके बाद आपको लोन की राशि सीधे आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

इस प्रकार आप आसानी से क्रेडिटबी एप के जरिए लोन को प्राप्त कर सकते हैं। जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं; किंतु इस बात का ध्यान रहे कि वैसे उम्मीदवार जो कि भारतीय नागरिक है और जिस की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, वहीं इसके जरिए लोन ले सकते हैं।

इसके अलावा आपके पास कोई कमाई का जरिया होना चाहिए ।जिससे आप लोन की राशि को EMI के जरिए वापस कर सके अन्यथा आपको इस ऐप के जरिए लोन मिलना मुश्किल हो सकता है।

कि मैंने आपको ऊपर ही बताया कि आज के समय में 10 M से ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है और इसका  इस्तेमाल कर रहे हैं, जाहिर सी बात है कि लोगों को इससे फायदा हो रहा है और लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।

जिस कारण से इतनी बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करें। इसकी ओर आकर्षित होने के निम्नलिखित कारण है; जैसे:-

  • 100% ऑनलाइन प्रक्रिया होती है, जिसे हम कहीं से भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • बहुत ही कम समय में हमें लोन की प्राप्ति हो जाती है।
  • लोन की राशि approved हो जाते ही सीधे बैंक खाते में मिल जाती है।
  • इस लोन को लेनी है तो बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
  • उसके अनुसार हम अपनी जरूरत के अनुसार category-wise लोन को प्राप्त कर सकते हैं ।

इन्हीं तमाम कारणों से आज के समय में 10 M यानी 10 करोड़ लोगों के द्वारा यह ऐप इस्तेमाल किया जा रहा है और लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।

Kreditbee logo png

क्रेडिट्बी लोन ऐप

KreditBee Personal Loan Highlights
Interest RatesUp to 29.95% p.a.
Tenure62 days to 24 months
Loan AmountRs 1,000 to Rs 3 lakh
Processing feesFlexi Personal Loan: Rs 85 to Rs 1,250Personal Loan for Salaried (for loan amount from Rs 10,000 to Rs 2 lakh): Rs 500 to up to 6% of loan amount Online Purchase Loan/E-Voucher Loan: Up to 5% of loan amount
Minimum Net Monthly IncomeFor Flexi Personal Loans: Rs 10,000For Personal Loans for Salaried: Rs 15,000

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि क्रेडिटबी से लोन कैसे लें? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर क्रेडिटबी से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल  पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों तक अवश्य साझा कीजिएगा ताकि उन तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके,

ताकि समय रहते अपनी जरूरत के अनुसार इसके द्वारा लोन प्राप्त कर सकें और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *