5 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

अगर आप पोस्ट ऑफिस ममें अपना खाता खुलवाते हैं या आप पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट करवाते हैं तो आपको ₹500000 जमा करने पर अच्छा खासा रिटर्न मिलता है।

यह रिटर्न आपके कुल जमा राशि का आधा अमाउंट ब्याज भी हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार 5 लाख पर कितना ब्याज मिलता है तो आइए इस जानकारी को डिटेल पूर्वक जानते हैं और समझते हैं कि फिक्स्ड डिपॉज़िट करने पर 5 लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

5 लाख पर कितना ब्याज मिलता है

5 लाख पर कितना ब्याज मिलता है

फिक्स डिपॉजिट करने वाले निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत ₹500000 निवेश करने पर 5 साल में केवल ब्याज के रूप में 2.25 लाख रुपए मिलते हैं, 

जो आपके कुल जमा राशि का आधा अमाउंट ब्याज केवल होता है यानी आपको  5 साल के बाद कुल जमा राशि तथा ब्याज को मिलाकर 7.25 लाख रुपए मिलते हैं।

पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम की कई सारी योजनाएं चलाता है। अगर कोई निवेशक फिक्स्ड इनकम स्कीम में निवेश करना चाहता है तो पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत निवेश करना काफी शानदार विकल्प होगा।

यह फिक्स्ड डिपॉज़िट बैंक की फिक्स डिपॉजिट की तरह ही होता है, हालांकि इसमें केवल चार अलग-अलग टेन्योर के लिए पैसा जमा किया जाता है। 

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए खाता खुलवाया जा सकता है। जिसमें ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर किया जाता है, लेकिन भुगतान सालाना आधार पर होता है।

आइए आप समझते हैं कि इंडिया पोस्ट ऑफिस पर ₹500000 जमा करने पर 2.25 लाख का ब्याज कैसे मिलता है?

Post Office के टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80c के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ दिया जाता है। 

पोस्ट ऑफिस के ब्याज कैलकुलेटर के मुताबिक अगर कोई निवेशक टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5 साल के लिए ₹500000 जमा करता है तो उसे 7.71 की दर से कुल ₹2,24,974 ब्याज के रूप में मिलता है। 

आपको 5 साल के बाद कुल ₹500000 के प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ₹2,24,974 ब्याज के रूप में मिलेंगे यानी 5 साल के बाद आप ₹7,24,974 वापस मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेश क्यों करें?

पोस्ट ऑफिस के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेश करने की कई सारे कारण है,जिससे आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। जैसे-

  • Post office time deposit scheme बैंक एफडी की तरह होता है।
  • यह पूरी तरह से एक सरकारी योजना है।
  • इसमें इंटरेस्ट का रिवीजन तिमाही आधार पर होता है।
  • यह योजना 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 सालों के लिए खुलवाया जा सकता है।
  • इस योजना के तहत 6.8% से 7.5% तक ब्याज मिलता है, जो बैंकों के औसत रिटर्न के मुकाबले काफी ज्यादा है।
  • बैंक एफडी का रेट रिजर्व बैंक के रेपो रेट पर बहुत हद तक निर्भर करता है, किंतु पोस्ट ऑफिस में हर तिमाही आधार पर एफडी की रेट की गणना की जाती है।
  • Post office time deposit account को आप प्रीमेच्योर क्लोज भी कर सकते हैं।
  • इस योजना को निश्चित अवधि के भीतर एक्सीडेंट भी किया जा सकता है।
  • इसके अलावा इमरजेंसी के समय इस योजना से से इमरजेंसी फंड भी निकाला जा सकता है।

5 लाख लोन का ब्याज कितना होता है?

अगर कोई व्यक्ति 5 साल की अवधि के लिए 15% प्रतिवर्ष की दर से ₹500000 का लोन लेता है तो उसे कुल 2,13,690 रुपए ब्याज भरने पड़ते हैं। आइए इसे ब्याज कैलकुलेटर की मदद से समझते हैं।

मान लेते हैं कि आपने प्रिंसिपल अमाउंट 5 लाख  लिया है और आपका ब्याज दर 15% है और आप इसे कुल 5 वर्ष के लिए लेते हैं। 

तो लोन पर देय ब्याज फार्मूला के अनुसार

P*R*T /100

= 5 लाख * 15% * 5 वर्ष /100 = 21369.90 

Read Also :

5 लाख पर बचत जमा पर ब्याज कितना मिलेगा?

अगर आप 5 साल की अवधि के लिए 3% प्रतिवर्ष की दर से ₹500000 बचत जमा खाते में जमा करते हैं तो आपको कुल 75000 का ब्याज मिलता है यानि आप 5 साल के बाद कुल बचत जमा और ब्याज मिलाकर ₹575000 वापस पाते हैं।

आइए इसे बचत जमा पर अर्जित ब्याज के फार्मूला से समझते हैं।

बचत जमा पर अर्जित ब्याज = मूल राशि * ब्याज दर * समय अवधि

= 500000* 3%* 5 years = 75,000

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि ₹500000 5 साल की अवधि पर फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर हमें 7.71% की ब्याज दर से 7.25 लाख रुपए मिलेंगे, वहीं ₹500000 5 साल की अवधि पर बचत खाते में जमा करने पर हमें 3% की ब्याज दर से कुल ₹575000 मिलेंगे।

इसके अलावा अगर हम ₹500000 का लोन पाच साल की अवधि के लिए लेते हैं तो हमें 5 साल के बाद कुल 2,13,690 रुपए ब्याज भरने पड़ते हैं। 

आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके मन में इससे संबंधित अभी भी कोई प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : 5 लाख के ब्याज से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

50000 लोन का मासिक ब्याज कितना है?

50000 लोन का मासिक ब्याज 10.49% प्रतिवर्ष हैं।

क्या मैं 100000000 बैंक में रख सकता हूं?

जी हां, आप बैंक एफडी में ₹100000000 का निवेश कर सकते है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है।

एक आदमी कितने बैंक से लोन ले सकता है?

एक आदमी एक समय में दो विभिन्न प्रकार से दो लोन ले सकता है किंतु इसके लिए व्यक्ति का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *