आज के समय में हमें अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी पैसों की जरूरत पड़ जाती है।
ऐसे में अगर हमारे पास पैसे नहीं होते है या कम पड जाते है तो हम कभी अपने रिश्तेदारों से या दोस्तों से उधार ले लेते हैं; किंतु जब हमें ज्यादा amount में पैसों की जरूरत पड़ती है तो ऐसी स्थिति में रिश्तेदार या दोस्त भी हमें उधार नहीं दे पाते हैं।
ऐसी परिस्थिति में अधिकतर लोग Bank से Loan लेने के विषय में सोचते हैं। Bank से Loan लेना आज के समय में सुविधाजनक भी है और इसमें परेशानी भी कम होती है।
इसलिए आज के समय में अधिकतर लोग पैसे की तंगी होने पर Bank से Loan लेना ज्यादा पसंद करते हैं।
इसके अलावा किसी वित्तीय आपदा की स्थिति में Bank से Loan प्राप्त करना हमारे जीवन को बहुत आसान बना देता है।
अगर आप भी अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए Bank से Loan लेना चाहते हैं तो आप आसानी से Bank द्वारा Loan प्राप्त कर सकते हैं।
आज के समय में अधिकतर लोग यह जानना चाहते हैं कि Bank से Loan लेने के लिए क्या करना होगा? अगर आप भी इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं
तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा आज के आर्टिकल मे आपको इसी से संबंधित चीजों के विषय में अवगत कर आऊंगी।
आज के आर्टिकल को पढ़कर आप यह जान जाएगे कि Bank से Loan लेने के लिए क्या करना होता है? तो चलिए ज्यादा समय को ना जाया करते हुए अपने इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि Bank से Loan लेने के लिए क्या करना होगा?
बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है (Bank Se Loan Lene Ke Liye Kya Karna Hoga)

आज के समय में पैसों की तंगी तो हर किसी को होती है। ऐसे में Loan लेने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं,जैसे-
- अपने employed से Loan लेते है।
- Home Loan का Top-up लेते है।
- Personal Loan लेते है।
- Property के बदले Loan लोन लेते है।
- Shares के बदले Loan लेते है।
- Gold के बदले Loan लेते है।
- Credit Card के द्वारा Loan प्राप्त करते हैं।
- सरकारी योजनाओं के द्वारा Loan प्राप्त करते हैं।
यह तमाम प्रकार के Loan में काफी ज्यादा risk होता है और हमें ब्याज दर भी काफी ज्यादा मात्रा में देना होता है; किंतु आज के समय में अगर हम Bank द्वारा लोन प्राप्त करने पर हमें इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
क्योंकि Bank द्वारा दी जाने वाली Loan अन्य Loan की तुलना में बेहतर और सुविधाजनक भी होता है।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Bank से Loan लेने के लिए क्या करना होगा? तो चलिए अब इसके विषय में आपको stepwise में बताती हूं।
बैंक से लोन लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –
आप Bank द्वारा Loan Online तथा Offline दोनों माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
इन दोनों ही माध्यमों के विषय में मैं आपको बताऊंगी। जिससे आपको किसी भी तरह का परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
ऑफलाइन माध्यम से बैंक से लोन के लिए क्या करना होगा (loan lene ke liye kya karna hoga)
अगर आप offline माध्यम से Bank से Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Bank की शाखा में जाना होगा।
आपका जिस भी Bank में खाता है, आप उसी Bank में जाएं अन्यथा अगर आप किसी दूसरे Bank से Loan लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले वहां खाता खुलवाना होगा और उसके कुछ महीनों के बाद ही आप Loan के लिए apply कर पाएंगे।
Bank में जाने के बाद Bank के कर्मियों द्वारा आप Loan के विषय में बातचीत करें।उसके तत्पश्चात वह आपको बताएंगे की Loan के क्या शर्ते व नियम होती है और आपको किस प्रकार का Loan Bank के द्वारा प्राप्त हो सकता है?
उसके बाद जिस भी प्रकार के Loan की आपको आवश्यकता है, उसे प्राप्त करने हेतु सबसे पहले Bank में एक आवेदन और Documents आपको जमा करने होंगे।
आवेदन करने के कुछ समय के बाद अगर आप यह सारा Documents सही होता है तो आपको Bank के द्वारा confirmation के लिए Call किया जाएगा या आपके Mobile no पर Bank के द्वारा message आएगा, जिससे आपको यह पता चलेगा कि आपका Loan Approved हो गया है।
इसके पश्चात Loan की राशि आपके खाते में transfer कर दी जाएगी, जिसे आप Bank जाकर प्राप्त कर सकते हैं या अगर आप Debit Card यानी ATM इस्तेमाल करते हैं तो आप उसके द्वारा भी Loan की राशि निकाल सकते हैं।
इस प्रकार आप आसानी से offline माध्यम से Bank से Loan के लिए apply करके Loan प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें
Online माध्यम से बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?
Online माध्यम से Bank से Loan प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको उस Bank की Official Website पर जाना होगा।
Official Website पर जाने के बाद आपको Bank के Home Page पर Loan का Option दिखाई देगा, उस पर click कर दें।
Loan के option पर जाने के बाद आपको Lian Application का Form दिखाई देगा, उसे सही तरीके से भर ले।उसके बाद आपसे कुछ Document upload करने के लिए कहा जाएंगे; उसे upload कर दें और आगे बढ़ जाए।
उसके बाद Bank से आपके Mobile no पर confirmation का message आएगा, जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि Loan के लिए apply हो चुका है।
इसके बाद अगर आपके सारे Documents सही साबित होते हैं तो कुछ ही दिनों के अंदर loan Approved हो जाएगा और Loan की राशि आपके खाते में transfer कर दी जाएगी।
इस प्रकार आप Bank से online माध्यम से loan के लिए apply करके Loan की प्राप्ति कर सकते हैं।
बैंक से लोन लेते वक्त किन-किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है
Bank से Loan लेते वक्त हमारे पास कोई जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है तभी हमें Bank Loan देती है; वह कुछ इस प्रकार है-
- Aadhar Card (जिसे यह प्रमाणित हो सके कि आप भारत के नागरिक हैं)
- Pan Card
- Address Proof
- Income Proof
- Passport Size Photo
- Signature
- Bank statement (जिसे यह प्रमाणित हो सके कि आप Bank के ग्राहक हैं और कोई भी Loan आपका बकाया नहीं है)
- Salary Slip (जिसे यह देखा जा सके कि आपकी Salary 15000 से ₹18000 प्रतिमाह है)
- अच्छा Cibil Score
- Birth Certificate (जिससे यह प्रमाणित हो सके कि आपकी आयु 21 वर्ष तथा 60 वर्ष के बीच में है)
अगर आपके पास में यह तमाम Documents है तो आप आसानी से Bank में Loan के लिए apply करके Loan की प्राप्ति कर सकते हैं।
बैंक स्टैट्मन्ट लेने के लिए आवेदन (bank statement lene ke liye application)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक आफ इंडिया, जयपुर
विषय :- बैंक स्टेटमेंट के लिए पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है की मैं मेघा कुमारी आपके बैंक की खाताधारी हूँI महाशय मुझे किसी कारण से पिछले एक साल अर्थात 03-03-2022 से 01-04-2023 तक का पूरा अकाउंट स्टेटमेंट चाहिएI इस कार्य के लिए अगर कोई चार्ज है तो अवश्य मेरे अकाउंट से काट ले, मैंने आवेदन के साथ आधार कार्ड का छाया पत्र संलगन की हूँ।
अत: महाशय से निवेदन है की जल्द से जल्द इस कार्य को सम्पन करें, इसके लिए हम आपके सदा आभारी बने रहेगें।
धन्यवाद,
आपकी विश्वासी :
हस्ताक्षर करे नाम :- मेघा कुमारी
खाता संख्या :- xxxxxxxxxxx299
मोबाइल नंबर : xxxxxxxx936
बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन (bank se loan lene ke liye application)
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(अपने ब्रांच का पता)
विषय- बैंक से लोन लेने के संबंध में,
महोदय
सविनय निवेदन यह है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक (बैंक का नाम) का एक खाता धारक हूं। मेरा खाता संख्या ***********9090 ( यहां अपना खाता संख्या लिखें) है। पिछले कुछ सालों से मैं आपके बैंक की सेवाएं ले रहा हूं। मेरा आपके बैंक में एक चालू खाता है और मैं एक छोटा व्यापारी हूं। मेरा ऑटोमोबाइल पार्ट्स की दुकान है( अपना व्यवसाय तथा दुकान का नाम )और मैं इस दुकान को थोड़ा बड़े स्तर पर अपने दुकान ले जाना चाहता हूं ।इसके लिए काफी पैसों के खर्चे आ रहे हैं। इसलिए मैं आपके बैंक से लोन लेना चाहता हूं, ताकि इस व्यवसाय को मैं आगे बढ़ा सकूं और बेहतर कर सकूं।
अतः श्रीमान आप से नम्र निवेदन है कि हमारे इस प्रार्थना पत्र पर गौर करें और जल्द से जल्द बैंक से लोन देने की मंजूरी स्वीकार करें। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी बना रहूंगा।
” धन्यवाद”
दिनांक-
खाताधारक
नाम-
खाता संख्या-
मोबाइल नंबर-
पता-
हस्ताक्षर-
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Bank से Loan लेने के लिए क्या करना होगा? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर Bank से Loan लेने के लिए क्या करना होगा? इस संदर्भ में संपूर्ण जानकारी हासिल हो गई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न तो आप हमें बेझिझक Comment Box में Comment करके अपना प्रश्न पूछ सकता है।
धन्यवाद
FAQ: बैंक से लोन लेने से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल
आपको बस आपके एक ID प्रूफ़ ( पैन कार्ड, आधार कार्ड), एड्रेस प्रूफ़, इनकम प्रूफ़ (बैंक स्टेटमेंट) और एक फोटो की ज़रूरत पड़ेगी। एक बार डॉक्यूमेंट पूरे होने के बाद कुछ घण्टों में ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगाI
बैंक से लोन कैसे निकालेंगे?
आप पर्सनल लोन को 30 मिनट से लेकर तीन दिन के अंदर पा सकते हैंई यह बैंक के साथ आपके संबंधों पर निर्भर करता है Iअगर आपके अकाउंट पर कोई प्री अप्रूव्ड लोन का ऑफर है तो इसके बाद प्रक्रिया बहुत आसान हो जाती हैI
सबसे जल्दी कौन सी बैंक लोन देती है?
सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) की बात करें तो यह हमे सबसे सस्ते दर पर ओर सबसे जल्दी पर्सनल लोन देती हैI