दोस्तों रोज़गार यानी employment की जरूरत हर किसी को होती है।
हर कोई पढ़ाई करके सरकारी या प्राइवेट नौकरी नहीं लेता, बहुत से लोग जीवन यापन के लिए बिजनेस भी करते हैं।
अब बिजनेस शुरू करने के लिए पूंजी यानी कि पैसों की जरूरत होती ही है, जिनके पास खुद के पैसे होते हैं, वे Business में लगा देते हैं, लेकिन जिनके पास नहीं होते उनके पास जो विकल्प बचता है, वह है Business loan लेने का।
बहुत से लोग इस बात की जानकारी चाहते हैं कि उन्हें Business loan लेना है 2023 में, तो वे कैसे ले सकते हैं।
पिछले एक-दो सालों में कोरोना के चलते बहुत से लोगों का रोजगार छिन गया है, ऐसे में यदि किसी को कोई नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे मिलेगा?, तो उन्हें इससे संबंधित सारी जरूरी बातें पता होनी चाहिए।

यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे कि 2023 में यदि किसी को नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना है, तो वह कैसे ले सकते हैं?
Business loan से संबंधित कौन सी जरूरी बातें पता होनी चाहिए? बिजनेस loan के लिए अप्लाई करने की क्या प्रक्रिया है? आदि।
बिजनेस लोन लेना है 2023 (नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन 2023)
Business loan की (या अन्य किसी loan की भी) बात करें तो जाहिर है कि कोई व्यक्ति यह loan किसी Bank या वित्तीय संस्था से ही लेगा।
आज के समय में भारत में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही sectors के Banks मौजूद है और सभी ही आपको कोई नया बिजनेस शुरू करने के लिए या फिर पहले से चल रहे बिजनेस को बढ़ाने के लिए बिजनेस loan प्रदान करते हैं।
हालांकि Business loan के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को loan के लिए कुछ जरूरी eligibility criteria को पूरा करना होता है, साथ ही आपको loan देने वाले संस्था को अपने Business Plan ,income आदि की पूरी जानकारी भी देनी होती है।
और सारी चीजें सही रहने पर ही आपको loan मिल सकता है।
पर Business loan लेने में ज्यादा अच्छा यह रहता है कि आप किसी government scheme के अंतर्गत Business loan ले।
सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है जिनके अंतर्गत आप बिजनेस loan ले सकते हैं।
इसमें आप loan तो Banks, दूसरे वित्तीय संस्थान या NBFCs से ही लेंगे, लेकिन योजनाओं के अंतर्गत loan लेने से lender आपको सरकार द्वारा निर्धारित कई सुविधाएं, जैसे आसान EMI, और Susicidy आदि भी प्रदान करते हैं।
MSME (Micro Small and Medium Enterprises) यानी कि छोटे और मध्यम उद्योग वर्तमान में देश में 11 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान करता है।
इसीलिए सरकार कई ऐसी schemes चला रही है, जिसके अंतर्गत आसान शर्तों पर Business loan लिया जा सकता है।
Business loan के लिए Government Schemes 2023 (नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन)
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना / Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY)
- 59 minutes में Business loan
- Credit Linked Capital Subsidy Scheme (CLCSS)
- Credit Guarantee Fund Scheme for Micro and Small Enterprises (CGFMSE)
- National Small Industries Corporation (NSIC)
आप निम्नलिखित गवर्नमेंट स्कीम्स (government schemes) के अंतर्गत बिजनेस लोन ले सकते हैं।
इन योजनाओं के अंतर्गत बिजनेस लोन लेने पर आपको खास तौर पर सरकार द्वारा बिजनेस के लिए कुछ सुविधाएं प्रदान की जाती है।
Affordable interest rate, easy terms and conditions आदि के साथ आप इन के अंतर्गत आसानी से Business loan ले सकते हैं।
नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे मिलेगा? (ऑनलाइन आवेदन करें बिजनेस लोन के लिए)
अगर आप बिजनेस लोन (Business Loan) प्राप्त करना चाहते हैं और Online Business Loan के लिए apply करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित steps को follow करके Business की प्राप्ति कर सकते हैं-
- Online Business Loan के लिए apply करने के लिए नीचे click करें-
- Link पर click करने के बाद जरूरी जानकारी को सही पूर्वक भर दें और check box पर click करें।
- उसके बाद Unlock Best Offer पर Click कर दें।
- उसके बाद आप अपना Personal Information, Registered Mobile Number And Email Id और व्यापार से संबंधित जानकारी को सही पूर्वक डाल दें।
- उसके बाद आपके सामने बहुत सारे Loan Offer की list खुलकर सामने आएगी, जिसमें से आप Best बिजनेस लोन के अप्लाई कर दे।
- इसके बाद बैंक का कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा, जिसके बाद वह अपनी जानकारी से यह पता करेगा कि आप लोन लेने के लिए सही व्यक्ति हैं या नहीं।
- उसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी, दस्तावेजों की Verification के बाद Bank की मंजूरी के कुछ दिनों के अंदर लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में transfer कर दी जाएगी।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना / Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY)
बिजनेस loan लेने में, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का नाम सबसे आता है।
मुद्रा योजना सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत खास तौर पर छोटे व्यापारी Banks से बहुत ही आसान शर्तों पर बिजनेस loan प्राप्त कर सकते हैं।
मुद्रा योजना के अंतर्गत बिजनेसमैन बिना किसी गारंटी के व्यापार के लिए 10,00,000 रुपए तक का loan प्राप्त कर सकते हैं।
देश में जितने भी मुख्य Bank हैं, वे सभी मुद्रा योजना के अंतर्गत बिजनेस लोन देती हैं।
इसके अंतर्गत 50,000 (या इससे कम भी) से लेकर 10 लाख तक का loan लिया जा सकता है।
आप सीधे Bank की official website से जाकर मुद्रा loan के लिए online आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की Official Website में जाकर भी Bank चुनकर loan के लिए apply कर सकते हैं।
और offline में, आप जिस भी Bank से loan चाहते हैं उसकी अपनी सबसे नजदीकी शाखा में संपर्क करके मुद्रा loan के लिए apply करके approved हो जाने पर loan प्राप्त कर सकते हैं।
59 minutes में Business loan ( बिजनेस लोन प्राप्त करें)
इसे MSME loan in 59 minutes या PSB loan in 59 minutes के नाम से भी जाना जाता है।
इस योजना की शुरुआत भी भारत सरकार द्वारा की गई है जो कि एक quick Business loan Portal introduced करता है।
जिसकी सहायता से जिन्हें अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए loan की जरूरत हो, वे यहां से loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस Scheme के तहत MSMEs ₹100000 से लेकर ₹50000000 तक का loan 1 घंटे से कम के समय में प्राप्त कर सकते हैं, जिस पर Interest Rate 8.50% का लगता है।
यह Loan पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर Banks और NBFCs से प्राप्त किया जा सकता है।
हालांकि जाहिर है, इतने बड़े loan के लिए बहुत सारी योग्यताओं का पूरा करना और जरूरी कागजात दिखाने होते हैं, लेकिन यहां से बिजनेस के लिए loan लिया जा सकता है।
Credit Linked Capital Subsidy Scheme (CLCSS)
CLCSS एक innovative credit scheme है, जो की ministry of MSMEs द्वारा लांच किया गया है।
जिसका मुख्य तौर पर उद्देश्य rural और semi urban क्षेत्रों में MSMEs में Technology upgradation करने के लिए loan उपलब्ध कराने का है।
इस योजना के तहत इन क्षेत्र में छोटे व्यापार पर eligible machinery में invest करने पर 15 % तक की Susicidy मिलती है।
हालांकि ज्यादा से ज्यादा 1 Crore तक की Susicidy ही मिल सकती है।
CLCSS छोटे स्तर के industries को कई सारे Benefits प्रदान करती है।
इस योजना के अंतर्गत लोग loan के लिए Online apply करके भी loan प्राप्त कर सकते हैं।
Credit Guarantee Fund Scheme for Micro and Small Enterprises (CGFMSE)
CGFMSE भी भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक Government Loan Scheme है।
इस योजना के अंतर्गत MSME Sector को कॉलेटरल फ्री यानी बिना किसी Security के Credit यानी loan दिया जाता है।
नया बिजनेस शुरू करने के लिए या पहले से चल रहा है बिजनेस को बढ़ाने के लिए इसके अंतर्गत loan ले सकते हैं।
MSME ministry और small industries development Bank of India (SIDBI) द्वारा credit guarantee fund trust establish किया गया है जो इस स्कीम के अंतर्गत loan देने के लिए इस्तेमाल होगा।
इस फंडिंग स्कीम के तहत दो करोड़ तक का loan लिया जा सकता है।
जिसके लिए निर्धारित शर्तें और योग्यताएं होती हैं।
इससे संबंधित जानकारी लोग internet पर प्राप्त कर सकते हैं, और Online भी इसके अंतर्गत loan के लिए apply कर सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें
National Small Industries Corporation (NSIC)
NSIC MSMEs के अंतर्गत एक ISO certified Indian government enterprise है।
छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यह Schemes कई तरह से Support Provide करता है।
इसके अंतर्गत उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए marketing support scheme और credit support scheme आदि चलती हैं, जिसके अंतर्गत अलग-अलग तरह से व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मदद मुहैया कराई जाती है।
इसके अंतर्गत Banks से बिजनेस को फाइनेंशियल सपोर्ट देने के लिए loan लिया जा सकता है, जिसकी नियम और शर्ते आदि Business के हिसाब से आसान ही रहती हैं।
इसके अंतर्गत भी loan के लिए आवेदन करके Business loan प्राप्त किया जा सकता है।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने Business loan लेना है 2022 के बारे में बात की है।
नया बिजनेस शुरू करने या पहले से चल रहे बिजनेस को बढ़ाने के लिए बहुत से लोग loan लेते हैं।
बिजनेस के लिए loan Government की Scheme के अंतर्गत लेना ही बेहतर रहता है, इन्हें खासतौर पर Business को फायदा पहुंचाने के लिए ही शुरू किया जाता है।
यहां हमने कुछ मुख्य Government Schemes के बारे में बात की है जिनके अंतर्गत आसान शर्तो पर Business loan प्राप्त किया जा सकता है।
धन्यवाद