पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है

आज के समय की बात की जाए तो कब किसको पैसों की जरूरत पड़ जाए, यह कहना नामुमकिन सा है। ऐसे में हर कोई यह चाहता है कि उसे कम से कम समय में लोन मिल जाए और लोन के लिए न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता पड़े। 

ऐसे में आज के समय में हर किसी के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होता है और इन्हीं डॉक्यूमेंट के साथ लोन कई सारी बैंक हमें मुहैया कराती है तो क्या आपको पता है कि पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

कौन-कौन सी ऐसी कंपनी है, जो आपको ऑनलाइन लोन मुहैया कराती है। अगर आपको इसके विषय में नहीं पता तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िएगा, जिससे आपको यह पता चल सके कि पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है
पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है

पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है

पैन कार्ड पर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक इत्यादि जैसे प्राइवेट बैंक हमें लोन मुहैया कराते हैं। यहां तक कि अगर आपके खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन रहता है तो भी यह आपको लोन की सुविधा देते हैं, किंतु सरकारी बैंक के द्वारा केवल पैन कार्ड पर लोन पाना बिल्कुल नामुमकिन सा है।

क्योंकि सरकारी बैंकों में डाक्यूमेंट्स कई सारे मांगे जाते हैं और साथ ही साथ अप्लाई प्रोसेस में भी समय लगता है, किंतु एचडीएफसी बैंक, आईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक जैसे प्राइवेट बैंकों में केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए लोन अप्रूव कराया जा सकता है।

अगर आपका क्रेडिट स्कोर काफी बेहतर है तो आपको लोन मिलने में कोई भी परेशानी नहीं होती है और आपको तुरंत ही प्राइवेट बैंक के द्वारा न्यूनतम ₹3000 से लेकर अधिकतम ₹500000 तक का लोन आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए मिल जाता है।

आइए जानते हैं कि प्राइवेट बैंकों में पैन कार्ड के जरिए लोन के लिए कैसे अप्लाई किया जाता है?

पेन कार्ड से बैंक में लोन अप्लाई कैसे करें?

पेन कार्ड से बैंक में लोन अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।

जैसे-

Step 1- सबसे पहले आपको उस बैंक का चयन करना होगा, जिससे आप लोन लेना चाहते हैं।

जैसे अगर आप एचडीएफसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं।

Step 2- उसके बाद आपको होम पेज पर मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट से sign in करने का ऑप्शन आएगा, वहां sign in करें।

Step 3- उसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

ध्यान रखें कि आप जिस भी प्रकार के लोगों को लेना चाहते हैं उसे ही क्लिक करें यानि अगर आपको बिजनेस से संबंधित लोन लेना है तो बिजनेस लोन पर क्लिक करें।

अगर आपको पढ़ाई से संबंधित लोन लेना है तो एजुकेशन लोन पर क्लिक करें और अगर आपको अपने पर्सनल खर्चों के लिए लोन लेना है तो पर्सनल लोन पर क्लिक करें।

Step 4- इसके बाद केवाईसी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें। जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।

Step 5- इसके बाद आपसे कुछ पर्सनल डिटेल मांगी जाएगी, जिसे सही पूर्वक भर दे। जैसे आपका नाम, आपका पता, आपके माता पिता का नाम इत्यादि।

Step 6- इसके बाद आपको अपनी प्रोफेशनल डिटेल भरनी होगी। जैसे आप किस कंपनी में काम करते हैं, आपकी मंथली सैलरी कितनी है इत्यादि।

Step 7- उसके बाद आप अपने एप्लीकेशन को सबमिट कर दें, जिससे बैंक आपके एलिजिबिलिटी की जांच कर पाएगा।

यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिलेगी अन्यथा नहीं।

Step 8- अगर आपका लोन मैं किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं पाई जाती है तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा और आपके दिए गए बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इस प्रकार आप आसानी से 8 स्टेट्स को फॉलो करके एचडीएफसी बैंक के द्वारा पैन कार्ड से लोन की प्राप्ति कर सकते हैं।

कौन-कौन से ऑनलाइन एप्लीकेशन पैन कार्ड पर लोन देते हैं?

वर्तमान में ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है, जो सिर्फ आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन मुहैया कराती है और उन केवाईसी डॉक्युमेंट्स में आधार कार्ड और पैन कार्ड की अहम भूमिका होती है।

आपको इस बात का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है कि आप जिस भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वह RBI के द्वारा अप्रूव होने चाहिए।

आइए जानते हैं कि ऐसे कौन कौन से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं ,जो RBI और NBFC द्वारा अप्रूव है और पूरी तरह से सुरक्षित है, जिसके जरिए आप सिर्फ 5 मिनट के अंदर लोन ले सकते हैं।

  • MoneyView
  • Truebalance
  • Capital First
  • Stashfin
  • Early Salary
  • Smart Coin
  • Lazypay
  • Mpokket
  • Bajaj Finserv
  • Paisabazaar

पैन कार्ड से ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन अप्लाई कैसे करें?

जिस प्रकार आप बैंक में लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं, उसी प्रकार आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए भी आवेदन करना पड़ता है। जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 

जैसे-

Step 1- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपना मन पसंदीदा एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले। 

जैसे अगर आप Truebalance से लोन लेना चाहते हैं तो Truebalance एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

Step 2- उसके बाद अपने मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट से साइन अप करें।

Step 3- उसके बाद आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।

Step 4- इसके बाद मांगे गए पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पता को सही पूर्वक भर दे।

Step 5- उसके बाद अपने प्रोफेशनल डिटेल जैसे कंपनी का नाम, आप किस पोस्ट पर कार्यरत हैं, आपकी सैलरी इत्यादि भरे।

Step 6- उसके बाद अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिलेगी।

Step 7- उस लोन को क्रेडिट करने के लिए आपको उसके बाद अपनी बैंक डिटेल्स डालनी होगी।

Step 8- उसके बाद आपको loan agreement को सही पूर्वक पढ़ने के बाद loan agreement को accept करना होगा।

Step 9- इसके बाद आपको अपना अकाउंट Auto Debit NACH के लिए Setup करना होगा।

Step 10- उसके बाद जैसे ही लोग हो जाता है लोन की राशि आपके दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इसे भी जरुर पढें

अगर आपको तत्काल लोन की आवश्यकता है तो आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए लोन जल्दी मिल जाता है, किंतु बैंक में समय कम या ज्यादा लग सकता है।

यह पूरी तरह से बैंक की प्रक्रिया पर निर्भर करता है। इसलिए इमरजेंसी के समय ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए ही लोन लेना बेहतर समझा जाता है।

ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए आपको शुरुआती समय में लोन कम मिलता है, किंतु अगर आप लोग राशि को समय पर भुगतान करते हैं तो आप लोन एप्लिकेशन के ज़रिए अधिकतम ₹500000 तक का लोन पा सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसी बैंक के जरिए हम पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं। जिसके जरिए हम न्यूनतम ₹3000 से लेकर अधिकतम ₹500000 तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वहीं अगर हमें तत्काल लोन की आवश्यकता है और हमें 5 मिनट में लोन चाहिए तो हम ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए लोन ले सकते हैं, जो आरबीआई द्वारा approved हो जिसमें क्रेडिट स्कोर सही होने पर हमें तुरंत ही लोन मिल जाता है।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपके मन में फिर भी कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं। 

धन्यवाद

FAQ : पैन कार्ड पर लोन लेने से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

पेन कार्ड पर कितना लोन मिल जाता है?

पेन कार्ड पर ₹3000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मिल जाता है। यह पूरी तरह से व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

क्या हम सिर्फ पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं?

अगर आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप किसी भी प्राइवेट बैंक के जरिए सिर्फ पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं।

तुरंत लोन लेने के लिए क्या करें?

तुरंत लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन करें, जिससे आपको तुरंत समय रहते लोन मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *