आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी दिनचर्या को चलाने हेतु रोजगार तो करते हैं किंतु जब उन्हें जरूरत पर पैसों की जरूरत होती है,
कई लोग ऐसे होते हैं जो पैसों की जरूरतों के कारण अपने व्यवसाय को आगे चला नहीं पाते तो ऐसे में वह पैसे उधार लेने के विषय में सोचते हैं और जो लोग साक्षर होते हैं ,वह लोग उधार लेने के बजाय लोन लेने के विषय में ज्यादा विचार करते हैं।
अगर आप भी लोन लेने के विषय में सोच रहे हैं ताकि आप अपना व्यवसाय अच्छे ढंग से चला सके या अपने जरूरतों को पूरा कर सके तो आप एसबीआई द्वारा इंस्टेंट लोन ले सकते हैं।क्या आपके मन में भी कभी यह सवाल आया है कि हम लोन कैसे लें?
अगर आपको अचानक से 50000 पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आप लोन किस प्रकार लीजिएगा तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कि मुझे 50000 का लोन चाहिए और वह आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
अगर आपको भी लोन की आवश्यकता है और आप इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िएगा। जिससे आपको यह जानकारी मिल पाएगी कि मुझे 50000 का लोन चाहिए यह हम कैसे प्राप्त कर सकते हैं,
तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और इस विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं कि मुझे 50000 का लोन चाहिए इसके लिए क्या करें?
मुझे 50000 का लोन चाहिए

अगर आपको अचानक से तुरंत 50000 लोन की जरूरत पड़ गई और आप यह जानना चाहते हैं कि मुझे 50000 का लोन चाहिए और यह हम कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
तो आज मैं आपको SBI e- Mudra loan के विषय में बताऊंगी जिससे आप आसान प्रोसेस से तुरंत ही ₹50000 लोन प्राप्त कर सकते हैं ?
अब आप सोच रहे होंगे कि इसका क्या प्रोसेस होता होगा हम लोन कैसे प्राप्त करें तो घबराइए नहीं मैं आपको इसके अंतर्गत क्या-क्या प्रोसेस होते हैं?
इसके विषय में मैं आपको step by step बताऊंगी और किस प्रकार आप इसके द्वारा 50000 का लोन ले सकते हैं। इसके विषय में भी आपको पूर्ण जानकारी दूंगी तो चलिए इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं कि 50000 का लोन कैसे प्राप्त करें?
अगर आपको तुरंत ₹50000 की जरूरत है और आप चाहते हैं कि आप मिनटों में 50000 का लोन ले पाए तो इसके लिए आप SBI e- Mudra loan के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं।
अगर आपको कुछ मिनटों में ही लोन की आवश्यकता है तो आपको मैं बता दूं कि SBI e- Mudra लोन के जरिए आपको ₹50000 से अधिक लोन नहीं मिल पाएगा।
इसके लिए जैसे ही आप SBI E-mudra के ऑफिशियल वेबसाइट के पेज को खोलते हैं तो फर्स्ट पेज में ही आपके पास एसबीआई emudhra / PM- SVANidhi लोन का ऑप्शन खुल कर सामने आता है।
उस पेज के सबसे नीचे Proceed to e- mudra लिखा होगा, उस पर क्लिक कर दें। जब आप Proceed to e- mudra पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपके पास लोन के term और conditions खुलकर सामने आएंगे।
जिसमें आपको मुद्रा लोन की विशेषता और आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या-क्या चाहिए? यह चीजें लिखी मिलेगी। जिसके विषय में आपको पता होना काफी जरूरी है,
तभी आप इस लोन को ले पाएगा तो मैं आपको सबसे पहले ही मुद्रा की विशेषता और उसके जरूरी दस्तावेजों के विषय में बता दूं, जिससे आपको इस लोन के विषय में ओर अधिक जानकारी हासिल होगी।
E- Mudra की विशेषताएं
- लघु उद्यमी होना चाहिए।
- SBI का कम से कम 6 माह पुराना चालू या बचत खाता धारक होने चाहिए।
- अधिकतम ऋण पात्रता राशि – रुपए 1 लाख
- अधिकतम ऋण अवधि- 5 वर्ष
- बैंक के पात्रता मापदंडों के अनुसार रुपए 50000 तक ऋण की तुरंत उपलब्धता
- रुपए 50,000 से अधिक ऋण राशि के लिए औपचारिकताएं पूरी करनी ग्राहकों को शाखा में आना पड़ेगा।
50000 loan के आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- बचत या चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण
- व्यवसाय का प्रमाण (नाम ,आरंभ तिथि तथा पता)
- यूआईडीएआई आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए)
- जाति विवरण (सामान्य/ एससी/ एसटी /ओबीसी/ अल्पसंख्यक)
- अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे :-जीएसटीएन एवं उद्योग आधार
- दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज (यदि उपलब्ध हो तो)
अगर आपको ₹50000 से अधिक पैसों की जरूरत है और आप 50000 से ₹100000 तक के लोन लेना चाहते हैं तो उसी के नीचे पेज में आपको इसके लिए भी लिखा हुआ ब्योरा मिलेगा। जिससे पढ़ने के बाद आपको यह समझ में आएगा।
यह 50000 से 100000 के दिन के लिए आवेदक को उस शाखा में जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने संबंधित औपचारिकताएं पूरी करनी होती है। जहां उसका एसबीआई बचत या चालू खाता है।
औपचारिकताएं पूरी होने पर आपके मोबाइल नंबर पर s.m.s. प्राप्त होगा जिसमें आगे की कार्यवाही के बारे में सूचित किया जाएगा। जैसे कि e- mudra पोर्टल पर जाकर खाता खोलना तथा लोन का संवितरण लोन स्वीकृत होने का s.m.s. प्राप्त होने के 30 दिन में प्रोसेस पूरा करना होगा,
और आप जो भी दस्तावेज अपना अपलोड करेंगे। वह PDF/JPEG/PNG फॉर्मेट में होना चाहिए और उसका साइज 2 MB से अधिक नहीं होना चाहिए। ऐसे में अगर आपको 50000 से ₹100000 तक की जरूरत है और आप लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसबीआई की शाखा में जाकर संपर्क करना होगा।
किंतु अगर आप ₹50000 का ही लोन तुरंत चाहते हैं तो आप उस page के नीचे लिखे OK बटन पर क्लिक करके अगले पेज पर चले जाए।
50000 लोन के लिए apply कैसे करें?

अगले पेज पर जाते ही सबसे पहले आपको अपना language select करना होगा। वहां से आप अपनी language को सेलेक्ट करके आगे proceed के बटन पर क्लिक कर दें।
उसके बाद आपके पास अगला पेज ओपन होकर आएगा जिसमें welcome to e- Mudra / PM- SVANidhi loan योजना लिखा होगा। उसके नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर जो कि बैंक से verify और आधार से अपडेट होगा वह डालना होगा।
उसके बाद mobile number डालने के बाद उसके बगल में verify का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक कर दें। उसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड का detail मांगा जाएगा, जिसके लिए आप agree के बटन पर क्लिक कर दें और अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डाल दे।
उसके बाद उसके बगल में जेनरेट ओटीपी का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक कर दें। जिससे जो भी मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक है, उसमें ओटीपी चला जाएगा और उस ओटीपी को वहां पर फील कर दें। उसके बाद उसके बगल में verify का ऑप्शन होगा, उसे क्लिक कर दें।
उसके बाद आधार कार्ड verify होते ही उसके नीचे एसबीआई के अंतर्गत आपका saving / current account है, उसका अकाउंट नंबर मांगा जाएगा। जिसे फील कर दे।
उसके बाद आपको कितने रुपए का लोन चाहिए। उसके विषय में पूछा जाएगा तो आप उसके नीचे में ₹50000 डाल दें और आगे Proceed केषबटन पर क्लिक कर दें।
Proceed के बटन पर क्लिक करते ही अगले पेज में आपसे आपका personal detail मांगा जाएगा; जिसमें आपको Pan Card Number,
Academic qualification, House honor monthly, income number of department member in the family इस तरह की निम्नलिखित जानकारियां मांगी जाएगी। जिसे आप भर दे।
Personal details भरने के बाद जैसे ही आप आगे के next page में जाएंगे तो आपसे आपका कम्युनिटी डिटेल (community details)मांगा जाएगा, जिसमें आपसे सोशल कैटेगरी ,माइनॉरिटी कम्युनिटी …इत्यादि के विषय में पूछा जाएगा;
जिसे भरने के बाद आप आगे proceed के बटन पर क्लिक कर दे। Proceed के बटन पर क्लिक करते ही आपके पास अब अगला पेज खुलकर सामने आएगा।जिसमें आपके Business Detail के बारे में पूछा जाएगा।
उसके अंतर्गत आपसे Business name, Business start date, Experience in Line of Trade/ Business, type of business,details of Your Activity, owned /rented Business Premises ,Registered with Government authorities इत्यादि चीजों के विषय में पूछा जाएगा।
जिसे आप अपनी जानकारी के अनुसार भर दें। उसके बाद अगले पेज में आपसे आपके Business Sales/ Account Details के विषय में पूछा जाएगा।
जिसमें आपसे आपका Monthly Average Sales During Last 12 months or less , Sales credited to Business/ SB Account (Rs), Business Account No., Bank Name, Branch Name , Branch Address इत्यादि चीजों की जानकारी मांगी जाएगी,
50000 लोन के लिए interest rate
जिससे आप भर दे और जितने भी deatail आपने भरे हैं, उसे पुनः जांच कर ले और अंतिम में summit बटन पर click कर दे। उसके बाद आपके पास आपके लोन की detail खुलकर सामने आ जाएगी कि आपको कितना इंटरेस्ट देना होगा,
कितने रुपए आपको हर महीने देने होंगे, इसके एक ब्यावरा आपके सामने खुलकर सामने आएगा, जो कुछ इस प्रकार होगा:-
Loan Amount Rs: | 50000 |
Rate of Interest | 9.5% |
Tenure (inclusive of 3 months of moratorium) | 60 Months |
EMI Rs: (approx) | 1128/ Month |
अगर आप फॉर्म भरने के बाद दिया टर्म और कंडीशन (term and Conditions)से agree हो जाते हैं तो आप नीचे लिखें I have read the Terms and Conditions के बॉक्स पर क्लिक कर दें और आगे Proceed to esign के बटन पर क्लिक करें।
उससे पहले ध्यान रहे कि जो भी टर्म एंड कंडीशन( Term and Conditions)आपके सामने आए हैं,उसके लिए page के side में PDf का ऑप्शन होगा, उसमें जाकर click करके उस pdf को डाउनलोड कर ले,
ताकि भविष्य के लिए वह जानकारी आपके पास सुरक्षित हो जाए और जैसे ही आप टर्म एंड कंडीशन के बटन पर क्लिक कीजिएगा, उसके बाद आपके सामने एक बॉक्स खुलकर सामने आएगा। जिसमें I Agree का डायलॉग बॉक्स खुलकर सामने आएगा उस पर क्लिक कर दे।
इसके बाद आपके अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए next पेज खोलकर आएगा, उसे फील कर दें और next पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका पेज में साइड में कुछ टाइमिंग लिखा होगा जो चालू हो जाएगा,
उसके बाद आपको उसी दौरान अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा और आधार कार्ड नंबर जो भी मोबाइल से रजिस्टर है उसमें ओटीपी आएगा उसे वहां पर फिल करना होगा उसके बाद धारी भाई ओटीपी पर क्लिक कर दें उसके बाद कस्टमर केयर से आपको Thank you का ऑप्शन आएगा
और आपका document fill up complete हो जाएगा और आप जिस चीज के लिए फॉर्म भर रहे थे, वह आपका पूरा हो जाएगा और आपके पास एसबीआई के तरफ से 50000 इंस्टेंट क्रेडिट लोन का page खुलकर सामने आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर ले या आगे proceed कर दें।
उसके बाद आपको एसबीआई की तरफ से congratulations लिखा हुआ मिलेगा और आपका 50000 का loan approved हो जाएगा और इस तरह आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Sbi e- mudra के द्वारा ₹50000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं ।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर यह समझ में आ गया होगा कि 50000 का लोन कैसे प्राप्त करें? अगर आप भी इस विषय में सोच रहे हैं कि मुझे 50000 का लोन चाहिए?
और यह हम कैसे प्राप्त कर सकते हैं? तो आपको हमारे आज का आर्टिकल पढ़कर काफी मदद मिलेगी। अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य कीजिएगा
और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं। आपका कमेंट हमारे लिए काफी जरूरी होता है।
धन्यवाद