गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते हैं।Google Pay Se Kitna Paisa Bhej Sakte Hai

आज के समय में हमारे भारत देश में अधिकतर चीजें Online हो गई है।आजकल लोग घर बैठे अपने अधिकतर कामों को करने लगे हैं।

ऐसे में दूसरे लोगों को पैसे भेजना हो या उनसे पैसे मंगवाना हो, ऐसे में अधिकतर लोग आज के समय में Bank जाने से ज्यादा Google Pay का इस्तेमाल करते हैं।

Google Pay आज के समय में एक काफी Famous app बन चुका है; जो Daily Transaction limit देता है।

आप 1 दिन में कितने रुपए Transfer कर सकते हैं, इस पर Google Pay ने Limit लगा रखी है।

अगर आप भी अपने निजी कामों या Business के लिए Google Pay का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि Google Pay से कितना पैसा भेज सकते हैं? 

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Google Pay से कितना पैसा भेज सकते हैं? तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढिएगा। 

आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह चीज की अच्छी तरह से जानकारी हो जाएगी कि Google Pay(G-Pay) से कितना पैसा भेज सकते हैं?

तो चलिए ज्यादा समय को ना गांवाते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि Google Pay (G-Pay) से कितना पैसा भेज सकते हैं?

गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते हैं (Google Pay Se Kitna Paisa Bhej Sakte hai)

गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते हैं

अगर आप Google Pay का इस्तेमाल कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो आपको मैं बता दूं  कि Google Pay पर Bank limit के अलावा भी अलग अलग बैंक की अपनी upi transaction limit होती है

आप Google Pay के द्वारा एक दिन में 10 बार Transaction कर सकते हैं।आप Google Pay (G-Pay) से 1 दिन में ₹100000 तक भेज सकते हैं। 

इसके अलावा अगर Money Request की बात हो तो आप Google Pay के द्वारा ₹2000 से ज्यादा रुपए 1 दिन में Request नहीं कर सकते है।

कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे Google Pay की limit खत्म हो जाती है, किंतु User यह सोचते हैं कि उनकी Bank की Limit अभी बाकी है तो वह ओर Transaction कर ही सकते हैं, किंतु Bank limit होने के बावजूद भी Google Pay से ओर पैसा Transfer नहीं हो पाता हैं। 

ऐसा इसलिए होता है कि Google Pay आपको 1 दिन में ₹100000 तक ही भेजने के लिए Limit देता है। यह Limit खत्म हो जाने के बाद आप उस दिन कोई भी पैसे का Transaction नहीं कर पाएंगे।

Google Pay की Limit खत्म हो जाने के बाद क्या करें?

आमतौर पर Google Pay का इस्तेमाल Business करने वाले लोग अधिकतर करते हैं, क्योंकि उन्हें ज्यादा पैसे की लेनदेन की जरूरत पड़ती है और ऐसे में Google Pay पर दी गई Daily Limit काफी कम होती है।

जिससे Google Pay की Limit खत्म हो जाने के बाद उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

ऐसी स्थिति में Google Pay User daily Limit खत्म हो जाने के बाद आमतौर पर 1 दिन का इंतजार करते हैं ताकि अगले दिन उनको पैसा Transfer करने की limit फिर से वापस मिल जाए।

इसके अलावा अगर आपको ज्यादा emergency है तो आप अलग Online Source जैसे- Net Banking या NEFT Use कर सकते हैं,

लेकिन अगर आपका Business इसी पर काम करता है तो आप Customer Care पर Call कर कर UPI Limit  बढ़ाने के लिए Request कर सकते हैं। 

Google Pay Customer Care Number

अगर आपको Google Pay से Transaction करने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है या आपको अपनी UPI limit बढ़ानी है तो आप Customer Care से Call करके इस विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Customer Care Number Toll Free at: 1-800-419-0157 (For GPay)

Email I’dsupport-in@google.com

इसे भी जरूर पढ़ें

Google Pay किस देश की Company है?

अधिकतर लोग Google Pay का इस्तेमाल करते हुए यह सोचते हैं कि यह Google के द्वारा निर्मित app है, किंतु अधिकतर के मन में यह सवाल होता है कि आखिर Google Pay किस देश की Company है? 

तो मैं आपको बता दूं Google Pay अमेरिका की कंपनी है, जो Digital wallet और Online Payment system की सुविधा मोबाइल के जरिए अपने users को देती है। Google Pay(GPay) IOS और Android दोनों पर उपलब्ध है।

इसकी शुरुआत 11 सितंबर 2015 को Android Pay  के रूप में हुई थी। इसके उपरांत 18 सितंबर 2017 में Google ने भारत देश में एक UPI आधारित Tez Application Launch किया, जिसे 28 अगस्त 2018 में Tez से बदलकर Google Pay कर दिया गया।

वर्तमान समय में Google Pay के मालिक Google LLC Company है। यह एक American Multinational Technology Company है, जो Search Engine, Cloud Computing एवं Online Advertising Technologies के क्षेत्र में कार्य करती है।

Google Pay इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे हैं?

आज के समय में देश के ना जाने कितने लोग Google Pay का इस्तेमाल कर रहे हैं।  इसके प्रचलित होने का सबसे बड़ा कारण है, इससे मिलने वाले फायदे है।अगर आप भी जानना चाहते हैं Google Pay इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे हैं ?तो चलिए इस विषय में अब इस विषय में जानते हैं।

Google Pay इस्तेमाल करने के अनेकों फायदे हैं जिसमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार है-

  1. इसके जरिए आप एक दूसरे को सरलता से पैसे भेज सकते हैं।
  2. इसके साथ ही आप जरूरत पड़ने पर किसी से पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं।
  3. Google Pay आपको एक अच्छी Security प्रदान करता है,जिससे इससे Transaction करना काफी Secure लगता है।
  4. Google Pay के द्वारा अपने सारे Transaction का ब्यौरा आप अपने Gmail पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  5. Google Pay के प्रत्येक Transaction के लिए आपको Secured Password की जरूरत पड़ती है, जो उपभोक्ता को Privacy प्रदान करने में ज्यादा मदद करता है।
  6. आप इसके जरिए अपनी Monthly Bills भर सकते हैं। जैसे-पानी का बिल,बिजली का बिल, टेलीफोन बिल इत्यादि।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Google Pay पैसे कितने पैसे भेज सकते हैं? आज आपने यह भी जाना कि Google Pay की Limit खत्म हो जाने के बाद क्या करें?

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर Google Pay से संबंधित अधिकतर जानकारी हासिल हुई होगी।

अगर आपको हमारे आज का आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा।

अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *