किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान

किसानों को उनकी उत्पादन को बढ़ाने हेतु सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया जाता है। जिससे किसानों को खेतीबाड़ी के उत्पादन में दिक्कत ना हो, जिससे वह सही समय पर और पर्याप्त लोन पाकर अपनी खेती बाड़ी के खर्चों को उठा सकें।

लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड के जहां कई सारे फायदे हैं, वहीं नुकसान भी हैं? क्या आपको पता है कि किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या क्या हैं? 

अगर आपको नहीं पता तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा, जिससे आपको किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान के विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान
किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान

किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान

किसान क्रेडिट काट का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन आसानी से समय पर नहीं मिलता है तथा सरकार या बैंक लोन देने के बदले जमीन के रिकॉर्ड ले लेती है।

अगर किसान लोन चुकाने में समर्थ नहीं हो पाते हैं तो ऐसे परिस्थिति में उनका जमीन नीलाम कर देती है।

किसान क्रेडिट कार्ड के और कई सारी नुकसान है, आइए उनके विषय में भी जानते हैं- 

  1. किसान क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन को सही समय पर नहीं चुकाने पर अतिरिक्त छूट का लाभ नहीं मिलता है, जिसके कारण सालाना 7% ब्याज भरना पड़ सकता है।

Note किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मिलने वाला लोन किसानों को 4% ब्याज दर पर दिया जाता है लेकिन यह 4% की ब्याज दर का लाभ किसान तभी उठा सकते हैं, जब वह अपने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिए गए लोन को 1 वर्ष के भीतर चूकाते हैं।

अगर किसान द्वारा 1 वर्ष के भीतर अपने लिए गए लोन को नहीं चुकाया जाता तो ऐसी परिस्थिति में किसान को 7% ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।

  1. फसल की बिक्री पर हर 6 महीने में नियमित रूप से ब्याज और मूल धन का पूरा भुगतान करना होता है।
  2. अगर कोई किसान ब्याज और मूल धन का भुगतान नहीं करता है तो बैंक बकाया राशि पर अनुदानित दर के बजाय सामान्य कृषि लोन पर लागू ब्याज दर के हिसाब से ब्याज वसूली करता है।
  3. आप किसान क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन की राशि का इस्तेमाल पर्सनल चीजों के लिए नहीं कर सकते हैं।
  4. अगर आप उन लोन राशि का इस्तेमाल पर्सनल चीजों के लिए करते हैं तो सरकार का मुख्य उद्देश्य विफल हो जाता है और आपको लोन चुकाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
  5. किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल तक ही रहती है।
  6. किसान क्रेडिट कार्ड से बैंक से अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो बैंक कर्मचारी सबसे पहले किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन देने से खींचकर चाहते हैं, क्योंकि बैंक को लगता है कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए दिया गया लोन वापस पाना थोड़ा मुश्किल होगा।
  7. अगर आप इस लोन के लिए सीधा बैंक जाकर संपर्क करते हैं तथा बैंक मैनेजर से बातचीत करते हैं तो वह आपको सही दिशा निर्देश देंगे, किंतु अगर आप किसी एजेंट के चक्कर में पड़ेंगे तो वह आपसे बिना मतलब के चार्जेस लेंगे।
  8. यदि किसी आवेदक की आयु 70 वर्ष से अधिक है तो सह आवेदक की भी आवश्यकता होगी और सह आवेदक की आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए, तभी आप किसान क्रेडिट कार्ड से लोन प्राप्त कर पाएंगे।
  9. इन परिस्थितियों के साथ ही आवेदक के पास खुद का जमीन भी होना चाहिए, तभी कोई व्यक्ति किसी किसान का सह आवेदक बन सकता है।
  10. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए केवल ₹200000 तक का लोन दिया जाता है, जबकि कृषि से संबंधित कार्यों के लिए अधिकतम ₹300000 तक का लोन दिया जाता है।
  11. अगर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाते समय किसान का बीमा नहीं कराया गया तो जमीन के उत्तराधिकारी को आवेदक की मृत्यु के बाद लोन की भरपाई करनी पड़ती है।

इसे भी पढ़ें

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में आपने किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान के विषय में जाना। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इस संदर्भ में जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कुछ सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : किसान क्रेडिट कार्ड से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

किसान क्रेडिट कार्ड में क्या-क्या लाभ है?

किसान क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके जरिए हमें लोन 4% ब्याज दर पर मिल जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड से कितना लोन मिल सकता है?

किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए आप पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए अधिकतम ₹200000 तथा खेती के लिए अधिकतम ₹300000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता कितनी होती है?

किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता 5 वर्ष की होती है लेकिन 5 वर्ष बाद किसान इसे पुनः नवीकरण करवा सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड का नियम क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड के नियम के अनुसार 1 साल के अंदर एक बार ब्याज सहित आपको जमा करना होता है।

किसान क्रेडिट कार्ड कौन बनवा सकता है?

ऐसा व्यक्ति जिसके पास जमीन है तथा जिसकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 75 वर्ष है और वह एक किसान है, ऐसा व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *