आज के समय में अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अपनी सुविधा तथा आवश्यकता की पूर्ति के लिए करते हैं। ऐसे में लोग अपने मनपसंद की चीजों का सारा बिल क्रेडिट कार्ड भुगतान के लिए रख देते हैं, किंतु कुछ समय पश्चात क्रेडिट कार्ड का बिल इतना हो जाता है कि एकाएक बिल आने से लोग चौक जाते हैं।
ऐसे में अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड का बिल अगर समय-समय पर जांच करते रहें तो उन पर भार कम होगा। साथ ही साथ वह अपनी जरूरत अपने बजट अनुसार चीजों को खरीद सकेंगे। ऐसे में क्रेडिट कार्ड का बिल पता होना अत्यंत आवश्यक है।
क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करें? यह अधिकतर लोगों को नहीं पता होता है। अगर आप यह चीज जानना चाहते हैं कि क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करें तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करें? इसे के विषय में बताऊंगी।
तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करें?
क्रेडिट कार्ड बिल क्या होता है?
आज हम जानेंगे -

क्रेडिट कार्ड बिल में मुख्य तौर पर एक वित्तीय दस्तावेज है, जिसमें बैंक हर महीने के अंत में आपको ईमेल के माध्यम से या भौतिक रूप से एक दिन प्रदान करता है। यह आपके द्वारा की गई खरीदारी के भुगतान की बकाया राशि होती है।
जिसमें आपके लेनदेन का इतिहास, पुरस्कार, क्रेडिट सीमा, भुगतान की नियमित तिथि इत्यादि चीजों की जानकारी दी जाती है।
अगर कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सावधानी से करता है तो उसका बिल उसके बजट के अनुसार ही बनता है,किंतु वहीं अगर कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अंधाधुन कर लेता है तो उसे बिल चुकाने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यदि आप क्रेडिट कार्ड के सभी मापदंडों को अच्छी तरह से जानते हैं तो आपको इस चीजों में परेशानी कभी नहीं होगी।
क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करें?
आप क्रेडिट कार्ड का बिल ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पता कर सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम (Online Mode)
आप ऑनलाइन माध्यम से दो तरीके से अपना क्रेडिट कार्ड का बिल पता कर सकते हैं, वह कुछ इस प्रकार है-
- आप अपने बैंक की वेबसाइट के माध्यम से लॉगिन करके भी अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पता कर सकते हैं। यह बिल पेपरलेस होता है, आप इसे कभी भी ऑनलाइन देख सकते हैं।
- आप चाहे तो क्रेडिट कार्ड कंपनी को अपना बिलिंग तिथि सॉफ्ट कॉपी के रूप में ईमेल के माध्यम से भेजकर भी अपना क्रेडिट कार्ड का बिल पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी का ईमेल आईडी पता होना अत्यंत आवश्यक है।
SBI Credit Card बिल चेक करने के लिए नीचे क्लिक करें-
ऑफलाइन माध्यम (Offline Mode)
आप ऑफलाइन माध्यम से भी तो तरीके से अपना क्रेडिट कार्ड का बिल पता कर सकते हैं।
जैसे-
- आप सीधे अपने बैंक जाकर भी क्रेडिट कार्ड के बिल का पता कर सकते हैं। बैंक द्वारा स्टेटमेंट सीधे आप के आवास पर भौतिक रूप में भेजा जाता है।
- आप चाहे तो ग्राहक सहायता केंद्र में संपर्क करके भी अपने क्रेडिट कार्ड काबिल पता कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड बिल में मुख्य तौर पर क्या दिखाया जाता है?
क्रेडिट कार्ड बिल में मुख्य द्वार पर आपके लेनदेन की सारे हिसाब को एक रिकॉर्ड के तौर पर रखा जाता है, जिसमें मुख्य चीजों पर बिल बनाया जाता है, जो कुछ इस प्रकार है-
- क्रेडिट सीमा (Credit limit)
- भुगतान देय तिथी (Payment due date)
- न्यूनतम बकाया (Minimum balance)
- लेन-देन का विवरण (Description of transaction)
- बिलिंग चक्र (Billing cycle)
- बकाया राशि (Outstanding amount)
- रिवॉर्ड, पॉइंट और ऑफर (Reward, Points and Offers)
आइए इन प्रमुख घटकों के विषय में विस्तार पूर्वक जानते हैं-
- क्रेडिट सीमा (Credit limit)
क्रेडिट सीमा के आधार पर यह पता लगाया जाता है कि आप मासिक रूप से कितनी राशि खर्च कर सकते हैं।
आपके द्वारा किए गए लेनदेन के आधार पर आकर क्रेडिट सीमा में परिवर्तन होते रहता है।
- भुगतान देय तिथि (Payment due date)
जब आप क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करते हैं तो बैंक के द्वारा आपको एक तिथि निर्धारित की जाती है, जिसमें आपको अपना बकाया राशि भुगतान करना होता है।
अपने बकाए राशी का समय पर भुगतान करने पर आपको अनावश्यक कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
- न्यूनतम बकाया (Minimum balance)
अगर आप का क्रेडिट कार्ड का बिल बहुत ज्यादा हो गया है और आप एक बार में पूरा बिल भरने के लिए सक्षम नहीं है तो आप एक न्यूनतम शुल्क का भुगतान करके भी क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं, जो आमतौर पर कुल बकाया राशि का 5% होता है।
वही अगर आप देर से भुगतान शुल्क से बचना चाहते हैं तो आपको इस राशि का भुगतान करना होगा।
- लेन-देन का विवरण (Description of transaction)
इसके द्वारा आपके सभी पिछले लेन-देन का रिकॉर्ड रखा जाता है। इसमें नगर ब्याज और अन्य प्रकार की सभी शुल्के शामिल होती है।
इसे भी जरूर पढ़ें
- क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है?
- क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए।
- किसान क्रेडिट कार्ड लोन ना चुकाने पर क्या होगा।
- बिलिंग चक्र (Billing cycle)
बिलिंग चक्र में आप 1 महीने के अंतर्गत जितने भी खरीदारी करते हैं, उसका बिल जनरेट होता है। यह मूल रूप से आपके लगातार स्टेटमेंट की तारीख को की बीच की अवधि होती है।
अगर आपका पिछला क्रेडिट कार्ड बिल बकाया है तो यह इसे ब्याज दर और लागू होने पर विलंब शुल्क के साथ दिखाएगा।
- बकाया राशि (Outstanding amount)
इस बकाया राशि की गणना अंतिम बिल निर्माण के बाद की अवधि के लिए की जाती है। इसमें मुख्य तौर पर आपकी loan, emi, tax, रुचियां इत्यादि को दर्शाया जाता है।
- रीवार्ड प्वाइंट्स और ऑफर (Reward, Points and Offers)
रीवार्ड प्वाइंट और ऑफर के जरिए आपका क्रेडिट कार्ड का सारांश दिखाया जाता है।
इस सारांश में अर्जित किए गए उपयोग किए गए और आगे के लिए शेष रहने वाले रिवॉर्डस प्वाइंट की संख्या दर्शाई जाती है।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में अपने जाना कि क्रेडिट कार्ड बिल क्या होता है? क्रेडिट कार्ड बिल कैसे पता करें? क्रेडिट कार्ड बिल में किन-किन चीजों को मुख्य तौर पर दर्शाया जाता है?
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर क्रेडिट कार्ड बिल कैसे पता करें? इस विषय में संपूर्ण जानकारी हासिल हो गई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा और अगर आपके मन में कुछ सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद