अगर आप होम लोन लेने के विषय में सोच रहे हैं तो आप एचडीएफसी के द्वारा होम लोन अवश्य लें। एचडीएफसी आपको बहुत ही कम ब्याज दरों पर एक अच्छी राशि होम लोन के लिए प्रदान करता है।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि एचडीएफसी होम लोन कैसे ले? एचडीएफसी होम लोन कितना तक मिल सकता है? एचडीएफसी होम लोन के लिए मुख्य कौन कौन से दस्तावेज चाहिए?
एचडीएफसी होम लोन लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए? एचडीएफसी होम लोन को कितनी अवधि के बाद चुकाना होता है? एचडीएफसी होम लोन के क्या फायदे हैं?
तो आज के इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एचडीएफसी होम लोन से जुड़ी सभी चीजों के विषय में विस्तार पूर्वक बताऊंगी।
HDFC होम लोन क्या है? (HDFC home loan in hindi)
आज हम जानेंगे -
अगर आप घर खरीदने के विषय में सोच रहे हैं तो आप एचडीएफसी द्वारा बहुत ही कम ब्याज दर पर होम लोन ले सकते हैं। आप एचडीएफसी होम लोन को ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यम से आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं।
कोई भी सैलरीड पर्सन और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति एचडीएफसी होम लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकता है। यहां तक कि अगर आप एक किसान है तो भी आप एचडीएफसी द्वारा होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि एचडीएफसी होम लोन के के लिए कैसे आवेदन करें तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा।

एचडीएफसी होम लोन दस्तावेजों (HDFC Home Loan Documents in hindi)
एचडीएफसी होम लोन लेने से पूर्व हमारे पास महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना अत्यंत आवश्यक है, उन दस्तावेजों के बिना हमें लोन मिलना बिल्कुल असंभव है।
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि एचडीएफसी होम लोन के मुख्य दस्तावेज क्या-क्या है तो नीचे पूरा अवश्य पढ़ें।
एचडीएफसी होम लोन की मुख्य दस्तावेज कुछ इस प्रकार है-
- KYC Documents (Pan Card/Aadhar Card/Driving License/Passport/Voter Id)
- Income Proof
- Bank Statement
- IT Return
- Business or work Proof
- Salary Slip
- Property Paper
- House Receipts
- Proof of no exit on the property
- map made by civil engineer
- Passport Size Photo
- Address Proof
- Good Cibil Score
- Signature
- HDFC Bank Account
एचडीएफसी होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप घर बैठे एचडीएफसी होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें-
- सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे क्लिक करें
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लोन प्रोडक्ट के ऑप्शन में होम लोन का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद आप Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- उसके बाद आपके सामने लोन का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, उसमे मांगी गई सारी जानकारियों को सही पूर्वक भरकर summit कर दे।
- उसके बाद बैंक आपकी दस्तावेजों की जांच करेगा अगर आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही पाई जाती है तो बैंक आपके लोन को अप्रूव करेगा।
लोन अप्रूव हो जाने के कुछ दिनों के बाद लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे एचडीएफसी होम लोन के लिए एचडीएफसी होम लोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एचडीएफसी होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
एचडीएफसी होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक शाखा जाना होगा।
- एचडीएफसी बैंक में जाकर आपको बैंक के अधिकारियों से होम लोन के विषय में बात करनी होंगी।
- बैंक का कर्मचारी आपको एचडीएफसी होम लोन के विषय में सारे नियम व शर्तों के बारे में बताएगा।
- अगर आपको वह नियम व शर्तें मंजूर है तो आप होम लोन के लिए application form बैंक के कर्मचारी से ले ले।
- उसके बाद उस एप्लीकेशन फॉर्म को सही पूर्वक भर दें
- तथा मांगी गई डाक्यूमेंट्स को उसके साथ सम्मिलित करते हैं।
- उसके बाद बैंक कर्मचारी आपके डॉक्यूमेंट की जांच करेगा
- और आपके डॉक्यूमेंट के आधार पर आपको यह जानकारी देगा कि आपको कितने अमाउंट तक का होम लोन प्राप्त हो सकता है।
- अगर आप बैंक द्वारा दी गई राशि से सहमत है तो लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं अन्यथा नहीं।
- लोन की सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद बैंक लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा।
इस प्रकार आप आसान से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके एचडीएफसी होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
HDFC से होम लोन कितना मिल सकता है? (HDFC home loan kitna mil sakta hai?)
एचडीएफसी होम लोन की राशि आपको कितना मिलेगी या आपके आए और सिविल इसको पर निर्भर करता है।
यह आप एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उसकी होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर (Home Loan Eligibility Calculator) के जरिए जांच सकते हैं।
HDFC Home Loan Eligibility Calculator की जांच करने के लिए नीचे क्लिक करें
इस केलकुलेटर की मदद से आप लाइन को आगे पीछे करके अपने पात्रता की जांच कर सकते हैं और साथ ही साथ आप यह भी पता कर सकते हैं कि एचडीएफसी के द्वारा आप होम लोन कितनी राशि तक प्राप्त कर पाएंगे।
HDFC Home Loan ब्याज दर कितनी है?
किसी भी लोन को लेने से पहले हमें उसकी ब्याज दरों का पता करना अति आवश्यक है अगर आप एचडीएफसी के द्वारा होम लोन लेना चाहते हैं तो आपको काफी कम ब्याज दरों पर होम लोन मिल जाता है।
एचडीएफसी होम लोन की ब्याज दरें 8.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है, वहीं अगर कोई महिला इस ब्याज दर को लेती है तो उसे 0.5% की छूट प्रदान की जाती है।
एचडीएफसी द्वारा होम लोन लेने पर हमें ब्याज दर के अलावा भी अन्य प्रकार के शुल्क देने पड़ते है, जो कुछ इस प्रकार है-
Fee type | Charges |
Processing Fees | लोन राशि का 0.50% तक |
Check Dishonour Charges | ₹300 तक |
List of documents | ₹500 तक |
Photocopy of documents | ₹500 तक |
PDC Swipe | ₹500 तक |
After Disbursement | ₹500 तक |
Revaluation of purchase after 6 months from acceptance | ₹2000 तक तथा अन्य लागू टैक्स |
एचडीएफसी होम लोन के लिए पात्रता (HDFC Home Loan Eligibility)
जितना ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, उतना ही महत्वपूर्ण किसी लोन को लेने के लिए पात्रता भी होती है।
एचडीएफसी होम लोन लेने के लिए भी आपके पास प्रमुख पात्रता होना अनिवार्य है। जैसे–
- आवेदक का भारतीय होना अनिवार्य है।
- आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक वेतन भोगी या स्वरोजगार होना चाहिए।
- इस लोन के लिए आवेदक व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से भी आवेदन कर सकता है।
- आपके पास सभी मुख्य दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- आवेदक के पास संपत्ति के सारे पेपर होने चाहिए।
- अगर आपको अत्यधिक लोन की आवश्यकता है तो आप अपने साथ से आवेदक को जोड़ सकते हैं।
- महिला सह आवेदक को जोड़ने से बेहतर ब्याज दर प्राप्त करने में मदद मिलती है।
- आपके घर का कोई करीबी भी आपका सह आवेदक बन सकता है।
- सभी सह-आवेदकों को स्वामी होने की आवश्यकता नहीं है।
HDFC Home Loan Repayment
एचडीएफसी बैंक आपको होम लोन चुकाने के लिए 30 वर्ष तक का समय देता है। इस समयावधि में आप कभी भी अपने लोन को चुका सकते हैं।
बैंक आपको भुगतान के कई विकल्प देता है। जैसे-
- किस्त आधारित EMI
इस विकल्प के जरिए आप मासिक किस्त के जरिए होम लोन को चुका था ते हैं।
- त्वरित पुनर्भुगतान योजना
इस विकल्प के जरिए आप हर साल अपनी आय के अनुसार भुगतान कर को बढ़ा सकते हैं।
- टेलिस्कोप पुनर्भुगतान विकल्प
इसके जरिए आप 30 साल की अवधि तक लोन का भुगतान कर सकते हैं, वह भी छोटे-छोटे ईएमआई के जरिए।
- स्टेप्स अप पुनर्भुगतान सुविधा
इसके जरिए आप शुरुआती वर्षों में अधिक राशि का ऋण प्राप्त कर सकते हैं और कम EMI का भुगतान कर सकते हैं, इसके बाद आपकी आय में अनुमानित वृद्धि के अनुपात में चुनौती में तेजी लाई जाती है।
- सुविधाजनक ऋण किस्त योजना
इस विकल्प के जरिए शुरुआती समय में ईएमआई अधिक लगती और बाद में आए के अनुपात में घट जाती है।
इसे भी जरूर पढ़ें
- 10 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर
- होम लोन सब्सिडी एलिजिबिलिटी
- एटीएम से पर्सनल लोन
- एचडीएफसी बाइक लोन कैसे मिलेगा
- एचडीएफसी बैंक के फायदे
HDFC Home Loan Ke Fayde
एचडीएफसी होम लोन लेने के कई सारे फायदे होते हैं जैसे-
- कोई भी भारतीय जो सैलरीड पर्सन हो या सेल्फ एंप्लॉयड हो वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
- किसान भी इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
- अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा होता है तो आपको लोन की राशि भी अत्यधिक दी जाती है।
- अब घर खरीदने, नया घर बनवाने या घर के नवीकरण के लिए होम लोन आसानी से ले सकते हैं।
- महिलाओं को लोन लेने पर ब्याज दरों में कुछ छूट दी जाती है।
- इस लोन को आसानी से हम घर बैठे भी अप्लाई कर सकते हैं।
- होम लोन की अवधि 30 वर्ष तक की होती है।
- लेने से पहले आपको एचडीएफसी होम लोन के नियम बताए जाते हैं।
- अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है तो आप ग्रामीण होम लोन के लिए एचडीएफसी द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
- एचडीएफसी होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको होम लोन केलकुलेटर की मदद से आप लोन के गन्ना भी कर सकते हैं।
HDFC Home Loan Customer Care Number
अगर आपको होम लोन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो आप एचडीएफसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
- Customer Care Number 1800 210 0018
- Contact Us +91-9289200017
- Give a missed call +91-9289200017
- Send SMS HDFCHOME to 56767
- Email Id investorcare@hdfc.com
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि एचडीएफसी होम लोन क्या है? एचडीएफसी होम लोन कैसे ले? एचडीएफसी होम लोन के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
एचडीएफसी होम लोन के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए? एचडीएफसी होम लोन के क्या फायदे हैं?
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर एचडीएफसी होम लोन से संबंधित सभी दस्तावेजों के विषय में पता चल गया होगा।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
मैं Megha Gupta मैंने अपनी ग्रेजुएशन फ़िज़िक्स से की हुई है, पर मेरा interest फाइनेंस सेक्टर में भी बहुत ज़्यादा है, इसीलिए मैंने 2 साल से फाइनेंस सेक्टर पर कंटेंट राइटिंग के लिए काम कर रही हूँ, इन 2 सालों में मैंने freelancer के तौर HeatRec solution के फाइनेंस बेस्ड वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का भी काम किया है।