आज के समय में निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग पर्सनल लोन लेते हैं। पर्सनल लोन एक प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन (Unsecured Loan) होता है यानि इसके लिए उधरकर्ता को लोन लेने से पहले किसी सिक्योरिटी को जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है। आमतौर पर इस लोन का भुगतान आपको 1 से 5 साल के बीच में करना होता है।
कभी-कभी एक बैंक से पर्सनल लोन लेने पर हमारी जरूरतें पूरी नहीं हो पाती हैं।इस कारण से हम दूसरे बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं किंतु ऐसा संभव है? क्या मैं 2 बैंकों से पर्सनल लोन ले सकता हूं? अगर आप भी इस प्रश्न का जवाब जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

क्या मैं दो बैंकों में पर्सनल लोन ले सकता हूं?
आज हम जानेंगे -
हां आप एक ही समय पर दो बैंकों से पर्सनल लोन ले सकते हैं हालांकि लोगों को यह सलाह दी जाती है कि आप ऐसा ना करें, क्योंकि इससे ना केवल आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है, बल्कि आपको अधिक EMI का भुगतान भी करना पड़ता है। सबसे बेहतर यह होता है कि आप कम राशि के दो पर्सनल लोन लेने के बजाय अधिक राशि का एक पर्सनल लोन भी ले ले।
इस तरह आप लंबी अवधि के लिए कम राशि की EMI का भुगतान कर सकते हैं और इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है। इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस और अन्य संबंधित शुल्क का भुगतान भी आपको नहीं करना पड़ता है।
पर्सनल लोन के प्रकार
मैरिज लोन (Marriage Loan)
भारत में शादियों का खर्च अक्सर बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में हमें अपनी जमा पूंजी तक बेचनी पड़ जाती है। ऐसे में कई लोग अपने खर्चों को उठाने के लिए मैरिज पर्सनल लोन लेते हैं। अगर आप भी शादी का पूरा खर्चा उठा नहीं पा रहे हैं तो आप आसानी से किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान के द्वारा मैरिज पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
हायर एजुकेशन लोन (Higher Education Loan)
कभी-कभी हम अपने अवस्था के कारण बच्चों को हायर एजुकेशन की शिक्षा नहीं दे पाते हैं। अगर आपके बच्चे विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप आसानी से हायर एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आप विदेश में पढ़ाई के लिए अपने अपने बच्चों या आप पति-पत्नी दोनों ही अपनी पढ़ाई के लिए भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस हायर एजुकेशन लोन का उपयोग आप कॉलेज की फीस भरने, फ्लाइट टिकट बुक करने, वीजा बनाने, वहां रहने इत्यादि खर्चो को मेंटेन करने के लिए उठा सकते हैं।
मेडिकल लोन (Medical Loan)
घर में कभी कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाती है और आपके या आपके परिवार के पास मेडिकल इंश्योरेंस नहीं रहता है तो ऐसी परिस्थिति में मेडिकल खर्च को उठाने के लिए आप मेडिकल लोन भी ले सकते हैं। मेडिकल खर्च को पूरा करने के लिए जो मेडिकल लोन हम लेते हैं, वह एक प्रकार का पर्सनल लोन ही होता है।
होम रिनोवेशन लोन (Home Renovation Loan)
जब भी हमारे घर में मरम्मत की आवश्यकता होती है तो हम अपने घरों में बदलाव कर आते हैं ऐसी परिस्थिति में हमें लगता है कि पैसे ज्यादा खर्च नहीं होंगे, किंतु जब हम काम की शुरुआत करते हैं तो पैसे अत्यधिक खर्च हो जाते हैं।
ऐसी परिस्थिति में अगर हम अपने निजी खर्चों को बड़ा नहीं पा रहे हैं तो आप होम रिनोवेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप होम रिनोवेशन के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं और अपने घर को बेहतर बना सकते हैं।
ट्रैवल लोन (Travel Loan)
अगर आप अपने परिवार के साथ नहीं छुट्टियां मनाने या देश विदेश घूमने के विषय में सोच रहे हैं और आप अपने खर्चों को उठाने में सक्षम नहीं है तो आप ऐसी परिस्थिति में अच्छे क्रेडिट इसको रहने पर ट्रैवल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
डेट कंसोलिडेशन लोन (Debt Consolidation Loan)
अगर आपने कई सारे छोटे-छोटे लोन ले रखे हैं और आप कई छोटी EMI का भुगतान कर रहे हैं तो आप डेट कंसोलिडेशन लोन लेकर उन सभी लोन का भुगतान कर सकते हैं और फिर केवल एक पर्सनल लोन की ईएमआई का भुगतान करके उन्हें चुका सकते हैं।
Terms & Condition to get Personal Loan from State Bank of India – Click Here
पर्सनल लोन लेने का तरीका
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि पर्सनल लोन लेने के कई तरीके हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
- अगर आप बैंक या NBFC की पर्सनल लोन की शर्तों को पूरा करते हैं तो आप विभिन्न तरीकों के द्वारा बैंक या NBFC से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- आप बैंक या NBFC की शाखा में जाकर लोन के लिए ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
- आप पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
- अगर आप कोई लोन ऑफर एक साथ देखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि किन बैंक या NBFC से आपको लोन मिलने की कितनी संभावना है तो इसके लिए आप विभिन्न वेबसाइट की तुलना करके आप एक वेबसाइट के जरिए पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- आप ऐसे बैंक या संस्था का चयन करें जहां पर्सनल लोन का भुगतान करने पर प्रिय प्रूफ पर्सनल लोन ऑफर का विकल्प दिया जाता है।
किन शर्तों पर पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता है?
- अगर किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है तो उसे आसानी से पर्सनल लोन मिल सकता है।
- समय-समय पर अपने क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहना चाहिए। जिससे कोई भी गलत जानकारी मिलने पर समय पर उसका सुधार किया जा सके, जिससे भविष्य में पर्सनल लोन लेने में कोई परेशानी ना हो।
- किसी भी पर्सनल लोन को लेने से पहले विभिन्न बैंकों या लोन संस्थानों के पर्सनल लोन ऑफर की तुलना अवश्य करें और वह ऑफर चुने जो आपके लिए ज्यादा बेहतर है।
- उन बैंकों या लोन संस्थानों में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें,जहां आपको लोन मिलने की संभावना ज्यादा है।
- उन बैंकों या लोन संस्थानों में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें, जहां आपको कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल सकता है।
- अपना क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो 30% से अधिक रखें।
- कम समय में कई बार लोन के लिए अप्लाई ना करें।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि क्या हम दो बैंकों से पर्सनल लोन ले सकते हैं? अगर आपको अपने सवालों के जवाब मिल गए होंगे तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें।
साथ ही साथ अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल भी पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
किसी भी व्यक्ति को पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए सिविल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
किसी भी व्यक्ति को पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए मासिक आय 15,000 रु. प्रतिमाह या उससे ज़्यादा होनी चाहिए।
आमतौर पर एक विद्यार्थी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है क्योंकि उसके लिए एक नियमित आय और अच्छे क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता होती है।