किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं। Kisan Credit Card kaise banwaye

दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) कैसे बनवाएं? किसान अपने लिए किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवा सकते हैं?

दोस्तों भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां जनसंख्या का सबसे बड़ा भाग कृषि से ही जुड़ा हुआ है। देश में किसानों की संख्या करोड़ों में है।

खेती करने के लिए किसानों को कई चीजों की जरूरत होती है, और कई किसान उनकी पूर्ति नहीं कर पाते हैं। 

ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से योजनाएं चल रही हैं, जिसमें से एक प्रमुख नाम ‘किसान क्रेडिट कार्ड‘ (KCC) का आता है।

किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से किसान कई तरह के लाभ ले सकते हैं, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के की सारे फायदे हैं।

इसलिए कई लोग इस बारे में जानकारी चाहते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं? या किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ?
Kisan Credit Card (KCC)

इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) कैसे बनवाएं?

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाने के लिए क्या निर्धारित प्रक्रिया है?

यहां हम किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं, यह जानने के साथ-साथ किसान क्रेडिट कार्ड क्या है और इससे संबंधित दूसरी कुछ जरूरी बातें को भी जानेंगे।

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करें तो किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना को भारत सरकार, Reserve Bank of India द्वारा 1988 में ही शुरू किया गया था।

KCC का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने का था।

इस योजना के अंतर्गत देश के करोड़ों किसानों को कम ब्याज पर आर्थिक लोन देने का प्रावधान है।

किसान क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का Loan है, जिसे सरकार द्वारा देश के किसानों को बैंकों से काफी कम दरों पर loan उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) होने पर किसान minimum 2% तक के interest rate पर Loan प्राप्त कर सकते हैं। 

किसान बिना किसी guarantee के 1.60 Lakh का Loan ले सकते हैं, और ज्यादा से ज्यादा 3 Lakh तक का Loan इसके अंतर्गत लिया जा सकता है।

इसके अलावा इसके अंतर्गत किसानों को फसल बीमा आदि जैसी भी कई अन्य सुविधाएं मिलती है।

देश के जितने भी मुख्य Bank है, वे सभी सरकार के निर्देश पर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के अंतर्गत किसानों को Loan देते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं (Kisan Credit Card Kaise Banta Hai)

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को इसके लिए आवेदन करना होता है, जो कि आवेदक Online तथा Offline दोनों तरीके से कर सकते हैं।

हालांकि आज के समय में ज्यादातर काम Online ही होते हैं, इसीलिए किसान क्रेडिट कार्ड के लिए भी Online आवेदन करना आसान हो गया है।

आवेदन के 15 दिनों के भीतर किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बन जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाने से पहले आवेदक किसान के पास कुछ जरूरी eligibility criteria का होना जरूरी है।

इसके अलावा KCC बनवाने के लिए आवेदक किसान के पास कुछ जरूरी दस्तावेज (Documents) भी होने चाहिए।

खेती से जुड़ा कोई भी व्यक्ति जिसके नाम खतौनी दर्ज है, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवा सकता है।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि, उसकी खतौनी किसी Bank अथवा किसी संस्था के पास बंधक नहीं होनी चाहिए।

किसानों का जिस Bank में पहले से ही खाता हो, उसी Bank से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाने में आसानी रहती है।

Kisan Credit Card बनवाने में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज खतौनी की (61ख) की प्रमाणित copy होती है, इसके अलावा Loan लेने के लिए जो अन्य सामान्य दस्तावेज लगते हैं, वह इस प्रकार है-

  • खतौनी जमीन के कागजात
  • Aadhar card
  • Pan card
  • आपका कोई भी पिछला Loan बकाया ना हो
  • Address proof
  • Passport size photo
  • Signature

किसान अपनी खतौनी की (61ख) की copy तैयार कराकर, अन्य documents के साथ Bank के जरिये या फिर सीधे भी Online आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन (SBI se KCC Kaise Banwaye)

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाने के लिए आवेदक दो तरह से Online आवेदन कर सकते हैं।

पहले आप Bank की official website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, और दूसरा आप PM kisan की official website पर जाकर भी आवेदन कर सकते है।

उदाहरण के लिए यदि हम पहले Bank की Website से आवेदन करने की बात करें तो, यदि हम State Bank of India से KCC के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो –

1.सबसे पहले आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट (Official website) www.sbi.in पर जाएँ।

वहां Home page पर आपको Agricultural & Ruler का option दिखाई देगा, उस पर click कर दे।

2. आपके सामने कई Option खुलेंगे जिसमें से आपको Kisan Credit Card पर click करना है।

3. उसके बाद आपको application form का link दिखाई देगा, आप उस पर click कर दे। आपको आवेदन करने से पहले सारे दिशा -निर्देश पढ़ लेने चाहिए ।

4. Apply के Option पर Click करने पर आपके सामने KCC का Application form खुल जायेगा।

आपको form में पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। आवेदन form को अच्छे से भरना चाहिए नहीं तो यह reject हो सकता है। 

5. Application form को सही-सही भरने के बाद अंत में Submit के option पर click कर दें।

उसके बाद आपको application reference number मिल जाएगी।

आप इस संख्या को भविष्य के लिए संभाल के रखें।

इस तरह आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए Online आवेदन कर सकते हैं।

उसके बाद आपको Bank मे इससे संबंधित सारे जरूरी Documents Bank को Summit करने होते हैं।

सब कुछ verify होने के बाद approval मिल जाने पर आपका किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card ) जारी हो जाता है।

PM KISAN की Website से Online आवेदन कैसे करें (किसान कार्ड कैसे बनवाएं)

इसके लिए सबसे पहले आपको PM kisan की आधिकारिक वेबसाइट (Official website) पर जाना होता है। आपकी screen पर Home Page खुलेगा।

Home page पर आपको Download KCC Form का विकल्प दिखेगा, आपको उस पर click करना होगा।

इसके बाद आपके सामने KCC Application Form PDF खुल जाएगा।

आप यहां से application form Download करके उसका Print निकाल लेंगे, उसके बाद उसमें सारी जरूरी जानकारी भरकर और सारे जरूरी Documents को सम्मिलित करके आपको अपनी नजदीकी Bank में जाकर उसे summit करना होता है, जिस भी Bank में आपका खाता होगा।

उसके बाद की प्रक्रिया वही है, सारे जरूरी verification आदि होने के बाद आपको इसके लिए approval मिलता है।

किसान क्रेडिट कार्ड Offline कैसे बनवाएं (क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं)

यदि कोई किसान, किसान क्रेडिट योजना के लिए offline आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Bank शाखा में सीधा संपर्क कर सकते हैं, जिससे भी आप किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना चाहते हैं या नहीं जिसमें भी आपका खाता हो।

SBI, HDFC, Allahabad, ICICI आदि समेत सभी मुख्य Bank में आपको KCC के लिए application form मिल जायेगा।

इसे लेने के बाद आप आवेदन फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी सही-सही भर दें।

यदि आप आवेदन फॉर्म को भरने में सक्षम नहीं है, तो आप Bank कर्मचारी से भी भरवा सकते है।

Form के साथ और आपको मांगे गए सारे दस्तावेज (Documents) भी आवेदन फॉर्म में संलग्न करने होते हैं।

उसके बाद आप उस आवेदन पत्र को Bank में ही जमा कर दें। इसके बाद आपके दस्तावेजों का सत्यापन (verification) किया जायेगा।

दस्तावेजों की पुष्टि होते ही आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है।

और आप Bank से कुछ दिन बाद अपने क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) ले सकते है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं? आवेदक किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

KCC किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई योजना है, इसके अंतर्गत किसान कई तरह के लाभ ले सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाने के लिए Online या Offline दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है, यहां हमने दोनों ही तरीकों के बारे में चर्चा की है।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *