वर्तमान में किसी भी प्रकार के लोन लेने के लिए हमें अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा रखना पड़ता है। अगर हमारा क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं होगा तो हमें जरूरत पड़ने पर लोन नहीं मिल पाता है।
आज के समय में ऐसी बहुत सारी फाइनेंस कंपनियां तथा बैंक है, जो आवेदक को उसके क्रेडिट स्कोर के जरिए लोन Provide कराती है, किंतु कभी-कभी क्रेडिट स्कोर खराब होने के कारण हमें लोन नहीं मिल पाता है।
ऐसी परिस्थिति में हम हताश हो जाते हैं और सोचते हैं कि क्या करें? तो घबराइए नहीं। आज मैं आपको इसी से उभारने के लिए यह आर्टिकल लेकर आई हूं।
आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगी कि बिना क्रेडिट स्कोर के लोन कैसे लें?
जिससे अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब भी होगा तो भी आप आसानी से लोन ले पाएंगे तो चलिए ज्यादा समय को गंवाते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि बिना क्रेडिट स्कोर के लोन कैसे लें? (Bina Credit Score Ke Loan Kaise Le 2022)
बिना क्रेडिट स्कोर के लोन कैसे लें। Bina Credit Score Ke Loan Kaise Le 2022

क्रेडिट स्कोर 13 अंकों की संख्या होती है। जिसे पैन कार्ड के द्वारा पता किया जा सकता है। Credit Score की बदौलत ही कोई फाइनेंस कंपनी, बैंक, मोबाइल ऐप इत्यादि हमें Online Platform के जरिए loan Provide करती है।
ऐसा कहा जाता है कि जितना अच्छा आपका Credit Score होगा, उतना ही ज्यादा आपको loan मिलने के Chances रहते हैं, क्योंकि किसी व्यक्ति का Credit Score यह बताता है कि आप एक ईमानदार व्यक्ति है और आप समय से लोन को जमा कर पाएंगे।
इस स्थिति में ही बैंक या कोई फाइनेंस कंपनी लोन देने के लिए तैयार होती है।
अगर आप बिना Credit Score के लोन लेना चाहते हैं तो आज के समय में मोबाइल में ऐसे कई सारे application है, जिसके जरिए आप केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इन मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application) के जरिए आप ₹100000 से ₹300000 तक लोन की प्राप्ति कर सकते हैं।
वह Mobile Application कुछ इस प्रकार है-
- Kredit Bee (₹1000 से ₹300000 तक)
- Smart Coin (₹4000 से ₹100000 तक)
- LazyPay (₹10000)
- Simple Pay (₹20000)
- Branch App ( ₹750 से ₹50000 तक)
- Kreditzy (₹1000 से ₹200000 तक)
- ZestMoney (₹1000 से ₹1000000 तक)
बिना क्रेडिट कार्ड के लोन अप्लाई कैसे करें (Bina Credit Card Ke Loan Ke Liye apply Kaise Kare)
अगर आप बिना क्रेडिट कार्ड के लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको easy से कुछ steps follow करने होंगे, जो कुछ इस प्रकार है-
Step 1- सबसे पहले आपको Google Play Store से अपनी मनपसंद Application Download करनी होगी, जिसके जरिए आप loan की प्राप्ति करना चाहते हैं। (Download Mobile Application)
Step 2- उसके बाद अपने मोबाइल नंबर को उस Application पर register कर ले। (Register your Mobile Number)
Step 3- उसके बाद मांगी गई Basic जानकारियां उसमें सही-सही भर ले। (Fill Your Personal Details)
Step 4- उसके बाद आपको उस Application के जरिए कुछ Credit limit मिल जाएगी। (Find Credit Limit)
Step 5- इसके बाद मांगे गए documents तथा KYC Documents को upload कर दें। (Upload Your Documents)
Step 6- इसके बाद आपको लोन अमाउंट डालने के लिए कहा जाएगा । (Enter Loan Amount)
Step 7- इसके बाद मांगी गई बैंक की जानकारियों को सही-सही भर दे। (Fill your Bank Details)
Step 8- भरे गए एप्लीकेशन को पुनः अच्छी तरह पढ़ ले और उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे। (Submit Your Application Form)
Step 9- अगर आपकी सारी जानकारियां सही पाई जाती है तो आपको कुछ समय पश्चात आपकी registered मोबाइल नंबर पर Confirmation का s.m.s. आएगा। (Find Confirmation SMS)
Step 10 – Confirmation messageआने के कुछ दिन पश्चात आपकी दिए गए Bank Account में लोन की राशि transfer कर दी जाएगी। (Loan amount Credited in Bank Account)
बिना Credit Score के लोन लेने के लिए दस्तावेज (Documents)
अगर आप बिना क्रेडिट स्कोर के लोन लेना चाहते हैं तो क्रेडिट स्कोर के अलावा आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज होना अनिवार्य है, तभी आपको लोन मिल पाएगा अन्यथा नहीं।
जो महत्वपूर्ण दस्तावेज कुछ इस प्रकार है-
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- बैंक डिटेल (Bank Details)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size) Photo
- हस्ताक्षर (Signature)
- बिना क्रेडिट स्कोर के लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility for loan)
बिना क्रेडिट स्कोर के लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता आवेदक के पास होना अनिवार्य है।
जैसे-
- आवेदक का भारतीय होना अनिवार्य है।
- आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आपके पास सभी मुख्य KYC दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ पहचान पत्र मौजूद होने चाहिए।
- बिना क्रेडिट स्कोर के लिए लोन के लिए apply Self Employed, Salaried Person, Student, Housewife,Businessman कोई भी कर सकता है।
- आवेदक की Monthly आय कम से कम ₹10000 होनी चाहिए।
- आवेदक के पास सेविंग अकाउंट के साथ इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की सुविधा होनी चाहिए।
- आपके शहर या गांव में इन लोन एप की सेवा होनी चाहिए।
- इस बात का खास ख्याल रखें कि आपका पैन कार्ड तथा मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
इस बात का खास ख्याल रखें कि ऐसे Loan Apps से लोन ना ले, जो आपको Online Loan 7 दिनों से 14 दिनों के लिए Provide कराती है।
ऐसी Loan application में ठगी के ज्यादा chances रहते हैं, इसलिए सोच समझ कर जांच पड़ताल करके ही किसी भी प्रकार का लोन ले।
इसे भी जरूर पढ़ें
- क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाए?
- सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है
- लोन के लिए कितना सिविल स्कोर होना चाहिए।
बिना क्रेडिट स्कोर के लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है (Interest Rate on Loan)
Mobile Applications के जरिए हमें बिना क्रेडिट स्कोर पर लोन 18% से 40% वार्षिक ब्याज दर पर मिलता है। इसके अलावा इसमें 2 से 3% Processing fees भी देनी पड़ती है।
Processing Fees & Other Fees
Interest Rate | 18% से 36% तक वार्षिक ब्याज दर |
Processing Fees | 2 से 3% तक ब्याज |
GST Fees | 18% के हिसाब से GST |
Late Fees | लोन राशि पर निर्भर करता है |
यह तो आप सभी को पता होगा कि लोन एप्लीकेशन हमारे लिए Unsecured होता है। जहां पर पर्सनल लोन कंपनी के मुकाबले ज्यादा interest rate पर मिलती है। इसीलिए अगर आपको ज्यादा जरूरी हो तभी Mobile Application के जरिए loan ले अन्यथा नहीं।
- बिना क्रेडिट स्कोर तुरंत लोन के फायदे
- बिना क्रेडिट स्कोर के लोन लेने के लिए आपके Credit History की जरूरत नहीं होती है।
- जरूरत पड़ने पर आप चाहे तो 1000 से ₹300000 तक का लोन ले सकते हैं।
- इस लोन के भुगतान के लिए आपको समय 6 महीने तक का मिलता है।
- अचानक पैसों की दिक्कत आने पर 5 मिनट से भी कम समय में आसानी से लोन approve कराया जा सकता है।
- बिना किसी security के आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- आप यह लोन आसानी से घर बैठे ले सकते हैं।
- अगर आप लोन का समय से पहले भुगतान करते हैं तो इस पर आपको कोई शुल्क नहीं लगता है।
- शुरुआती समय में आपको इन Application के जरिए लोन कम मिलता है, किंतु जैसे जैसे आप भुगतान करते रहेंगे आपके लोन की limit साथ ही साथ बढा दी जाएगी।
- अगर आप लोन का सही समय पर भुगतान करना भूल जाते हैं तो आपको remainder करने के लिए अनेकों call किए जाते हैं। जिससे आप कभी भी लोन भुगतान में देरी ना करें।
Conclusion
आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि बिना क्रेडिट स्कोर के लोन कैसे लें? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर लोन लेने से होने वाली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्यक साझा कीजिएगा।
अगर आपके मन में इससे संबंधित कुछ सवाल हो तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद