आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन | ICICI Bank se personal loan kaise le

आप लोगों में से सभी ने आईसीआईसी बैंक पर्सनल लोन के विषय में अवश्य सुना होगा। आज के समय में बहुत सारे ऐसे उम्मीदवार हैं,

जो आईसीआईसी बैंक के द्वारा लोन ले रहे हैं; क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को आईसीआईसी बैंक पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है।

अगर आप भी आईसीआईसी बैंक के द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं और आप इस विषय में जानकारी चाहते हैं कि आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कैसे लें? तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको उसी के संदर्भ में बताऊंगी।

आज मैं आपको बताऊंगी कि आई सी आई सी बैंक पर्सनल लोन कैसे लें? जिसे पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है कि आपको आईसीआईसी बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?

ICICI पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट क्या होता है? इस पर्सनल लोन के लिए क्या-क्या जरूरी डाक्यूमेंट्स लगते हैं? हमें कितने अमाउंट तक लोन मिल सकता है?

इन सभी चीजों की जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मिल जाएगी।

अगर आप इस विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढिएगा, तभी आपको पता चल पाएगा कि आई सी आई सी बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?

तो चलिए ज्यादा समय को जाया करते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?

आईसीआईसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें (icici bank se personal loan kaise le)

ICICI Bank personal loan kaise le?

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको मैं बता दूं कि आप आईसीआईसी बैंक उन्हीं लोगों को लोन provide करता है, जो Salaried person है या फिर self employed होते हैं।

दोनों ही तरह के व्यक्तियों के लिए पात्रता अलग-अलग होती है। लोन को चुकाने के लिए बैंक आपको 12 से 60 महीने का समय देता है।

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपका cibil score अच्छा होना चाहिए, तभी आपको आईसीआईसी बैंक पर्सनल लोन provide करता है।

यहां पर बैंक लोन देने से पहले यह भी चेक करता है कि आपने पहले से कौन-कौन से लोन ले रखे हैं, क्योंकि बैंक यह तय करती है कि अब जो आप पर्सनल लोन ले रहे हैं; उसका पेमेंट आप कर पाएंगे या नहीं।

आईसीआईसी बैंक पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

बहुत सारे चीजें होती है, जो बैंक के द्वारा जांच की जाती है और आपसे उसे जरूरी कागजात के रूप में अपलोड करने के लिए कहा जाता है।

अगर आपके पास यह जरूरी कागजात नहीं होते तो आप ICICI Bank के द्वारा पर्सनल लोन नहीं ले सकते हैं।

जैसे:-

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Bank statement
  • Salary slip
  • अच्छा cibil score
  • ICICI Bank में खाता
  • Salaried person या self employed

इन सबके अलावा भी और भी कई सारे दस्तावेज का जरूरत हो सकती है और जो कि आपको बैंक में लोन अप्लाई करते वक्त बैंक कर्मी द्वारा बताया जाएगा।

आईसीआईसीआई बैंक से कितने तरह के पर्सनल लोन ले सकते हैं?

अगर आपके पास पर्सनल लोन लेने के लिए सारी योग्यता (eligibility) है तो आप आसानी से आईसीआईसी बैंक के द्वारा पर्सनल लोन ले सकते हैं?

आपको बता दे कि आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा बहुत सारे तरह के Personal loan दिए जाते हैं। जैसे :-

  • वैवाहिक लॉन्स (Wedding loans)
  •  हॉलीडे लोन (Holiday loan)
  •  फ्रेशर फंडिंग (Fresher Funding)
  •  एनआरआई पर्सनल लोन  (NRI Personal Loan)
  • टॉप अप लोन (Top – Up loan)
  •  होम रिनोवेशन लोन (Home Renovation)

अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह लोन हम कब और किस स्थिति में प्राप्त कर सकते हैं तो घबराइए नहीं मैं आपको इन अलग-अलग तरह के लोन के विषय में बताऊंगी।

जिससे आप जरूरत पड़ने पर आईसीआईसी बैंक पर्सनल लोन के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार है:-

वैवाहिक लोन (ICICI Wedding loan)

वैवाहिक लॉन्च के जरिए आप विवाह के खास मौके के अवसर पर अलग-अलग तरह की शॉपिंग करने हेतु जैसे ज्वेलरी इत्यादि या होटल बुकिंग करने के लिए इस लोन को ले सकते हैं।

अगर आप विवाह का कार्यक्रम करने की सोच रहे हैं और आपके पास पैसों की कमी है तो आईसीआईसी बैंक वेडिंग लॉन्स आपको provide करता है, जिसे आप अप्लाई करके प्राप्त कर सकते हैं।

वैवाहिक लोन के तहत आपको 50000 से ₹2500000 तक का लोन प्राप्त होता है तथा इसकी ब्याज दरें 10.5% प्रति वर्ष से शुरू होती है।

इस लोन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। जिसमें आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी या गारंटी की जरूरत नहीं होती है।

इसे भी जरूर पढ़ें

हॉलीडे लोन (ICICI Holiday Loan)

हॉलीडे शब्द से ही आपको साफ पता चल रहा होगा छुट्टी के अवसर पर। अगर आप कहीं पर घूमने का मन बना रहे हैं और आपके पास पैसे की कमी है;

जिस कारण आप फ्लाइट की बुकिंग, होटल की बुकिंग इत्यादि चीजें नहीं कर पा रहे हैं तो आप आईसीआईसी बैंक के होलीडे पर्सनल लोन के तहत इन चीजों का फायदा उठा सकते हैं और पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इस लोन के तहत आपको 50000 से ₹2500000 तक का लोन प्राप्त हो जाता है। जिसकी ब्याज दरें  10.5% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

जिसके लिए भी आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और इस लोन को लेने के लिए आपको कोई भी गारंटीकि जरूरत नहीं होती है और यह लोग आपको बहुत ही कम समय में provide हो जाता है।

फ्रेशर फंडिंग  (ICICI Fresher Funding)

अगर आपने शुरुआती समय पर कोई नौकरी प्राप्त की है और आपको उस दौरान या अपने शुरुआती बिजनेस के दौरान पैसों की जरूरत है तो आप ICICI bank Fresher Funding Personal loan के तहत लोन की प्राप्ति कर सकते हैं।

यह लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं होती है और इस लोन को लेने हेतु आपके न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।

ICICI personal loan के तहत Interest rate आवेदक के Profile, Credit Score, आयु स्थान इत्यादि पर निर्भर करता है। जब आप इसके लिए अप्लाई करते हैं,

तो उसके बाद ही आपको पता चल पाता है कि आपको कितना इंटरेस्ट रेट पर पैसे को वापस करना है।

अगर आप अपने बिजनेस के शुरुआत के दौरान लोन की तलाश कर रहे तो ICICI bank Fresher Funding Personal loan आपके लिए सबसे बेहतर लोन होगा,जिसे आप बहुत ही कम समय में प्राप्त कर सकते हैं।

एन आर आई पर्सनल लोन (ICICI NRI Personal loan)

अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जो एलर्जी है और जिसे लोन की आवश्यकता है तो आईसीआईसी बैंक एन आर आई पर्सनल लोन भी प्रोवाइड करता है।

जिसके जरिए आप लोन प्राप्त कर सकते हैं इसके जरिए आपको ₹1000000 तक का लोन NRI बैंक से प्राप्त हो जाता है।

जिसके लिए आपको कोई भी सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती NRI के लिए पर्सनल लोन की ब्याज दरें 15.49% लाइन प्रतिवर्ष से शुरू होती है और आपको इस लोन को 36 महीने की समाधि तक चुकाना होता है।

इसके अलावा सबसे जरूरी चीज ऐसा व्यक्ति जो कि भारतीय है। वही इस लोन को प्राप्त कर सकता है या फिर जो भी आवेदक है।वह भारतीय NRI का करीबी रिश्तेदार होना चाहिए।

होम रिनोवेशन लोन (ICICI Home Renovation loan)

अगर आप अपने घर की मरम्मत करना चाहते हैं या घर में नई फिटिंग और फर्नीचर लाना चाहते हैं और उस दौरान आपके पास पैसे की कमी हो गई है,

तो आप आईसीआईसी बैंक के जरिए होम रिनोवेशन लोन की प्राप्ति कर सकते हैं। इस लोन के तहत आपको ₹50000 से ₹2500000 तक की राशि प्राप्त हो जाती है।

जिसके लिए आपको ब्याज दर 10. 5% प्रतिवर्ष चुकाना पड़ता है। इसके लिए कोई भी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती है।

जिसे आप आसानी से आईसीआईसीआई होम रिनोवेशन लोन के तहत प्राप्त कर सकते हैं और अपने सपनों के घर को तैयार कर सकते हैं।

अगर आप भी इस तरह तरह के लोन को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आईसीआईसी बैंक के तहत इन पर्सनल लोन को प्राप्त कर सकते हैं।

अब मैं आपको stepwise बताऊंगी कि आईसीआईसी बैंक के द्वारा पर्सनल लोन किस तरह आप ले सकते हैं।

जैसा कि मैं आपको बता दूं आईसीआईसीआई बैंक आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से लोन की सुविधा देता है।

जिसे आप जैसे चाहे प्राप्त कर सकते हैं ।सबसे पहले मैं आपको ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? इसके विषय में बताऊंगी तत्पश्चात मैं आपको बताऊंगी कि आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

ICICI बैंक से पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें (आईसीआईसी बैंक लोन)

Step 1:- सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में जाना होगा।

Step 2:- वहां पर आपको जाकर पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा।

Step 3:- फॉर्म लेने के पश्चात उस में मांगी गई जानकारियों को सही सही तरीके से भरना होगा और उसमें जो भी जरूरी डाक्यूमेंट्स आपसे मांगे जाते हैं ।

जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप ,पिछले 2 साल का आय प्रमाण पत्र ,निवास का प्रमाण पत्र ,नवीनतम 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, निवास या कार्यालय के स्वामित्व का प्रमाण, कार्यालय का पता प्रमाण, व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण इत्यादि चीजों को आपको उसके साथ attached करना होगा और form को वही पर जमा करवा देना होगा।

Step 4:- उसके बाद संबंधित अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा।

Step 5:- अगर आप उस लोन के लिए पात्र होते हैं तो आपका लोन approval कर दिया जाएगा और आपके खाते में लोन की धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ICICI बैंक Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (icici bank se loan kaise le)

Step 1:- सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2:- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा और वहां पर जितनी कैटेगरी का प्लान प्राप्त करना चाहते हैं, उसे चयन करना होगा।

Step 3:- जैसे ही आप जिस b-category को लोगों को प्राप्त करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करेंगे। उसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा।

जिससे आपको सही तरीके से सही जानकारियों के साथ भरना होगा तथा कुछ जरूरी कागजात जो आपसे एप्लीकेशन के दौरान मांगे जाएंगे उसे upload भी करना होगा।

Step 4:- जैसे ही आप सारे एप्लीकेशन को भरने के बाद डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देंगे, उसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा।

Step 5:- अगर आप लोन लेने के पात्र पाए जाते हैं तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा और आपके खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही बताया कि आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन वही उम्मीदवार ले सकते हैं, जो Salaried person है या Self employed

और दोनों के लिए (Salaried Person & Self Employed) पात्रता अलग-अलग होती है, वह पात्रता कुछ इस प्रकार है:-

ICICI Bank Personal Loan Eligibility

Salaried Person के लिए ICICI Bank Personal Loan की पात्रता

  1. जो भी व्यक्ति इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं उसकी न्यूनतम उम्र 23 वर्ष और अधिकतम उम्र 58 वर्ष होनी चाहिए।
  2. आवेदक की न्यूनतम सैलरी ₹30000 होनी चाहिए।
  3. आप कम से कम 2 साल से जॉब कर रहे हो।
  4. आपका cibil स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  5. जहां आप जा रहे हैं वहां का आपको कम से कम 1 साल तक का निवासी होना होगा।

Self employed के लिए ICICI Bank Personal Loan की पात्रता

  1. आवेदक की उम्र 25 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. आप जो भी कारोबार कर रहे हैं उसमें आपको ₹1500000 से ₹40000 तक का सालाना कमाई होना चाहिए।
  3. आप को न्यूनतम लाभ अपने कारोबार में होते रहना चाहिए कम से कम 200000 से ₹100000 तक।
  4. Self employed के तौर पर आप कम से कम 5 वर्ष और डॉक्टर के रूप में कम से कम आपने 3 वर्ष कार्य किया हो। 
  5. आपका saving account कम से कम 1 साल पहले से आई सी आई सी बैंक में खुला हुआ होना चाहिए। 

Minimum Cibil Score for Personal loan in ICICI Bank

To be eligible for any kind of loan or Personal loan, a Personal should have a minimum score of 700.

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए सिविल स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए।

The minimum cibil score for icici bank Personal Loan is 700.

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट 11.50% से 17.25% तक होता है।यह ग्राहक के क्रेडिट स्कोर या क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है।

Interest Rate11.50% to 17.25%
Processing Fees₹999 & Extra Service Tax
Loan Tenure 12 to 60 months
Age23 years to 58 years
Locking Period6 months
Prepayment 5% per annum of GST

आईसीआईसीआई बैंक लोन की जानकारी

आईसीआईसी बैंक भारत की एक प्रमुख बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा का संस्थान बैंक है। यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है जो अभी एचडीएफसी और एसबीआई बैंक को कंपटीशन दे रहा है।

आज के समय में इस बैंक की कुल शाखाएं 2883 है तथा 1000 से भी ज्यादा एटीएम सेवाएं प्रदान करता है। यह 19 अन्य देशों में भी मौजूद है।

इसके जरिए हम कई प्रकार के लोन ले सकते हैं और उसे समयावधि तक काफी कम ब्याज दर पर आसानी से चुका भी सकते हैं, किंतु अगर आप लोगों को समय अवधि तक नहीं चुका पाते हैं तो आपको अतिरिक्त ब्याज दर भी भरने पड सकते हैं।

वर्तमान में बैंक के सहायक संस्थाएं यूनाइटेड किंगडम, रूस तथा कनाडा में शाखाएं यूनाइटेड स्टेट्स, सिंगापुर, बहरीन, हांग-कांग, श्रीलंका, कतार, दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर में तथा प्रतिनिधि कार्यालय यूनाइटेड अरब एमिरेट्स, चीन, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, थाईलैंड, मलेशिया तथा इंडोनेशिया में मौजूद है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?

अगर आपको इस संदर्भ में पूर्ण जानकारी मिल गई हो तो इसे अपने दोस्तों तक भी अवश्य शेयर कीजिएगा ताकि उनको भी यह जानकारी प्राप्त हो सके

और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *