ई श्रमिक कार्ड से लोन कैसे लें?

देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों को एक साथ लाने के लिए सरकार कई सारी योजनाएं चलाती है और विभिन्न प्रकार की योजनाओं के तहत उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करती है, उसी में से एक योजना है ई श्रम कार्ड योजना।

क्या आपको पता है कि ई श्रम कार्ड क्या है? ई श्रम कार्ड से लोन कैसे लें? ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए? ई श्रम कार्ड के फायदे क्या है? ई श्रम कार्ड के जरिए कितनी लोन राशि ली जा सकती है? 

अगर आपको इन सारी चीजों की जानकारी नहीं है और आप जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा।

ई श्रमिक कार्ड से लोन कैसे लें?
ई श्रमिक कार्ड से लोन कैसे लें?

ई श्रम कार्ड क्या है?

देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 26 अगस्त 2021 को ई श्रम कार्ड योजना की शुरूआत की गई।

इस योजना के तहत केंद्र सरकार मजदूरों और श्रमिकों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए उन्हें इस श्रम कार्ड मुहैया कराती है।

जिसके जरिए जरूरत पड़ने पर श्रमिक और मजदूर जरूरत पड़ने पर लोन प्राप्त कर सकते हैं और श्रमिकों को सरकार की तरफ से कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।

आर्थिक सहायता के अलावा उन्हें ₹200000 की दुर्घटना बीमा का भी लाभ दिया जाता है।

देश में बड़ी संख्या में लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए सरकार की तरफ से कई सारी योजनाएं चलती है। उन्हीं में से एक सबसे लोकप्रिय योजना ई श्रम कार्ड योजना है। 

इस योजना को केंद्र में मोदी सरकार की ओर से कोरोना महामारी के समय श्रमिकों के पलायन संकट को देखते हुए शुरू किया गया था।

इस योजना के तहत श्रमिकों को सरकार की तरफ से कई सारी सुविधाएं दी जाती है और हर एक कार्ड होल्डर को ₹200000 का बीमा कवर भी दिया जाता है।

इसके साथ ही श्रम विभाग कई तरह की स्कीम का फायदा भी कार्ड धारकों को मुहैया कराता है। 

श्रम कार्ड योजना का लाभ देश के सभी मजदूर जैसे फेरीवाले, सब्जी बेचने वाले, घरेलू कामगार के साथ ही छोटे-मोटे कामकाजी युवा इसका लाभ उठा सकते हैं, वहीं अगर कोई टैक्स भरता है या फिर कारोबारी है तो उसे इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।

ई श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे?

ई श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले ई-श्रम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इसके लिए आप ई श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर चले जाएं। इसके बाद Register on eshram के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को वहां पर डालें और कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें। 

उसकी सारी डिटेल को पढ़ कर अच्छी तरह फील करें और अंत में फॉर्म को summit कर दें। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

इसके अलावा CSC में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कर कर इस श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ई श्रमिक कार्ड के लिए कौन लोग पात्र हैं?

  • फैक्ट्री 
  • दहाडी मजदूर, 
  • रेडी पटरी वाले, घर में काम करने वाले 
  • रिक्शा चलाने वाले, कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले

इत्यादि प्रकार के अल्पसंख्यक श्रमिक इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।  

ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 59 साल होनी चाहिए तथा आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए, जिसकी मासिक आय ₹15000 से कम होनी चाहिए।

इसके अलावा उम्मीदवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए। देश के लगभग 38 करोड़ से अधिक कामगार की श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

इस योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से अप्लाई किया जा सकता है, किंतु आज के समय में अधिकतर लोग इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। 

अब तक पूरे देश के करीब 28.42 करोड़ लोग इस योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं और सरकार देश के करीब 38 करोड़ कामगारों को इस योजना से जोड़ना चाह रही है।

इसमें सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन 8.2 करोड़ उत्तर प्रदेश में हुए हैं। इसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल, एमपी और उड़ीसा है।

किंतु ऐसे लोग जो संगठित क्षेत्र में काम करते हैं और ईपीएफओ के खाता धारक हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

इसके साथ ही इनकम टैक्स पे करने वाले लोग भी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। 

इसके साथ ही एनपीएस/ ईपीएफओ के लाभार्थियों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

ई श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • राशन कार्ड 
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • ई श्रम कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र 

ई श्रमिक कार्ड में दी जाने वाली लोन राशि 

कोई भी व्यक्ति ई श्रम कार्ड से ₹10000 से लेकर ₹200000 तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकता है। 

इसी के साथ उत्तर प्रदेश कि सरकार के द्वारा श्रम कार्ड धारकों को ₹100000 का लोन बिना किसी कारण से दिया जाता है।

विभिन्न प्रकार की राज्य सरकारों के द्वारा विभिन्न अधिकतम लोन राशि निर्धारित की गई है। जिसकी जानकारी आप श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते है।

ई श्रमिक कार्ड से लोन कैसे लें?

अगर आपके पास श्रमिक कार्ड है तो आपको ₹200000 तक का लोन बिना किसी गारंटी के आसानी से मिल जाएगा, किंतु अगर आपके पास श्रमिक कार्ड नहीं है तो आपको सबसे पहले उसके लिए आवेदन करना होगा, जिसके बारे में मैंने आपको आर्टिकल के शुरुआत में बताया।

उसके बाद ई श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे-

स्टेप 1 : ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जायें

सबसे पहले आपको समय ई श्रमिक कार्ड पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा।

स्टेप 2 : मोबाइल नंबर डालें

उसके पास आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा तथा मोबाइल में आए ओटीपी के द्वारा उसे वेरीफाई करना होगा।

स्टेप 3 : आधार नंबर डालें

इसके बाद अपना आधार नंबर डालना होगा। आधार नंबर आपके केवाईसी और पहचान पत्र के लिए माँगा जाता है।

स्टेप 4 : पर्सनल डिटेल डालें

Step 4- उसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सही पूर्वक भरना होगा। उसी के साथ आपको कितना लोन चाहिए यह भी भरना होगा।

स्टेप 5 : दस्तावेज डालें

तथा मांगी गई सभी दस्तावेजों को जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड कर देना होगा। दस्तावेज में पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल, आपकी तस्वीर देना होता है।

अंत में summit के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने लोन एप्लीकेशन फॉर्म को कंप्लीट कर सकते हैं। 

इसके कुछ दिन के बाद आपके लोन एप्लीकेशन की जांच की जाएगी और अगर आपके द्वारा सभी जानकारी सही पाई जाती है तो आपके दिए गए खाते नंबर पर लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इसे भी जरुर पढ़े

ई श्रमिक कार्ड के फायदे 

  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के अलावा ₹200000 की दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाता है।
  • इस योजना का लाभ देश के सभी मजदूर वर्ग को मिलता है।
  • ई श्रम पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के कुछ दिनों बाद मजदूर और श्रमिकों का कार्ड बन जाता है।
  • इस पोर्टल के तहत देश के सभी मजदूरों को एक प्लेटफार्म पर जोड़ा जा रहा है।
  • इससे कार्ड धारक को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर भविष्य में केंद्र सरकार को योजना शुरू करती है तो इस पोर्टल के मदद से रजिस्टर श्रमिकों को लाभ प्रदान होगा।
  • इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कुछ सामान्य दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है।
  • इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पर कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है।
  • यदि आवेदक का दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को ₹200000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
  • वहीं अगर कार्डधारक दुर्घटना में आंशिक रूप से विकलांग होता है तो उसे ₹100000 की सहायता राशि दी जाती है।
  • कार्ड धारक को श्रम विभाग की योजनाएं जैसे मुक्त साइकिल, बच्चों की छात्रवृत्ति, मुफ्त सिलाई मशीन इत्यादि प्रकार की सुविधाएं भी दी जाती है।
  • श्रमिकों को उनके काम के अनुसार निशुल्क उपकरण भी प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के बाद सरकार के पास श्रमिकों की जानकारी होती है, जिससे उन्हें ध्यान में रखकर सरकार के द्वारा नई योजनाएं लाई जाती है।

ई श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है या इसके अलावा आपको इससे संबंधित कोई भी जानकारी जाननी है तो आप ई श्रम के toll free number 14434 पर संपर्क करके अपनी दुविधा का हल पा सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना महामारी के समय श्रमिक और मजदूर समुदाय के लोगों के लिए श्रमिक कार्ड योजना की शुरुआत की गई। 

जिसके तहत उन्हें ₹200000 तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिल सकता है और साथ ही ₹200000 का जीवन बीमा भी उन्हें दिया जाता है। 

इसके लिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन श्रमिक कार्ड पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकता है, किंतु उसकी मासिक आय ₹15000 से कम होनी चाहिए।

साथ ही वह इनकम टैक्स पे ना करता हो अन्यथा उन्हें इस योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : ई श्रमिक कार्ड से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

श्रमिक कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलता है?

श्रमिक कार्ड पर 50000 का लोन पाने के लिए आपको सबसे पहले eshramcard की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा तथा अप्लाई फॉर लोन के विकल्प पर ₹50000 का चयन करना होगा, फिर आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी को दर्ज करके अपने एप्लीकेशन को पूर्ण करना होगा। इस प्रकार आप eshramcard ₹50000 का लोन पा सकते हैं।

E Shram Card में कितने पैसे आ रहे हैं?

श्रम संसाधन विभाग के द्वारा श्रम कार्ड में पैसे भेजे जाते हैं। जिसमें अभी ₹500 से लेकर ₹2000 तक की राशि भेजी जा रही है।

ई श्रम कार्ड से 3000 रुपए कैसे निकाले?

श्रम कार्ड से ₹3000 की मासिक पेंशन आप सीधे बैंक खाते से निकाल सकते हैं, किंतु ध्यान रहे आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होनी चाहिए तभी आप इसका फायदा उठा पाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *