एजुकेशन लोन में क्या क्या डाक्यूमेंट्स चहिए | Education Loan ke liye Documents

आज के समय में अधिकतर विद्यार्थी जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। अब वह दिन गए जब से सिर्फ अमीर लोग भी विदेश में जाकर पढ़ाई किया करते थे।

आज के समय में उच्च शिक्षा की कीमत सभी को समझ आ रही है। इसलिए आज सिर्फ अमीर लोग ही नहीं बल्कि गरीब परिवार के बच्चे भी विदेश में जाकर पढ़ने लगें हैं। 

सिर्फ पैसों की कमी के चलते विदेश में पढ़ाई कर सपना छोड़ देना सही नहीं है, अगर आप भी उनमें से एक है, जो अच्छे संस्थान में पढ़ना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे है तो आप एजुकेशन लोन का सहारा ले सकते हैं। 

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि एजुकेशन लोन के क्या फायदे हैं? एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए? एजुकेशन लोन कितने प्रकार के होते हैं? एजुकेशन लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

आइए अपने इस आर्टिकल  की शुरुआत करते हैं ओर जानते कि एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

एजुकेशन लोन में क्या क्या डाक्यूमेंट्स चहिए?
एजुकेशन लोन में क्या क्या डाक्यूमेंट्स चहिए?

एजुकेशन लोन में क्या क्या डाक्यूमेंट्स चहिए?

उम्मीदवार को एजुकेशन लोन कई सारे डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद ही मिल पाते हैं। लगभग सभी बैंकों की डाक्यूमेंट्स एजुकेशन लोन लेते समय एक समान ही होती है। 

एजुकेशन लोन में लगने वाले डाक्यूमेंट्स कुछ इस प्रकार है:-

पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof)

  1. पैन कार्ड 
  2. आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस

निवास प्रमाण पत्र (Residential Proof)

  1. वैद्य पानी का बिल/ बिजली का बिल/  एलपीजी बिल
  2. आधार कार्ड/ पासपोर्ट
  3. वोटर आईडी

शिक्षा संबंधी डॉक्यूमेंट (Educational Documents)

  1. हाई स्कूल मार्कशीट 
  2. 12वीं की मार्कशीट 
  3. ग्रेजुएशन पास मार्कशीट 
  4. अंको के डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट 
  5. स्पेशल एजुकेशन सर्टिफिकेट 
  6. स्कॉलरशिप या अवार्ड के सर्टिफिकेट
  7. रिकॉर्ड ऑफ फीस ब्रेकअप 
  8. विश्वविद्यालय कॉलेज या संस्थान में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड
  9. एडमिशन लेटर या एडमिशन के सबूत
  10. यूएसए पढ़ाई करने वालों के लिए I – 20 फॉर्म

वित्तीय विवरण संबंधित दस्तावेज (Income Proof)

स्वरोजगार या बिजनेस या पेंशनर्स के लिए

  1. टर्न ओवर का प्रूफ 
  2. 24 महीने के सीए से मंजूर और प्रमाणित इनकम टैक्स रिटर्न
  3. स्वरोजगार के लिए योग्यता का प्रमाण पत्र
  4. पेंशनर्स के लिए पेंशन सर्टिफिकेट के साथ सेवानिवृत्ति का प्रूफ
  5. नियोक्ता की ओर से मिली पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप
  6. अभी ओर पिछले साल के नियोक्ता से सैलरी स्टेटमेंट
  7. 2 साल के फॉर्म 16 आइटीआर रिटर्न
  8. एकेडमिक फीस डिमांड लेटर
  9. बैंक स्टेटमेंट या बैंक पासबुक
  10. इनकम सार्टिफिकेट

कॉलेटरल संबंधित दस्तावेज

  1. आवर्ती जमा या सावधि जमा की मूल रसीद 
  2. आवर्ती जमा या सावधि जमा का ब्याज स्टेटमेंट
  3. रखरखाव बिन या टैक्स के साथ संपत्ति का टैक्स स्टेटमेंट
  4. सेल डिड या प्रॉपर्टी डिड
  5. सोसाइटी या बिल्डर से एनओसी
  6. म्युनिसिपल कॉरपोरेशन या किसी दूसरी सरकारी अथॉरिटी से एलॉटमेंट लेटर
  7. पेनकार्ड की कॉपी
  8. डीमेट अकाउंट स्टेटमेंट

एजुकेशन लोन के फायदे

आज के समय में शिक्षा का क्या महत्व है यह आप सभी को अवश्य ही पता होगा। समय बदलने के साथ शिक्षा महंगी होती जा रही है और उच्च शिक्षा भी इससे अछूती नहीं है। इसलिए आम भारतीय परिवारों के लिए विदेशी पढ़ाई कर पाना काफी कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में एजुकेशन लोन हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है।

आइए जानते हैं कि एजुकेशन लोन के क्या-क्या फायदे हैं?

  1. एजुकेशन लोन आपके उच्च शिक्षा में बाधा नहीं पढ़ने देता हैं।
  2. एजुकेशन लोन आपकी बचत को कम नहीं होने देता है।
  3. एजुकेशन लोन आमतौर पर हमारे शिक्षा के खर्चे का 90% तक मिल जाता है, जिससे हमें फीस भरने में परेशानी नहीं होती है।
  4. एजुकेशन लोन के तहत ट्यूशन फीस, किताबों का खर्च, यात्रा, प्रोजेक्ट, लाइब्रेरी, यूनिफॉर्म, परीक्षा का खर्चा इत्यादि प्रत्येक सभी चीजें शामिल होती है।
  5. एजुकेशन लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके जरिए छात्रों में पैसे को लेकर अनुशासन का संचार बनाया जा सके।

एजुकेशन लोन के योग्यता

अगर आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित योग्यताओं का होना अनिवार्य है-

  • उम्मीदवार का भारतीय होना अनिवार्य है।
  • छात्र के एक एप्लीकेंट होना अनिवार्य है।
  • ₹750000 से ज्यादा लोन के लिए कॉलेटरल जरूरी होता है।
  • जो भी उम्मीदवार एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं उनका शैक्षणिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
  • उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या विदेशी कॉलेज में एडमिशन सुरक्षित होना चाहिए।

बैंक से उम्मीदवार को मिलने वाले डाक्यूमेंट्स

जब हम बैंक से एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक से एजुकेशन लोन लेते समय केवल बैंक को डॉक्यूमेंट नहीं देते हैं बल्कि बैंक भी आपको कुछ डाक्यूमेंट्स देते हैं, जो कुछ इस प्रकार है-

  1. सेक्शन 80/ E के तहत कर कटौती या छूट का प्रमाण
  2. सरकार ब्याज सब्सिडी क्लेम रिकॉर्ड का प्रमाण
  3. किस्तों की संख्या के साथ डेमूल धनराशि के रिकॉर्ड का प्रमाण
  4. सेक्शन 80/ सी के अंतर्गत ट्यूशन फीस का प्रणाम
  5. कर योग्य आय में कटौती का प्रमाण

भारतीय बैंकों की ओर से सबसे अच्छा एजुकेशन लोन

Education loan के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स क्या क्या है यह तो हमें मालूम चल गया। 

आइए आप जानते हैं कि भारतीय बैंकों की ओर से दिए जाने वाले बेस्ट एजुकेशन लोन कौन कौन से हैं-

संयुक्त राज्य अमेरिका देश के लिए

  1. एसबीआई छात्र लोन योजना 
  2. एसबीआई ग्लोबल ईडी -वेटेज स्कीम
  3. भारत और विदेश में अध्ययन के लिए ओबीसी शिक्षा लोन 
  4. विदेशी शिक्षा के लिए एचडीएफसी बैंक शिक्षा लोन
  5. अंतरराष्ट्रीय छात्र लोन कार्यक्रम 
  6. अवनसे
  7. क्रेडिला

यूनाइटेड किंगडम देश के लिए 

  1. सेंट विद्यार्थी लोन 
  2. बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्कॉलर लोन 
  3. स्टार एजुकेशन लोन 
  4. HDFC क्रेडीला लोन 
  5. SBI ग्लोबल लोन

कनाडा देश के लिए

एसबीआई ग्लोबल ईडी वेटेज 

आईसीआईसी स्टडी अब्रॉड एजुकेशन लोन

कनाडा के लिए एचडीएफसी क्रैडिला स्टडी लोन

ऑस्ट्रेलिया देश के लिए

  1. सहायता लोन

इसे भी पढ़ें

एजुकेशन लोन कितना मिल सकता है?

अगर आप पढ़ाई भारत में करनी चाहते हैं तो 1000000 रुपए तक का एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते है और वह अगर आप विदेश में पढ़ाई करने के विषय में सोच रहे हैं तो आप 2000000 रुपए तक का एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं।

एजुकेशन लोन चुकाने की प्रक्रिया कोर्स खत्म होने के 6 महीने बाद ही शुरू होती है। बैंक से महीने से 1 साल का समय भी देते हैं ताकि नौकरी लग जाने के बाद रीपेमेंट आप आसानी से कर सके आमतौर पर 5 से 7 साल में एजुकेशन लोन के रख को चुकाना पड़ता है, लेकिन बैंक में पेमेंट के समय को बना भी सकता है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हमने एजुकेशन लोन के विषय में जाना। आज आपने जाना कि एजुकेशन लोन में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं? आज के आर्टिकल को पढ़कर आपको एजुकेशन लोन से संबंधित कई चीजों के विषय में पता चल गया होगा। 

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा।

धन्यवाद 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *