2023 की पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम

पोस्ट ऑफिस निवेश करने का सबसे अच्छा साधन माना जाता है और यहां आपको बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। इसलिए अक्सर लोग पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं। 

क्या आपको 2023 की पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के बारे में पता है? अगर नहीं तो आपको अवश्य ही इसकी जानकारी होनी चाहिए। पोस्ट ऑफिस के सेविंग स्कीम पर इन दिनों बढ़िया रिटर्न भी मिल रहा है।

हाल ही में सरकार ने कुछ स्कीम के ब्याज में भी बदलाव किया है। साथ ही कुछ स्कीम के नियमों में भी बदलाव किए गए हैं।

आइए जानते हैं कि 2023 की पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम कौन कौन सी है और कौन सी स्कीम हमें कितना रिटर्न देती है?

2023 की पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम
2023 की पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम

2023 की पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम

यदि आपको बचत करने की आदत है और आप उस बचत से अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपको अवश्य ही पोस्ट ऑफिस सेविंग खाता खोलना चाहिए।

पोस्ट ऑफिस हमें बचत खाता की जमा राशि पर अच्छा रिटर्न देती है, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में अधिकतम 4% का इंटरेस्ट देती है, जो बैंकों की तुलना में अत्यधिक होता है। 

पोस्ट ऑफिस में विभिन्न प्रकार के सेविंग स्कीम के तहत खाता खुलवाया जाता है। आइए उन विभिन्न प्रकार के सेविंग स्कीम के विषय में जानते हैं-

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (Post Office Saving Account)

  • पोस्ट ऑफिस सेविंग खाता खोलने के लिए न्यूनतम जमा राशि ₹500 लगती है।
  • घरेलू ग्राहक अकेले या संयुक्त रूप से खाता खोल सकता है।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में 4% की दर से प्रतिवर्ष ब्याज दर मिलता है।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के साथ आप चेक बुक, एटीएम कार्ड, ई बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी अन्य सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।
  • इसमें ब्याज प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में जमा किया जाता है।
  • व्यक्ति आयकर अधिनियम की धारा 80TTA के तहत कुल आय से ₹10000 तक की कटौती का लाभ उठाया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट (5 Year Post Office Recurring Deposit Account)

  • 5 वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता के नाम से ही पता चलता है कि इस खाते की अवधि 5 साल के लिए निर्धारित की जाती है।
  • आप इस खाते में न्यूनतम प्रतिमाह एक ₹100 भी जमा कर सकते हैं और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
  • 5 वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता में आपको 6.5% किधर से ब्याज दर प्राप्त होता है।
  • इसमें ब्याज त्रैमासिक रूप से संयोजित किया जाता है।
  • आप बिना डिफॉल्ट किए 12 किस्ते पूरी करने के बाद खाते में उपलब्ध जमा राशि पर 50% तक का लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस सावधि जमा खाता (Post Office Time Deposit Account)

  • पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट खोलने से पहले आपके पास 4 संभावित कार्यकाल यानी 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष और 5 वर्ष होते हैं।
  • जिसे आप खाता खोलने से पहले अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं।
  • इस खाते के अंतर्गत न्यूनतम राशि आपको ₹1000 जमा करनी होती है।
  • इसमें ब्याज दर की गणना त्रैमासिक की जाती है किंतु ब्याज आपको वार्षिकी तौर पर दिया जाता है।

Post office time deposit account में वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही यानी 1 जुलाई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक के लिए ब्याज दरें कुछ इस प्रकार है-

PeriodRate of Interest
1 year account6.9%
2 year account7%
3 year account7%
5 year account7.5%
  • 5 साल की परिपक्वता वाले खाते में निवेश धारा 80 सी के तहत कटौती की छूट दी जाती है।
  • पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट खाते को अनुसूचित या सहकारी बैंकों की सुरक्षा के रूप में भी गिरवी रखा जा सकता है।
  • इस स्कीम के तहत जमा की तारीख से 6 महीने की समाप्ति से पहले जमा राशि को वापस नहीं निकाला जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme)

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम खाते में आप एकल खाते में ₹1000 से ₹900000 तक और संयुक्त खाते में 1500000 रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं।
  • इस स्कीम में आपको जमा राशि पर 7.4% की दर से प्रतिवर्ष ब्याज मिलता है।
  • इस खाते की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष की होती है।
  • आप इस खाते को 1 साल पूरा होने से पहले बंद नहीं करा सकते हैं।
  • इस खाते को 1 वर्ष से अधिक समय से पहले बंद करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
  • इस स्कीम के तहत ब्याज का फायदा आप मासिक रूप से प्राप्त कर सकते हैं।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme)

  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाते में आप ₹1000 से लेकर ₹3000000 तक एक मुश्त राशि जमा कर सकते हैं।
  • इसमें खाता केवल व्यक्तिगत रूप से या पति/ पत्नी के साथ संयुक्त रूप से खोला जा सकता है।
  • इस स्कीम के तहत 8.2% की दर से ब्याज दिया जाता है।
  • इस खाते को 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति ही खोल सकते हैं।
  • इस स्कीम का फायदा 55 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के सेवानिवृत्त नागरिक कर्मचारी भी फायदा उठा सकते हैं।
  • 50 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मचारी भी लाभ प्राप्त होने की तारीख से 1 महीने के भीतर सेवानिवृत्ति लाभों का निवेश करने के अधीन खाता खोल सकते हैं।
  • इस योजना के तहत निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कटौती की छूट दी जाती है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (15 – Year Public Provident Fund Account)

  • कई सारे वेतनभोगी पीपीएफ को निवेश और सेवानिवृत्ति उपकरण के रूप में पसंद करते हैं।
  • इस स्कीम के तहत धारा 80 सी के तहत प्रति वित्तीय वर्ष 1.5 लाख रुपए तक आयकर कटौती प्रदान करती है।
  • इसमें खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक ली जाती है।
  • इसमें खाता की अवधि खाता खोलने की तारीख से 15 वर्ष तक रहती है।
  • खाते को चालू रखने के लिए आपको वित्तीय वर्ष केवल ₹500 का भुगतान करना होता है।
  • इस योजना के अंतर्गत हमको 7.1% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज दर प्रदान किया जाता है।
  • इस खाते में अर्जित ब्याज tax free होती है।
  • इसमें अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कटौती का दावा किया जा सकता है।
  • निवेशक चाहे तो खाते को अगले 5 वर्षों के लिए बढ़ा भी सकते हैं।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

  • यह स्कीम 5 साल की अवधि के लिए खोला जाता है।
  • जहां आपको न्यूनतम राशि ₹1000 जमा करनी होती है।
  • इस खाते के लिए कोई अधिकतम जमा राशि निर्धारित नहीं की गई है।
  • इस स्कीम के तहत 7.7% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज दर दिया जाता है।
  • इसमें ब्याज दर वार्षिक रूप से संयोजित की जाती है और परिपक्वता पर ही भुगतान की जाती है।
  • इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति कितने भी खाता खुलवा सकता है।
  • इस खाते में जमा की गई राशि धारा 80 सी कटौती के लिए योग्य होती है।
  • NSC को अनुसूचित या सहकारी बैंकों के पास सुरक्षा के रूप में गिरवी रखा जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना  

  • यह सरकारी योजना बालिकाओं के वित्तीय भलाई के लिए शुरू की गई योजना है।
  • इसके तहत केवल 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के लिए खाता खोला जा सकता है।
  • बालिका के 18 वर्ष की आयु तक खाता माता-पिता या अभिभावक द्वारा खोला और संचालित किया जाता है।
  • इसमें न्यूनतम राशि ₹250 और अधिकतम 1.5 लाख रुपए प्रति वित्तीय वर्ष जमा करनी होती है।
  • इसमें 8% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज दिया जाता है।
  • इसमें ब्याज की गणना हर साल की जाती है और सालाना चक्रवृद्धि होती है।
  • इसमें अर्जित ब्याज कर मुक्त होता है।
  • इसमें आप खाता खोलने की तारीख से अधिकतम 15 साल तक जमा कर सकते हैं।
  • इसमें जमा राशि आयकर अधिनियम 80c के तहत कटौती की छूट दी जाती है।

किसान विकास पत्र  

  • इस योजना के तहत अपने खाते की अवधि के दौरान अपने निवेश को दोगुना कर सकते हैं।
  • इस हफ्ते के लिए न्यूनतम जमा राशि ₹1000 निर्धारित की गई है।
  • वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए लागू दरों के अनुसार लागू ब्याज दर 7.5% प्रतिवर्ष रखी गई है।
  • इसमें खाते का कार्यकाल 120 महीने यानी 10 वर्ष का होता है।
  • इस अवधि में निवेश की गई रकम दोगुनी हो जाती है।
  • के वी पी में निवेश किया गया ₹100000 120 महीने में बढ़कर ₹200000 हो जाता है।
  • खाते की अवधि ब्याज दर में भिन्नता के साथ बदलती रहती है।
  • केवीपी को अनुसूचित या सहकारी बैंकों के पास सुरक्षा के रूप में गिरवी रखा जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस के सेविंग स्कीम के लाभ

  1. पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में निवेश करना आसान होता है।
  2. Post office saving Scheme में बैंकों की तुलना में अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है।
  3. पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का समर्थन सरकार द्वारा किया जाता है।
  4. इसमें दस्तावेज प्रक्रिया भी काफी सरल होती है।
  5. इसमें PPF खाते के लिए निवेश अवधि 15 साल तक बढ़ाई जा सकती है।
  6. पोस्ट ऑफिस के सेविंग स्कीम में धारा 80 सी के तहत कर में छूट दी जाती है।
  7. पोस्ट ऑफिस के विभिन्न योजनाओं के तहत ब्याज दर 4% से 9% तक दिया जाता है और  
  8. यह स्कीम जोखिम मुक्त होता है।

Post Office सेविंग अकाउंट कैसे खोले?

Post office में सेविंग अकाउंट आफ इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए खोल सकते हैं। आइए बारी-बारी से दोनों प्रक्रियाओं के विषय में जानते हैं।

Through Internet Banking

Step 1: Visit the official site of DOP Internet Banking website.

Step 2: Click on the ‘New User Activation’

Step 3: Enter the ‘Customer ID’ and ‘Account ID’

Step 4: Click the ‘Continue’ option.

Step 5: Fill out the application form and submit with required documents. 

Step 6: then enter your user ID and password to log in.

Step 7: Click on the ‘General Service’ tab and

Step 8: click on the ‘Service Request’ tab.

Step 9: Under the ‘Service Request’ section, click the ‘New Requests’ tab.

Step 10: Select the type of account and click the ‘Submit’ button.

Read Also:

Through Mobile App

Step 1: Download the ‘India Post Mobile Banking’ app on your mobile from Google Play Store.

Step 2: Upon successful login.

Select 3: Select the ‘Requests’ tab to open a post office saving account.

Step 4: Enter the details such as the deposit amount, tenure, deposit the money, nominee and others

Step 5: Click on the submit button.

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

  • Account Opening Form
  • KYC Form
  • PAN Card
  • Aadhaar card/ Passport/ Driving license/ Voter’s ID card/ Job card issued by MNREGA
  • Proof of date of birth certificate.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने 2023 की पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के बारे में जाना है। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को कई प्रकार के सेविंग स्कीम मुहैया कराती है।

जैसे कि पोस्ट ऑफिस एफ़डी, रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट, टाइम डिपॉजिट अकाउंट, नेशनल सेविंग अकाउंट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, किसान विकास पत्र और सुकन्या योजना। 

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर अपने ग्राहकों को 4% का ब्याज देती है जो कि बाकी बैंकों के मुकाबले अधिक होता है। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट आपको मिलता है उसमें आपको टैक्स भरना पड़ेगा।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर 2023 की पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *