दोस्तों आज भी हमारे देश में कामकाजी जनसंख्या का एक बहुत बड़ा भाग Agriculture से संबंध रखता है।
बहुत से लोग कमाई के लिए मुख्य तौर पर खेती-बाड़ी और पशुपालन जैसी गतिविधियों से जुड़े हुए हैं।
खेतीबाड़ी से हटकर मुख्य तौर पर बात करें पशुपालन की तो लोग गाय भैंस, भेड़, सुअर, और मुर्गी आदि पालते हैं।
इनके अलावा पशुपालन में बकरी पालन भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
जो किसान गांव में रहकर महंगी गाय भैंस नहीं खरीद सकते है। उनके लिए बकरी पालन आमदनी का अच्छा स्रोत साबित हुआ है।
यह पशुपालकों को कम पूंजी लगाकर अधिक लाभ कमाने का अवसर देती है।
जिन पशुपालको के पास बकरी खरीदने के लिए पूंजी ना हो वे Bank से इसके लिए Loan ले सकते हैं।
कई सारे Bank आज के समय में बकरी पालन यानी Goat Farming के लिए किसानों और पशुपालकों को आकर्षक ब्याज दरों के साथ loan प्रदान कर रही है।
बकरी पालन से आप अपना रोजगार Guaranty कर सकते हैं। यहां इस लेख में हम बकरी पालन के लिए loan के बारे में ही चर्चा करेंगे।
Goat Farming loan क्या है? Goat Farming कैसे ले सकते हैं? कौन-कौन से बैंक इसके लिए Loan देते हैं? Loan की नियम और शर्तें, Eligibility, जरूरी Documents इत्यादि सभी के बारे में जानेंगे।
बकरी पालन लोन कैसे मिलेगा?
नाम से पता चल ही रहा है कि इस loan के अंतर्गत Bank आपको बकरी पालने के लिए loan प्रदान करती है।
बकरी पालन loan एक प्रकार का Working Capital Loan है। जिसका उपयोग बकरी पालन व्यवसाय के लिए किया जा सकता है।
बकरी पालन के फायदे
पशुपालन में बकरी पालने के कई फायदे हैं।जैसे-
- दूसरे बड़े पशुओं की तुलना में यह सस्ते होते हैं।
- बकरी पालन का एक बड़ा फायदा यह भी है कि गायों-भैंसों की अपेक्षा बकरियों की देखभाल कम करनी पड़ती है, यानी यह आसान और फायदेमंद है।
- इसलिए सरकारी योजनाओं के तहत बकरी पालन योजना को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
- यह लम्बे समय तक रहने वाला एक लाभदायक और टिकाऊ व्यवसाय है।
Commercial बकरी पालन बड़े उद्यमों, व्यापारियों, उद्योगपतियों और उत्पादकों द्वारा किया जाता है।
बकरी पालन दूध, silk और fiber आदि का प्रमुख स्रोत है।
बकरी पालन के लिए योजना के तहत किसानों को बकरी पालने के लिए व्यवसाय की आवश्यकता के अनुसार कई lakh तक का loan दिया जाता है। जिसमें अधिकतम 60 फ़ीसदी तक की Susicidy भी दी जाती है।
बकरी पालन के लिए Loan देने का उद्देश्य छोटे किसानों व गरीब लोगों की आय को बढ़ाना है।
साथ ही यह बकरी पालन को बढ़ावा देने एवं उन्नत नस्ल के बकरी/बकरा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का काम भी करता है।
कोई भी इच्छुक व्यक्ति Goat Farm योजना के तहत आवेदन करके बकरी पालन के लिए loan का लाभ ले सकता है।
लाभ उठाने के लिए जिलों के पशुपालन विभाग में सम्पर्क कर आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा आवेदक जिले के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क कर विभाग की website पर online आवेदन भी कर सकते हैं।
बकरी पालन योजना (Bakari Palan Yojana)
बकरी पालन लोन योजना के तहत कोई भी व्यक्ति पशुपालन के साथ-साथ बकरी पालन का भी काम अगर शुरू करना चाहता है तो उन सभी व्यक्तियों को केंद्र सरकार की तरफ से भेड़ बकरी खरीदने के लिए ₹400000 तक का लोन प्रदान कराया जाता है।
वैसे तो आज के समय में बहुत सारे ऐसे रोजगार है, जिसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से व्यक्ति अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं, किंतु उसके लिए उनके पास पैसों की कमी हो जाती है।
जिस कारण वह आगे नहीं बढ़ पाते है, लेकिन अब सरकार उन सभी व्यक्तियों को बकरी पालन जैसे कार्य करने हेतु लोन प्रदान कर रही है। जिसके जरिए वह अपना व्यापार को शुरू कर सकें, उनमें से एक प्रमुख बकरी पालन लोन योजना है।
बकरी पालन लोन किन कामों के लिए मिलता है?
बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने वाले किसी भी व्यक्ति को इस व्यापार में कई चीजों के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है।
- बकरी पालन के व्यापार में भूमि खरीदने की आवश्यकता होती है।
- पशुओं के लिए Shed निर्माण कराना होता है।
- इसके बाद सबसे मुख्य, बकरियां खरीदनी होती है।
- फिर उनके लिए चारा और दवाइयां इत्यादि खरीदने में भी खर्च आता है और इन्हीं सब कामों के लिए बकरी पालन के लिए Loan दिया जाता है।
बकरी पालन योजना का उद्देश्य
बकरी पालन लोन योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो व्यक्ति बकरी पालन करना चाहते हैं, किंतु उनके पास पैसे की कमी हो जाने के कारण वह लोग अपने रोजगार को बढ़ा नहीं पाते हैं। उन लोगों को सरकार लोन उपलब्ध कराती है। जिसके जरिए वह लोग बकरी और भेड़ को आराम से खरीद कर अपना कारोबार शुरू कर सके।
बकरी पालन योजना के तहत देश के सभी राज्यों में पशुधन को बढ़ावा देना सरकार का मुख्य उद्देश्य है, जिसके जरिए ज्यादा से ज्यादा बकरी फार्म की स्थापना हो सके।
बकरी पालन की नीतियां तथा ऋण
- बकरियों की खरीद
- उपकरण की खरीद
- जमीन चारा आदि खरीदने के लिए
- शेड बनाने के लिए
- बकरी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए
बकरी पालन शुरू की गई – केंद्र सरकार द्वारा
बकरी पालन के लाभार्थी – देश के सभी किसान
बकरी पालन के तहत लोन – ₹400000
बकरी पालन का उद्देश्य – देश के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना
बकरी पालन के लिए आवेदन – ऑनलाइन तथा ऑफलाइन
बकरी पालन के लिए कहां से लोन ले सकते हैं?
बकरी पालन आमदनी का एक अच्छा स्रोत हो सकता है, इसलिए सरकार द्वारा भी इसे प्रोत्साहित किया जाता है।
सरकार ने बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए उद्यमियों के लिए कई सारी नई योजनाएं और Susicidy शुरू की है।
कई सारे ऐसे Bank और loan संस्थान है, जो इसके लिए योजनाओं और Susicidy में शामिल है।
पहले बैंकों की बात करते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं –
- भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
- केनरा बैंक (Canara Bank)
- आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
- आईसीआईसी बैंक (ICICI Bank)
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda )
- पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
- बंधन बैंक (Bandhan Bank)
- बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
बकरी पालन लोन SBI
देश का सबसे बड़ा Bank भारतीय स्टेट बैंक(SBI) लगभग हर कार्य के लिए ही अपने ग्राहकों को loan प्रदान करता है और इसी में बकरी पालन यानी Goat Farming के लिए loan भी शामिल है।
Bank की कुछ Basis नियम और शर्तें होती है। जिन्हें पूरा करने वाला कोई भी ग्राहक बकरी पालन के लिए loan ले सकता है।
कोई व्यक्ति कितने तक का loan ले सकता है यानी बकरी पालन के लिए loan राशि इस व्यवसाय की आवश्यकताओं और आवेदक की Profile पर निर्भर करती है।
साथ ही ब्याज दर भी आवेदक की Profile के आधार पर अलग-अलग होगी।
यह जरूरी है कि आवेदक एक अच्छी तरह से तैयार की गई व्यवसाय योजना (business plan) पेश करे जिसमें क्षेत्र, स्थान, बकरी की नस्ल, उपयोग किए गए उपकरण, वर्किंग कैपिटल (working capital) निवेश, बजट, मार्केटिंग रणनीति (marketing strategy), श्रमिकों का विवरण आदि जैसे सभी आवश्यक व्यवसाय विवरण शामिल हों।
यदि आवेदक योग्यता शर्तों को पूरा करता है तो ही SBI आवश्यकता के अनुसार loan राशि को मंज़ूरी देगा।
इसके अलावा SBI भूमि के कागज़ों को Guaranty के रूप में पेश करने के लिए कह सकता है और मांगे जाने पर आवेदक को Bank को यह दिखाना होता है।
Loan के लिए आवेदक अपने नजदीकी SBI Branch में संपर्क कर सकता है। जहां से वह Loan से संबंधित दूसरी सभी जानकारी जैसे ब्याज दर, loan tenure आदि जान सकता है।
केनरा बैंक से बकरी पालन लोन (Canara Bank Goat Farming Loan)
Canara Bank भी अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों पर भेड़ और बकरी पालने के लिए loan प्रदान करता है।
इसके पालन के लिए एक विशिष्ट क्षेत्र के अनुकूल बकरियों की खरीद के उद्देश्य से लोन का लाभ उठाया जा सकता है।
बात करें loan की राशि की तो वह व्यावसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करती है, यानी किस किस काम के लिए आपको पैसों की जरुरत है।
मार्जिन में, ₹1,00,000 तक के loan के लिए कोई margin नहीं रहता है और ₹1,00,000 से ज्यादा की loan राशि पर 15 से 25% तक margin रहता है।
Loan की रकम ज्यादा भी हो सकती है।
इस loan को चुकाने के लिए यह Bank आपको 4 से 5 वर्ष तक का समय देता है।
Loan repayment के लिए आप quarterly या half yearly installments में loan चुका सकते हैं।
Guarantee के तौर पर, ₹100000 तक के loan के लिए, loan की राशि से बनाई जाने वाली संपत्ति आपको Bank के पास गिरवी रखनी होती है।
वहीं 1lakh रु. से अधिक के loan के लिए आपको ज़मीन और साथ ही loan राशि से बनाई जाने वाली संपत्ति भी गिरवी रखनी होगी।
Goat Farming Loan लेने के लिए आप अपने नजदीकी Canara Bank Branch में संपर्क कर सकते हैं।
Interest rate, Processing fees और दुसरे additional charges भी business requirement और आवेदक के profile पर निर्भर करता है।
IDBI Bank से बकरी पालन लोन (IDBI Bank Goat Farming Loan)
IDBI Bank भी अपने ग्राहकों को बकरी पालने के लिए loan मुहैया कराता है।
IDBI Bank अपनी योजना ‘Agriculture Finance Sheep & Goat Rearing’ के तहत भेड़ और बकरी पालन के लिए loan प्रदान करता है।
भेड़ और बकरी पालन के लिए IDBI Bank कम से कम ₹50000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा ₹50,00,000 तक की राशि भी प्रदान करता है।
IDBI Bank से Loan लेने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी IDBI Bank Branch में संपर्क कर सकते हैं। जहां उन्हें Loan से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी।
Loan amount पर processing fees और दूसरे additional charges business requirement और आवेदक के profile के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।
बकरी पालन के लिए लिया जाने वाला यह loan उन व्यक्तियों, समूहों, सीमित कंपनियों, शेपर्ड के सह-ऑप सोसायटी और संस्थाओं द्वारा लिया जा सकता है, जो इस गतिविधि में लगे हुए हैं।
Loan के लिए जरूरी Documents के साथ eligible रहने से आसानी से loan approved हो जाता है।
कोई भी व्यक्ति जो बकरी पालन को व्यापार के रूप में शुरू करना चाहता है। उसके लिए IDBI Bank से loan लेना भी सही विकल्प हो सकता है।
Union Bank of India से बकरी पालन लोन
बकरी पालन शुरू करने के लिए बकरियां खरीदने, उनके लिए शेड बनाने, उनके लिए चारे की व्यवस्था, medicines आदि के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है और इन्हीं कामों के लिए आप Union Bank of India से भी Goat Farming के लिए Loan ले सकते हैं।
बकरी पालन मांस, ऊन, दूध, चमड़े या इन सभी के लिए किया जाता है।
Term loan and working capital nature का loan आप Union Bank of India से ले सकते हैं।
NABARD द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही आपको loan मिलता है।
Business requirement के हिसाब से आप की lakh तक loan ले सकते हैं।बात करें margin की तो 1.60 lakh तक के loan पर कोई margin नहीं होता है और 1.60 lakh से ज्यादा पर minimum 10% margin रहता है।
मुख्य तौर से 1.60 lakh से ज्यादा के loan amount पर security की जरूरत पड़ती है।
Loan लेने वाला अर्धवार्षिक या वार्षिक installments में ज्यादा से ज्यादा 7 साल तक की अवधि में लोन चुका सकता है।
जिसमें 1 वर्ष का moratorium period शामिल है यानी loan लेने के 1 साल तक आपको Bank को कोई पैसा नहीं देना होता है।
Branch से संपर्क करके ब्याज दर, अन्य charges, जान सकते हैं। यह आवेदक के Profile पर निर्भर करता है।
बकरी पालन लोन नाबार्ड
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (National Bank for agriculture and rural development) यानी NABARD भी विभिन्न बैंकों और loan संस्थानों की मदद से बकरी पालन के लिए loan प्रदान करता है।
NABARD का मुख्य उद्देश्य पशुधन खेती के उत्पादन को बढ़ाने के लिए छोटे और मध्यम किसानों की आर्थिक मदद करना है। जिससे कि अंततः उनके लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सके।
छोटे और मध्यम किसान, पशुपालक नाबार्ड द्वारा loan के रूप में प्रदान किए जा रहे। इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
NABARD द्वारा बनाई गई इस योजना के अनुसार, गरीबी रेखा के नीचे, SC / ST श्रेणी में आने वाले लोगों को बकरी पालन पर 33% अनुदान(subsidy) मिलेगा।
अन्य लोगों के लिए जो OBC और सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। उन्हें 25% अनुदान मिलेगा। जो कि ज्यादा से ज्यादा 2.5 lakh होगा।
NABARD जिन बैंकों और loan संस्थाओं की मदद से loan देता है। उनमें Commercial Bank, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, राज्य सहकारी बैंक और शहरी बैंक आते हैं, यानी कि बहुत से मुख्य Bank ऐसे हैं, जिनसे बकरी पालन के लिए loan लिया जा सकता है।
इसे भी जरूर पढ़ें
बकरी पालन के लिए MUDRA लोन
बकरी पालन, पशुपालन में ही आता है जो कि कृषि क्षेत्र का ही एक हिस्सा है, यानी निश्चय ही बकरी पालन कृषि से जुड़ा है।
इसलिए पीएमएमवाई (PMMY) के तहत शुरू की गई माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (micro units development and refinance agency) यानी MUDRA Loan योजना के तहत बकरी पालन के लिए loan बैंकों द्वारा प्रदान नहीं किया जाएगा।
बैंकों की मदद से MUDRA गैर-कृषि क्षेत्र में लगे व्यक्तियों और उद्यमों को सेवा और विनिर्माण क्षेत्रों में आय उत्पन्न करने वाली गतिविधियों में 10 lakh रु. तक का loan प्रदान करती है।
बकरी पालन लोन योजना के लाभ व हानि
बकरी पालन लोन से जहां लाखों लोगों को अनेकों प्रकार के लाभ मिलते हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
- इस योजना का लाभ लेकर आप अपने घर के पास ही खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है।
- बकरी पालन योजना के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा या फिर शैक्षणिक योग्यता नहीं रखी गयी है।
- इसके लिए आपको किसी भी व्यक्ति से लोन नहीं लेना पड़ेगा, आप योजना के तहत आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- बकरी का दूध या फिर उसके मांस इत्यादि को बेचने के लिए आपको दूर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
- सूखा प्रभावित क्षेत्र में खेती के साथ आसानी से किया जा सकने वाला यह एक कम लागत का अच्छा व्यवसाय है।
- जरूरत के समय बकरियों को बेचकर आसानी से नकद पैसा प्राप्त किया जा सकता है।
- इस व्यवसाय को करने के लिए किसी प्रकार के तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
- बकरी का मांस जनता के बीच बहुत लोकप्रिय है और बकरी पालन व्यवसाय को लाभदायक बनाने की मांग तेजी से बढ़ रही है।
- बकरियां न्यूनतम रख-रखाव के साथ साल भर खेतों के लिए मांस, दूध, खाद उपलब्ध कराती हैं।
- खेतों में चरने और कृषि अपशिष्ट से बकरियों को पालना किफायती हो जाता है।
जहां एक तरफ बकरी पालन लोन से लोगों को लाभ मिलता है। वहीं दूसरी और इससे कुछ हनिया भी होती है,जो कुछ इस प्रकार है-
- बरसात के मौसम में बकरी की देख-भाल करना मुश्किल हो जाता है।
- बकरी गीले स्थान पर बैठती नहीं है और उसी समय इनमें रोग भी बहुत अधिक होता है।
- Bakri का दूध पौष्टिक होने के बावजूद उसमें महक आने के कारण कोई उसे खरीदना नहीं चाहता है।
- भेड़ या बकरी को रोज़ाना खुले जगह में लेके जाना पड़ता है।
- परिवार में से एक व्यक्ति को बकरी की देख-रेख के लिए हर समय रहना पड़ता है।
बकरी पालन लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
Goat Farming Loan लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी होता है। जैसे-
- आवेदक के पास 4 Passport size Photo
- पिछले 6 महीने का Bank Statement,
- आवेदक का Address Proof,
- आवेदक का Income proof
- आवेदक का Aadhar Card,
- यदि उपलब्ध हो तो आवेदक का BPL card,
- उसका जाति प्रमाण पत्र यदि वह SC / ST / OBC हैं
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- बकरी पालन Project Report इसमें आपको Bank को अपने बकरी पालन व्यवसाय के लिए बनाई गई योजना को समझाना होता है कि किस तरह आप इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाएंगे ताकि Bank का कर्ज बिना किसी समस्या के चुका सकें,
- साथ ही Bank भूमि Resitry के दस्तावेज़ भी मांग सकता है।
- Mobile Number
आजकल कई सारी ऐसी Websites मौजूद हैं, जहां आप विभिन्न Business Loan या Working Capital Loan विकल्पों की जांच और तुलना कर सकते हैं।
वहां जाकर ग्राहक उपलब्ध offer में से अपने लिए किसी एक को चुन सकते हैं।
लोन राशि या ब्याज दर Bank से Bank में अलग अलग हो सकती है, क्योंकि यह अलग-अलग कारकों पर निर्भर करता है।
आवेदक की साख, भुगतान क्षमता, Credit score, आर्थिक स्थिरता जैसी चीजें इनका निर्धारण करती है।
बकरी पालन व्यवसाय (Goat Farming Business Plan)
बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें लोग कम जमा पूंजी में 10 से 12 बकरियां लेते हैं और उसको वह पर दोगुने मुनाफे के साथ आने वाले समय में बेच देते हैं। जिससे वह और बकरियां उन पैसों से खरीद कर अपना व्यवसाय अच्छे ढंग से चला सके। बकरी पालन एक बहुत ही अच्छा व्यवसाय है, जिसमें कम खर्च मे ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है।
बकरी पालन के व्यवसाय में निम्नलिखित प्रकार से आप मुनाफा कमा सकते हैं। जैसे-
- दूध देने वाली बकरीयों को बेचकर
- बकरियों को मांस के रूप में बेचकर
- खाल व ऊन द्वारा प्राप्त आय
- बकरियों की मींगणियों को खाद के रूप पर बेचकर
- बकरियों को दूध को बेच कर
बकरी से संबंध बनाने के फायदे (Profit Margin in Goat Farming)
- इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की आयु सीमा की आवश्यकता नहीं है।
- आप बिना किसी से क्षणिक योग्यता के भी यह कार्य कर सकते हैं।
- इसमे कम पैसे लगाकर भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
- बकरी के दूध को या उसके मांस को बेचने के लिए आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- पैसों की तंगी होने पर आप परियों को बेचकर आसानी से नगद पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
- यह व्यवसाय बहुत तेजी से फैलता है ।
- बकरी के दूध में औषधि गुण होते हैं और उनकी इस गुणवत्ता की तुलना में बेहतर पैसे प्राप्त होते हैं।
- बकरियां बहुत तेजी से प्रजनन करती है जिससे बकरियों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलती है।
- अन्य जानवरों की तुलना में बकरियां बेहतर रोग प्रतिरोधी होती है।
- बकरियां न्यूनतम रखरखाव के साथ साल भर खेतों के लिए मांस, दूध, खाद उपलब्ध कराती है।
बकरी पालन में समस्याएं
- बरसात के समय में जमीन गीला हो जाता है और बकरियां गिले स्थान पर बैठती नहीं है।
- बरसात के समय बकरियों में रोग भी अधिक पाया जाता है।
- बकरियों को रोजाना खोलें में ले जाना बरसात के समय मुश्किल हो जाता है।
- बकरी का दूध काफी पौष्टिक होता है किंतु उस में आने वाली महक के कारण उसे कोई खरीदना नहीं चाहता है।
- बरसात के मौसम में बकरी का देखभाल करना मुश्किल हो जाता है।
- परिवार में एक व्यक्ति को बकरी की देखरेख करनी ही पड़ती है।
बकरी पालन लोन योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको बकरी पालन लोन लेने समय या उसके बाद किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप इसके बकरी पालन लोन योजना के Helpline Number से सीधा संपर्क कर सकते हैं।
Helpline Number :(061) 2223-0642
Website : www.readermaster.com
Conclusion
आज के आर्टिकल को पढ़कर आपने जाना की बकरी पालन के लिए loan कैसे लें? बकरी पालन के लिए कौन-कौन से Bank व संस्थाएं हमें loan प्रदान करती है? बकरी पालन loan के लिए जरूरी Documents क्या क्या चाहिए?
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर बकरी पालन से संबंधित पूरी जानकारी हासिल हो गई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा।
अगर आपके मन में इससे संबंधित कुछ सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद