आज के समय में लोगों की जरूरतें इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने लगे हैं। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हम छोटे से बड़े दुकान में कर सकते हैं,
किंतु कई बार ऐसा होता है कि हमें कुछ पैसों की तत्काल आवश्यकता हो जाती है और ऐसी परिस्थिति में हम सोचने लगते हैं कि आखिर क्रेडिट कार्ड में की जो लिमिट है, उसे कैश के तौर पर कैसे इस्तमाल करे, उन पैसों को हम अपने अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें?
क्या आपके मन में भी ऐसा कभी सवाल उठता है, अगर उठता है ओर आपको इसका जवाब नहीं पता तो आपको आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद इसका जवाब मिल जाएगा तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें? (credit card se account me paise kaise transfer kare)
आज हम जानेंगे -
आमतौर पर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल खरीदारी भुगतान या महीने के बिल भरने के लिए करते हैं, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में क्रेडिट कार्ड के जरिए हम बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आज के समय में कई सारे ऐसे मोबाइल ऐप मौजूद हैं।
जिनके जरिए हम तुरंत और आसानी से क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आप इन मोबाइल एप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
आइए और मोबाइल एप्स के विषय में जानते हैं जिसके जरिए हम क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकें।
5 आसन तरीकों से क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें
MoneyGram app के द्वारा क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें
Step 1 – सबसे पहले आपको मनीग्राम (MoneyGram) ऐप डाउनलोड करना होगा।
Step 2- मनीग्राम एप इंस्टॉल हो जाने के बाद जैसे ही आप उसे ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपसे मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी मांगी जाएगी, उसे दर्ज कर दें तथा ईमेल और मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के द्वारा उसे वेरीफाई करा ले।
ध्यान रखे वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
Step 3- उसके बाद आपसे आपके बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी जाएगी। जैसे आपका बैंक अकाउंट किस देश का है, खाता धारक का नाम क्या है, अगर आप अपने ही बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं तो अपना नाम और अकाउंट नंबर इत्यादि चीजों की जानकारी आप से पूछी जाएगी।
Step 4 – सारी जानकारियों को भरने के बाद अकाउंट डिपॉजिट (Account Deposit) के ऑप्शन का चुनाव करें और जितनी भी राशि आपको ट्रांसफर करनी है, वह राशि दर्ज करें।
Step 5 – उसके बाद भुगतान का विकल्प आएगा उसमें क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन का चयन करें, क्योंकि आप पैसे ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने अकाउंट में करने जा रहे हैं।
इस प्रकार आसानी से कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप मनीग्राम ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड से सुरक्षित पैसे अपने या दुसरे के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Western Union app के द्वारा क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें
Step 1- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर वेस्टर्न यूनियन ऐप (Western Union app) डाउनलोड करें।
Step 2- उसके बाद वेस्टर्न यूनियन आपको लॉगिन करें। लॉगइन के दौरान आपसे आपके मोबाइल नंबर की मांग की जा सकती है, उसी मोबाइल नंबर से लॉगिन करें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
Step 3 – उसके बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि किस देश और किस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर आप करना चाहते हैं।
Step 4 – आप जिसे भी पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसके बैंक अकाउंट की जानकारी डाल दें। उसके बाद क्रेडिट कार्ड के द्वारा भुगतान का विकल्प का चयन करें।
Step 5 – जैसे ही आप डा देंगे उसके बाद पैसे ट्रांसफर हो गए है, इसका एक ईमेल आपको मिलेगा और उसके साथ ही एक ट्रैकिंग नंबर भी जिसके जरिए आप यह ट्रैक कर पाएंगे कि पैसे किस जरिए से आपके अकाउंट में आ रहे हैं।
इस प्रकार आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।
Paytm app के जरिए क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें
Step 1- सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल करना होगा।
Step 2- उसके बाद पेटीएम पर आपको अपने बैंक में दिए गए मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा।
Step 3- उसके बाद क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में फंड ट्रांसफर के विकल्प को चुनना होगा, उसके पास पेटीएम में पासबुक का चयन करना होगा।
Step 4- उसके बाद send money to bank का विकल्प चुनना होगा तथा आप जिस भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसका अकाउंट नंबर तथा IFSC Code आपको डालना होगा।
Step 5- उसके बाद send के आप्शन पर क्लिक कर दें, आपके क्रेडिट कार्ड से पैसे फिर अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया में 1 से 5 दिनों का समय लग सकता है।
PayDeck के द्वारा क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें
Step 1- सबसे पहले Paydeck के साइड पर चले जाएं या उसे अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल कर लें।
Step 2- उसके बाद उस साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए करें।
Step 3- उसके बाद आपसे वेरिफिकेशन के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे, जिसमें पेनकार्ड मुख्य डॉक्यूमेंट होगा।
Step 4- उसके बाद आपको पैसे किसे भेजने हैं, उसके बैंक अकाउंट के डिटेल को भरें।
Step 5- उसके पास भुगतान में क्रेडिट कार्ड का चयन करें, जिससे आपके क्रेडिट कार्ड के द्वारा आपके अकाउंट में ट्रांसफर किए जा सकें।
Cred app के द्वारा क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें
Step 1– आपको सबसे पहले CRED App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
Step 2- इसके बाद आपको CRED App में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको CRED App में Rate का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके जरिए आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से Rate दे सकते हैं।
Step 3– इसके लिए आपको उस अकाउंट नंबर को डालना होगा, जिसमें आप अपना रेंट पे करना चाहते हैं।
Step 4– आप इस अकाउंट नंबर में अपना अकाउंट नंबर दे सकते हैं ।
Step 5– इस प्रकार आप CRED App से रेंट के रूप में भुगतान करके अपने बैंक अकाउंट में अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर पांच विभिन्न तरीकों के विषय में पता चल गया होगा। जिसके जरिए आप आसानी से क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद