2023 की नई लोन योजना क्या है?

आज के समय में हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कई सारी योजनाएं शुरू की जा रही है। जिसका लाभ केवल युवा वर्ग ही नहीं बल्कि पूरे देशवासी उठा सके।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से 2023 की नई लोन योजनाओं के विषय में जानकारी देंगे। 

आज के समय में सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं 2023 में शुरू की गई है। जिसमें किसान वर्ग के लिए लोन, बेरोजगार युवा के लिए लोन, बेटियों के लिए लोन, वृद्ध महिलाओं के लिए लोन इत्यादि नई लोन शामिल है। 

जिसका लाभ देश के नागरिक आवेदन करके उठा रहे हैं और अपना सशक्तिकरण कर रहे हैं। सरकार ने 2023 में गरीबों को सहायता प्रदान करने के लिए भी कई सारी योजनाएं चलाई है। जिसके अंतर्गत गरीबों को फ्री राशन बोनस के रूप में प्रदान किया जा रहा है। 

इस योजना के तहत कोरोना काल में ना जाने कितने गरीब लोगों को फ्री में राशन दिया गया है। ऐसी ओर कई सारी योजनाएं हैं, जिसका पूरे देशवासी लाभ उठा रहे हैं। आइए अब हम जानते हैं 2023 की नई लोन योजनाएं क्या है?

2023 की नई लोन योजना क्या है?
2023 की नई लोन योजना क्या है?

2023 की नई लोन योजना क्या है?

2023 में सरकार की ओर से कई सारी ऐसे नई योजनाएं लाई गई ह। जिससे युवा वर्ग को लाभ मिल सके। आइए उन Top 5 नई योजनाओं के विषय में जानते हैं।

Top 3 लोन योजना 2023

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME Loan)

केंद्र सरकार की ओर से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग योजना कारोबारियों के लिए शुरू की गई है। जिससे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग क्षेत्र के बिजनेस का संचालन सही तरीके से किया जा सके। MSME को प्रदान किए जाने वाले लोन को एमएसएमई लोन कहा जाता है।

ऐसे में देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों के साथ ही गैर बैंकिंग संस्थानों यानी एनबीएफसी कंपनी द्वारा भी मुहैया कराया जाता है।

जिस प्रकार से हम अन्य लोगों के लिए आवेदन करते हैं तथा वह हमें मिलता है ठीक उसी प्रकार से MSME लोन मिलता है, कहने का मतलब यह है कि लघु उद्योग लोन के लिए भी एक तय प्रक्रिया का पालन करके ही हमें लोन मिलता है।

लोन अप्लाई करने से पहले पात्रता की जांच करना और जरूरी कागजात इकट्ठा करना अनिवार्य होता है। 

जब पात्रता की जांच कर लेते हैं ओर आप उसके योग्य पाए जाते हैं तो ही आप MSME लोन के लिए आवेदन आप कर सकते हैं। आप एमएसएमई लोन के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवदेन कर सकते हैं।

लोन के लिए आवदेन किस तरह होगा यह पूरी तरह से लोन देने वाले बैंक या एनबीएफसी के ऊपर निर्भर करता है।

MSME लोन के लिए पात्रता

MSME लोन के लिए सभी बैंकों द्वारा अलग-अलग मापदंडों का पालन किया जाता है, लेकिन लगभग सभी बैंकों में एक जैसे ही पात्रता होती है, जो कुछ इस प्रकार है-

  1. आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 75 वर्ष होनी चाहिए।
  2. आवेदक के पास बिजनेस कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए।
  3. आवेदक के पास CA प्रमाणित ऑडिटेड बैलेंस शीट होना चाहिए।
  4. आवेदक के पास सरकार द्वारा जारी कोई एक निवास पहचान पत्र होना चाहिए।
  5. आवेदक के पास सरकार द्वारा जारी कोई एक पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  6. आवेदक के पास पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  7. आवेदक के पास बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
  8. आवेदक के पास जीएसटी सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  9. अगर आवेदन पहले से बिजनेस चला रहे हैं तो पिछले 2 वर्षों की प्रॉफिट एंड लॉस की बैलेंस शीट कॉपी होनी चाहिए।
  10. आवेदक के पास नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) होना चाहिए।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY Loan)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई योजना है। जिसके तहत माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड डिफरेंस एजेंसी द्वारा लोन व्यापारियों को मुहैया कराई जाती है। मुद्रा लोन के तहत व्यापारियों को तीन प्रकार की लोन योजनाओं का ऑफर दिया जाता है, जो कुछ इस प्रकार है-

  1. शिशु लोन 
  2. किशोर लोन और 
  3. तरुण लोन

अगर आपको अपनी बिजनेस की शुरुआत करनी है तो आप शिशु लोन के तहत ₹50000 तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं,वहीं अगर आपको अपने बिजनेस के लिए अत्यधिक पैसों की आवश्यकता है तो आप किशोर लोन के तहत ₹500000 तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं,

वही अगर आपको अपने व्यापार को बड़े स्तर पर फैलाने की आवश्यकता है ऐसे में आपको पैसों की ज्यादा जरूरत पड़ेगी तो आप तरुण लोन के तहत ₹1000000 तक के लोन की राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक को बैंकों या लोन संस्थानों को कोई सिक्योरिटी जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है। इस लोन का भुगतान 5 साल तक किया जा सकता है। मुद्रा लोन लेने पर हमें काफी कम ब्याज दर तथा प्रोसेसिंग फीस भरनी पड़ती हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए पात्रता

  1. आवेदक का भारतीय होना अनिवार्य है।
  2. आवेदक के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
  3. आवेदक जिसमें कारोबार के लिए मुद्रा लोन ले रहा है, वह कॉर्पोरेट संस्था नहीं होना चाहिए।
  4. आवेदक के पास कारोबार का बिजनेस प्लान तैयार होना चाहिए।
  5. आवेदक के पास बैंक अकाउंट कम से कम 6 माह पुराना होना चाहिए।
  6. आवेदक के पास पते का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  7. आवेदक के पास एक वैद्य पहचान पत्र होना चाहिए।
  8. आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र की कॉपी होनी चाहिए।
  9. आवेदक के पास बैंक स्टेटमेंट की कॉपी कम से कम 3 महीने की होनी चाहिए।
  10. आवेदक के पास इन्वेंटरी खरीद करने का बिल कॉपी होना चाहिए।

क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना (CLCSS)

क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना लघु उद्योग मंत्रालय द्वारा छोटे व्यवसायियों को अपने उपकरणों को अपग्रेड करने में मदद करने के लिए चलाई जाती है।

इस योजना का उद्देश लघु खादी, ग्रामीण और औद्योगिक इकाइयों जैसी लघु उद्योग इकाइयों को वित्तीय संस्थानों पर अग्रिम पूंजीगत सब्सिडी प्रदान करके अपने उत्पादन उपकरणों के आधुनिकरण में सहायता करना है।

इस योजना की मदद से लघु उद्योगों को कि प्रौद्योगिकी के उन्नयन में मदद की जाती है, जो एमएसएमई मंत्रालय में शामिल विभिन्न उत्पादों या क्षेत्रों से संबंधित है। यह ग्रामीण उद्योगों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के निर्माण के लिए पर्याप्त पूंजी प्रदान करके उनके विकास का समर्थन करती है।

इसे भी जरुर पढ़े

यह संयंत्र उपकरण और मशीनरी खरीदने के लिए 15% सब्सिडी प्रदान कराती है। इससे लघु सूक्ष्म और उद्यमों के लोन के बोझ को कम करने में काफी मदद मिलती है। सीएलसीएस आपको अपने छोटे पैमाने पर उद्योग के उपकरणों और मशीनरी को अपग्रेड करने में मदद करता है।

आप इसके तहत लोन लेकर समय-समय पर सब्सिडी की सुविधा भी पा सकते हैं, जिससे आपके लोन के बोझ को कम किया जा सके

CLCSS के लिए पात्रता

  1. इस लोन योजना का लाभ वही व्यक्ति उठा सकते हैं जिन्हें एक पात्र PLI द्वारा सावधि ऋण के लिए अनुमोदित किया गया हो।
  2. इस योजना का लाभ नए निर्यात-उन्मुख श्रम ग्रहण क्षेत्रों या गतिविधियों में कार्य करने वाले लोग उठा सकते हैं।
  3. CLCSS योजना के तहत अतिरिक्त लोन की स्वीकृति के कारण छोटे पैमाने से मध्यम स्तर पर उद्योग करने वाले लोग भी इसके पात्र माने जाते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने 2023 की नई लोन योजना के विषय में जाना। आज हमने जाना कि सरकार की ओर से कौन-कौन सी ऐसी नई योजनाएं हैं, जो इस नए वर्ष में चलाई जा रही है।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर टॉप 3 नई लोन योजना के विषय में पता चला होगा।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *