क्रेडिट कार्ड का ब्याज कितना है?

क्रेडिट कार्ड हमें कई तरीके से लाभ प्रदान करता है, क्रेडिट कार्ड के आवेदन के दौरान हमें कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे हम सही क्रेडिट कार्ड का चयन कर सके। 

सही क्रेडिट कार्ड के चयन से पूर्व हमें यह पता होना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड किस कारण से ले रहे हैं तथा इसमें ब्याज कितना लिया जा रहा है?

अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड ले तो लेते हैं किंतु,उसमें लगने वाले ब्याज दर से घबरा जाते हैं और अंत में कर्ज जाल में फस जाते है। 

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड का ब्याज कितना है यह अवश्य पता होना चाहिए तो चलिए आज के इस आर्टिकल में इस बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

क्रेडिट कार्ड का ब्याज कितना है?
क्रेडिट कार्ड का ब्याज कितना है?

क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर क्या होती है?

क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें एक बैंक या एनबीएफसी से दूसरे या एक ही बैंक या एनबीएफसी द्वारा प्रदान की जाने वाली अलग-अलग क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग होती हैं। 

जिसे फाइनेंस चार्जेस के नाम से भी जाना जाता है।किसी भी व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड लेने से पहले उसके ब्याज दरों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। 

लोन की तरह क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें व्यक्ति की क्रेडिट इसको और भुगतान क्षमता पर निर्भर नहीं करती है, बल्कि क्रेडिट कार्ड पर पहले से ही ब्याज दर निश्चित होता है और यह सभी ग्राहकों के लिए समान होती है।

क्रेडिट कार्ड का ब्याज कितना है

क्रेडिट कार्ड का ब्याज 1.5% प्रतिमाह से 3.8% प्रतिमाह तक हो सकता है। यह विभिन्न बैंक और एनबीएफसी संस्था में अलग-अलग होती है। हमें हमेशा ऐसे क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना चाहिए। जिसमें कम ब्याज दर लगे और साथ ही साथ उसमें ढेर सारे ऑफर्स और रिपोर्ट भी मिले।

आइए विभिन्न बैंकों और एनबीएफसी संस्था के क्रेडिट कार्ड के ब्याज दरों को देखते हैं और पता करते हैं कि किस बैंक या NBFC कंपनी का ब्याज दर सबसे कम है तथा किस बैंक का ब्याज दर सबसे अधिक होता है।

क्रेडिट कार्डमासिक ब्याज दरेंवार्षिक ब्याज दर 
एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड3.6%52.86%
SBI कार्ड इलाइट3.50%42%
HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड3.6%43.2%
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड3.4%49.36%
अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड3.5% to 3.8%42% to 45.6%
सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड3.75%45%
HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड3.6%43.2%
स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड3.75%45%
HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड3.49%41.88%
HDFC बैंक डाइनर्स क्लब प्रीविलेज3.6%43.2%

Note: ऊपर दी गई ब्याज दरें बैंक के निर्देशानुसार कभी भी बदली जा सकती हैं।

कम ब्याज दर वाले क्रेडिट कार्ड

बैंकक्रेडिट कार्डब्याज दरें प्रति माह
Kotak Mahindra Bankकोटक महिंद्रा बैस्ट प्राइज़ – प्रीमियम कार्ड1.5%
HDFC BankHDFC डाइनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड1.99%
HDFC BankHDFC इंफिनिया क्रेडिट कार्ड मेटल एडिशन1.99%
ICICI BankICICI बैंक इंस्टेंट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड2.49%
Bank of Baroda Bankबैंक ऑफ बड़ौदा सिगनेचर वीज़ा क्रेडिट कार्ड2.6%
क्रेडिट कार्डप्रति माह ब्याज दरवार्षिक प्रतिशत दर
एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड3.6%52.86%
एसबीआई कार्ड इलीट3.50%42%
एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड3.6%43.2%
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड3.4%49.36%
अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड3.5% से 3.8%42% से 45.6%
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड3.6%43.2%
कैशबैक एसबीआई क्रेडिट कार्ड3.75%45%
एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड3.50%42%
एचडीएफसी बैंक डिनर्स क्लब विशेषाधिकार3.6%43.2%

क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कब लिया जाता है?

जब आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का पूरा भुगतान नहीं करते हैं, जब आप क्रेडिट कार्ड के जरिए किसी एटीएम से नकदी निकासी करते हैं या जब आप cash एडवांस में लेते हैं तो ऐसी परिस्थिति में क्रेडिट कार्ड का ब्याज लिया जाता है।

कई लोगों को इस विषय में जानकारी नहीं होती है कि अगर आप पिछले महीने के क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो बकाया बिल राशि पर तो ब्याज लगता ही है, 

साथ ही आप पूरी बिल का भुगतान जब तक नहीं करेंगे तब तक आप जितने भी नए ट्रांजैक्शन करते हैं, उन पर भी ब्याज लिया जाता है यानी जब तक आपके खाते में बकाया राशि बची रहती है, तब तक आप से क्रेडिट कार्ड पर ब्याज लिया जाता है।

इसलिए ऐसे क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना चाहिए जिसमें ब्याज दर हमे कम लगे।

इसे भी जरुर पढें

क्रेडिट कार्ड के ब्याज दरों को कैलकुलेट कैसे किया जाता है?

क्रेडिट कार्ड के ब्याज का कैलकुलेशन करना थोड़ा मुश्किल होता है। उसके लिए आपको बैंक या एनबीएफसी द्वारा लागू क्रेडिट कार्ड के ब्याज वसूली नियम को समझना होगा।

आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट हर महीने की 18 तारीख को निकाला जाता है। मान लेते हैं कि आपने जो क्रेडिट कार्ड लिया है।

उसमें प्रतिमाह 2.5% का ब्याज लिया जाता है और आपने अपने क्रेडिट कार्ड से ₹15000 का भुगतान किया, किंतु हमने केवल ₹13000 का भुगतान किया और ₹2000 के बिल का भुगतान नहीं किया तो बाकी की बकाया राशि पर ब्याज कुछ इस प्रकार लगेगा-

18 जुलाई से 15 अगस्त (यानी 28 दिनों के लिए) 15,000 रु. पर 2.5% प्रतिमाह की दर से ब्याज लगेगा 

[(15000 x 2.5 x 12 x 28) / 365] / 100 = 345.20 रु.

15 अगस्त से 17 अगस्त तक (13 दिनों के लिए) 13,000 रु. पर 2.5% प्रतिमाह की दर से ब्याज लगेगा

[(13000 x 2.5 x 12 x 3) / 365] / 100 = 32.05 रुपये

18 जुलाई से 17 अगस्त (यानी 30 दिनों के लिए) 5,000 रु. पर 2.5% प्रतिमाह की दर से ब्याज लगेगा

[(5000 x 2.5 x 12 x 30) / 365] / 100 = 123.28 रुपये

17 अगस्त से 18 अगस्त (यानी दिनों के लिए) पर 3,000 रुपये 2.5% प्रतिमाह की दर से ब्याज लगेगा

[(3000 x 2.5 x 12 x 2) / 365] / 100 = 4.93 रुपये

 16 अगस्त से 18 अगस्त तक 1000 रु. पर 2.5% प्रतिमाह की दर से ब्याज लगेगा 

[(1000 x 2.5 x 12 x 3) / 365] / 100 = 2.46 रुपये

Total Interest = 345.20 + 32.05 + 123.28 + 4.93 + 2.46 = 507.92 रुपये

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि क्रेडिट कार्ड का ब्याज दर आमतौर पर 1.5% से 3.1% प्रतिमाह तक होता है।

हालांकि यह ब्याज दर एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अलग-अलग हो सकता है, यह पूरी तरह से बैंक या एनबीएफसी संस्था पर निर्भर करती है।

इसके अलावा हमने जाना कि जब हम समय पर अपने बिल का भुगतान नहीं करते हैं या हम क्रेडिट कार्ड से नकदी की निकासी करते हैं, तब हमें क्रेडिट कार्ड पर ब्याज भरना पड़ता है।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : क्रेडिट कार्ड के ब्याज से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

3000 क्रेडिट कार्ड पर मुझे कितना ब्याज देना होगा?

3000 के क्रेडिट कार्ड पर हमे 142.85 रुपए का ब्याज प्रत्येक माह भरना होगा।

क्या क्रेडिट कार्ड पर कोई ब्याज है?

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बेकार पूरा भुगतान सही समय पर नहीं करते हैं तो आपसे क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता ब्याज की मांग करते हैं, अन्यथा नहीं।

क्या क्रेडिट कार्ड का ब्याज प्रतिदिन लिया जाता है?

जी हां, क्रेडिट कार्ड के बिल प्रत्येक दिन के अंत में जितने बकाया राशि आपके कार्ड पर होती है, उस पर ब्याज लिया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *