पिछले कुछ समय में आप लोग सभी ने किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में अवश्य सुना होगा। सरकार ने किसानों को अच्छे उर्वरकों का प्रयोग करने के लिए तथा खेती में आने वाले जरूरी सामानों को खरीदने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया था।
ऐसे में किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए बहुत सारे किसानों ने अत्यधिक पैसा ले लिया था, ऐसे में इस साल बारिश अच्छे से हुई जिससे किसानों को मुनाफा हो सके और वह उन पैसों को चुका न सकें।
ऐसे में सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा, ऐसी खबर दी थी। कहीं ना कहीं इन खबर से लोगों के मन में यह सुविधा थी कि किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं।
अगर आपके मन में भी यह दुविधा है ओर आप यह जानना चाहते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

क्या है KCC को लेकर वायरल मैसेज
आज हम जानेंगे -
पिछले कुछ दिनों सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि 1 अप्रैल 2022 से किसान क्रेडिट कार्ड पर 300000 तक के लोन पर किसानों को कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
इस अखबार की कटिंग में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से बिना ब्याज लोन दिए जाने की बात कही जा रही है। जिससे किसान न्यूज़ पेपर की कटिंग देखकर इस बात को सच मान ले।
किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं
किसान क्रेडिट कार्ड पैसा सरकार की ओर से ₹300000 तक माफ करने के विषय में आप सभी ने अवश्य सुना होगा, किंतु उसके विषय में पूरी सच्चाई आपको पता नहीं होगी।
सरकार की तरफ से किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 lakh तक का लोन बिना किसी ब्याज के दिया जाएगा।
ऐसा सरकार की ओर से कहा गया था, किंतु इसकी पुष्टि तब हुई जब सरकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट PIB के जरिए ट्वीट किया और बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड पर ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया हैं।
आपको बता दे किसान क्रेडिट कार्ड के तहत दिए जाने वाले ₹300000 के लोन पर 7% ब्याज लगता है, इसमें केवल किसानों को 3% की छूट देने का प्रावधान है।
आपने इस तरह के मैसेज एक अखबार की कटिंग के माध्यम से देखा होगा जो कि 1 अप्रैल 2022 से काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
इस कटिंग किए गए पेपर पर यह दावा किया जा रहा है कि 3 lakh तक की रकम पर किसी तरह का ब्याज नहीं लगेगा, किंतु जब सरकार की ओर से पुष्टि की गई तो यह पाया गया कि सरकार की ओर से ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।
वायरल मैसेज पर सरकार की प्रतिक्रिया
किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने वाले केंद्र सरकार ने खुद बताया कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है यानी किसान अगर ₹300000 तक का लोन लेते हैं तो उस पर उन्हें 7% ब्याज दर के साथ लोन की राशि चुकानी होगी।
यानी इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ नहीं होगा, केवल किसानों को ब्याज दर पर 3% की छूट दी जाएगी जो कि किसानों की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने फैसला लिया।
किसानों का पैसा माफ होगा यह खबर फैला कौन रहा है?
सोशल मीडिया पर अखबार की कटिंग के माध्यम से दावा किया जाने वाला फर्जी तस्वीर वायरल हो रही थी जिससे यह बताया जा रहा था कि किसान क्रेडिट कार्ड पर लिया गया लोन माफ किया जाएगा।
यह पीआईबी के जांच के बाद पूरी तरह से फर्जी पाया गया और यह बताया गया है कि दिन पर दिन बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले में तेजी आई है और यह खबर भी साइबर अपराधियों के द्वारा फैलाई जा रही है।
जिससे लोग ठगी का शिकार हो रहे है और अपनी क्रेडिट कार्ड लोन से छुटकारा पाने के लिए उनकी बातों को मान रहे और उनका शिकार भी हो रहे है।
लोगों को किसी भी ठगी से बचाने के लिए पीआईबी वायरल मैसेज का फैक्ट चेक करती है और उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि यह न्यूज़ पूरी तरह से फर्जी है।
इसलिए आप भी इस प्रकार की वायरल मैसेज से सावधान रहें और अगर आपको किसी भी प्रकार का कॉल या मैसेज आए तो उसे इग्नोर करें या उसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना में दें, जिससे साइबर अपराधियों को पकड़ने में सहायता हो सके।
इसे भी पढ़ें
किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण बाते
किसान क्रेडिट कार्ड केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजना है। जिससे लाखों किसानों को लाभ प्राप्त हुआ है। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान तय सीमा तक अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए तथा अपनी अच्छी खेती करने के लिए लोन ले सकते हैं।
ऐसे में इस क्रेडिट कार्ड से संबंधित कई सारे नियम तय किए गए हैं, जिसके विषय में आपको पता होना अत्यंत आवश्यक है जो कुछ इस प्रकार है-
- किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए केवल किसान ही नहीं बल्कि पशुपालक और मछली पालन भी लोन का फायदा उठा सकते हैं।
- किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए आप 1.60 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं।
- अगर आप 1.60 लाख रुपए से अधिक लोन की राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए किसान को जमीन के कागजात बैंक के पास गिरवी रखने होते हैं।
- किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान ₹300000 तक का लोन 7% ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं।
- अगर पहली बार लोन लेने पर किसान समय पर लोन चुका देते हैं तो उन्हें दूसरी बार किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन लेने पर 3% ब्याज की लोन में छूट मिलती है।
- अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड खाते में कोई जमा शेष राशि रखते हैं तो उसे स्थिति पर आपको बचत खाते के समान ही ब्याज मिलता है।
- किसान क्रेडिट कार्ड खातों का वार्षिक आधार पर नवीकरण करना आवश्यक है ताकि 5 वर्षों के लिए सतत आधार पर इसकी लोन सीमा को जारी रखा जा सके।
- अभी के नवीनतम उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी उधार कटाव से एक साधारण सा घोषणा पत्र प्राप्त किया जाता है, जिससे उनके जमीन के क्षेत्रफल के आधार पर उन्हें लोन दिया जा सके।
- आप जिससे शाखा से स्टोन को लेना चाहते हैं, वह शाखा संपूर्ण क्रेडिट सीमा के अंदर क्रेडिट आवश्यकताओं पर मौसम तत्व को लेते हुए उप सीमा तय कर सकती है।
- क्रेडिट सीमा के अंदर उधरकर्त्ता के संबंध गतिविधियां क्रेडिट भी मुहैया करवाई जा सकती है।
अलग-अलग बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग नाम
आप लोग सभी ने किसान क्रेडिट कार्ड का नाम अवश्य सुना होगा, किंतु किसान क्रेडिट कार्ड के नाम को अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग प्रकार से पुकारा जाता है।
यह आप लोगों में से कईयों को नहीं पता होगा तो आइए जानते हैं, अलग-अलग बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या नाम है?
- Bank of India – किसान समाधान कार्ड
- Bank of Baroda – बी किसान क्रेडिट कार्ड
- Punjab National Bank – PNB कृषि कार्ड
- State Bank of India – किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
- Canara Bank – किसान क्रेडिट कार्ड
- Corporation Bank – किसान क्रेडिट कार्ड
- Dena Bank – किसान गोल्ड क्रेडिट कार्ड
- Vijaya Bank – विजय किसान क्रेडिट कार्ड
- State Bank of Hyderabad – किसान क्रेडिट कार्ड
- Andhra Bank – ए.बी किसान ग्रीन कार्ड
Conclusion
आज के इस आर्टिकल मैं अपने जाना कि किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं।
आपने आज जाना कि किस प्रकार एक फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है और इस मैसेज में कितनी सच्चाई है।
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर किसान क्रेडिट कार्ड संबंधित बहुत चीजों के विषय में पता चला होगा।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद