आज के समय में अधिकतर लोग अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेते हैं, ताकि वह अपने छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा कर सके। ऐसे में आज के समय में धनी पर्सनल लोन काफी ज्यादा famous हो चुका है।
लोग इसकी ओर काफी आकर्षित हो रहे हैं,क्योंकि इसके द्वारा लोग घर बैठे आसानी से लोन हासिल कर पा रहे हैं। लाखों लोग धनी एप पर आज के समय में भरोसा कर रहे हैं; क्योंकि धनी एप लोन के अलावा ऑनलाइन रिचार्ज से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक की सुविधा हमें घर बैठे देता है।
यहां तक कि इस ऐप के जरिए हम ट्रेन टिकट हो या फिर मूवी टिकट हम आसानी से इस ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं।
आज के समय में धनी एप के द्वारा सिर्फ आधार कार्ड के द्वारा पर्सनल लोन बैंक लोन, मेडिकल लोन, जैसे लोन आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ले सकते हैं।
ऐसे में अधिकतर लोग यह जानना चाहते हैं कि धनी पर्सनल लोन कैसे लें? तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको उसी के संदर्भ में बताने वाली हूं। आज मैं आपको बताऊंगी कि धनी पर्सनल लोन आप किस प्रकार ले सकते हैं?
अगर आपको इस विषय में पूर्ण जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा जिससे आपको यह पता चल सके कि धनी पर्सनल लोन कैसे लें?
धनी पर्सनल लोन (Dhani Personal Loan )

आज के समय में लोग बैंक में जाकर loan लेने से ज्यादा घर बैठे Dhani App के जरिए loan लेना पसंद कर रहे हैं।
इस app की मदद से आप 1000 से लेकर 15 लाख तक के loan आसानी से ले सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको एक आधार कार्ड की आवश्यकता होती है, जिसके जरिए आप आसानी से लोन ले सकते हैं।
आज के समय में 10 M से भी ज्यादा लोगों ने धनी ऐप को download किया है और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं; क्योंकि यह ऐप काफी अच्छा और भरोसेमंद साबित हुआ है।
आजकल TV channels,YouTube Ads में भी आपने धनी एप का प्रचार Team India के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा अवश्य ही सुना होगा।
आपको कई ऐसे विज्ञापन दिखे होंगे, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने इस app को Promote किया है ।
कुछ लोगों को यह लगता है कि Dhani App हमारे साथ fraud कर रहा है, क्योंकि यह एकमात्र ऐसा app है, जो सिर्फ आधार कार्ड के आधार पर हमें लोन मुहैया करा रहा है;
जबकि अगर हम Bank में लोन लेने जाए तो बहुत बड़ा पेपर दे दिया, उसके बाद उसमें हमारा सारा details भरना होता है, साथ में हमसे भरी गई details का proofs मांगा जाता है, लेकिन यह एक ऐसी ऐप है, जिसमें सिर्फ आधार कार्ड के आधार पर आपको लोन प्राप्त हो जाता है।
आधार कार्ड से लोन देने के कारण आज कई लोग इस कंपनी को फ्रॉड की नजर से भी देख रहे हैं, लेकिन आपको मैं बता दूं कि आज के समय में लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें तत्काल लोन देने हेतु धनी एप (Dhani App) ने यह कदम उठाया है, जिससे आप सिर्फ 2 से 5 मिनट के अंदर loan प्राप्त करके अपनी जरूरतों को पूरा कर पाए।
अगर आपको भी धनी एप द्वारा Personal loan की आवश्यकता है तो आप इसके जरिए कई सारे loan प्राप्त कर सकते हैं जैसे:-
- बिजनेस लोन (Business Loan)
- पर्सनल लोन (Personal Loan)
- कार लोन (Car Loan)
- ट्रैवल लोन (Travel Loan)
- एजुकेशन लोन (Education Loan)
- होम रिनोवेशन लोन(Home Renovation Loan)
- टू व्हीलर लोन (Two Vehicles Loan)
- वेडिंग लोन (Wedding Loan)
- मेडिकल लोन (Medical Loan)
- होम लोन (Home loan)
इसमें से जिस भी प्रकार के लोन को प्राप्त करना चाहते हैं, उसे आप धनी पर्सनल लोन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।अब आप सोच रहे होंगे कि धनी पर्सनल लोन किस तरह प्राप्त कर सकते हैं तो अब मैं आपको stepwise इसके विषय में बताऊंगी।
जिसके बाद आप आसान से कुछ steps को follow करके धनी पर्सनल लोन (Dhani Personal Loan) आसानी से प्राप्त कर सकते हैं-
Step 1- सबसे पहले आपको अपने Mobile पर Dhani App को Download करके install करना होगा।
Step 2- धनी एप download हो जाने के बाद आप उसे open कर ले और उसमें अपना account create कर ले।
Step 3- Account create करने के दौरान आपको Mobile Number दर्ज करने के लिए कहा जाएगा ।उसमें आप मोबाइल नंबर को दर्ज कर दे।
उसके बाद उस मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, उस OTP को OTP के option पर डालकर OK button पर click कर दे और अपने account को login कर ले।
Step 4 – दोस्तों इस बात का ध्यान रखें कि अब आपको account creat करते वक्त कुछ documents register करने के लिए कहा जाता है।
जैसे Aadhar card, Pan Card , Passport , Voter ID, Driving License इनमें से किसी भी एक card का चयन करके आप उसे select करें और document के option पर उस id के नंबर को डाल कर अपने account को verify कर ले ;
क्योंकि आज के समय में Dhani app उसी व्यक्ति को account register करने देता है, जिसका उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हो चुका हो यानी कम उम्र वाले या बच्चे Dhani app को login नहीं कर सकते हैं।
Step 5 – जैसे ही Dhani app login हो जाए उसके बाद आप उस के Home page पर Dhani Personal loan के option पर चले जाएं, वहां आपको Instant Credit line का option दिखेगा, उसमें click कर दें।
Step 6 – इसके बाद आपको Instant Credit Line के option पर Available Now का option दिखाई देगा, उस पर click करें और उसमें दिए गए जरूरी details को खोलकर अच्छी तरह पढ़ ले।
Step 7 – जैसे ही आप इन जरूरी details को पढ़ लेंगे, उसके बाद आप नीचे चले जाएं। वहां पर आपको दो option मिलेंगे With Documents Upload & Aadhar Card KYC इन दोनों में से एक option पर click करके आप आगे चल जाए;
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि धनी एप आपको आधार कार्ड के जरिए भी loan Provide करता है तो मैं आपको दूसरे Option Aadhar Card KYC के जरिए किस प्रकार Loan प्राप्त करते हैं, इसे जानते हुए second option को choose करते हुए आगे बढ़ते हैं।
Step 8- आधार कार्ड KYC के Option को Click कीजिएगा, उसमें आपको सबसे पहले आधार कार्ड नंबर डालने के लिए कहा जाएगा।
इसके बाद दिए गए Captcha को आपको उसी प्रकार fill करना होगा। अब Aadhar Card किसी भी Mobile Number से आपका register है।
उस पर एक OTP जाएगा, उस generate OTP पर click करें; उसके बाद आप Mobile Number में भेजे गए OTP को वहां पर डाल दे और आगे बढ़ जाए।
Step 9- उसके बाद आपके पास दो option आएंगे OTP value और Share Code. OTP value में OTP number डाले और Share Code में जो Pin आप डालेंगे,उसी से अब दोबारा खोल पाएंगे।
इसीलिए उसे सोच समझकर डालें,OTP और Share को जैसे ही आप डाल लेंगे;उसके बाद आगे बढ़ जाए।
Step 10 – उसके बाद आपसे आपके Persobal Details पूछी जाएगी, उसे fill कर ले और उसके बाद Agree and Continue के option पर click करके आगे बढ़ जाए।
Step 11 – जैसे ही आप अपना Persobal Detail डालेंगे आपका Pan Card automatic verify हो जाएगा और उसके सामने green tick लग जाएगा;
इसके बाद आपको Credit line को पढ़ने को कहा जाएगा और उसे सही से पढ़ने के बाद आप आगे की steps पर click करें।
Step 12 – उसके बाद आपके Dhani loan wallet पर कुछ रुपए आ जाएंगे; उसके बाद confirm के option पर click करके आगे बढ़े, इसमें आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपके Wallet में कितने रुपए का loan आएगा।
Step 13- इसके बाद आपको front camera से अपना Photo click करने के लिए कहा जाएगा यानी आप selfi लेकर उसमें डाल दें और उसके बाद Agree and Continue पर Click करें।
इस बात का ध्यान रखें कि जिन्होंने अपना Aadhar Card Number डाला है, वही अपना selfish upload करेंगे।
Step 14 – इसके बाद आपसे आपकी Bank की detail मांगी जाएगी । Select Bank अकाउंट, Account Number, IFSC Code तीनों option को fill करने के बाद validate account के option पर click कर दें।
Step 15- इसके तत्पश्चात आपको अपने Bank का Net Banking का User Id और Password fill करना होगा; जिसके तहत monthly intererest आपका automatic Bank से काट लिया जाएगा।
Step 16- इसके बाद आपके सामने Payment Detail खुलकर सामने आएगी, उसे tick करें और accept के Option पर Click कर दें।
Step 17- अब High Security Password डालने का Option जो आपको Bank की तरफ से भेजे गए OTP को डालकर Confirm करना होगा और जैसे ही आप उस पर OTP जो Bank के द्वारा भेजा गया।
उसे डालेंगे उसके बाद confirm के option पर click करके आगे बढ़ जाए।
Step 18- कुछ समय उसके बाद आप इंतजार करें उसके बाद Transaction status की detail आपके सामने खुलकर सामने आएगी; इसके बाद आप Next के option पर click कर दे।
Step 19- उसके बाद आपको Bank की तरफ से Full KYC update करने का option आएगा, इसके लिए आप Upgrade के Option पर Click कर दें। उसके बाद आपका Full KYC Update पूरा हो जाएगा।
Step 20- इसके बाद आपको Congratulations का message लिखकर सामने आएगा। जिससे यह पता चलेगा कि आपका Instant Credit line active हो गई है और आपके wallet पर रुपए भेज दिए गए हैं।
जिसे आप अपने Bank account में Trnasfer कर सकते हैं या चाहे तो Mobile Recharge या Online shopping इत्यादि भुगतान कर सकते हैं।
इस प्रकार आप आसान से कुछ steps को follow करके Dhani App के जरिए धनी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें
धनी ऐप इस्तेमाल करने के फायदे:-
जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही बताया आज के समय में 10 M से ज्यादा लोग धनी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जाहिर सी बात है कि इस app से लोगों को फायदा हो रहा है, तभी इतनी बड़ी संख्या में लोग इस app का इस्तेमाल कर रहे हैं ।
अगर आप भी इस app के फायदों के विषय में जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि इस app से बहुत फायदे हैं, जिस कारण से लोग बड़ी संख्या में धनी पर्सनल लोन ले रहे हैं ,वह कुछ इस प्रकार है-
- धनी ऐप के जरिए आसानी से लोन लिया जा सकता है।
- धनी एप से लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम documents की जरूरत पड़ती है।
- धनी ऐप के जरिए सिर्फ 3 से 5 minutes के अंदर लोन की राशि आपके Bank खाते में transfer कर दी जाती है।
- धनी एप से आप EMI के जरिए भी loan का भुगतान कर सकते हैं।
- धनी एप काफी कम interest पर loan उपलब्ध कराता है, जिसे आप घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Conclusion-
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि धनी पर्सनल लोन क्या है? धनी पर्सनल लोन किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है? धनी पर्सनल लोन लेने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इससे संबंधित पूर्ण जानकारी मिल गई होगी।
अगर आप हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों तक अवश्य share कीजिएगा ताकि उनको भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद