आईसीआईसी बैंक से लोन कैसे लें । ICICI Bank se Loan Kaise Le

आज के समय में आए दिन लोगों को अपनी जरूरतों के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती रहती है। ऐसे में अधिकतर लोग Bank से loan लेना ज्यादा पसंद करते हैं।आज के समय में कई सारे ऐसे Bank है, जो कि हमें loan Provide करते हैं।

जिससे हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें।अगर आप भी Bank से Loan लेकर अपनी जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं तो आप आईसीआईसी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं जो आपको अभी के समय में काफी ज्यादा ऑफर के साथ लोन प्रभावित कर रहा है, आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेकर आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

क्या आप जानना चाहते हैं कि आईसीआईसी बैंक से लोन कैसे लें? तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा। आज के आर्टिकल में मैं आपको उसी के संदर्भ में पूर्ण जानकारी देने वाले हूं।

आज मैं आपको बताऊंगी कि ICICI Bank से Loan कैसे लें? इस जानकारी को पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है कि आपको ICICI Bank से Loan हेतु सारी चीजें अच्छी तरह समझ में आ जाएगी और आप ICICI Bank से Loan कैसे लें?

इस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे तो चलिए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि आईसीआईसीआई बैंक से लोन कैसे लें?

आईसीआईसीआई बैंक से लोन कैसे लें (ICICI Bank se Loan Kaise le)

आईसीआईसीआई बैंक से लोन कैसे लें

दोस्तों अगर आपको पैसों की जरूरत है और आप ICICI के द्वारा loan लेना चाहते हैं तो आपको यह Bank 25000 से 2500000 रुपए तक के Loan दे सकती है, वह भी बिना किसी गवाह के।

जी हां, ICICI Bank आपको Loan की राशि आपके खाते में बिना किसी गवाह के देती है। जिसे आपको 12 महीने से 72 महीनों के अंदर चुकाना होता है। इसके लिए शर्त बस इतनी है कि आपकी आयु न्यूनतम 23 वर्ष तथा अधिकतम 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आपका income का कोई स्रोत होना चाहिए।

अगर आपको भी पैसों की जरूरत है और आप ICICI Bank से लोन लेना चाहते हैं तो आज मैं आपको उसी के संदर्भ में नहीं बताऊंगी कि ICICI Bank से Loan कैसे लें?

ICICI Bank se Loan Kaise Le?

ICICI Bank से Loan आप online और offline दोनों माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।अगर आप Offline माध्यम से ICICI Bank से Loan की राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ICICI Bank की शाखा में जाकर संपर्क करना होगा और वहां पर दिए गए दस्तावेजों को भरकर summit करना होगा।

उसके बाद कुछ दिनों के बाद आपकी दस्तावेजों की जांच की जाएगी और अगर आपका दस्तावेज सही साबित होता है तो आपका loan approved कर दिया जाएगा और सीधे आपके Bank Account में डाल दिया जाएगा;

किंतु अगर आप ICICI Bank से Loan घर बैठे यानी Online माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि उसके लिए आपको क्या करना होगा।

Step 1- सबसे पहले आपको ICICI Bank की official website www.icicibank.in  पर जाना होगा।

Step 2- Website पर Click करने के बाद आपको HomePage Menu  बहुत सारे option दिखाई देंगे, उसमें आपको Personal Loan के Option को click करना होगा।

Step 3- Personal loan का page खुलते ही आपसे कोई जरूरी details मांगी जाएगी, जैसे :-

  • Pan card 
  • Aadhar card 
  • पिछले 3 महीने का Bank statement 
  • पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची
  • दो Photo आपकी पहचान के लिए
  • आपका signature 

 जिसे सही सही भरकर आप summit कर दे।

Step 4- उसके बाद जरूरी details डालते वक्त जो भी Email Id आपने डाला है, उसमें bank द्वारा आपको  अगर आपका नाम loan के लिए shortlist हुआ होगा तो आपको उस पर mail भेजेगा।

Step 5- उसके बाद Bank Agent आपको Call करेगा और आपको सारी प्रक्रिया के विषय में बताएगा। जिसे अगर आप मानकर मंजूर करते हैं तो Bank आपके Loan को स्वीकृति दे देगा; और लोन की मंजूरी मिलते ही कुछ ही देर में आपके के खाते में पैसे transfer कर दिए जाएंगे।

इसके बाद अब जितने भी समय के लिए Loan की राशि को प्राप्त करना चाहते हैं, कर सकते हैं; किंतु इस बात का ध्यान रहे कि आप जितने समय तक loan की राशि को रखेंगे आपको ब्याज दर 10.5% प्रतिवर्ष के अनुसार Bank को वापस देना होगा।

अगर आपको लोन लेते वक्त किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप इसकी सूचना ICICI Bank Customer Care में संपर्क करके दे सकते हैं या आपको किसी भी विषय में जानकारी प्राप्त करना हो तो भी आप Customer Care से संपर्क करके कर सकते हैं।

इसे भी अवश्य पढ़ें

ICICI Bank Customer Care Number 

आप ICICI Bank के Customer Care के toll free number  1860-120-7777 पर Call कर सकते हैं।

नहीं तो आप चाहे तो Bank की website पर जाकर भी Call back का अनुरोध कर सकते हैं, जिससे आपको Bank खुद call करेगा। 

इसके अलावा अगर आप अपने प्रश्नों का हल जानना चाहते हैं तो आप नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक शाखा में जाकर भी वहां पर अपने प्रश्नों का हल पा सकते हैं।

Loan लेने से पूर्व इस बात का ध्यान रखें कि ICICI Bank से Loan अगर आप ले रहे हैं तो आपको उस राशि को 12 महीने से 72 महीने के भीतर चुकाना होगा।

जिसे  आप 2 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के किसी भी अवधि में loan चुकाने के option को चुन सकते हैं और 10.50% प्रतिवर्ष लोन के हिसाब से चुका सकते हैं; जो आज के समय में ब्याज की दर के अनुसार काफी कम है और अन्य बैंकों की तुलना में सुविधाजनक भी है,

किंतु इस बात का ध्यान रहे कि ICICI Bank आपसे ब्याज के अलावा भी कुछ अन्य शुल्क लेता है,जो कुछ इस प्रकार है-

  1. Processing fees – 2.25% प्रतिवर्ष( कुल ऋण राशि का)
  2. GST
  3. Interest Rate 10.50% प्रतिवर्ष
  • Conclusion-

आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि ICICI Bank से लोन कैसे ले? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इस संदर्भ में पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल  पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों तक अवश्य share कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *