आज के समय में कई सारे लोगों को पैसे की आवश्यकता होती है,उसके लिए ना जाने लोग कितनी बार Bank के चक्कर लगाते हैं और loan के लिए apply करते हैं; किंतु अब आपको इन सारे झंझट ओ की आवश्यकता नहीं है।
अब आपको loan हेतु Bank के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ना ही किसी कागजात की जरूरत पड़ेगी।अब आप सिर्फ ATM के जरिए Personal Loan की प्राप्ति कर सकते है।
जी हां, सिर्फ ATM के जरिए अब आप आसानी से Personal Loan प्राप्त करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है।लोगों की जरूरतों को देखते हुए सरकार की तरफ से सभी बैंकों में ATM द्वारा Personal loan की मुहिम चलाई गई जिससे लोग कम समय में लोन की प्राप्ति कर सकें।
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि ATM से Personal Loan कैसे लें तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा; जिससे आपको इस संदर्भ में जानकारी मिलेगी की ATM से Personal Loan कैसे लें?
एटीएम से पर्सनल लोन (ATM se Personal Loan)

आज के समय में बहुत सारे Bank है जो ATM द्वारा Personal loan Provide कर रहे हैं। जो कुछ इस प्रकार है –
- State Bank Of India
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- IDBI Bank
- Central Bank of India
- Bank of Baroda
- Union Bank
- Canara Bank
- Bank Of India
- Punjab National Bank
SBI से ATM से पर्सनल लोन कैसे लें?
SBI (State Bank of India) Bank जो आज के समय में ATM से Personal Loan देने के लिए काफी famous Bank बन चुका है, जिसे ग्राहक आज के समय में काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और सबसे ज्यादा भरोसा भी कर रहे हैं ।
अगर आप भी SBI द्वारा ATM से Personal Loan प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित steps को follow करने होंगे, जिसके पश्चात आप ATM से से Personal Loan की प्राप्ति कर सकते हैं।
Step 1- सबसे पहले SBI Debit Card को लेकर ATM में जाए।
Step 2- उसके बाद अपने ATM Card को ATM Machine पर swipe करें। swipe करने के पश्चात आपके सामने बहुत सारे option खुलकर सामने आएंगे,उसमें Personal Loan के Option का चयन करें।
Step 3- इसके बाद Loan application form खुल जाएगा। जिसमें आपसे कुछ Basic details मांगी जाएगी। जिसे fill करके loan के amount डाल दे और application summit कर दे।
ध्यान रहे कि ATM द्वारा आप Personal Loan की राशि ज्यादा प्राप्त नहीं कर पाएगा।
Step 4- इसके बाद कुछ ही मिनटों में Personal Loan Approved हो जाएगा और आपके खाते में loan की राशि transfer कर दिया जाएगा।
इस बात का ध्यान रहे कि SBI उन्हीं ग्राहकों को Personal Loan की सुविधा उपलब्ध कराएगा, जिसका Credit score अच्छा होगा।
Step 5- loan की समयाअवधि पूरी होने के बाद Loan की राशि customer के खाते से debit किया जाएगा।
इस प्रकार आप आसान से कुछ steps को follow करके आसानी से ATM से Personal Loan की प्राप्ति कर सकते हैं।
अगर आपका खाता SBI के अंतर्गत नहीं है और SBI से आपको debit card हासिल नहीं हुआ है तो आप अपने bank शाखा में जाकर भी इस चीज का पता करके ATM के द्वारा अपने Bank के Debit Card से भी आसानी से इन steps को follow करके Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।
SBI के अलावा भी बहुत सारे ऐसे Bank है,जो आज के समय में ATM से Personal Loan की सुविधा दे रहे हैं।
HDFC Bank से ATM से पर्सनल लोन कैसे लें?
आज के समय में HDFC Bank भी ग्राहकों को ATM से Personal Loan लेने की सुविधा प्रदान कर रहा है। जिनका भी Account HDFC Bank में है, वह अपने ATM के जरिए Personal Loan की प्राप्ति कर सकते हैं।
उसके अलावा वह ग्राहक जिनका Account HDFC Bank में नहीं है,यानी अगर आप HDFC के ग्राहक नहीं हैं, तब भी HDFC Bank से ATM से Personal Loan की प्राप्ति कर सकते हैं।
उसके लिए आपको निम्नलिखित कुछ steps को follow करने होंगे, जो कुछ इस प्रकार है-
Step 1- HDFC Bank से ATM से Personal Loan लेने हेतु सबसे पहले आपको HDFC Debit card लेकर ATM में जाना होगा।
Step 2- उसके बाद Debit Card को ATM Machine पर swipe कर दे। जिसके बाद ATM Machine में कई सारे option खुलकर सामने आएंगे, उसमें से Personal Loan के Option का चयन करें।
Step 3- जैसे ही Personal Loan के Option पर Click करेंगे,उसके बाद आप Loan के लिए अप्लाई कर सकेंगे।इस तरह कुछ मिनटों के अंदर Personal Loan आपके Bank Account मे Transfer कर दिया जाएगा।
Step 4- किंतु इस बात का ध्यान रहे कि आप ATM द्वारा Loan की छोटी रकम के लिए ही Apply कर सकेंगे।
Step 5- Loan approve हो जाने के बाद Loan का Repayment Customer के Bank Account से direct Debit कर लिया जाएगा।
इस प्रकार आप आसान से कुछ steps को follow करके आसानी से HDFC Bank से ATM से Personal Loan ले सकते हैं।
ATM से Personal Loan लेते वक्त आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होता है, तभी आपको Loan मिल पाती है।
इसीलिए ATM से Personal Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको ATM से Personal Loan के लिए Bank क्या क्या शर्ते रखती है; इस विषय में जानना काफी जरूरी है।
इसे भी जरूर पढ़ें
एटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक द्वारा निर्धारित शर्ते-
जब भी हम ATM से Personal Loan लेते हैं तो Bank द्वारा कुछ शर्ते रखी जाती है, जिसे मानते हुए ही हम ATM से Personal Loan ले सकते हैं;वह कुछ इस प्रकार है-
- आप ATM से 1500000 रुपए तक का ही लोन ले सकते हैं।
- ATM से loan लेते वक्त अधिकतम सीमाअवधि 5 साल की होती है।
- ATM से Personal Loan लेते वक्त आप का Credit score अच्छा होना चाहिए; क्योंकि यह Bank के द्वारा check किया जाता है, तभी आपको ATM से Personal Loan Provide किया जाएगा।
- ATM से Personal Loan लेने पर पूरा Loan Process Paperless होगा।
- जब भी आप ATM से Personal Loan लेने हेतु जाएंगे तो ATM Card swipe करते वक्त ATM Machine के Screen पर एक message आएगा;जिसमें Personal Loan से जुड़ी योग्यताओं के विषय में जानकारी दी जाएगी।
अगर आपके पास वह सारी योग्यताएं हैं तो आप ATM से Personal Loan आसानी से ले सकते हैं।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि ATM से Personal loan कैसे लें? (ATM se Personal loan kaise le) मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर ATM से Personal Loan कैसे लें? इस संदर्भ में पूर्ण जानकारी मिल गई होगी।
अगर हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों से अवश्य share कीजिएगा और अगर इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी दुविधा यह प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद