आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन इंट्रेस्ट रेट कितना है? | ICICI Bank personal loan interest rate kitna hai?

आप लोगों में से सभी ने आईसीआईसीआई बैंक का नाम अवश्य सुना होगा। यह अपनी Banking facilities के लिए काफी जाने जाती है।

यह customers को ऑफलाइन सुविधा के साथ-साथ कई प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं भी मुहैया कराती है और यह हर समय नई-नई facilities अपने कस्टमर्स को provide करते रहती है।

ऐसे में आईसीआईसीआई बैंक के जरिए हम पर्सनल लोन भी प्राप्त कर सकते हैं, किंतु जब भी पर्सनल लोन के विषय में सोचते हैं तो हमें यही लगता है कि यह सुरक्षित होगी या नहीं।

इसमें interest rate कितना होगा और हम किसी लोन को लेने से पहले हम उसके इंटरेस्ट रेट (interest rate) को अवश्य पता करना चाहते हैं। 

ऐसे में आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट क्या है? आज मैं आपको इसी के विषय में अवगत करा उगी। अगर आप भी इस विषय में जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा।

जिससे आपको यह पता चल सके कि आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट क्या है? आज मैं आपको बताऊंगी कि आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन में इंटरेस्ट रेट कितना लगता है?

जिसके बाद आपको आईसीआईसी बैंक पर्सनल लोन से संबंधित पूर्ण जानकारी बेहतर ढंग से प्राप्त होगी और आपको यह भी समझ में आएगा कि यह बैंक क्यों इतना पॉपुलर है और क्यों लोग इस पर ज्यादा विश्वास करते हैं,

तो चलिए ज्यादा समय को ना गवाते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट के विषय में।

ICICI Bank personal loan interest rate कितना है?

ICICI Bank personal loan interest rate

आईसीआईसीआई बैंक आज के समय में पर्सनल लोन देने के लिए काफी प्रचलित हो गया है। ICICI bank personal की interest rates 10.25 प्रतिशत प्रतिवर्ष शुरू होती है।

यह 6 साल तक की अवधि के लिए ₹50000 से ₹2500000 तक की लोन राशि प्रदान करती है।आईसीआईसीआई बैंक केवल 3 सेकेंड के भीतर लोन राशि आपके सीधे bank account में transfer करने के साथ अपने चुनिंदा ग्राहकों को pre-approved interest personal loan भी प्रदान करती है। 

बैंक पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी आईसीआईसी बैंक अपने customer को offer करती है। जिस कारण ग्राहक आईसीआईसी बैंक से पर्सनल लोन ज्यादा लेना पसंद करते हैं।

ICICI बैंक ग्राहकों को बैंक में salary account के साथ-साथ overdraft की भी सुविधा देती है। ICICI bank से Personal loan के विषय में हर कोई जानकारी प्राप्त करना चाहता है?

Personal Loan उसे कहते हैं, जो हम आपकी जरूरत को पूरा करने के लिए बैंकों के द्वारा लेते हैं। ऐसे में आईसीआईसीआई बैंक भी लोगों को Personal loan प्रदान करता है, किंतु आईसीआईसीआई बैंक के जरिए विभिन्न प्रकार के charges भी लगते हैं।

Personal Loan में मुख्य चार्ज  इंटरेस्ट के तौर पर देना होता है। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट (ICICI Bank personal loan interest rate) कितना लेती है तो चलिए इसके विषय में मैं आपको पहले पूर्ण जानकारी दे दूं।

इसे भी ज़रूर पढ़ें

ICICI Bank personal loan Interest Rate

Types of credit facility (क्रेडिट सुविधा के प्रकार)Interest Rate and Charges Applicable (ब्याज दर और शुल्क लागू)
Personal loan interest Rates (व्यक्तिगत ऋण ब्याज दरें)10.25% to 19% per annum(10.25% से 19% प्रति वर्ष)
Loan Processing Charges/ Origination Charges (Non- Refundable) (ऋण प्रसंस्करण शुल्क / उत्पत्ति शुल्क (अप्रतिदेय))Upto 2.50 % of loan amount plus GST (ऋण राशि का 2.50 प्रतिशत तक और जीएसटी)
Prepayment Charges  (पूर्व भुगतान शुल्क)5% on principal outstanding plus GST (for salaried customers) Nil,if loan is closed using own funds (MSME classified customers) – मूल बकाया पर 5% और GST (वेतनभोगी ग्राहकों के लिए) शून्य, यदि ऋण स्वयं के धन (MSME वर्गीकृत ग्राहकों) का उपयोग करके बंद किया गया है
Additional Interest on late payment (देर से भुगतान पर अतिरिक्त ब्याज)25% per annum (25% प्रति वर्ष)
Repayment Mode Swap Charges (चुकौती मोड स्वैप शुल्क)Rs 500/- per transaction plus GST (500/- प्रति लेनदेन प्लस जीएसटी)
Loan Cancelation Charges (ऋण रद्द करने का शुल्क)Rs 3000/- plus GST (रुपये 3000/- प्लस जीएसटी)
EMI Bounce Charges (ईएमआई बाउंस शुल्क)Rs 400/- per Bounce plus GST (रुपये 400/- प्रति बाउंस प्लस जीएसटी)

इस table को जब आप ध्यान से देखिएगा तो आपको आईसीआईसी बैंक के personal Loan इंटरेस्ट रेट( interest rate) के विषय में अच्छी तरह समझ में आ जाएगा।

जिसके बाद आप जितना चाहे उतना personal loan ICICI बैंक के  through इस हिसाब से लोन ले सकते हैं।

2022 में ICICI Bank personal Loan में कितना Interest rate है?

अगर  2022 की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन हेतु जो interest rate क्या सेट की है आप इस विषय में भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं  आपको साधारण से table के द्वारा इसे बताती हूं, जिससे आपको चीजें अच्छी तरह समझ में आएगी ।

ब्याज दर10.25 % प्रतिवर्ष से शुरू
लोन राशि₹50,000 से 25 लाख रुपए तक
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees)लोन राशि की 2.50%
लोन अवधि (Loan Tenure)1 से 6 साल
न्यूनतम मानसिक आय (Minimum Monthly Income)₹30,000
सैलरी अकाउंट धारकों को ओवरड्राफ्ट सुविधा12% से 14% प्रति वर्ष
एन आर आई के लिए15.49 % प्रतिवर्ष शुरू

ICICI BANK Personal loan की न्यूनतम और अधिकतम ब्याज दर कितना है?

अगर हाल ही में अक्टूबर 2021 से दिसंबर 2021 तक के Interest rate range की बात करें, जिसे पर्सनल लोन के दौरान लिया गया है वह कुछ इस प्रकार है:- (Interest Rate Range for Personal Loans for period October 2021 to December 2021):

Types of credit facility Maximum (Max)Minimum (Min)Mean
Personal loan interest rates16.49%p.a10.25%13.96%

इसमें विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं। जैसे:- ऋण राशि, ग्राहक संबंध, कॉर्पोरेट / व्यवसाय के प्रकार आदि। इसमें सब्सिडी, सरकारी योजनाएं शामिल नहीं हैं।

ICICI Bank Personal loan Mean Interest Rate कैसे निकाले?

इसके अंतर्गत निम्नलिखित फार्मूला द्वारा आप माध्य डर भी निकाल सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है:-

माध्य दर = सभी ऋण खातों की दर का योग/सभी ऋण राशियों की संख्या

Mean rate = Sum of rate of all loan accounts/ Number of all loan amounts

जिसके माध्यम से आपको आईसीआईसी बैंक के Mean rate यानी मान्य दर के विषय में जानकारी हो जाएगी, जो हर समय घटती व बढ़ती रहती है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि ICICI Bank personal loan interest rate क्या है? ICICI bank पर्सनल लोन में कितना interest rate लेती है?

जिसके बाद मुझे उम्मीद है कि आपको आईसीआईसी बैंक के पर्सनल लोन के इंटरेस्ट के विषय में पूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इस संदर्भ में जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा।

ताकि उन तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सकें और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं। आपका कमेंट हमारे लिए काफी जरूरी होता है।

 धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *