एचडीएफसी बाइक लोन कैसे मिलेगा | HDFC bike loan interest rate

दोस्तों हमारे घर में एक दो पहिया वाहन होना आज के समय में काफी जरूरी सा हो गया है।

एक Bike की जरूरत बहुत  से अलग-अलग कामों के लिए हमें रोजाना होती ही है।

ऐसे में एक Bike बहुत से लोगों की दिनचर्या की जरूरत बन जाती है।

अब अगर किसी व्यक्ति के पास Bike खरीदने के लिए पैसे ना हो, और बाइक उसके लिए काफी जरूरी हो तो ऐसे में उसके पास बैंक से लोन लेकर भी बाइक खरीदने का विकल्प रहता है।

आज के समय में जितने भी मुख्य बैंक हैं, वे Bike खरीदने के लिए लोन देते हैं।

हम यहां खास तौर पर HDFC bike loan के बारे में बात करने वाले हैं।

HDFC वर्तमान समय का एक काफी प्रतिष्ठित बैंक है, ऐसे में बहुत से लोग इस बारे में जानना चाहते हैं कि HDFC bike loan कैसे मिलेगा? या वे HDFC bike loan कैसे ले सकते हैं?

एचडीएफसी बाइक लोन कैसे मिलेगा ?

इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे कि HDFC bike loan कैसे मिलेगा?

HDFC bike loan मिलने की प्रक्रिया क्या है? वे HDFC bike loan के लिए apply कैसे कर सकते हैं? आदि।

HDFC bike loan interest rate से संबंधित सभी जरूरी बातों को अच्छे से समझेंगे।

HDFC bike loan कैसे मिलेगा (बाइक लोन इंटरेस्ट रेट HDFC)

सीधा यदि HDFC bike loan की बात करें तो HDFC बैंक वर्तमान समय के भारत के अग्रणी निजी बैंकों में से एक है, जो देश भर में आकर्षक ब्याज दरों पर अपने उपभोक्ताओं को Two Wheeler Loan यानी कि Bike loan प्रदान करता है।

एचडीएफसी बैंक के द्वारा आपको bike loan पर interest rate, 20.90% प्रतिवर्ष के बीच रहता है।

HDFC बैंक से Bike लोन लेने वाला आवेदक वाहन की ऑन-रोड कीमत का 85% तक का लाभ उठा सकता है। 

यदि आपका HDFC बैंक में खाता नहीं है, तो भी आप बिना किसी समस्या के HDFC Bank से two wheeler loan ले सकते हैं।

Normal two wheelers के अलावा HDFC बैंक उन कुछ वित्तीय संस्थानों में आता है, जो भारत में सुपरबाइक लोन (super bike loan) प्रदान करता है।

HDFC bike loan या two wheeler loan के माध्यम से उपभोक्ता Bike खरीद सकते हैं।

और affordable EMI (समान मासिक किश्तों) में उस loan का भुगतान कर सकते हैं।

HDFC Bank से two wheeler loan पर 20,000 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए लेकिन आवेदक model पर आधारित इनवॉयस मूल्य का 85% तक ऋण ले सकते हैं।

Super bike की स्थिति में रकम बढ़ जाती है।

समयावधि के विकल्प  की बात करें तो चुनाव आवेदक का होता है।

आप 12, 18, 24, 30, 36 अथवा 48 माह में से किसी भी सुव्यवस्थित पुनःभुगतान का विकल्प चुन सकते हैं, ये सभी आपकी जरूरत के अनुसार design किए गए हैं।

असल में वर्तमान समय में Bike loan आसानी से कुछ सामान्य नियमों और शर्तों के साथ मिल जाता है।

यहां तक कि जिन उपभोक्ताओं का Credit score कम है, वह भी two wheeler loan आसानी से ले सकते हैं।

आवेदन करने वाले के Credit Score के अनुसार, उन्हें Bike की कीमत का 85% तक लोन मिल सकता है।

कुछ फाइनांस कंपनियाँ तो 90-95 % तक भी लोन देती हैं।

HDFC Bank से Bike loan या two wheeler loan के लिए आवेदक online या offline दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

HDFC two wheeler Loan Interest Rate (HDFC Bike Loan Interest Rate)

Charges to available on two wheeler Loan

Rack Interest Rate feesEMI Starting from 14.5% 
Loan Processing ChargesUpto 2.5% of the Loan Amount 
Stamp Duty & Other Statutory ChargesAs per applicable laws of the state
Documentation Charges Upto 2% of the Loan amount
PDD Collection ChargesUpto Rs 500/-
RTO ChargesAt Actual

Other Charges 

NOC (No Due certificate)Nil
Duplicate NOCRs 500/- per request 
CIBIL CHARGES Rs 50/-
Special NOCRs 500/-
Loan RebookingRs 1000/-

Loan Calculate for Two wheeler 

Loan amount (Rs)Interest rate(Mean)Processing fees(Rs)EMI for 1 year(Rs)EMI for 2 year(Rs)EMI for 3 year(Rs)EMI for 4 year(Rs)EMI For 5 year(Rs) 
5000011.10%50044212333163912951090
1 lakh11.10%50088434665327925892179
2 lakh 11.10%500176869331655751794358
3 lakh 11.10%5002652813996983677686538
4 lakh 11.10%500363711866213114103588717

HDFC bike loan लेने के steps (HDFC two wheeler Loan)

यदि हम online बाइक लोन के लिए aaply करने की बात करें तो HDFC Bank से बाइक लोन लेने के लिए आवेदक निम्नलिखित steps follow कर सकते हैं –

Step 1– Two wheeler loan के लिए online आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले HDFC BANK की Official Website पर जाना होगा। 

Step 2- Website की Homepage पर आपको loan का section  दिखेगा, उस section में आपको आवेदन का प्रकार व लोन के प्रकार का चयन करना होगा।

इसके बाद आपको APPLY ONLINE के option पर click करना होगा।

Step 3- Click करने के बाद आपके सामने एक page खुलेगा, जहां आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद आप अपनी सहमति देकर PROCEED के option पर click करेंगे।

Step 4- Click करने के बाद आपकी screen पर registration का Form खुल जाएगा।

इस form में आपको अपनी आवश्यकता का विवरण भरना होता है, यानी आपको किस Vehicle के लिए लोन चाहिएं, आदि के साथ आप पूरा विवरण भरेंगे।

Step 5- अब आपके सामने form का अगला भाग आता है, जहां आपको आपको लोन की राशि और अपनी योग्यता आदि बतानी होती है।

Step 6- अगले भाग में आपको अपनी आय आदि की जानकारी भरनी होती है, और उसी हिसाब से आपके द्वारा किस्तों का विवरण दिया जाता है।

Step 7- इसके बाद आपको Bank को लोन के लिए approach करना होता है। यानी बैंक के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और आपकी आवश्यकता के अनुसार लोन आवेदन के संबंध आपका मार्गदर्शन करेंगे।

Step 8- अब अंत में आपको अपने दस्तावेज़ online upload करने होते हैं, जो भी documents इस loan के लिए मांगे जाते हैं।

Step 9- इसके बाद आपको मोबाइल नम्बर पर एक ID व पासवर्ड प्राप्त होता है, जिसे आपको save करके रखना होता है। 

यदि आपका aacount HDFC Bank मे है तो आप अपने ग्राहक ID या Net Banking का उपयोग करके सीधे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

तो इस तरह आप loan के लिए apply कर सकते हैं।

दस्तावेजों का verification आदि हो जाने के बाद यदि सब कुछ सही रहता है, तो Bank द्वारा आपको loan sanction कर दिया जाता है।

आप अपने मोबाइल नंबर से अपने application का status जान सकते हैं।

HDFC bike loan offline कैसे लें?

Offline प्रक्रिया में आपको सीधे अपने नजदीकी HDFC Bank की शाखा में जाकर संपर्क करना होता है।

वहां आप बैंक के अधिकारी से two wheeler लोन के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पूरी जानकारी लेने के बाद आप Offline बैंक से ही लोन के लिए form भर के जमा कर सकते हैं।

इसके बाद आपको सारे जरूरी Documents बैंक में ही summit करने होते हैं और verification के बाद loan की मंजूरी मिल जाती है, और आपको लोन के पैसे मिल जाते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें

HDFC Bike Loan के लिए जरुरी documents

HDFC Bike से बाइक लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • पहचान का प्रमाण – जिसमें कि ड्राइविंग लाइसेंस/पैन/पासपोर्ट/वोटर आईडी आदि आते हैं।
  • Address proof – जिसमें कि रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट / पासपोर्ट / लीव एंड लाइसेंस / यूटिलिटी बिल आदि आते हैं।
  • आय का प्रमाण (income proof) – जिसमें कि वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए – नवीनतम वेतन पर्ची (recent salary slips), स्वरोजगार के लिए – नवीनतम आयकर रिटर्न फॉर्म (recent Income Tax return form) आदि आते हैं।
  • इसके अलावा पासपोर्ट फोटो आदि जैसे सामान्य दस्तावेज लगते ही है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में बात की है कि एचडीएफसी बाइक लोन (HDFC Bike Loan) कैसे मिलेगा?

आज के समय में एक दो पहिया वाहन एक काफी सामान्य सी जरूरत है।

वैसे व्यक्ति जिनके पास इसके लिए पैसे ना हो, वह बैंक से Bike Loan ले सकते हैं, और एचडीएफसी बैंक लोन (HDFC Bike Loan) इसी का एक अच्छा विकल्प है।

यहां हमने HDFC Bike Loan से Bike Loan के लिए apply करने के steps को भी जाना है।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *