इस आर्टिकल में हम बजाज फिनसर्व ग्रामीण होम लोन के बारे में बात करेंगे।
दोस्तों अपना खुद का घर होना बहुत से लोगों का सपना होता है।
घर बनाने या खरीदने के लिए अच्छे खासे पैसे लगते हैं, अब जिन लोगों के पास घर बनाने या खरीदने के लिए पैसे नहीं होते, उनके पास home loan लेकर घर बनाने या खरीदने का ऑप्शन रहता है।
Home loan में, शहरी क्षेत्रों में तो लोगों को घर के लिए लोन लेने में कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में होम लोन के लिए लोगों को परेशानी होती है, कई बैंक ग्रामीण संपत्ति पर होम लोन देने से हिचकीचाते हैं।
पर ग्रामीण होम लोन के कई ऑप्शन मौजूद हैं।
ग्रामीण इलाकों में होम लोन के लिए HDFC rural housing finance, SBI ग्रामीण home loan, जैसे कई चर्चित नाम हैं, और इनमें से एक नाम Bajaj finserv का भी आता है।

यहां हम मुख्य तौर पर bajaj finserv ग्रामीण होम लोन के बारे में ही चर्चा करेंगे।
जानेंगे कि bajaj finserv ग्रामीण होम लोन क्या है?, इसे कैसे ले सकते हैं? इसकी ब्याज दर और नियम शर्ते आदि क्या रहती हैं?
कुल मिलाकर, बजाज फींसर्व होम लोन से संबंधित सभी जरूरी बातों के बारे में जानेंगे।
बजाज होम लोन (Bajaj finserv gramin home loan)

वैसे तो, देश में जितने भी मुख्य बैंक और दूसरे कुछ financial institutions हैं, वे सभी अलग-अलग ब्याज दरों, नियम और शर्तें पर उपभोक्ताओं को होम लोन प्रदान करती हैं।
पर ग्रामीण home loan की बात आ जाने पर कई बार Bank होम लोन देने से हिचकिचाते हैं।
इसका सबसे मुख्य कारण यही है कि home loan या तो प्रॉपर्टी बेसिस पर या फिर salaried लोगों को दिया जाता है, परंतु ग्रामीण लोगों की स्थिति में कई बार salaried नहीं होने पर, बैंक ग्रामीण संपत्ति पर लोन नहीं देना चाहती है।
हालंकि फिर भी ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए home loan लेने का विकल्प मौजूद है, और यहां हम उनमें से एक प्रमुख विकल्प, Bajaj finserv gramin home loan पर बात करने वाले हैं।
ग्रामीण होम लोन (Bajaj finserv rural home loan)
Bajaj finserv rural home loan, ग्रामीण हाउसिंग लोन फाइनेंशियल साधन है, जो आपको घर बनाने के लिए आपकी आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उद्देश्य से bajaj finserv द्वारा तैयार किया गया है।
ग्रामीण इलाकों में बजाज फिनसर्व का यह home loan उपलब्ध है, चाहे आप self employed व्यक्ति हों, या फिर salaried, आप नई residential property बनाने के लिए या आपके पुराने घर को रेनोवेट करने के लिए बजाज फिनसर्व के द्वारा दिए जाने वाले इस ग्रामीण होम लोन का उपयोग कर सकते हैं।
बजाज फिनसर्व, लोन सुविधा और घर पर अच्छी सेवाओं जैसे कई उधार लेने वाले व्यक्ति के अनुकूल विशेषताओं के साथ किफायती ब्याज दरों पर ग्रामीण होम लोन प्रदान करता है।
Bajaj finserv से Home loan ज्यादा से ज्यादा 5 करोड़ तक का और 30 साल की अवधि तक के लिए लिया जा सकता है।
Bajaj finserv ग्रामीण होम लोन के लिए योग्यता (Home Loan in Bajaj Finserv)
Bajaj finserv से ग्रामीण होम लोन की पात्रता मानदंड को पूरा करना आसान है।
लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र वेतन भोगी व्यक्तियों के लिए 23 वर्ष से लेकर 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
और स्व व्यवसायी यानी सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्तियों के लिए 25 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए, और वेतन भोगी व्यक्तियों के लिए न्यूनतम 3 वर्ष का work experience और self employed व्यक्तियों के लिए न्यूनतम 5 वर्ष का work experience होना चाहिए।
न्यूनतम मासिक आय की बात करें तो वेतन भोगी व्यक्तियों के लिए 30 हजार से लेकर 50 हजार और स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए 30000 से 40000 की मासिक आय होनी चाहिए।
इसके अलावा आवेदक का CIBIL Score भी 750 या इससे अधिक होना चाहिए।
बजाज फाइनेंस होम लोन इंटरेस्ट रेट (Bajaj finserv home loan interest rate)
Bajaj finserv ग्रामीण home loan की ब्याज दरों की बात करें तो यहां से होम लोन लेने पर आप होम लोन पर न्यूनतम रूरल फाइनेंसिंग शुल्क के साथ सबसे कम होम लोन की ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं।
बजाज फिनसर्व से होम लोन लेने पर इसकी ब्याज दरें 6.65% जैसे आकर्षक ब्याज दर के साथ शुरू होती है।
इसके साथ ही लोन के लिए fees और शुल्क की आकर्षक संरचना उधारकर्ता को आराम से लोन का repayment करने और 642 रुपए/लाख से शुरू होने वाली EMI तक चुनने का विकल्प देती है।
बजाज फिनसर्व से होम लोन मौजूदा ब्याज दरों में, वेतन भोगी व्यक्ति के लिए होम लोन की दर 6.65% से लेकर 14.00% तक जाती है, ये निर्भर करता है कि उधारकर्ता ने कितनी राशि के लोन के लिए apply किया है।
Self employed व्यक्तियों के लिए बजाज फीसर्व से होम लोन पर ब्याज दरें 8.25% से शुरू होकर 14.00% तक जाती है, depending की होम लोन कितने का ले रहे हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें
Bajaj finserv home loan lene ke liye documents
बजाज फिनसर्व से होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेजों में –
- KYC document में से कोई एक (केवाईसी डॉक्युमेंट्स में पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड वोटर कार्ड आदि आते हैं।
- आवेदक का कर्मचारी आईडी
- आवेदक का पिछले 2 महीने का सैलरी स्लिप
- वेतन भोगी के लिए पिछले 3 महीने के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, और self employed के लिए पिछले 6 महीने के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- Self employed व्यक्तियों के लिए, कम से कम 5 सालों का बिजनेस के प्रमाण का document etc..
ये सारे कुछ सामान्य दस्तावेज हैं, जिनकी जरूरत बजाज फिनसर्व से ग्रामीण होम लोन के लिए अप्लाई करते वक्त पड़ती है।
पर इनके अलावा भी लोन प्रोसेसिंग के दौरान कुछ अन्य डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है, जिनकी सूचना आवेदक को आवश्यकता पड़ने पर दे दी जाती है।
इसके अलावा Bajaj finserv से ग्रामीण home loan की ओर भी कई विशेषताएं और लाभ हैं।
उचित ब्याज दर, तुरंत डिस्बर्सल, पर्याप्त top-up लोन, 5000+ प्रोजेक्ट अप्रूव्ड, तुरंत बैलेंस ट्रांसफर, बाहरी benchmark linked loan, सुविधाजनक अवधि, आसाम पात्रता, आसाम प्री पेमेंट, जैसी अनेको सुविधाएं हैं।
इसके अलावा इसमें PMAY सब्सिडी की भी सुविधा है जिसमें पहली बार घर खरीदने वाले के रूप में PMAY CLSS के तहत 2.67 लाख तक ही ब्याज सब्सिडी का भी प्रावधान है।
कई लोगों के मन में यह सवाल भी रहता है कि सबसे सस्ता होम लोन कौन सा बैंक देता है?
तो लोग इसकी और अन्य home loans की तुलना करके अपने लिए बेहतर home loan चुन सकते हैं।
बजाज होम लोन कांटेक्ट नंबर
Contact Number
09804935724
Customer Care Number
02245297300
Email Id
bhflwecare@bajajfinserv.in
Address
2HCC+ XH9, Swami Vivekanada RD, Narolgam, Ellisbridge, Ahmedabad, Gujarat 380006
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बजाज फिनसर्व ग्रामीण होम लोन के बारे में बात की है।
ग्रामीण क्षेत्रों के बहुत से लोगों को होम लोन लेने में कई बार असुविधा होती है, ऐसे में बजाज फिनसर्व से ग्रामीण होम लोन लेना उनके लिए सही हो सकता है।
Loan के लिए अप्लाई करने से पहले लोगों को इससे संबंधित सभी जानकारी ले लेनी चाहिए, ऊपर हमने इसी के बारे में बताया है।
धन्यवाद