बिना सैलरी स्लिप लोन। Bina Salary Slip Loan

दोस्तों पैसा हमारे जीवन की एक ऐसी जरूरत है, जो कभी भी पड़ सकती है और हमेशा इसकी जरूरत रहती है।बहुत से जरूरी कामों के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। लोग अलग-अलग नौकरियां करते हैं। जिनसे पैसे कमा कर अपना जीवन यापन कर सकें।

हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के कारण बहुत से लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कई लोगों की Salary में कटौती की गई है तो कई लोगों की तो नौकरीयां ही छूट गई; किंतु इसके बावजूद पैसों की जरूरत तो ऊतनी ही रहेगी।

ऐसे में लोगों के पास Loan लेने का Option रहता है। जिसमें वे Bank से पैसे लेकर बाद में उसे ब्याज के साथ चुका देते हैं।

कोई व्यक्ति Personal Loan ले सकता है, सारे मुख्य Bank Personal Loan देती है, लेकिन उसके लिए Bank को यह प्रमाण चाहिए होता है कि आप वह Loan वापस कर सकेंगे यानी कि आपका Salary Slip या इसे Income proof कह सकते हैं।

यदि आपको अचानक Loan की जरूरत पड़ जाए तो बिना Salary Slip के Personal Loan मिलना मुश्किल है। लेकिन यह असंभव भी नहीं है, बिना Salry slip के भी Personal Loan लिया जा सकता है और इसी के बारे में हम यहां इस लेख में जानेंगे।

बिना सैलरी स्लिप के लोन कैसे ले सकते हैं? (Bina salary slip ke loan kaise le sakte?)

बिना सैलरी स्लिप के लोन कैसे ले सकते हैं?

नाम से समझ में आ ही रहा होगा कि बिना Salary Slip के Loan का मतलब है कि ऐसा Loan जिसके लिए आपको अपना Salary Slip दिखाने की जरूरत ना पड़े।

असल में होता यह है कि कोई भी Bank या Loan देने वाली संस्था बिना यह देखे आपको Loan नहीं देती है कि आप उसे वापस कर पाएंगे या नहीं;

क्योंकि जाहिर तौर पर इसमें Bank/संस्था का घाटा होगा। आपको अपना Income proof दिखाना होता है। जिससे Bank यह सुनिश्चित कर पाए कि आप अपनी Salary से धीरे-धीरे वह Loan चुका पाएंगे। 

बात करें बिना Salry Slip के Loan कैसे ले सकते हैं? तो उसका जवाब है आपके Mobile में है।

आज के इस Digital समय में Smartphone हम सभी ही use करते हैं और उसमें अलग अलग apps भी Smartphones पर चलाते हैं।

आज के समय में बहुत सी ऐसी कंपनियां है,जो Mobile app के माध्यम से Loan प्रदान कर रही है, और यहां आप को Salary slip की भी जरूरत नहीं पड़ती है।बिना इसके भी आप Personal Loan ले सकते हैं।

ये apps या कहें इनकी कंपनियां loan payment behaviour को देखते हुए देती है, यानी यदि आपने एक Loan लिया है तो आप उसे निर्धारित समय और राशि के साथ वापस कर रहे हैं या नहीं।

Loan का भुगतान सही समय पर करने पर अगला Loan और बड़ी राशि के साथ ज्यादा जल्दी मिलता है।

बिना salary slip के loan देने वाले apps के नाम हम नीचे जानेंगे। Loan लेने की प्रक्रिया सहज ही होती है।आपको बस अपने Smartphone में app install करना है।

App open करके बताए गए Steps को Follow करते हुए आसानी से Loan प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए एक- एक Steps को विस्तार से नीचे जानेंगे।

बिना Salry slip के Loan देने वाले apps

  • Navi
  • Kreditzy
  • Kredit Bee
  • Home credit
  • Branch
  • Avil Finance
  • Smartcoin
  • Paysense

Mobile apps से बिना Salary Slip loan के लिए apply कैसे करें?

आज के समय में बहुत सारे ऐसे Mobile apps है, जो सब online ही Mobile से Loan देते हैं। इसलिए सारे applications से Loan लेने की प्रक्रिया लगभग एक समान ही है; किंतु इन विभिन्न प्रकार के apps के steps मे बहुत थोड़ा अंतर हो सकता है। 

Step 1- ऊपर बताए गए किसी भी app में से Loan लेने के लिए सबसे पहले तो आपको उस app को अपने Mobile में Download करके Install करना होगा।

Step 2- Install करके अपने Mobile में उस app को Open करें। फिर अपने Mobile Number या Social account से वहां Register करे।

Step 3- उसके बाद वहां आपको KYC documents और आपकी Personal और working information भरना होता है।

Step 4- आप जो जानकारी भरेंगे, उस हिसाब से आपकी eligibility आंकी(Check)की जाएगी।यदि आप eligibile होंगे तो आपको अपने Mobile screen पर eligible amount दिखाई देगी।

Step 5- उस loan को अपने Bank Account में पाने के लिए आपको अपना Bank Account Details देना होता है।

Step 6- फिर अगर आपका loan का agreement accept करना होता है तो आप loan agreement OTP को accept करें।

Step 7- सब कुछ सही रहने पर Loan approved होकर कुछ ही घंटों में आपको आपके खाते में Loan की राशि प्राप्त हो जाएगी।

कई बार ऐसा भी होता है कि जब आप Resitration करते हैं, उसी वक्त आपको loan amount पहले ही  दिखाई दे देता है। उस loan को लेने के लिए बस आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होती है।

Mobile apps से बिना Sary Slip के loan लेने के लिए eligibility

बताए गए Mobile apps में से Loan लेने के लिए Salary Slips के अलावा ओर भी कुछ दूसरे Documents की जरूरत नहीं पड़ती है; लेकिन यहां से Loan लेने के लिए भी कुछ योग्यताएं चाहिए होनी चाहिए अगर आप eligible होंगे तभी आप इन mobile apps के जरिए Loan ले सकते हैं।

  • सबसे पहले तो Loan के लिए apply करने वाला व्यक्ति भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
  • आप app से online loan लेंगे,इसीलिए आपके पास Smartphone या कोई अन्य Device और Internet Connection होना चाहिए।
  • आपके SmartPhone में कम से कम 50 से ज्यादा contacts save किए हुए होने चाहिए।
  • पिछले 7 दिनों में उस Phone से incoming call या outgoing call किया हुआ होना चाहिए।
  • Mobile Apps से loan के लिए apply करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि वह app आपके शहर में service दे रही है या नहीं।
  • Loan के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • यहां Salry Slip की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन आवेदक का एक income source होना चाहिए।
  • CIBIL Score अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक का Saving account होना चाहिए।

Mobile apps से बिना Salary Slip के Loan लेने के लिए क्या- क्या documents लगते हैं?

Mobile Apps से Personal loan लेने में यही फायदा है कि आपको Salry Slip और इस जैसे कुछ दूसरे Documents की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन Minimum Documents तो loan लेने के लिए लगते ही हैं।

इनसे Loan लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से कागज रहित(Paperless) होती है। यहां से Loan के लिए जरूरी Documents कुछ इस प्रकार है-

  • आवेदक का Pan Card,
  • आवेदक का AadHarCard,
  • आवेदक के current Address Proof में Voter Id या फिर अन्य कोई Proof,
  • आवेदक की Passport size Photo या Smartphone से Selfie,
  • NACH के लिए आधार otp
  • Mobile Number
  • Signature

बिना Salary Slip के Loan लेने पर Interest कितना लगता है?

यदि कोई व्यक्ति बिना Salry Slip के Loan लेना चाहता है तो वह ऊपर बताए गए apps में से किसी एक से Loan आप ले सकता है।

बात करें इनसे Loan पर ब्याज दर (Interest Rate) की तो इनका ब्याज दर सालाना 18% से शुरू होकर 36% तक लग सकता है।

असल में बिना Salary slip के यहां से जो loan मिलता है, वह unsecured loan होता है। इस Loan के डूबने के chances ज्यादा होते हैं, और यही इसके Interst rate के ज्यादा होने का कारण है।

इसीलिए बैंकों से Loan लेने के लिए Salary slip चाहिए होती है क्योंकि वह भरोसेमंद और secured loan भी देते हैं।

बिना Salary Slip के Loan लेने पर Processing fees और अन्य charges कितने लगते हैं?

ऊपर बताए गए apps में से किसी से भी Loan लेने पर दूसरे किसी भी Loan की तरह Processing fees और दूसरे Charges के रूप में पैसे लगते हैं।

हर loan app के लिए Loan amount पर Processing fees और दूसरे Taxes एक समान नहीं होते हैं, उनमें अंतर होता है।

अलग-अलग कंपनियां इसका निर्धारण अलग-अलग तरीके से करती है। On average बात करें तो Loan app वाले Loan के ऊपर आपको 2% processing fee और साथ ही assessment fee भी देना होता है।

Penalty और late payment fee आदि भी लगते हैं, जो अलग-अलग apps के लिए अलग-अलग हो सकती है। इसके अलावा 18% जीएसटी (GST) भी देना होता है।

बिना Salary Slip के loan देने वाले apps के विषय में

Navi

Navi से आप बिना Salry slip के 10,000 से लेकर 5 लाख तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं। इस loan का tenure 3 महीने से लेकर 36 महीने आने 3 साल तक का होता है।

Navi के app को आप Google play store या Navi की official Website से Download कर सकते हैं। Install करने के बाद Loan की सारी जानकारी आपको मिल जाएगी।

Kreditzy

Kreditzy से कोई व्यक्ति बिना Salary Slip के Personal Loan में 1000 से लेकर 200000 तक का loan ले सकता है।

Kreditzy भी ऐसे loan के लिए भरोसेमंद app है। Loan की रकम चुकाने के लिए 2 महीने से 15 महीने तक का समय दिया जाता है। App download करके loan के लिए आसानी से apply किया जा सकता है।

Kredit Bee

घर बैठे Mobile से ही कुछ ही समय में अपने Bank खाते में Loan पाने के लिए kredit bee भी एक अच्छा App है। इससे भी 1000 से लेकर 2 lakh तक का Personal Loan बिना किसी Salry Slip के लिया जा सकता है।

जिसे चुकाने के लिए loan tenure 2 से 15 महीने तक का होता है।आप आसानी से app Download करके Mobile में app install करके loan के लिए apply कर सकते हैं।

Home credit

Home Credit से बिना Salry slip के 2 lakh तक का Personal loan लिया जा सकता है। Loan चुकाने के लिए इसमें 24 महीने का समय दिया जाता है।

समय पर Loan चुकाने पर अगले Loan को मिलने में आसानी होती है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official website) या app download करके भी आप Loan के लिए apply कर सकते हैं।

Branch

यदि आप बिना Salary Slip के Personal Loan लेना चाहते हैं, तो Branch से 500000 तक का Loan ले सकते हैं।

जिसे चुकाने के लिए आपको 12 महीने तक का समय दिया जाता है। Loan लेने की प्रक्रिया आसान और सहज होती है।App install करके निर्देशित steps को follow करते हुए आसानी से Loan लिया जा सकता है।

Avil Finance

Avil Finance के Loan के लिए mobile app से कोई व्यक्ति 500000 तक का Personal Loan बिना किसी Salary Slip के लिया जा सकता है।

इसमें भी Loan चुकाने की अवधि 12 महीने तक की होती है। Unsecured loan होने के कारण Interest Rate और दूसरी Charges थोड़े ज्यादा होते हैं। Loan के लिए इच्छुक आवेदक mobile app को Download करके loan के लिए apply कर सकते हैं।

Smartcoin

बिना Salry slip के smartcoin भी Loan देता है।इससे आप 4000 से लेकर 1Lakh तक का Loan ले सकते हैं। जिसके लिए loan tenure 2 से लेकर 24 महीने तक का दिया जाता है।

इससे loan लेने की अधिकतम राशि थोड़ी कम है, लेकिन कई लोगों के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके app को Google Play store या इसके official website से download करके Loan के लिए apply कर सकते है।

Paysense

3 महीने से लेकर 60 महीने यानी 5 साल तक के loan tenure के साथ paysense से आप 5000 से लेकर 5 lakh तक का Loan बिना किसी Salry Slip के ले सकते हैं।

Paysense loan के लिए एक भरोसेमंद Mobile Application माना जाता है या एक Unsecured app है, जिस कारण से इसमें Interest Rate आपको अन्य Loan की तुलना में ज्यादा लगता है।

इसे भी जरूर पढ़ें

बिना Salary Slip के Mobile apps से Loan लेने के फायदे

बताए गए Mobile Application से बिना Salry Slip के Loan प्राप्त कर सकने के कई सारे फायदे होते हैं। जैसे-

  • इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नही पढ़ती है
  • आप पूरे भारत में कहीं से भी अपने घर बैठे ही इनसे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • Income proof upload करने की कोई जरूरत नहीं होती है।
  • Loan से पहले किसी तरह का fee नहीं देना होता है।
  • कुछ ही घंटों में loan के पैसे आपके Bank Account में आ जाते हैं।
  • LOAN के भुगतान के लिए कई सारे विकल्प मिलते हैं; जिसमें से आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं, तुरंत जरूरत पड़ने पर बिना किसी भी गारंटी के आसानी से Loan ले सकते हैं।

बिना Salary Slips के Loan देने वाले apps secure होते हैं?

ऐसे Loan के लिए ज्यादा जिन apps का इस्तेमाल किया जाता है वे secure होते हैं, जैसे जिनके बारे में हमने ऊपर बताया।

बहुत से apps ऐसे भी होते हैं, जिनमें ग्राहकों को ठगा जा सकता है। इसलिए हमेशा registered loan app का ही इस्तेमाल करें। कई Loan apps आपको ज्यादा से ज्यादा Loan approval दिखाकर ठगने का प्रयास करते हैं।

समय पर Loan का भुगतान न करने पर क्या होता है?

Loan लेकर यदि आप समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपको Loan की Recovery के लिए कई सारे phone calls आते हैं।

आपने अपने Mobile number के अलावा जो Reference Number दिया होगा उनमें भी Call आता है।

यदि आप देर से भुगतान करते हैं तो आपका cibil score भी कम हो सकता है। जिससे आपको भविष्य में Loan लेने में परेशानी हो सकती है।

यदि आपको Call आता है तो ध्यान रखें कि Call पर निजी जानकारी जैसे mobile otp, aadhar otp आदि Share कभी ना करें।

बिना Salry Slip के कितने तक का Loan ले सकते हैं?

यदि आप बिना Salry Slip कर Loan ले रहे हैं तो वह Unsecured loan होता है।इसीलिए शुरुआत में आपको यहां से कम Loan मिलता है।

यदि आप सही से Loan का भुगतान करते हैं तो फिर से आप आसानी से भविष्य में बड़ी राशि का Loan आसानी से ले सकते हैं।

हमेशा जरूरत पड़ने पर ही Loan के लिए apply करना चाहिए, और जितना हो सके कम Loan लेना चाहिए। इस तरह के Loan में आपको ब्याज ज्यादा देना पड़ता है।

Conclusion-

आज के आर्टिकल में मैंने आपको बिना सैलरी स्लिप लोन (Bina Salary Slip Loan) के विषय में बताया। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर बिना सैलरी स्लिप के लोन कैसे लें? इस विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य Share कीजिएगा।

अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें Comment box में comment कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *