गुगल पे से लोन कैसे लें | Google pay se loan kaise le

इस आर्टिकल में हम google pay से loan के बारे में बात करेंगे। Google pay loan कैसे लें? Google pay app से loan कैसे लें? 

दोस्तों पैसों की लेनदेन से लेकर, online bill payments और recharges आदि सब कुछ आज घर बैठे ही आपके स्मार्टफोन से किया जा सकता है, और इसके लिए लोग online payment apps का इस्तेमाल करते हैं। 

जैसे कि Paytm, PhonePe आदि, इसी में एक मुख्य नाम Google pay का भी आता है। 

बल्कि Google pay वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले online payment apps में से एक है। 

बहुत बड़ी संख्या में users Google pay का इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार के online transactions के लिए करते हैं। 

पर हो सकता है कुछ लोगों को यह बात ना पता हो कि Google pay अपने उपभोक्ताओं को इस app से लोन लेने की सुविधा भी देता है, यानी आप गूगल पे से लोन भी ले सकते हैं।

गुगल पे से लोन कैसे लें?

यहां इस लेख में हम इसी को अच्छे से जानेंगे कि Google pay से लोन कैसे लें? 

Google pay से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं? इसके लिए क्या क्या चाहिए होता है? 

Google pay से loan से संबंधित सभी जरूरी बातों को हम यहां जानेंगे।

गूगल पे लोन (google pay se loan kaise liye jata hai)

दोस्तों online digital payment apps का इस्तेमाल तो वर्तमान समय में बहुत बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं। 

इससे उन्हें बैंकिंग से संबंधित कई जरूरी कामों को करने के लिए कहीं नहीं जाना होता, वे अपने मोबाइल से ही पैसों की लेनदेन, ऑनलाइन पेमेंट, रिचार्ज और कई अन्य ट्रांजैक्शंस कर सकते हैं। 

Google pay भी वैसा ही एक काफी popular online digital payment app है। 

अन्य apps की तरह ये भी UPI पर काम करता है, आप अपना बैंक अकाउंट लिंक करके इससे पैसों की लेनदेन से संबंधित कई जरूरी काम कर सकते हैं। 

ये दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी companies में से एक Google की service है। 

Google pay से लोन की बात करें तो असल में, Google Pay आपको कोई loan प्रदान नहीं करता है, google pay app में आपको बहुत सी दूसरी लोन देने वाली apps/companies मिल जाती हैं, और आप उनसे loan के लिए apply कर सकते हैं। 

यानी की इस्तेमाल आप google pay app का ही करेगें, लेकिन loan अन्य लोन देने वाली कंपनियों जैसे InstaMoney, Zest money, Money view loan, CASHe आदि से ही लेते हैं। 

Google Pay आपके और इन ऋण देने वाले भागीदार के बीच एक सुविधाकर्ता का काम करता है, यह आपके ऋण आवेदन की समीक्षा नहीं करता है।

Google pay app में loan offers और “loan” section केवल योग्य उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होता है, यानी इससे उन्हें ही लोन मिलेगा जो लोन के लिए एलिजिबल होंगे, और eligibility google pay में loan देने वाले कम्पनियों के नियम और शर्तें तय करती है। 

Eligible रहने पर आप Google pay app पर भाग लेने वाले उधारदाताओं द्वारा दिए जाने वाले personal loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

और repayment में, हर महीने आपका ऋण भुगतान/EMI आपके चुने हुए बैंक खाते से अपने आप काट लिया जाता है।

गूगल पे से लोन कैसे प्राप्त करें (google pay loan kaise le)

Google pay से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने और लोन पाने की प्रक्रिया आसान ही रहती है। 

Google pay से लोन के लिए अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित steps को follow कर सकते हैं –

Step 1 – सबसे पहले आपको Google Pay एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है।

और इसके बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है। यदि आप पहले से ही आपके पास installed और registered है, तो अच्छी बात है।

Step 2 – इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को इसके साथ जोड़ देना है। पहली बार में आपको UPI ID बनाना और UPI PIN आदि generate करना होता है।

इसके बाद ही आप google pay का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Step 3 – ये सब प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद आपको गूगल पे खोल लेना है, वहां home page पर ही आपको business & bills का एक option दिखेगा,

उसके बगल में ही आपको explore का एक option दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है। 

Step 4 – इसके बाद आपको कई ऑप्शंस मिलेंगे जिसमें से एक option finance का होगा, आपको फाइनेंस वाले ऑप्शन में जाना है।

उसमें जाने पर आपको बहुत सारी लोन apps/companies जैसे Insta Money, Zest money, Money view loan, CASHe आदि मिल जाएगी।

आपको इसमें में कोई भी लोन कम्पनी चुन लेना है, जिससे आप loan लेना चाहते हैं।

Step 5 – अब आपको वहां अपनी जानकारियां देनी होती है। आपको अपना Email Id डालकर इसमें register करना होता है और अपना मोबाइल नंबर डालना होता है।

और इनके साथ साथ आपसे पूछी गई अपनी सभी बेसिक जानकारी इसमें डालनी होती है।

Step 6 – इसके बाद आपको, लोन अप्रूवल के लिए जरूरी आपके सारे डाक्यूमेंट्स summit करने को बोले जाते हैं। आप वो summit करेंगे, फिर अपने काम यानी profession की जानकारी देंगे,

आप क्या काम करते हैं, आपकी सैलरी कितनी है आदि। Loan के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है।

Step 7 – फिर आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होती है, आपका Bank account google pay से linked होता ही है।

Step 8 – इसके बाद आप जितने का भी लोन चाहते हैं उस हिसाब से loan application भर देंगे, और फिर वह application review में चली जाती है।

Step 9 –कुछ समय बाद बाद आपको इस लोन कम्पनी की तरफ से कॉल आता है, verification के लिए और सब कुछ सही रहने पर आपका लोन एप्रूव्ड हो जाता है।

Step 10 – approval के बाद आपको लोन amount आपके बैंक खाते में instant मिल जाता है। जिसके बाद आप उस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो इन steps को follow करते हुए आप google pay से लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

Loan approval से पहले इस लोन से संबंधित हर प्रकार की जानकारी आपको बता दी जाती है। 

जैसे EMI कितना बनेगा, इंटरेस्ट रेट कितना है, आदि। और हर महीने गूगल पे से अपने आप EMI कटती जाती है। 

Google pay से loan से संबंधित अन्य ज़रूरी बातें

Google pay से लोन लेने हेतु ज़रूरी documents

जरूरी documents में, पैन कार्ड,आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट पासबुक इसके अलावा electricity bill आदि भी लग सकता है।

वो loan app आपसे अन्य कुछ डाक्यूमेंट्स भी मांग सकता है, और आपको वे सबमिट करने होते हैं।

गूगल पे से कितने तक का लोन मिलता है

सही credit score आदि के आधार पर यहां से आपको ₹500000 तक का लोन मिल सकता है।

इसे भी जरूर पढ़ें

Google pe Loan Tenure

लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक के समय मिलता है, depending की आपने कितने रुपए का लोन लिया है।

Google pay Interest rate कितना रहता है

इसमें 36 महीनों के लिए बिना किसी ब्याज दर के यानी 0% interest rate पर लोन मिलता है। इसके बाद Interest rate की शुरूआत 1.33% से होती है और आगे loan की रकम के हिसाब से ही इंटरेस्ट रेट लगता है।

Loan approval से पहले आपको एग्जैक्ट इंटरेस्ट रेट बता दिया जाता है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने गूगल पे से लोन कैसे लें, इस बारे में बात की है। 

गूगल पर का इस्तेमाल बहुत से लोग लोन लेने के लिए करते हैं। नए लोगों को, जिन्हें इसकी जानकारी नहीं होती ये पता होना जरूरी है कि गूगल पे से लोन कैसे लें? 

ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे भी यहां से लोन ले सकें। 

इस लेख में हमने गूगल पे से लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया आदि को काफी अच्छे से समझा है। 

इसके अलावा अन्य online payment apps से लोन के बारे में भी लोग जानकारी चाहते हैं, जैसे PhonePe personal loan कैसे मिलता है? 

या Paytm से लोन कैसे लें? इन सभी की जानकारी आप यहां से ले सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *