हमारे देश एक कृषि प्रधान देश है और हमारे देश की अर्थव्यवस्था में किसानों की भूमिका बहुत ही अहम है और सरकार आए दिन किसानों के लिए नई नई scheme लाती है, ताकि किसान अपने व्यवसाय को और बढ़ा सके और किसानों को मुनाफा हो सके आर्टिकल में हम ऐसे ही एक scheme के बारे में जानेंगे।
अरे आप एक किसान हैं, कोई आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा ओर भी बाकी सभी लोगों के लिए भी यह आर्टिकल बहुत ही फायदेमंद होगा; क्योंकि इसमें हम किसानों से संबंधित नई scheme की बहुत ही अच्छी जानकारी देने वाले हैं।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है?, किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन ले सकते हैं? किसान को किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन दिया जाता है?
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?
आज हम जानेंगे -
किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) भारत सरकार द्वारा लाया गया एक scheme है। जिसके जरिए किसानों को भारत के विभिन्न बैंकों से Credit Card मुहैया कराई जाती है।
किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत 1998 में हुई थी और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को सबसे पहले NABARD (National Bank of Agriculture Rural Development) Bank द्वारा दिया गया था।
किसान क्रेडिट कार्ड scheme के द्वारा सरकार का उद्देश्य है कि किसान अपनी खेती से जुड़े उपकरण, खाद बीज और भी विभिन्न प्रकार के खेती के सामग्री को Credit Card पर खरीद सके।
ताकि किसान अपने फसलो को ओर भी अच्छे तरीके से उगा सके।
इसका मुख्य उद्देश्य है कि किसानों का विकास हो सके। आज देश भर में लगभग 7 करोड़ों किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड(Kisan credit Card) उपलब्ध है और वह इनका उपयोग करके अपने कृषि के जरूरतों को पूरा करते हैं।
2020 के वित्तीय वर्ष के अनुसार अकेले सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही 1 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के द्वारा Loan प्राप्त हुआ है।
कर्नाटक में 70 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के द्वारा Loan प्राप्त हुआ है।
मध्यप्रदेश में 60 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर Loan दिया गया है। सरकार और बैंकों की पहल से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर Loan ओर भी किसानों को देने की योजना है।
किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है?

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए किसानों को ₹300000 तक का Loan मिलता है।
KCC किसानों की खेती, फसल और खेत के रखरखाव की लागत को cover करने के लिए Loan प्रदान करती है।
किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलेगा, यह निर्भर करता है कि आपके पास कितनी जमीन है और आप किस प्रकार की खेती कर रहे हैं।
इसी आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के द्वारा Loan दिया जाता है और किसान क्रेडिट कार्ड पर आप अधिकतम ₹300000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं।
इससे ज्यादा रकम का Loan किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)के द्वारा आप नहीं ले सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन कौन-कौन से किसान ले सकते हैं?
जैसा कि हमने जाना कि किसान क्रेडिट कार्ड किसानों (KCC)के लिए बनाया गया है। अब बात आती के Kisan Credit card किन-किन किसानों को मिलता है।
Kisan credit Card पर Loan निम्नलिखित किसानों को मिलता है
- वैसे लोग जिनके पास खुद की खेती की जमीन है, ऐसे लोगों को Kisan Credit के द्वारा Loan प्राप्त होता है।
- अगर किसान किसी दूसरे व्यक्ति के जमीन पर भागीदारी या हिस्सेदारी पर खेती करता है,तो ऐसे किसानों को भी Kisan Credit Card पर Loan मिलता है।
- किंतु इसके लिए खेती करने वाले किसान के पास खेती के जमीन के मालिक द्वारा लिखित रूप से होना चाहिए कि यह किसान उसकी जमीन पर हिस्सेदारी पर खेती कर रहा है।
- पट्टे धारक किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर Loan प्राप्त होता है, बस उनके पास लिखित रूप से कागजात होनी चाहिए।
Kisan Credit Card पर Loan लेने के लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ती है?
जैसा कि हम जानते किसी भी Loan को लेने के लिए हमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। ठीक उसी तरह किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर loan लेने के लिए भी आपको कई प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) पर Loan लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है–
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size Photo)
- शपथ पत्र (शपथ पत्र में लिखा होता है कि आप अभी के समय में किसी और Bank से किसी प्रकार का loan नहीं लिए हुए हैं, अगर आप वर्तमान में किसी Bank से Loan लिए हैं तो आपको किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) पर Loan प्राप्त नहीं होगा)
- Address Proof
- Income certificate
- Signature
- Bank statement
- Voter ID
जिन किसानों के पास Pan Card नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द Pan card बना लेना चाहिए, क्योंकि बिना Pan Card के Bank द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर Loan प्राप्त नहीं होता है।
अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) पर Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले Pan Card अवश्य बना ले।
किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन कौन-कौन से बैंक प्रदान करती है?
आमतौर पर सभी सरकारी Bank तथा Private Bank किसान को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर Loan मुहैया कराती है।
वर्तमान समय में सबसे अधिक किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) पर Loan State Bank of India (SBI) के द्वारा दी जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्र के किसान अपने ग्रामीण बैंक से Kisan Credit Card पर आसानी से Loan ले सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन पर कितना ब्याज लगता है?
किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) पर Loan की ब्याज दर 9% है पर इसमें आपको सरकार के द्वारा 2% का subsidy दी जाती है और अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) के द्वारा जो Loan लेते हैं।
उसकी EMI को सही समय पर चुकाते हैं, तो आपको अतिरिक्त 3% का ब्याज में छूट प्राप्त होती है यानी कुल मिलाकर आपको 4% पर किसान क्रेडिट कार्ड(Kisan Credit Card) पर Loan प्राप्त होता है।
इसे भी जरूर पढ़ें
- किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या हैं?
- किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
- किसान क्रेडिट कार्ड लोन नहीं चुकाने पर क्या होगा?
किसान क्रेडिट कार्ड से किस तरह के खर्च मिलते हैं?
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए विभिन्न बैंकों द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार के कर्ज की राशि मुहैया कराई जाती है। इसके अंतर्गत कई तरह के कर्ज किसान ले सकते हैं।
जिससे वे अपनी खेती-बाड़ी अच्छे ढंग से कर सके और अपनी आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में बेहतर कर सकें।
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को इन तरीके से कर्ज मिलते हैं जो कुछ इस प्रकार है-
- फसल के लिए कर्ज (For crop)
- फार्म ऑपरेटिंग लोन (Farm Operating Loan)
- फार्म ओनरशिप लोन (Farm Ownership Loan)
- एग्रीबिजनेस लोन (Agri-business Loan)
- डेयरी प्लस स्कीम (Dairy Plus Scheme)
- बॉयलर प्लस स्क्रीन (Blower Plus scheme)
- हॉर्टिकल्चर लोन (Hoticulture Loan)
- फॉर स्टोरेज फैसिलिटी और वेयर हाउसिंग (For Storage Facility &Ware Housing)
- लोन माइनर इरिगेशन स्कीम (Loan Minor Irrigation Scheme)
- लैंड परचेज स्कीम (Land Purchase Scheme)
किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) पर Loan को कितने समय में चुकाना होता है?
Kisan Credit Card पर लिए गए Loan को चुकाने के समय सीमा 5 वर्ष है, आपको 5 वर्ष के भीतर ही अपने Loan की रकम को चुकाना होता है।
Conclusion
Kisan Credit Card(KCC) पर Loan कितना मिलता है? इसके बारे में जाना है, इसके अलावा भी इस आर्टिकल में हमें किसान क्रेडिट कार्ड क्या है? किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन कितना मिलता है?
किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन की ब्याज दर कितनी है? किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ती है? और किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन किन-किन किसानों को प्राप्त होता है? इन सब के बारे में विस्तार से जाना है।
इस आर्टिकल में मैंने कोशिश किया कि आपको Kisan Credit Card (KCC) से जुड़ी हर जानकारी विस्तार से दे सकूं। मुझे उम्मीद है कि आर्टिकल पर आपको किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है?
और किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्राप्त होता है? इसकी जानकारी मिली होगी।
अगर आपको आर्टिकल अच्छा और जानकारी भरा लगा हो तो आर्टिकल को share जरूर करें और Kisan Credit Card संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें comment करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद