एटीएम से लोन कैसे लें? | ATM se loan kaise le

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि एटीएम से लोन कैसे लें? अपने एटीएम कार्ड से, एटीएम मशीन से लोन कैसे लें? 

दोस्तों सामान्यतः लोग पैसे बैंक में ही रखते हैं, और पहले एक समय था जब हमें पैसे निकालने के लिए बैंक जाना पड़ता था, और लाइन में लगकर वाउचर आदि भर के पैसे निकालने पड़ते थे। 

लेकिन ATM card के आ जाने के बाद से यह काम बेहद आसान हो गया है। जब भी लोगों को पैसे की जरूरत होती है, वे एटीएम मशीन में जाकर ATM card से पैसे निकाल सकते हैं। 

ज्यादातर लोगों को यही पता होता है, एटीएम कार्ड का इस्तेमाल पैसे निकालने के लिए होता है। 

पर असल में ATM Card का इस्तेमाल पैसे निकालने के साथ-साथ और भी कई कामों के लिए होता है, और उसमें से एक है Loan लेना। 

एटीएम से लोन कैसे लें?

हां, आप ATM Card से लोन भी ले सकते हैं।

इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी के बारे में बात करेंगे। जानेंगे कि एटीएम से लोन कैसे लें? 

कोई व्यक्ति अपने एटीएम कार्ड से लोन कैसे ले सकता है? एटीएम कार्ड से लोन के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है?

ATM से लोन कैसे लें (ATM se loan kaise le)

दोस्तों कई कामों के लिए लोगों को पैसे की जरूरत पढ़ सकती है। 

और इस आवश्यकता पूरा करने के लिए सामान्यत: लोगों के पास जो एक विकल्प रहता है, वह है कि वह बैंक से या किसी दूसरे ऋण देने वाली संस्था से लोन ले ले। 

बहुत से अलग-अलग कामो के लिए बैंक अपने ग्राहकों को ऋण मुहैया कराता है। 

पर लोन की प्रक्रिया काफी लंबी और जटिल हो सकती है। 

तो कह सकते हैं कि इसी को आसान करने के लिए बैंक के द्वारा ग्राहकों के सुविधा के लिए ATM से भी लोन दिया जाता है। 

बहुत लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है कि वह एटीएम से लोन भी ले सकते हैं। 

ATM से Loan लेने के अलावा आप अपने ही ATM से Insurance, और Tax payment आदि समेत अन्य भी कई काम कर सकते हैं।

असल में यह कहना ज्यादा सही रहेगा की लोग ATM से लोन के लिए apply कर सकते हैं। 

क्योंकि सबसे पहले आप लोन के लिए apply ही करेंगे, और उसके बाद सभी कुछ सही रहने पर ही आपके loan को approval मिलता है, और तब आपको पैसे मिलते हैं। 

ATM से आप एक निर्धारित रकम तक के loan के लिए apply कर सकते हैं। 

देश के जो बड़े और मुख्य बैंक हैं, जैसे SBI, HDFC आदि, वे सभी ही ATM से Personal Loan के लिए apply करने की सुविधा देता हैं। 

ATM से छोटी रकम के Personal Loan के लिए आप आसानी से apply करके loan प्राप्त कर सकते हैं। 

ATM से लोन पर ब्याज दर ज्यादा रहता है, इसीलिए किसी छोटे पर्सनल काम या फिर medical emergency आदि में ही छोटी रकम के loan के लिए apply करने की सलाह दी जाती है।

ATM से लोन लेने के लिए Credit Score और CIBIL score अच्छा होना चाहिए

ATM से लोन लेने के लिए व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी होता है।

ATM से उन्हीं व्यक्ति को लोन मिल पाता है जिसका Credit Score अच्छा होता है। 

जिनका अपने Bank account से अच्छे और regular Transaction रहते हैं, जिनका बैंक से अच्छे सम्बंध अरहते हैं, वही व्यक्ति ATM से लोन ले सकते हैं। 

ATM से लोन लेने की limit भी होती है, कई बार लोन लेने के लिए लोगो को बैंक शाखा में संपर्क करना पड़ सकता है। 

ATM से व्यक्ति को पर्सनल लोन मिलता है, लोन देने वाले Bank इस माध्यम से 15 लाख रूपये तक मुहैया कराते हैं। 

15 लाख तक का लोन वही व्यक्ति प्राप्त कर पाएंगे जिसका CIBIL Score अच्छा होगा, और Account से अच्छे लेनदेन होंगे। 

ATM से Personal Loan लेने के लिए आवेदक से कोई अधिक दस्तावेज नहीं मागे जाते हैं, साथ ही गिरवी या सुरक्षा के रूप में किसी वस्तु या दस्तावेज को रखने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। 

कुल मिलाकर ATM से लोन के लिए apply करने में बहुत ज्यादा कागजी काम नहीं करने पड़ते है। 

बैंक के पास आपके ज्यादातर जरूरी details होते ही हैं, और बाकी के जिन documents की आवश्यकता पड़ती है, वे आपको बैंक में जमा कराने पड़ सकते हैं।

ATM से लोन लेने के steps (ATM Card Se Loan kaise le)

ATM से लोन की सुविधा या option आपको ATM Machine में भी देखने को मिल जाता है। 

वहीं से आप loan के लिए request कर सकते हैं, और loan approval मिल जाने पर कुछ दिनों में आप loan प्राप्त सकते हैं। 

इसके अलावा आप Bank से संपर्क करके भी request कर ही सकते हैं, और loan approved हो जाने पर आपके Bank खाते में यह रकम आ जाती है। 

साथ ही आप अपने हिसाब से Loan की रकम के Repayment के लिए EMIs भी set कर सकते है।

ATM से Loan के लिए आप Internet Banking का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, आप ATM card के जरिए Online Loan के लिए अनुरोध कर सकते हैं। 

कुछ बैंको के द्वारा यह विकल्प Online Banking में मिल जाता है। 

इसे भी जरूर पढ़ें

ATM से लोन लेना के steps काफी Simple ही रहते हैं। (Debit Card Se Loan Kaise le)

Step 1 – सबसे पहले आप जिस भी Bank का Debit Card का इस्तेमाल करते हैं, उसी Bank के ATM में चले जाएं। 

Step 2- ATM Card ATM Machine में डाले, और फिर अपना पिन डाले। इसके बाद Screen पर आपको Personal का Option देखने को मिल जाएगा। 

Step 3- यदि सामने आपको यह Option नहीं दिखता है, तो आपको More के Option पर click करना होगा, वहां आपको इसका option मिल जायेगा।

Step 4- उस पर click करने के बाद, आपको अपने account से संबंधित कुछ Information देने होते हैं, और उसके बाद आप Bank से Personal Loan के लिए Request कर सकते हैं। 

Step 5- यदि आवेदक के द्वारा दी गई सभी जानकारीयां Valid पायी जाती हैं, और उसका Cibil अच्छा और Bank के साथ अच्छे सम्बन्ध रहते हैं, तो Bank यह loan कुछ ही समय में आवेदक के खाते में Credit कर देता है।

यदि ऐसा होता है कि आवेदक का Cibil Score अच्छा नहीं है, तो फिर आवेदक को लोन approved होने में काफी समय लग सकता है। 

Step 6- कई बार Loan की request की ना मंजूरी  भी कर दी जाती है। यदि आपको ATM से request करने पर loan नहीं मिलता है, तो आपको Bank से ही संपर्क करना होता है।  

इसमें Bank आपकी Help कर सकता है।

Step 7- ATM से लोन के लिए request करने के बाद कुछ समय बाद आपको Bank की तरफ से call आता है, और आपसे कई जरूरी सवाल पूछे जाते हैं। 

Step 8- सभी चीजों की अच्छी से जांच और verification आदि होने के बाद आपको Loan मिल जाता है।

ATM Card Loan

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि एटीएम से लोन कैसे लें? या एटीएम से लोन कैसे ले सकते हैं? 

ज्यादातर लोग एटीएम का इस्तेमाल सिर्फ पैसे निकालने के लिए ही जानते हैं, पर एटीएम कार्ड अपने ग्राहक को और भी अन्य कई सुविधाएं देता है, जिसमें से एक है लोन के लिए अप्लाई करना। 

इस लेख में हमने इसी की बात की है कि कोई एटीएम से लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकता है।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *