दोस्तों loan आज के समय में बहुत से लोग लेते हैं, यह एक ऐसी सुविधा है जिससे जरूरत पड़ने पर लोग बैंकों या दूसरे वित्तीय संस्थाओं से पैसे ले सकते हैं, और बाद में उसे interest यानी थोड़ी ज्यादा रकम के साथ चुका सकते हैं।
लोग कई अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग प्रकार पर loan लेते हैं।
यहां इस आर्टिकल में हम आधार कार्ड पर ₹2,00,000 के loan की बात कर रहे हैं।
जैसा कि हम जानते हैं कि आधार कार्ड आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल कई कामों में होता है, और इसमें से एक loan लेने के लिए भी है।
कई कामों के लिए लोगों को 2,00,000 रुपए तक की जरूरत हो सकती है। ऐसे में वे इस बारे में जानकारी चाहते हैं, कि आधार कार्ड पर 2,00,000 रुपए का loan कैसे लें?

इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी के बारे में बात करेंगे।
जानेंगे कि आधार कार्ड पर 2,00,000 रुपए का loan कैसे लें? या आधार कार्ड पर 2,00,000 रुपए का loan कैसे मिलता है? आदि।
आधार कार्ड पर ₹200000 का लोन (2 lakh on Loan on aadhar card)

Loan क्या होता है? इस बारे में हम सब जानते हैं।
चाहे किसी पर्सनल काम के लिए हो, पढ़ाई के लिए, या बिजनेस के लिए, घर बनाने के लिए, या कुछ खरीदने के लिए, जितने भी बैंक हैं और इसके साथ-साथ दूसरे वित्तीय संस्थान भी (NBFCs आदि), ग्राहकों को loan प्रदान करते हैं।
जिसमें ग्राहक अपनी आवश्यकता और अपनी eligibility के अनुसार कोई रकम लोन के रूप में ले सकते हैं, जिसे बाद में उन्हें interest के साथ चुकाना होता है। ।
क्यूंकि हम यहां आधार कार्ड पर 2,00,000 रुपए के loan की बात कर रहे हैं, तो आज के समय में आप आसानी से किसी भी Bank से आधार कार्ड पर loan प्राप्त कर सकते हैं।
हां, इसके लिए आपको loan के लिए Eligible होना जरूरी है।
Eligibility का मतलब है कि आपको Bank/lender द्वारा निर्धारित कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होता है क्योंकि जाहिर है, बैंक वैसे ही व्यक्तियों को लोन देना चाहेगा, जो कि loan चुकाने में सक्षम हों।
बैंक उन्हीं लोगों को लोन देती है जिनके पास income का कोई अच्छा स्रोत होना चाहिए, इसके अलावा आपके Banking records अच्छे होने चाहिए, Credit और CIBIL score, bank के साथ संबंध आदि भी सही होने चाहिए।
यहां हम Bank से आधार कार्ड पर लोन में Personal Loan की बात कर रहे हैं।
इसके साथ ही आधार कार्ड पर लोन लेने में एक मुख्य सरकारी योजना का भी नाम आ जाता है।
सरकार की loan योजनाओं (प्रधानमंत्री आधार कार्ड loan /मुद्रा योजना) के अंतर्गत भी आधार कार्ड पर loan दिया जाता है, और कोई वहां से 2,00,000 का loan आधार कार्ड पर ले सकता है।
सीधा Bank से पर्सनल loan के अंतर्गत भी 2,00,000 का loan ले ही सकते हैं, इसके लिए भी Aadhar Card मांगा जाता है।
आधार कार्ड पर 2,00,000 का पर्सनल लोन कैसे लेते है (आधार कार्ड पर लोन कैसे लेते हैं)
कोई भी व्यक्ति कुछ जरूरी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से 2,00,000 या इससे ज्यादा तक का भी, पर्सनल लोन आसानी से पा सकता है।
आधार या पैन कार्ड के जरिये भी Banks से आसानी से पर्सनल लोन लिया जा सकता है।
Loan की eligibility में, हर बैंक ग्राहक की पात्रता जानने के लिए कुछ कागजात मांगते हैं।
और इनमें आधार कार्ड (और पैन कार्ड भी) सबसे अहम होता है।
आपसे बैंक identity proof के लिए कुछ दस्तावेज मांगता है, यह काम एक खास प्रक्रिया के तहत होता है, जिसे know your customer या KYC कहते हैं।
इनमें आधार कार्ड ही सबसे वैध KYC document होता है, यह एक साथ पहचान और पते दोनो का proof देता है।
आधार कार्ड पर अगर पर्सनल लोन चाहिए तो आप बैंकों में online apply कर सकते हैं.
आवेदन के दौरान आवेदक को e-kyc दस्तावेज upload करने होते हैं।
UIDAI से Verification के बाद loan approval आगे बढ़ता है।
आधार कार्ड से 200000 का लोन कैसे मिलेगा (How to get 2 lakh loan)
आधार कार्ड से पर्सनल लोन apply करने के steps कुछ इस प्रकार है-
Step 1– सबसे पहले, जिस भी बैंक से आपको लोन लेना है (जिसका बैंक खाता आपके नाम है) उस बैंक के पोर्टल पर जाएं, या आप उसके app से भी यह कर सकते हैं।
Step 2 – फिर बैंक की वेबसाइट पर आपको login होना होगा, जहां आपको loan का option दिखेगा जिसमें आपको personal loan पर click करना है।
यहां आपको check कर लेना जरूरी है कि आप लोन लेने के पात्र हैं या नहीं।
Step 3 – जब पात्रता confirm हो जाए तो apply now पर click कर दें।
अब आपको loan का online application form भरना होगा।
इसमें आवेदक के पर्सनल, रोजगार और पेशे के बारे में जानकारी मांगी जाती है।
Step 4 – application submit कर देने के बाद एक बैंक का कर्मी आपको फोन करके loan के बारे में, और details की Verification करेगा।
आपसे आधार कार्ड की एक कॉपी upload करने के लिए कहा जाएगा।
Step 5- बैंक से जैसे ही आधार और आपकी जानकारी verify हो जाएगी, loan approved हो जाएगा और आपके खाते में loan का पैसा Transfer कर दिया जाएगा।
आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए पात्रता
Generally, आधार कार्ड से लोन लेने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 23 साल और अधिकतम 60 साल होती है।
आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए, और किसी सरकारी, या प्राइवेट कंपनी में काम, या फिर कोई अन्य भी Income source होना चाहिए।
लोन लेने के लिए आपका Credit score सही होना चाहिए। साथ ही एक मिनिमम मंथली इनकम (Minimum Monthly Income) सीमा तय की गई है, जिसे आवेदक को पूरा करना होता है।
इसे भी जरूर पढ़ें
PM MUDRA योजना के अंतर्गत आधार कार्ड पर 2,00,000 का लोन कैसे लें (2 lakh loan on aadhar card)
प्रधानमंत्री आधार कार्ड loan योजना (या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना) के अंतर्गत कोई व्यक्ति कोई छोटा बिजनेस करने के लिए बिना किसी security के, आधार कार्ड पर आसानी से 2,00,000 रुपए तक का loan प्राप्त कर सकता है।
इस प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत खास तौर पर देश के छोटे व्यापारियों के लिए ही की गई है।
इस योजना के अंतर्गत 3 तरह के loan दिए जाते हैं, जिसमें शिशु loan , किशोर loan , और तरुण loan है।
और इसमें से जो किशोर loan है, उसमें कोई व्यक्ति ₹50000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का loan ले सकता है।
एक व्यापारी कोई छोटा व्यापार शुरू करने या पहले से चल रहे व्यापार को बढ़ाने के लिए मुद्रा योजना के तहत आधार कार्ड पर 200000 तक का loan ले सकता है।
इस loan को लेने में सबसे जरूरी Documents आधार कार्ड ही होता है।
क्योंकि यह एक सरकारी योजना है, इसीलिए इसके अंतर्गत लिया गया loan काफी आसान शर्तों पर मिलता है।
कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड पर प्रधानमंत्री मुद्रा Scheme के अंतर्गत किशोर लोन में ₹2,00,000 का लोन आसानी से बिना किसी Guarrty के ले सकता है।
Conclusion
ऊपर यहां इस आर्टिकल में हमने आधार कार्ड पर 200000 रुपए का लोन, के बारे में बात की है।
कई अलग-अलग कामों के लिए लोगों को अलग-अलग amount के लोन की जरूरत पड़ती है।
कई बार लोग यह जानना चाहते हैं कि, वह आधार कार्ड पर 2,00,000 तक का लोन कैसे ले सकते हैं और यहां हमने इसी के बारे में बात की है।
धन्यवाद
बहोत बहोत धन्यवाद