एटीएम से पर्सनल लोन | ATM Se Personal Loan

आज के भीड़भाड़ वाले दुनिया में लोग Bank से ज्यादा ATM के जरिए लोग अपना काम करना ज्यादा पसंद करते हैं। ATM में हमें भीड़ भी कम मिलती है और साथ ही साथ हमारा काम भी जल्दी हो जाता है।

ऐसे में अगर बात की जाए Personal Loan की तो मैं आपको बता दूं Bank के अलावा आप ATM से भी Personal Loan ले सकते हैं।

ATM से Personal Loan लेना बहुत आसान है।  पहले लोगों को Loan लेने के लिए बैंकों के कई बार चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब यह परेशानी ATM आने के बाद से दूर हो गई है।

ATM आज के समय में अपने ग्राहकों को Personal Loan की सुविधा दे रही है। जिससे वह अपनी परेशानियों को काफी हद तक दूर कर सकें। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ATM से Personal Loan कैसे लें? तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढिएगा। 

आज मैं आपको बताऊंगी ATM से Personal Loan कैसे ले सकते हैं?ATM से Personal Loan कैसे लें? ATM से Personal Loanलेने पर Bank क्या शर्ते रखती है?इत्यादि चीजों की जानकारी आज आपको इस आर्टिकल को पढ़कर मिलेगी।

इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें। जिससे आपको पूर्ण  जानकारी मिल सके।

एटीएम से पर्सनल लोन (ATM se Personal Loan)

ATM se personal loan

विभिन्न बैंकों के ATM द्वारा आप Personal Loan ले सकते हैं।आज के समय में SBI अपने customer को काफी आसानी से ATM के जरिए Personal Loan मुहैया करा रही है।

उसके लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे; उसके बाद आप आसानी से ATM से Personal Loan की प्राप्ति कर सकते हैं-

  1. ATM से Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको SBI Debit Card लेकर ATM में जाना होगा।
  2. इसके बाद अपने ATM Card को ATM Machine पर Swipe करें।
  3. Swipe करने के बाद ATM Machine के Screen पर आपके सामने Personal Loan का option आएगा, उस पर Click कर दें।
  4. इसके बाद Personal Loan के लिए apply करें; उसमें आपसे कुछ Personal Detail मांगी जाएगी, जिसे भर दे और Loan के application को Summit कर दे।
  5. इस तरह कुछ ही मिनटों में आप ATM के जरिए Personal Loan के लिए apply  कर सकते हैं।
  6. Loan apply करने के कुछ घंटे के बाद अगर आपका सारा Documents details सही पाया जाता है तो Loan की राशि आपके खाते में transfer कर दी जाएगी।
  7. उसके बाद आप उस Personal Loan का Repayment Customer के Bank Account से direct Debit  करा कर  सकते हैं।
  8. इस प्रकार आप आसानी से ATM से Personal Loan के लिए छोटी रकम से लेकर बड़ी रकम तक के Loan के लिए apply कर सकते हैं।

ATM से Personal Loan लेने के लिए जरूरी Documents-

ATM से Personal Loan लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों (Documents) की जरूरत पड़ सकती है जैसे-

  1. Aadhar Card
  2. Pan Card
  3. Address Proof
  4. Bank Statement
  5. Salary slip
  6. Income certificate  

आपके पास ये तमाम Documents  होना जरूरी है, तभी आप ATM से Personal Loan के लिए apply कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें

ATM से Personal Loan लेने के फायदे-

ATM से Personal Loan लेने के आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार है-

  1. ATM से Personal Loan लेने हेतु आपको बहुत कम Documents की जरूरत पड़ती है।
  2. अगर आपका खाता पहले से ही उस ATM के Bank में है तो आपको आसानी से Personal Loan एक दिन के अंदर प्राप्त ही मिल जाता है।
  3. Personal Loan के जरिए लिए गए पैसे को आवेदन किसी भी काम में खर्च कर सकता है।
  4. ATM के जरिए Personal Loan लेने में सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसमें हमें कोई भी चीज गिरवी या सुरक्षा राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  5. ATM से Personal Loan लेते वक्त आवेदक किस्तों(EMI) में अपनी आय के हिसाब से Repayment की राशि तय करके Bank को आसानी से Repayment करके Loan चुका सकता है।

ATM से Personal Loan लेने के लिए Bank द्वारा निर्धारित जरूरी शर्ते-

ATM से Personal Loan लेने के लिए जिस भी Bank का आपके पास ATM है; उसके द्वारा कुछ शर्ते निर्धारित की जाती है जो कुछ इस प्रकार है-

  1. आप ATM से ₹1500000 से ज्यादा Loan की राशि प्राप्त नहीं कर सकते है।
  2. Loan के द्वारा प्राप्त Personal Loan को आप को अधिकतम 5 साल की अवधि तक में चुकाना होता है।
  3. ATM से Personal Loan लेने के लिए सबसे पहले Bank आपका Credit Score Check करेगा।
  4. ATM से Personal Loan लेने के लिए Bank आपको सबसे पहले Interest Rate, Processing Fees, Monthly Installment की जानकारी देगी।
  5. ATM से Personal Loan लेने की पूरी प्रक्रिया Paperless ले होगी।

Conclusion-

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि ATM से Personal Loan कैसे ले?ATM से Personal Loan लेने के क्या फायदे हैं? ATM से Personal Loan लेने के लिए क्या शर्ते Bank निर्धारित करता है?

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज आर्टिकल पढ़कर इस संदर्भ में पूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिए।

अगर आपके मन में इससे संबंधित कुछ सवाल हो तो आप हमें बेझिझक comment box में comment करके अपना सवाल पूछ सकते हैं। 

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *