एक आदमी कितना बैंक अकाउंट रख सकता है।Eka Admi Kitna Bank Account Rakh Sakta Hai

आज के समय में अधिकतर युवा के मन में Bank में Account खोलने से पहले यह प्रश्न आवश्यक होता है कि एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है? ऐसे में अगर आप भी यह प्रश्न को लेकर जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा।

हमारे आज के आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह पता चल जाएगा एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है?

यह प्रश्न आज के समय में आम हो गई है; क्योंकि आज के समय में एक व्यक्ति के पास कई Saving Account होते हैं,कई लोगों के तो एक ही Bank में एक से अधिक Bank Account होते हैं।

जिससे Account Holder में डर बना रहता है कि एक आदमी कितने Bank Account रख सकता है।  जिससे कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

अगर आपके मन में भी ऐसे ही कोई दुविधा है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है?

आपके मन में भी कहीं ना कहीं यह प्रश्न जरूर उठा होगा कि एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है?

एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है? (how many bank accounts a person can have)

एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है?

तो मैं आपके इस सवाल का जवाब दे दूं कि एक व्यक्ति अपनी मर्जी से जितना चाहे उतना Bank Account खोल सकता है, चाहे वह एक Bank में खोले या अलग-अलग Bank में।

वह आसानी से Saving Account खोल सकता है; किंतु आपको Problem तब हो जाती है, जब आप एक से ज्यादा Account खोलने के बाद सारे Account को ज्यादा समय तक इस्तेमाल नहीं करते है।

ऐसे में जो भी Account से ज्यादा समय तक लेन-देन नहीं की जाती  है; Bank के द्वारा वह Account बंद कर दिया जाता है। 

इसीलिए अगर आप ज्यादा Account रखना चाहते हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि आपको सारे अकाउंट से समय-समय पर लेनदेन करते रहना होगा।

एक आदमी अपनी मर्जी से जितना चाहे उतना Bank Account Open कर सकता है। इसमें कोई परेशानी नहीं है; लेकिन इन सभी Account से आपको हर वित्तीय वर्ष में 10 Lakh के अंदर ही Transaction करने होते हैं। 

यदि आप उससे ज्यादा की Transaction करते हैं तो आपको Income Tax भरना पड़ सकता है।

इस Transaction को आप पूरे वर्ष में छोटे-छोटे Transaction में पूरा कर सकते हैं। जिससे आपको Income Tax के दायरे में ना आना पड़े।

अगर आप के खर्चे कम है तो मैं आपको यही बोलूंगी कि आप कम से कम Account Open करें।जिससे आपको अधिक पैसे की आवश्यकता ना हो।

ज्यादा Account Open करने से कोई मतलब नहीं बनता है; आप के जितने भी Bank Account होंगे।

आपको सभी Account को Maintain करने के लिए अधिक पैसों की आवश्यकता होती है; क्योंकि अभी हर एक Account को Minimum Balance से Maintenance करना होता है।

एक व्यक्ति Saving Account में कितना पैसा रख सकता है?

एक व्यक्ति अपने मर्जी से कितना भी Saving Account खोल सकता है और वो 1000000 या उससे ऊपर भी Saving Account  में रख सकता है।

आप Saving Account में जितना मर्जी चाहे उतना पैसा रख सकते हैं। इसका Income Tax से कोई लेना देना नहीं होता है, बल्कि Account से कितना Transaction आप कर रहे हैं; यह Income Tax देखता है।

यदि व्यक्ति 10 लाख से अधिक का वर्ष में Transaction करता है तो उसे Income Tax भरना पड़ता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि Income Tax Officer को आपके Transaction के विषय में पता कैसे चलता है? उन्हें कैसे पता चलता है कि आप वर्ष में कितने का Transaction कर रहे हैं?

तो आपको मैं बता दूं कि Income Tax Officer को खाता धारक के Pan Card से पता चल जाता है कि वह वर्ष में कितने रुपए का Transaction अपने Account से कर रहे हैं;

क्योंकि Pan Card अधिकतर Bank Account से link होता है, जिससे Income tax officers को यह पता चल जाता है। 

आज Pan Card के बिना किसी भी Bank में खाता खुलता ही नहीं है; इसीलिए यह आपके Transaction का ब्यावरा खुद-ब-खुद Income Tax Officer को दे देता है।

एक व्यक्ति Current Account में कितने रुपए रख सकता है?

एक व्यक्ति अपने Current account में 5000000 रुपए तक आसानी से वर्ष में Transaction कर सकता है।

वही दूसरी ओर आपने देखा कि कि Saving Account में हम सिर्फ 1000000 रुपए तक का ही वर्ष में Transaction कर सकते हैं।

इसलिए अगर आपको बड़े मात्रा में Transaction की जरूरत पडती है तो आप Bank में अपना Current Account जरूर खुलवाए।

इसे भी जरूर पढ़ें

एक से ज्यादा Bank Account रखने के क्या फायदे हैं?

आमतौर पर एक से ज्यादा Bank Account होने के कई फायदे हैं जैसे-

  1. अलग-अलग खर्च या किश्त चुकाने के लिए अलग-अलग खाते रखना आसाना है।
  2.  मसलन अगर आपको कार खरीदनी है तो इसके लिए एक अलग से Account होना चाहिए; जिसमें से हर महीने कार की किश्त जाती रहे। दूसरी ओर पैसे निकालने के लिए अलग से खाता होना चाहिए।
  3. अलग-अलग Bank Account होने से Transaction को Track करना आसान है।
  4. कई Bank Account होने से कई ATM भी मिल जाते है। हर Bank के ATM Charges अलग-अलग होते हैं।ऐसे में एक ही ATM से हमेशा पैसा निकालने से ज्यादा Charge लग सकता है।कई ATM होने से इस Charge को कम किया जा सकता है।
  5. कई Bank Account होंगे तो Online Fraud से बचा जा सकता है या घाटे को कम किया जा सकता है।

Conclusion-

आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपने जाना कि एक आदमी कितने बैंक अकाउंट खोल सकता है? आज मैंने आपको बताया कि एक आदमी Saving Account में कितने पैसे रख सकता है?

इसके साथ ही साथ मैंने आपको यह भी बताया कि एक व्यक्ति Current Account में कितने पैसे रख सकता है।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इससे संबंधित अधिकतर प्रश्नों की जानकारी मिल गई होगी। 

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य Share कीजिएगा।

अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक Comment Box में Comment करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *