25 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

अगर आप होम लोन लेने के विषय में सोच रहे हैं तो आपको अपनी income के अनुसार ही होम लोन लेने चाहिए। जिससे आप समय पर अपने होम लोन हो चुका सके और अपना क्रेडिट स्कोर भी अच्छा करता है। 

ऐसे में हर कोई होम लोन लेने से पहले उसकी मासिक किस्त के बारे में जानना चाहता है। जिससे उन्हें यह पता चल सके कि उन्हें हर महीने कितनी EMI भरनी पड़ेगी।

अगर मैं आपको बोलूं कि ऐसा आप घर बैठे ही कर सकते हैं, वह भी बिल्कुल मुफ्त तो आप जरूर चौक जाएंगे पर यह सच है।

आप घर बैठे ही होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के जरिए अपने होम लोन की राशि का EMI पता कर सकते हैं तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम 25 लाख के होम लोन ईएमआई को कैलकुलेट करते हैं (25 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर) और जानते हैं कि प्रत्येक महीने की होम लोन ईएमआई कितनी होगी।

25 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर
25 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

Home loan EMI calculator

Home loan EMI calculator एक परफेक्ट ऑनलाइन टूल है जिसके जरिए आप आसानी से होम लोन की ईएमआई की गणना कर सकते हैं। एप्लीकेशन केवल कुछ बुनियादी चीजों की जानकारी डालकर ईएमआई आसानी से इसके जरिए जांच कर पाते हैं।

होम लोन ईएमआई केलकुलेटर के जरिए आप विभिन्न प्रकार के बैंकों के ब्याज दरों की तुलना करके सही बैंक का चुनाव करके काफी कम ब्याज दरों पर होम लोन की प्राप्ति भी कर सकते हैं और पुनर्भुगतान शेड्यूल निर्धारित करने के लिए भी आपको ईएमआई कैलकुलेटर काफी मदद करता है।

आपको इसके जरिए प्रत्येक माह की ईएमआई तथा आपको कितने महीने भुगतान करने पर कितनी राशि देनी होगी, यह सारी चीजों की जानकारी मिल जाती है।

नीचे दिए टेबल के द्वारा विभिन्न प्रकार के बैंकों के ब्याज दरों की जानकारी प्राप्त करके होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के जरिए अपनी ईएमआई का पता लगा सकते हैं।

BanksStarting Interest Rate (p.a.)Processing Fees
Kotak Mahindra Bank8.65% p.a. onwards0.50%
Citibank6.80% p.a. onwardsRs. 10,000
Union Bank of India8.75% p.a. onwards
Bank of Baroda8.50% p.a. onwardsContact the bank for information
Central Bank of IndiaContact the bankRs. 20,000
Bank of India8.65% p.a. onwards
State Bank of India8.85% p.a. onwards0.35% onwards
HDFC Home Loans8.60% p.a. onwards0.5% or Rs.3,000 whichever is higher
LIC Housing Finance8.90% p.a. onwardsRs. 10,000 -Rs. 15,000
Axis Bank8.60% p.a. onwardsRs. 10,000
Canara Bank8.85% p.a. onwards0.50% of the loan amount
Punjab and Sind Bank8.60% p.a. onwardsFull Waiver
IDFC First Bank8.75% p.a. onwardsRs. 5,000 – Rs. 5,000
Bank of Maharashtra8.35% p.a. onwardsRs. 10,000
Indian Overseas Bank9.30% p.a. onwards0.50% (Max Rs. 20,000)
Punjab National Bank8.55% p.a. onwards0.35% (Max Rs. 15,000)
UCO Bank8.75% p.a. onwards0.15% (Rs. 1,500 – Rs. 15,000)
IDBI Bank8.75% p.a. onwards0.50% (Rs. 2,500 – Rs.5,000)
HSBC Bank8.35% p.a. onwards1% (Rs. 10,000)
Karur Vysya Bank8.95% p.a. onwardsRs. 5,000
Saraswat Bank Home Loan8.60% p.a. onwardsNil
Jammu and Kashmir Bank8.00% p.a. onwardsRs. 500 – Rs. 10,000
South Indian BankRepo Rate + 3.35% p.a. onwards0.50% (Rs. 5,000 – Rs. 10,000)
PNB Housing Finance Limited8.75% p.a. onwardsUp to 0.50%
Federal Bank9.90% p.a. onwardsRs. 3,000 – Rs. 7,500
Standard Chartered Bank8.40% p.a. onwards1%
Aavas FinanciersContact the bank1.00%
Karnataka Bank8.67% p.a. onwardsRs. 250
Sundaram Home FinanceContact the bankRs.3,000 (for salaried)
Dhanlaxmi BankContact the bankRs. 10,000
Tata Capital8.95% p.a. onwards0.50%
Tamilnad Mercantile Bank8.75% p.a. onwardsRs. 15,000
Bandhan Bank8.65% p.a. onwards1% (Rs.5,000)
Yes Bank8.95% p.a. onwards1% (Rs. 10,000)
Hudco Home Loan8.35% p.a. onwardsNA
Indiabulls8.95% p.a. onwards0.50% onwards
Aditya Birla8.50% p.a. onwards1%
GIC Housing Finance8.10% p.a. onwardsRs. 2,500
Reliance Home FinanceContact the bankRs. 3,000 – Rs. 6,500
Shriram Housing9.50% p.a. onwardsNA
India Shelter Finance13.00% p.a. onwards2.00%

आप अपने होम लोन की ईएमआई हमारे वेबसाइट में दिए होम लोन केलकुलेटर टूल के जरिए कर सकते हैं।

अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल के अंत में होम लोन ईएमआई टूल मिल जाएगा।

जिसके जरिए आप केवल होम लोन राशि तथा इंटरेस्ट रेट डालकर अपनी ईएमआई चैक कर सकते हैं, वहीं अगर आप कंप्यूटर स्क्रीन या लैपटॉप पर इसे देख रहे हैं तो आपको राइट साइड में होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर टूल दिख जाएगा।


इसे भी जरूर पढे

25 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर

अगर आप 2500000 रुपए के होम लोन राशि 10 साल की अवधि के लिए किसी सरकारी बैंक या वित्तीय संस्था से 8.47% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर लेते हैं तो आपको प्रत्येक माह 31,318 रुपए की राशि भुगतान करनी होती है यानी आपको कुल 10 साल में 12,58,189 रुपए ब्याज के तौर पर भरने पड़ते हैं।

उधार राशि₹25,00,000
ब्याज दर8.74% प्रतिवर्ष
ईएमआई₹31,318
कुल ब्याज₹12,58,189
कुल चुकौती₹37,58,189

वहीं अगर आप 25 लाख रुपए के होम लोन को 20 साल के लिए लेते हैं तो आपको प्रत्येक माह ₹22,077 भुगतान करना होता है यानी आपको 20 साल में कुल ब्याज 27,98,436 रुपए लग जाते हैं।

उधार राशि₹25,00,000
ब्याज दर8.74% प्रतिवर्ष
ईएमआई₹22,077
कुल ब्याज₹27,98,436
कुल चुकौती₹52,98,436

अगर आप 25 लाख के होम लोन को 30 साल के लिए लेते हैं तो आपको प्रत्येक माह ₹19,650 करने होते हैं यानी 30 साल में आप कुल 45,73,877 रुपए ब्याज के तौर पर भरते हैं।

उधार राशि₹25,00,000
ब्याज दर8.74% प्रतिवर्ष
ईएमआई₹19,650
कुल ब्याज₹45,73,877
कुल चुकौती₹70,73,877

इससे आपको साफ पता चला होगा कि आप जितने कम समय के लिए होम लोन को लेते हैं आपको ब्याज का भुगतान उतना कम करना पड़ता है, किंतु प्रत्येक माह की EMI ज्यादा होती है।

वहीं अगर आप ज्यादा समय के लिए होम लोन को लेते हैं तो आपको प्रत्येक माह कम राशि का भुगतान करना पड़ता है, किंतु आपको ब्याज काफी अत्यधिक भरना पड़ता है।


Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में आपने 25 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के विषय में जाना। आज आपने जाना कि 25 लाख होम लोन लेने पर हमें कितना EMI का भुगतान करना पड़ेगा।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर यह चीजें अच्छी तरह पता चल गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कुछ सवाल है तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ : होम लोन से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

होम लोन ईएमआई क्या है?

होम लोन ईएमआई व राशि होती है जो आपको अपने घर खरीदने के लिए किए गए लोन को मासिक किस्तों में चुकाना होता है। यहां ईएमआई का मतलब मंथली इंस्टॉलमेंट है।

होम लोन कितने प्रकार के होते हैं?

होम लोन लगभग आठ प्रकार के होते हैं। जिसे हम अपनी विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए लेते हैं।

होम लोन कितने साल के लिए मिलता है?

होम लोन किसी भी व्यक्ति को 5 से 30 सालों तक की अवधि के लिए दिया जाता है। अगर होम लोन 20 या उससे अधिक 30 साल का होगा तो EMI आपको कम लगेगी, वही लोन की अवधि कम होगी तो EMI ज्यादा भरना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *