किसान क्रेडिट कार्ड लोन न चुकाने पर,kcc लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है

हम जब भी किसी Loan को लेने के विषय में सोचते हैं, उससे पहले हमारे मन में यह प्रश्न अवश्य आता है कि Loan ना चुकाने पर क्या होगा?

आज के समय में अधिकतर किसान Kisan Credit Card (KCC) के द्वारा Loan ले रहे हैं ताकि वह अपनी जीविका को बेहतर ढंग से चला सके।

ऐसे में अगर आप भी Kisan Credit Card का Loan लेते हैं और Kisan Credit Card (KCC) द्वारा लिए गए Loan को चुका नहीं पाते हैं तो ऐसे स्थिति में Bank क्या करता है?

अगर आप इस विषय में जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा।

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से जो Loan हम आर्थिक मदद के लिए सरकार द्वारा लेते हैं।

अगर वह Loan हम समय पर नहीं चुका पाते हैं तो क्या होता है? तो चलिए ज्यादा समय को ना गवाते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) Loan ना चुकाने पर क्या होगा?


kcc loan kya hota hai

केसीसी लोन सरकार की ओर से चलाया जाने वाला एक स्कीम है, इस स्कीम के तहत किसानों को कम अवधि के लिए लोन दिया जाता है ताकि वह खेती के लिए जरूरी उपकरणों को खरीद सके

और दूसरे खर्चे को उठा सके जिससे किसानों को खेती बाड़ी में परेशानी का सामना न करना पड़े।

आज के समय में कृषि बागवानी से जुड़े किसानों को केसीसी स्कीम के तहत 7% ब्याज दर पर 3 लाख तक का लोन दिया जाता है, वही बिना गारंटी के 1.60 लाख तक का लोन मिलता है।

जिसकी राशि को क्रेडिट कार्ड के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।


KCC लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है (Kisan Credit Card loan na chukane par kya hoga)

किसान क्रेडिट कार्ड लोन ना चुकाने पर क्या होगा

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) किसानों के आर्थिक मदद के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली Loan राशि होती है। जिससे किसानों के द्वारा एक रुपए से ₹300000 तक का Loan 7 फ़ीसदी के ब्याज दर पर लिया जा सकता है।

वह भी बहुत ही कम ब्याज दर पर ऐसे में किसानों को Loan की राशि Bank को लौटाने होती है।

उसके लिए सरकार के द्वारा उन्हें Subsidy भी दिया जाता है,जिससे किसानों को Bank में Loan की राशि लौटाने में मदद मिल सके।इस योजना का लाभ किसान अपने जरूरी कामों के लिए लेते हैं।जैसे-

  • कृषि यंत्र खरीदना
  • फसल की बीज
  • खाद
  • दवाओं
  • खेती सामग्री
  • नए नए उपकरण इत्यादि चीजें किसान आसानी से इसके जरिए खरीदते हैं।

इसके अलावा भी कई ऐसे काम होते हैं, जिसके जरिए किसानों को Kisan Credit Card योजना का लाभ लेना पड़ता है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि Loan लेने के बाद बहुत सारे किसानों की आर्थिक स्थिति काफी बेहतर हो जाती है, किंतु बहुत सारे किसान ऐसे होते हैं। जिनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो जाती है।

जिस कारण से वे Loan की रकम चुकाने में सक्षम नहीं हो पाते है। ऐसी स्थिति में अगर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) Loan को ना चुकाया जाए तो क्या होगा?

अगर आप इस विषय में जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा।


KCC Loan न चुकाने पर क्या होता है? (kcc loan nahi bhara to kya hoga)

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा किसान योजना का लाभ उठा तो लेते हैं, किंतु किसान जो भी रखना Bank से Loan के लिए लेते हैं। उसे समय पर चुकाने में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ऐसी अवस्था में किसान काफी परेशान हो जाते हैं, किंतु बहुत सारे किसान ऐसे भी होते हैं जो जानबूझकर भी Loan की रकम Bank में जमा नहीं करते हैं।

उनको लगता है कि उनकी Loan की रकम सरकार के द्वारा उनकी माफ कर दी जाएगी, किंतु ऐसा बिल्कुल नहीं है।

अगर आप Bank से किसी प्रकार का Loan ले रखे हैं तो आपको Bank को Loan की राशि Repayment करनी ही होगी।Bank के द्वारा उधारकर्ता पर रकम वापस नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

इसके लिए पहले उधरकर्ता को Bank के द्वारा Notice भेजा जाता है। Notice भेजने के बाद भी उधारकर्ता अगर Bank की बात नहीं मानते हैं तो और उधारकर्ता पर Bank द्वारा कानूनी action भी लिया जा सकता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी स्थिति में Bank कौन-कौन से कानूनी action ले सकता है तो मैं आपको बता दूं कि Bank निम्नलिखित प्रकार के कानूनी action ले सकता है; जिसमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार है-

  • बैंक उधारकर्ता को जेल भी भेज सकता है।
  • KCC Loan ना चुकाने पर Bank आपको कानूनी तौर पर Bank Court/ कचहरी के चक्कर भी लगवा सकता है।
  • Bank उधारकर्ता को समय पर Loan ना चुकाने के कारण जेल की हवा भी खिला सकता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि इन चीजों से बचने के लिए क्या करें तो सबसे पहले तो अगर Bank से किसी प्रकार का आपने Loan लिए है और आप उसे नहीं चुका पाते हैं तो Bank उसके लिए आपको notice भेजता है

तो आपको सबसे पहले notice मिलते ही आप Notice लेकर Bank जाए और वहां के कर्मचारी से बात करे तथा Bank से Repayment के लिए थोड़ा मोहलत मांगे।

अगर Bank आपको कुछ दिनों की मोहलत दे देता है तो आपको पैसों की व्यवस्था करने का भी समय मिल जाएगा और आप Bank को Loan की राशि जमा भी कर पाएंगे और इस प्रकार आप पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं होगी।

वहीं दूसरी और अगर आपने Bank में Loan लिया हुआ है और आपने उसके साथ अपनी कोई संपत्ति गिरवी रखी है तो Bank Loan ना चुकाने पर आपकी संपत्ति को भी नीलाम कर सकता है।

अगर उधारकर्ता को लगता है की हमारी सम्पति कीमत से कम पर नीलाम की गयी है तो उसके लिए उधारकर्ता भी कानूनी कार्यवाई कर सकता है।

इसीलिए Notice मिलते ही आप Bank से संपर्क करें। जिससे गिरवी रखी संपत्ति को Bank के द्वारा नीलाम होने से भी आप बचा सके।


इसे भी जरूर पढे

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर समय से Loan चुकाने के क्या-क्या फायदे होते हैं?

अगर किसान Kisan Credit Card (KCC) के द्वारा Loan लेता है और उसे समय पर चुका देता है तो उसे निम्नलिखित प्रकार के फायदे हो सकते हैं जैसे-

  1. किसानों को कम ब्याज भरना पड़ता है।
  2. इससे आपका Cibil Score अच्छा बना रहता है।
  3. भविष्य में Loan लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
  4. इसके अलावा KCC Card धारकों को तीन फीसदी ब्याज वापस मिलता है।अगर वह 1 वर्ष के भीतर अपने खाते को नवीकरण करवाते हैं।
  5. इस प्रकार जो भी किसान सही समय पर अपने लोन की राशि भरते हैं उन्हें 4% की दर से लोन मिल जाता है।

Conclusion

आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) Loan ना चुकाने पर क्या होगा? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इस संदर्भ में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य Share कीजिएगा।

अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद


FAQ : किसान क्रेडिट कार्ड से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

किसान क्रेडिट कार्ड लोन न चुकाने पर क्या होगा (kcc loan defaulter)

किसान क्रेडिट कार्ड लोन ना चुकाने पर किसान अपनी संपत्ति को खोज सकते हैं, इससे उन्हें आर्थिक परेशानी हो सकती है और कई कानूनी कार्रवाई भी उन पर की जा सकती है।

केसीसी लोन क्या होता है?

केसीसी लोन किसानों को दिया जाने वाला एक आर्थिक मदद है। जिसके जरिए किसानों को कम समय के लिए लोन दिया जाता है ताकि वह अपनी खेती के लिए जरूरी उपकरण को खरीद सके।

कृषि लोन न चुकाने पर क्या होता है?

कृषि लोन न चुकाने पर आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *